वर्गिकी वन लाइनर प्रश्न और उत्तर

 

प्रश्न उत्तर
1 संख्या की दृष्टि से अब तक ढूंढे हुए और पहचाने हुए जीवों में सबसे अधिक संख्या है – कीटों की
2 गर्म रुधिर वाले जंतु वे होते हैं, जो अपने शरीर के तापक्रम को – एक-सा बनाए रखते हैं
3 सबसे बड़ा स्तनपायी कौन है? व्हेल मछली
4 व्हेल किस वर्ग का प्राणी है? स्तनपायी
5 दांत वाली व्हेलों में विशालतम है? स्पर्म व्हेल
6 उड़ने वाला स्तनपायी है – चमगादड़
7 डॉल्फिन क्या हैं – एक जलीय जंतु
8 सील (Seal) किस जाति का है? स्तनपायी
9 नृशंस प्राणी कौन-सा है? ऑटर
10 एम्फीबिया (Amphibia) बताता है – जल एवं स्थल पर रहने वाले पशु
11 कौन-सा गुण मनुष्य को अन्य सभी वानर गुणों से पृथक करता है? जानने की इच्छा
12 मानव-सदृश लघुतम कपि है – गिबन
13 नील गाय किस कुल में आती हैं? हिरन के
14 ऑक्टोपस – एक मृदुकवची (मोलस्क)
15 सबसे बड़ा अकशेरुकी है – स्कविड
16 कड़कनाथ एक किस्म है – मुर्गे की
17 व्हाइट लेग हार्न एक किस्म है – कुक्कुटों की
18 टिक और माइट वास्तव में होते हैं – मकड़ी-वंशी
19 जुगनू होता है, एक – कीट
20 मकड़ी कीट से भिन्न होती है, क्योंकि मकड़ी में पाई जाती है – आठ टांगे
21 किस जीव का रक्त सफेद होता है? तिलचट्टे का
22 जब चींटियां काटती हैं, तो वे अंतःक्षेपित करती हैं – फॉर्मिक अम्ल
23 मकड़ियों द्वारा उत्पादित रेशम कहलाता है – गोसामर रेशम
24 कौन-से प्राणी अपनी आंत्र में जल का संग्रह कर लेते हैं? ऊंट
25 कौन-सा जानवर बिना पानी पिए सबसे लंबी अवधि तक रह सकता है? कंगारू चूहा
26 कौन-सा जानवर ठोस मूत्र उत्सर्जित करता है? कंगारू चूहा
27 सर्पों की विषग्रंथियां किसकी समांग हैं? कशेरुकी प्राणियों की लार ग्रंथियां
28 सांप के जहरीले विषदंत होते हैं, जो रूपांतरित रूप हैं – जंभिका दंत के
29 चट्टान पर उगने वाले पादप कहलाते हैं – शैलोद्भिद
30 कीटाहारी पादप है? घटपर्णी
31 घटपर्णी के भागों में से कौन-सा एक, घट में रूपांतरित होता है? पत्ता
32 नेपेंथीस खासियाना (घटपर्णी) नामक दुर्लभ एवं आपातीय पौधा कहाँ पाया जाता है? मेघालय
33 पौधे के कौन-से भाग से हल्दी प्राप्त होती है? तना
34 हल्दी के पौधे का खाने लायक हिस्सा कौन-सा है? प्रकंद
35 फलों का वह प्रकार जिसमें लीची को रखा जा सकता है, वह है – डूप
36 अदरक तना है जड़ नहीं, क्योंक – इसमें नोड और इंटर्नाड हैं
37 आलू है, एक – कंद
38 कवकों और उच्चतर पादपों की जड़ों के बीच उपयोगी प्रकार्यक साहचर्य है? कवकमूल
39 माइकोराइजा’ एक सहजीवी संबंध है – कवक और पौधों के मध्य
40 फलीदार पादपों की जड़ों में उपस्थित गांठों में पाए जाने वाले नत्रजन स्थिरीकरण जीवाणु हैं – सहजीवी
41 मटर पौधा है – शाक
42 लौंग है – बंद कलियां
43 लौंग पौधे के किस भाग से प्राप्त होते है? शुष्क पुष्प कली
44 केसर होता है, सूखा मिश्रण – फूल के बीज बनाने वाले भागों का
45 आलू का कौन-सा भाग खाने योग्य होता है? तना
46 पादप कली है – एक भ्रूणीय टहनी
47 कॉर्क किस पेड़ से प्राप्त होता है? क्वैर्कस
48 लहसुन की अभिलाक्षणिक गंध का कारण है – सल्फर यौगिक
49 प्याजों के छिलके उतारने पर आंसू आते हैं, क्योंकि प्याज निष्कासित करता हैं – सल्फेनिक अम्ल
50 जीवन-चक्र की दृष्टि से, पौधे का सबसे महत्वपूर्ण अंग है – पुष्प
51 मिर्च की तीक्ष्णता का कारण है – कैप्सैइसिन की उपस्थिति
52 रेशम का कीड़ा (Silk Worm) अपने जीवन-चक्र के किस चरण में वाणिज्यिक तंतु (Fiber of Commerce) पैदा करता है? कोशित (Pupa)
53 रेशम कीट जिन पर पनपता है, वे हैं – शहतूत की पत्तियां
54 कुनैन जो मलेरिया के लिए एक प्रमुख ओषधि है, वह प्राप्त होती है – आवृत्तबीजी पादप से
55 मलेरिया रोग की प्रभावी ओषधि कुनैन का निष्कर्षण किया जाता है – सिनकोना की छाल से
56 मलेरिया निदान हेतु आरटीथर नाम की ओषधि प्राप्त होती है – बीजीय पादप से
57 शहतूत का फल है – सोरोसिस
58 लेग हीमोग्लोबिन पाई जाती है – लेग्यूम मूल-ग्रंथियों में
59 मानव निर्मित’ धान्य है, जो प्रकृति में नहीं पाया जाता? ट्रिटिकेल
60 कैनौला (Canola) मानव उपभोग के लिए उगाई गई विशिष्ट प्रकार की तिलहन सरसों (Oil Seed Mustard) की किस्मों को निर्दिष्ट करता है। इन किस्मों की मुख्य विशेषता यह है कि – ईरूसिक अम्ल की अल्प मात्रा
61 सूक्ष्म जीवाणु (बैक्टीरिया) को देखा जा सकता है – कम्पाउंड खुर्दबीन द्वारा
62 स्पांजी टिशू’ (स्पंजी ऊतक) एक ऐसी गंभीर समस्या है जिसके कारण आम की जिस प्रजाति का निर्यात कुप्रभावित हो रहा है, वह है – अलफांसो
63 मरुस्थलीय पौधों की जड़ें लंबी होती हैं, क्यों – पानी की तलाश में
64 मरुस्थल में फ्रिएटोफाइट्स मिलते हैं, यानी ऐसे पादप जिनमें – मूसला जड़ होती है
65 शुष्क जलवायु के भली-भांति अनुकूलित पेड़-पौधों को कहते हैं – मरुद्भिद्
66 मरुभूमि के पादप अधिकतर होते हैं – मांसल
67 पौधे, जो नमक-युक्त मिट्टी में उगते हैं, को क्या कहते हैं? हैलोफाइट
68 एपिफाइट्स वे पौधे हैं, जो अन्य पौधों पर निर्भर हैं – यांत्रिक अवलंब के लिए
69 जल की अधिकतम मात्रा जिसकी पौधों को आवश्यकता होती है, वह उसे अवशोषण किसके माध्यम से करते हैं – जड़ों के बालों से
70 हाइड्रोफाइट कहते हैं – जलीय पौधे को
71 पौधों द्वारा ली गई विकीर्ण ऊर्जा क्या परिणाम देती है – जल का प्रकाश अपघटन
72 प्रथम पोषक स्तर के अंतर्गत आते हैं – हरित पादप
73 आर्किनैक्टीरिया के एक समूह को उत्पादन के लिए उपयोग में लाया जाता है – मेथेन के
74 अधिकांश कीट श्वसन कैसे करते हैं? वातक तंत्र से
75 जमी हुई झील के अंदर मछली जीवित रह सकती है, क्योंकि – तलों के निकट पानी नहीं जमता
76 जल से बाहर निकाल ली जाने पर मत्स्यें मर जाती हैं, क्योंकि – श्वास नहीं ले पाती
77 मछलियों में सामान्यतः श्वसन होता है – गलफड़ों द्वारा
78 सेब के फल में लाली का कारण है – एंथोसायनिन
79 टमाटर में लाल रंग का कारण है – लाइकोपीन
80 पपीते में पीले रंग का कारण है – कैरिकाजैन्थिन
81 खमीर एक उदाहरण है – कवक का
82 यीस्ट (Yeast) और मशरूम (Mushrooms) हैं – फफूंद (Fungi)
83 रसेदार सब्जी में प्रयोग होने वाला मशरूम होता है – कवक
84 कपास का प्रमुख घटक है – सेल्युलोज
85 शैवाल और कवक के मिलने से लाइकेन बनता है, जिसे कहते हैं – म्यूट्युअलिज्म
86 नोस्कापीन किससे प्राप्त होता है? पोस्ता (पॉपी) से
87 हेरोइन प्राप्त होती है – अफीम पोस्ता से
88 मॉर्फीन’ किससे प्राप्त होती है? पत्ती
89 अफ़ीम प्राप्त किया जाता है – कच्चे फल के लेटेक्स से
90 अफीम का मुख्य अवयव है – मॉफीन
91 अफीम का वानस्पतिक नाम क्या है? पैपैवर सोमनीफेरम

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.