मृदा – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. विभिन्न प्रकार की मिट्टियों की जलधारण क्षमता का घटता हुआ क्रम है-

(a) मृत्तिका > गाद > बालू
(b) मृत्तिका बालू > गाद
(c) बालू > गाद > मृत्तिका
(d) गाद बालू मृत्तिका

[R.O./A.R.O. (Pre) 2017]

 

2. किस मिट्टी में केशिका (कैपिलरी) सबसे अधिक प्रभावशाली होती है?

(a) चिकनी मिट्टी
(b) पांशु मिट्टी
(c) बलुई मिट्टी
(d) लोम मिट्टी

[53to55th B.P.S.C. (Pre) 2011]

 

3. मृदा संरक्षण वह प्रक्रम है, जिसमें-

(a) बंध्य मृदा उर्वर मृदा में परिवर्तित होती है।
(b) मृदा वर्तित होती है।
(c) मृदा अपरदन होता है।
(d) मृदा को नुकसान से सुरक्षित किया जाता है।

[39th B.P.S.C. (Pre) 1994]

 

4. टेरारोसा का प्रारूपिक विकास उस भू-भाग में होता है, जिसमें-

(a) चूना पत्थर होता है।
(b) साइनाइट होता है।
(c) ग्रेनाइट होता है।
(d) बलुआ पत्थर होता है।

[39th B.P.S.C. (Pre) 1994]

 

5. मृदा विक्षालन बड़ी समस्या है-

(a) उष्णकटिबंधीय वर्षा वन प्रदेशों में
(b) अफ्रीकी सवाना में
(c) भूमध्य सागरीय प्रदेशों में
(d) ऑस्ट्रेलियाई डाउन्स में

[U.P.P.C.S. (Pre) 1998]

 

6. हैलोफाइट्स अच्छी वृद्धि करते हैं-

(a) अम्लीय मृदा में
(b) ठंडी मृदा में
(c) कैल्शियम युक्त मृदा में
(d) क्षारीय मिट्टी में

[M.P.P.C.S. (Pre) 2014]

 

7. निम्नलिखित में से कौन-सा/से, मृदा में नाइट्रोजन को बढ़ाता है/ बढ़ाते हैं?

1. जंतुओं द्वारा यूरिया का उत्सर्जन
2. मनुष्य द्वारा कोयले को जलाना
3. वनस्पति की मृत्यु

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2013]

 

8. कथनों पर विचार कीजिए –

कथन (A): मिट्टी की प्रजातियों में से मृत्तिका अधिकतम जल धारण करती है।
कारण (R): मृत्तिका में रंध्राकाश बड़े आकार के पाए जाते हैं।

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

कूट :

(a) (A) तथा (R) दोनों सत्य हैं और (A) का सही स्पष्टीकरण (R) है।
(b) (A) तथा (R) दोनों सत्य हैं, किंतु (A) का सही स्पष्टीकरण (R) नहीं है।
(c) (A) सत्य है, किंतु (R) असत्य है।
(d) (A) असत्य है, किंतु (R) सत्य है।

[U.P.P.C.S. (Pre) 2015]

 

9. भू-संरक्षण की परिरेखा बंधन विधि का प्रयोग कहां के लिए होता है?

(a) प्रबल पवन क्रिया के अधीन मरु उपांत
(b) नदी प्रवाहों के सन्निकट का, बाग्रस्त होने वाला, निम्न समतल मैदान
(c) अपतृण के बढ़कर फैलने की संभावना से युक्त गुल्म भूमि
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[I.A.S. (Pre) 2013]

 

10. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूटों का उपयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए-

सूची-I (मिट्टी) सूची-II (जलवायु प्रदेश)
(A) पॉडजॉल (i) समशीतोष्ण-शीत स्टेपी
(B) चर्नाजेम (ii) शीत समशीतोष्ण
(C) स्पॉडजोल्स (iii) उष्ण एवं आद्र
(D) लेटेराइट (iv) आद्र शीत समशीतोष्ण

कूट :

     A, B, C, D
(a) (ii) (i) (iv) (iii)
(b) (iii) (iv) (ii) (i)
(c) (ii) (iii) (iv) (i)
(d) (iv) (i) (iii) (ii)

[R.A.S./R.T.S. (Re-Pre) 2013]

 

11. अभिकथन (दावा) (A): केंचुए खेती के लिए अच्छे नहीं हैं।
तर्क (कारण) (R): केंचुए मिट्टी को महीन कणों में परिवर्तित कर इसे नरम बना देते हैं।

(a) यदि (A) तथा (R) दोनों ही सही हैं एवं (R), (A) की सही व्याख्या है।
(b) यदि (A) सही है एवं (R) गलत है।
(c) यदि (A) और (R) दोनों ही सही हैं, किंतु (A) की सही व्याख्या (R) नहीं है।
(d) यदि (A) गलत है, लेकिन (R) सही है।

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2013]

 

12. कृषि मृदाओं के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –

1. मृदा में कार्बनिक पदार्थ का उच्च अंश इसकी जल धारण क्षमता को प्रबंध रूप से कम करता है।
2. गंधक चक्र में मृदा की कोई भूमिका नहीं होती है।
3. कुछ समयावधि तक सिंचाई कुछ कृषि भूमियों के लवणीभवन में योगदान कर सकती है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2018]

 

13. निम्नलिखित में कौन मृदा से संबंधित है?

(a) इडेफिक
(b) क्लाइमेटिक
(c) बायोटिक
(d) टोपोग्राफी

[U.P.P.C.S. (Pre) 2018]

 

14. कालानुक्रमिक क्रम में व्यवस्थित करें-

1. पटपरा गठन
2. खेतौढ़ी गठन
3. बघोर गठन
4. सिहावल गठन

कूट :

(a) 1, 4, 2, 3
(b) 4, 1, 3, 2
(c) 1, 2, 3, 4
(d) 4, 3, 2, 1

[U.P. P.C.S. (Mains) 2017]

 

15. भौगोलिक अपरदन चक्र की संकल्पना इनमें से किसने प्रस्तुत की है?

(a) ए. होल्म
(b) डब्ल्यू.एम. डेविस
(c) एस.डब्ल्यू. उल्टरीज
(d) कोबर
(e) उपर्युक्त में से में कोई नहीं/उपर्युक्त में एक से अधिक

[67 B.P.S.C. (Pre) (Re. Exam) 2022]

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.