चट्टानें – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. परतदार चट्टानों के विषय में दिए गए निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. परतदार चट्टानें पृथ्वी की सतह पर जलीय तंत्र द्वारा निर्मित होती हैं
2. परतदार चट्टानों के निर्माण में पूर्व-विद्यमान चट्टानों का क्षरण सम्मिलित होता है
3. परतदार चट्टानों में जीवाश्म होते हैं
4. परतदार चट्टानें विशिष्ट रूप से परतों में पाई जाती हैं

इन कथनों में से कौन-कौन से सही हैं?

(a) 1 और 2
(b) 1 और 4
(c) 2, 3 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4

[I.A.S. (Pre) 2001]

 

2. बलुआ पत्थर एक परतदार चट्टान है, क्योंकि वह-

(a) मरुस्थल में बनती है
(b) गर्मी से बनती है
(c) पानी के नीचे बनती है
(d) पहाड़ के ऊपर बनती है

[M.P.P.C.S. (Pre) 1993]

 

3. आग्नेय चट्टानों के लिए निम्नलिखित में कौन-सा कथन सत्य है?

(a) उनमें पुराजीवाश्म बहुत कम होते हैं
(b) वे जल के लिए सरंध्र होती हैं
(c) वे क्रिस्टलीय तथा अक्रिस्टलीय दोनों ही होती हैं
(d) इन चट्टानों में सिलिका नहीं होती है।

[40th B.P.S.C. (Pre) 1995]

 

4. अधोलिखित (नीचे लिखी) कौन-सी चट्टान में जीवाश्म नहीं पाए जाते हैं?

(a) कांग्लोमरेट
(b) ग्रेनाइट
(c) शेल
(d) बलुआ पत्थर

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2013]

 

5. रूपांतरित चट्टानों की उत्पत्ति चट्टानों से होती है।

(a) आग्नेय
(b) तलछटी
(c) आग्नेय तथा तलछटी दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2011]

 

6. निम्न में से कौन-सा रूपांतरित चट्टानों का उदाहरण नहीं है?

(a) संगमरमर
(b) क्वार्टजाइट
(c) स्लेट
(d) ग्रेनाइट

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2006]

 

7. निम्नलिखित में से कौन कायांतरित चट्टान का उदाहरण नहीं

(a) क्वार्ट्जाइट
(b) मार्बल
(c) नाइस
(d) डोलोमाइट

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2021]

 

8. निम्नलिखित में से कौन ‘समूह’ से संबंधित नहीं है?

(a) नीस
(b) बालुका पत्थर
(c) चूना पत्थर
(d) शेल

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2012]

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.