विश्व का भूगोल विविध वन लाइनर प्रश्न और उत्तर

 

प्रश्न उत्तर
1 संसार के सर्वाधिक महत्वपूर्ण मत्स्ययन क्षेत्र उन क्षेत्रों में पाए जाते हैं, जहां – कोष्ण तथा शीत सागरीय धाराएं मिलती हैं
2 ग्रैंड बैंक स्थित है – उत्तरी अमेरिका के पूर्वी तट पर
3 भूगोल में नव-नियतिवाद के सिद्धांत का प्रतिपादन किया था – जी. टेलर ने
4 अपनी पुस्तक “इन्ट्रोड्यूसिंग कल्चरल ज्यॉग्राफी” में जे.ई. स्पेन्सर एवं डब्ल्यू.एल. टॉमस ने विश्व को कितने सांस्कृतिक विश्व में विभाजित किया है? 11
5 विश्व में पहला परमाणु बिजलीघर कहां स्थापित किया गया था? यू.एस.ए. में
6 ‘बरमुडा त्रिभुज’ अवस्थित है – पश्चिमी उत्तरी अटलांटिक महासागर में
7 संयुक्त राज्य अमेरिका उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र, कहां स्थित है? केप केनेडी
8 किस देश के उपग्रहों से अंटार्कटिका का विस्तृत एवं संपूर्ण मानचित्र बनाने में सहायता मिली है? कनाडा
9 पेड़ की आयु का पता लगाया जा सकता है – उसके घड़ पर वलयों की संख्या की गणना करके
10 कोपाकबाना पुलिन कहां अवस्थित है? रियो डि जनेरो
11 यूरोपीय संघ का मुख्यालय अवस्थित है – ब्रुसेल्स में
12 अंतरराष्ट्रीय समुद्री संगठन का मुख्यालय कहां स्थित है? लंदन
13 कैलाश मानसरोवर तीर्थ यात्रा के लिए वीजा लेना पड़ता है, क्योंकि यह स्थित है – चीनी तिब्बत में
14 सार्क का मुख्यालय है – काठमांडू
15 ‘लीनिंग टॉवर ऑफ पीसा’ कहां स्थित है? इटली
16 ‘एलेसी पैलेस’ कहां है? फ्रांस
17 उड़ाका पक्षियों में सबसे ऊंचे कद वाला कौन है? सारस
18 सबसे अधिक डाकघर किस देश में हैं? भारत
19 चेर्नोबिल परमाणु आपदा घटित हुई थी – यूक्रेन में
20 ‘लीप फॉरवर्ड पॉलिसी’ के कारण भुखमरी से लाखों लोगों की मृत्यु हुई थी – चीन में
21 किस देश में उसकी कुल ऊर्जा आवश्यकता का 99 प्रतिशत जलविद्युत से प्राप्त होता है? नॉर्वे
22 किस देश के नाम का मतलब लगभग होता है “40 कबीलों का देश”? किर्गिजस्तान
23 समप्राय मैदान संबंधित है – नदी से
24 ‘अम्लैण्ड’ शब्द का क्या अर्थ है? नगर का प्रतिवेशी (आस-पास का) क्षेत्र
25 ‘डेनिसोवन’ शब्द का प्रयोग/मीडिया के द्वारा कभी-कभी के लिए किया जाता है। एक प्रारंभिक मानव प्रजाति
26 समान वर्षा वाले क्षेत्रों को मिलाने वाली रेखा कहलाती है – समवृष्टि रेखा (Isohyet)
27 भू-स्थिर उपग्रह परिक्रमण करता है – निश्चित ऊंचाई पर

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.