पादप जनन – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. पौधों में अर्धसूत्री विभाजन के अध्ययन के लिए सबसे उपयुक्त भाग होगा-

(a) प्ररोह शीर्ष
(b) मूल शीर्ष
(c) परागकोश
(d) पर्ण कोशिका

[M.P.P.C.S. (Pre) Exam. 2017]

 

2.निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन पौधों के कायिक प्रवर्धन के संबंध में सही है/हैं?

1. कायिक प्रवर्धन क्लोनीय जनसंख्या को उत्पन्न करता है।
2. कायिक प्रवर्धन विषाणुओं का निष्प्रभावन करने में सहायक है।
3. कायिक प्रवर्धन वर्ष के अधिकतर भाग में चल सकता है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।

(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2014]

 

3. तना काट आमतौर से किसके प्रवर्धन के लिए प्रयोग किया जाता है?

(a) केला
(b) गन्ना
(c) आम
(d) कपास

[39th B.P.S.C. (Pre) 1994]

 

4. भारत में गन्ने की खेती में वर्तमान प्रवृत्तियों के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. जब ‘बड चिप सैटलिंग्स (bud chip settlings) को नर्सरी में उगाकर मुख्य कृषि भूमि में प्रतिरोपित किया जाता है, तब बीज सामग्री में बड़ी बचत होती है।
2. जब सैट्स का सीधे रोपण किया जाता है, तब एक-कलिका (single-budded) सैट्स का अंकुरण प्रतिशत कई-कलिका (many budded) सैट्स की तुलना में बेहतर होता है।
3. खराब मौसम की दशा में यदि सैट्स का सीधे रोपण होता है, तब एक-कलिका सैट्स का जीवित बचना बड़े सैट्स की तुलना में बेहतर होता है।
4. गन्ने की खेती, ऊतक संवर्धन से तैयार की गई सैटलिंग से की जा सकती है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 3
(c) केवल 1 और 4
(d) केवल 2, 3 और 4

[I.A.S. (Pre) 2020]

 

5. भ्रूण किसमें मिलता है?

(a) फूल
(b) पर्ण
(c) बीज
(d) कली

[534to55th B.P.S.C. (Pre) 2011]

 

6. मां पौधे की भांति पौधा मिलता है-

(a) बीजों से
(b) तना काट से
(c) इनमें से किसी से भी नहीं
(d) इन दोनों से

[39 B.P.S.C. (Pre) 1994]

 

7. निम्नलिखित पादपों पर विचार कीजिए:

1. बोगेनविलिया
2. कार्नेशन
3. कोको
4. अंगूर

इनमें से कौन-कौन से पादप स्तंभ कर्तन द्वारा प्रवर्धित किए जाते हैं?

(a) 1 और 2
(b) 2, 3 और 4
(c) 1, 2 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4

[I.A.S. (Pre) 2002]

 

8. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. मौसमी के पौधे का प्रवर्धन कलमबंध तकनीक द्वारा होता है।
2. चमेली के पौधे का प्रवर्धन दाब तकनीक द्वारा होता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा / से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

[I.A.S. (Pre) 2009]

 

9. पौधों में गूटी लगाने का कार्य किस उद्देश्य की पूर्ति हेतु किया जाता है?

(a) कीटों के नियंत्रण हेतु
(b) वानस्पतिक प्रसारण के लिए
(c) बीजों के अंकुरण हेतु
(d) खरपतवार के नियंत्रण हेतु

[U.P. R.O/A.R.O. (Pre) 2021]

 

10. यदि किसी उभयलिंगी पुष्प में, पुमंग और जायांग अलग-अलग समय पर परिपक्व होते हैं, तो इस तथ्य को कहते हैं-

(a) भिन्नकालपक्वता
(b) रखअनिषेच्य उभयलिंगता (होगेमी)
(c) विषमयुग्मन
(d) एक-संगमनी

[I.A.S. (Pre) 2002]

 

11. एक ही पौधे के एक पुष्प के परागकोश से परागकण का उसी पौधे के दूसरे पुष्प की वर्तिकाग्र में स्थानांतरण कहलाता है-

(a) स्वक युग्मन
(b) सजातपुष्पी परागण
(c) पर-परागण
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

[M.P.P.C.S. (Pre) 2019]

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.