ब्रिटिश शासन का भारतीय अर्थव्यवस्था पर प्रभाव – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1.भारत में उपनिवेशी शासनकाल में ‘होम चार्जेज’ भारत से संपत्ति दोहन का महत्वपूर्ण अंग थे। निम्नलिखित में से कौन-सी निधि/ निधियां ‘होम चार्जेज’ की संघटक थी/थीं?

1. लंदन में इंडिया ऑफिस के भरण-पोषण के लिए प्रयोग में लाई जाने वाली निधि।
2. भारत में कार्यरत अंग्रेज कर्मचारियों के वेतन तथा पेंशन देने हेतु प्रयोग में लाई जाने वाली निधि।
3. भारत के बाहर हुए युद्धों को लड़ने में अंग्रेजों द्वारा प्रयोग में लाई जाने वाली निधि।

निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिए-

(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1,2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2011]

 

2. शब्द ‘इंपीरियल प्रेफरेंस’ का प्रयोग किया जाता था-

(a) भारत में ब्रिटिश आयातों पर दी गई विशेष रियायतों के लिए।
(b) ब्रिटिश नागरिकों द्वारा किए जा रहे प्रजातीय भेदभाव के लिए।
(c) ब्रिटिश हित के लिए किए जा रहे भारतीय हित के दमन के लिए।
(d) भारतीय रियासतों के राजाओं पर ब्रिटिश पॉलिटिकल एजेंटों को दी जा रही तरजीह के लिए।

[I.A.S. (Pre) 1999]

 

3.ब्रिटिश शासन के दौरान भारत में उद्योगों का कोई स्वतंत्र विकास नहीं हुआ। इसका कारण था-

(a) मारी उद्योगों का अभाव
(b) विदेशी पूंजी की कमी
(c) प्राकृतिक संसाधनों की कमी
(d) धनिक वर्ग द्वारा भू-संपत्ति में निवेश करने को तरजीह दिया जाना

[I.A.S. (Pre) 1999]

 

4. 18वीं से निर्यातित प्रमुख पण्यपदार्थ (स्टेपल कमोडिटीज़) क्या थे?

(a) अपरिष्कृत कपास, तिलहन और अफ़ीम
(b) चीनी, नमक, जस्ता और सीसा
(c) तांबा, चांदी, सोना, मसाले और चाय
(d) कपास, रेशम, शोरा और अफ़ीम

[I.A.S. (Pre) 2018]

 

5. इस्तमरारी बंदोबस्त किसने लागू किया?

(a) वेलेजली
(b) वॉरेन हेस्टिंग्स
(c) लॉर्ड कॉर्नवालिस
(d) लॉर्ड डफरिन

[U.P. P.C.S. (Pre) 1991]

 

6. 1793 में लॉर्ड कॉर्नवालिस की भू-व्यवस्था प्रणाली लागू होने के बाद कानूनी विवादों की प्रवृत्ति में बढ़ोत्तरी देखी गई थी। निम्नलिखित प्रावधानों में से किस एक को सामान्यतया इसके कारक के रूप में जोड़ कर देखा जाता है?

(a) रैयत की तुलना में जमींदार की स्थिति को अधिक सशक्त बनाना।
(b) ईस्ट इंडिया कंपनी को जमींदारों का अधिपति बनाना।
(c) न्यायिक पद्धति को अधिक कार्यकुशल बनালা।
(d) उपर्युक्त (a), (b) तथा (c) कथनों में से कोई भी सही नहीं है।

[I.A.S. (Pre) 2011]

 

7. चिरस्थायी बंदोबस्त, 1793 के अंतर्गत जमींदारों से अपेक्षा की गई थी कि वे खेतिहरों को पट्टा जारी करेंगे। अनेक जमींदारों ने पट्टा जारी नहीं किए। इसका कारण था-

(a) जमींदारों के ऊपर किसानों का विश्वास था।
(b) जमींदारों के ऊपर कोई सरकारी नियंत्रण नहीं था।
(c) यह ब्रिटिश सरकार की जिम्मेदारी थी।
(d) खेतिहरों की दिलचस्पी पट्टा प्राप्त करने में नहीं थी।

[I.A.S. (Pre) 2001]

 

8. बिहार में ‘परमानेंट सेटिलमेंट’ लागू करने का कारण था-

(a) जींदारों का जमीन पर अधिकार न रहना
(b) जमींदारों के लिए जमीन पर वंश परंपरागत अधिकार को स्वेच्छा से हस्तांतरित करने का अधिकार
(c) भू-राजस्व का राजस्व निर्णय करना
(d) जमींदारी प्रथा का निर्मूलन

[48 to 52 B.P.S.C. (Pre) 2008]

 

9. रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए- में बंगाल और बिहार में भूमि पर किरायेदारों के अधिकारों को बंगाल किरायेदारी अधिनियम द्वारा दिया गया था।

(a) 1885
(b) 1886
(c) 1889
(d) 1900

[56th to 59th B.P.S.C. (Pre) 2015]

 

10.निम्नलिखित में से कौन ब्रिटिश शासन के दौरान भारत में रैयतवाड़ी बंदोबस्त के प्रारंभ किए जाने से संबद्ध था/थे?

1. लॉर्ड कॉर्नवालिस
2. अलेक्जेंडर रीड
3. टॉमस मुनरो

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1,2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2017]

 

11.रैयतवाड़ी बंदोबस्त के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. किसानों द्वारा लगान सीधे सरकार को दिया जाता था।
2. सरकार रैयत को पट्टे देती थी।
3. कर लगाने के पूर्व भूमि का सर्वेक्षण और मूल्य निर्धारण किया जाता था।

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/है?

(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(c) 1, 2 और 3
(d) कोई भी नहीं

[I.A.S. (Pre) 2012]

 

12. वह प्रथा, जिसके तहत किसान स्वयं भूमि का मालिक होता है और सरकार को मू-राजस्व के भुगतान के लिए जिम्मेदार माना जाता है?

(a) जमींदारी प्रथा
(b) रैयतवाड़ी प्रथा
(c) महालवाड़ी प्रथा
(d) दहसाला प्रथा
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं। उपर्युक्त में से एक से अधिक

[65th B.P.S.C. (Pre) 2019]

 

13. नीचे दो कथन दिए गए हैं, जिनमें एक को कथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है –

कथन (A): ब्रिटिश सरकार ने भारत के अलग-अलग भागों में भू-राजस्व की अलग-अलग व्यवस्था लागू की थी।
कारण (R): इससे भारतीय किसानों में अलग-अलग वर्ग बन गए। नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर चुनिए।
कूट :

(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं, परंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[U.P. P.C.S. (Pre) 2020]

 

14. पंजाब मूमि हस्तांतरण अधिनियम कब पारित किया गया?

(a) 1850
(b) 1895
(c) 1900
(d) 1905
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं उपर्युक्त में से एक से अधिक

[63 B.P.S.C. (Pre) 2017]

 

15. असम में सर्वप्रथम चाय कंपनी की स्थापना कब हुई थी?

(a) 1835 में
(b) 1837 में
(c) 1839 में
(d) 1841 में

[U.P.R.O/A.R.O. (Pre) 2016]

 

16. सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए –

सूची – I  सूची – II
A. जजमानी  1. उत्तर भारत
B. बारा बलूट 2. कर्नाटक
C. मिरासि  3. महाराष्ट्र
D. अडाडे 4. तमिलनाडु

कूट :
A B C D

(a) 1 2 3 4
(b) 1 3 2 4
(c) 1 4 2 3
(d) 1 3 4 2

[U.P. P.C.S. (Pre) 2020]

 

17. ब्रिटिश भारत में सैन्य बल पर केंद्रीय राजस्व का कुल कितना प्रतिशत व्यय होता था?

(a) 40%
(b) 45%
(c) 50%
(d) 55%

[U.P.R.O./A.R.O. (Pre) 2021]

 

18. दादाभाई नौरोजी द्वारा प्रतिपादित ‘अपवाह सिद्धांत’ (Drain Theory) की सही परिभाषा नीचे के किस कथन में आती है?

(a) देश के संसाधनों का उपयोग ब्रिटेन के हित में किया जा रहा था।
(b) भारत की राष्ट्रीय संपदा का एक भाग अथवा कुल वार्षिक उत्पाद ब्रिटेन को निर्यात कर दिया जाता था, जिसके लिए भारत को कोई वास्तविक प्रतिफल नहीं मिलता था।
(c) साम्राज्यवादी शक्ति के संरक्षण में ब्रिटिश उद्योगपतियों को भारत में निवेश के अवसर दिए जाते थे।
(d) भारत में ब्रिटिश सामान का आयात किया जाता था और यों देश को दिन-प्रतिदिन अधिकाधिक गरीब बनाया जाता था।

[I.A.S. (Pre) 1993]

 

19. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए तथा उनके नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

अभिकथन (A): ब्रिटिश काल में सामान्यतः भारत का व्यापार संतुलन अनुकूल था।
कथन (R): धन की निकासी का स्वरूप अप्रतिफलित निर्यात था।

कूट :

(a) (A) तथा (R) दोनों सही है तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं, परंतु (R). (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सही है, पर (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, पर (R) सही है।

[U.P. P.C.S. (Pre.) 2017]

 

20.निम्नलिखित में से कौन भारत में उपनिवेशवाद का/के आर्थिक आलोचक था/थे ?

1. दादाभाई नौरोजी
2. जी. सुब्रमण्य अय्यर
3. आर.सी. दत्त

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।

(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2015]

 

21. निम्नलिखित में से कौन दादाभाई नौरोजी के उत्सारण सिद्धांत (Drain Theory) में विश्वास नहीं करता था?

(a) बाल गंगाधर तिलक
(b) आर.सी. दत्त
(c) एम.जी. रानाडे
(d) सर सैयद अहमद खां

[I.A.S. (Pre) 1996]

 

22. ‘पावर्टी एंड अनब्रिटिश रूल इन इंडिया’ नामक पुस्तक किस वर्ष प्रकाशित हुई?

(a) 1900 ई.
(b) 1901 ई.
(c) 1902 ई.
(d) 1903 ई.

[U.P.P.C.S. (Pre) 2021]

 

23. ‘पावर्टी एंड द अन-ब्रिटिश रूल इन इंडिया’ नामक पुस्तक किसने लिखी?

(a) अमर्त्य कुमार सेन
(b) रमेश चंद्र दत्त
(c) गोपाल कृष्ण गोखले
(d) दादाभाई नौरोजी

[U.P. P.C.S. (Mains) 2004]

 

24. ब्रिटिश शासन के समय अर्थव्यवस्था को खोखला करने (इकोनॉमिक ड्रेन) के सिद्धांत के बारे में पुस्तक किसने लिखी थी?

(a) लाला लाजपत राय
(b) महात्मा गांधी
(c) पं. जवाहरलाल नेहरू
(d) दादाभाई नौरोजी

[U.P. P.C.S. (Mains) 2007]

 

25. ‘अनुद्योगीकरण’ के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

1. यह प्रक्रिया 1813 में प्रारंभ हुई।
2. ईस्ट इंडिया कंपनी के व्यापारिक एकाधिकारों इस प्रक्रिया को तेज किया। एकाधिकारो की समाप्ति ने

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

कूट :

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 तथा 2 दोनों
(d) न 1, न 2

[U.P. P.C.S. (Mains) 2017]

 

26.निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
दादाभाई नौरोजी की भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन को सर्वाधिक प्रभावी देन थी कि-

1. उन्होंने इस बात को अभिव्यक्त किया कि ब्रिटेन, भारत का आर्थिक शोषण कर रहा है।
2. उन्होंने प्राचीन भारतीय ग्रंथों की व्याख्या की और भारतीयों में आत्म-विश्वास जगाया।
3. उन्होंने सभी सामाजिक बुराइयों के निराकरण की आवश्यकता पर सर्वोपरि जोर दिया।

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

(a) केवल 1
(c) केवल 1 और 3
(b) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2012]

 

27. किसने यह विचार किया था कि भारत में ‘ब्रिटिश आर्थिक नीति’ घिनौनी है?

(a) बी.जी. तिलक
(b) दादाभाई नौरोजी
(c) कार्ल मार्क्स
(d) एडम स्मिथ

[Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Mains) 2007]

 

28.दक्षिण भारत में सिंचाई व्यवस्था का अग्रदूत किसे माना जाता है?

(a) सर आर्थर कॉटन
(b) कर्नल बेयर्ड स्मिथ
(c) लेफ्टिनेंट ब्लेन
(d) कर्नल रॉबर्ट स्मिथ

[Uttarakhand P.C.S. (Pre.) 2016.]

 

29. भारत के इतिहास के संदर्भ में, निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए-

1. औरंग – राजकोष का प्रभारी
2. बेनियान – ईस्ट इंडिया कंपनी का भारतीय एजेंट
3. मिरासिदार – राज्य का नामित राजस्व दाता

उपर्युक्त युग्मों में से कौन-सा/से सही सुमेलित है/हैं?

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2020]

 

30. आर्थिक तौर पर, 19वीं शताब्दी में भारत पर अंग्रेजी शासन का एक परिणाम था-

(a) भारतीय हस्त-शिल्पों के निर्यात में वृद्धि
(b) भारतीयों के स्वामित्व वाले कारखानों की संख्या में वृद्धि
(c) भारतीय कृषि का वाणिज्यीकरण
(d) नगरीय जनसंख्या में तीव्र वृद्धि

[I.A.S. (Pre) 2018]

 

31. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन औद्योगिक क्रांति के द्वारा उन्नीसवाां शताब्दी के पूर्वार्ध में भारत पर पड़े प्रभाव की सही व्याख्या करता है?

(a) भारतीय दस्तकारी-उद्योग नष्ट हो गए थे।
(b) भारत के वस्त्र-उद्योग में मशीनों का बड़ी संख्या में प्रवेश हुआ था।
(c) देश के अनेक भागों में रेलवे लाइनें बिछाई गई थीं। (d) ब्रिटिश उत्पादन के आयात पर भारी शुल्क लगाया गया था।

[I.A.S. (Pre) 2020]

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.