वायुमण्डल वन लाइनर प्रश्न और उत्तर

 

प्रश्न उत्तर
1 वायुमण्डल कई प्रकार की गैसों के मिश्रण से बना है। पृथ्वी के नजदीक वायुमण्डल में मुख्यतः पाई जाती है – नाइट्रोजन एवं ऑक्सीजन
2 वायुमण्डल में सबसे अधिक किस गैस का प्रतिशत है? नाइट्रोजन
3 वायुमण्डल की लंबवत संरचना में सबसे निचली सतह कौन-सी होती है? ट्रोपोस्फियर
4 अधिकांश मौसम गतिविधियां जिस वायुमण्डलीय परत में होती है. यह है – क्षोभमण्डल
5 समतापमण्डल को जेट विमानों की उड़ान के लिए आदर्श माना जाता है, क्योंकि – इस परत में बादल तथा अन्य मौसमी घटनाएं नहीं होतीं।
6 ओजोन परत अवस्थित है – समतापमण्डल में
7 सूरज से निकले विनाशकारी रेडिएशन से कौन जीवन सुरक्षा करता है? ओजोन की परत
8 रेडियो तरंगों के विक्षेपण के लिए वायुमण्डल में कौन-सा स्तर उत्तरदायी है? आयनमण्डल (आयनोस्फियर)
9 बेतार संचार पृथ्वी की सतह को किस के द्वारा परावर्तित किया जाता है? आयनमण्डल
10 संचार उपग्रह वायुमण्डल के किस स्तर में अवस्थित किए जाते हैं? बहिर्मण्डल में

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.