वंशागति रोग – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. निम्नलिखित में से कौन-सा आनुवंशिक रोग नहीं है?

(a) रतौंधी
(b) रंजकहीनता
(c) हीमोफीलिया
(d) वर्णाधत्ता

[U.P. P.C.S. (Pre) Exam. 2017]

 

2. फेनिलकीटोनमेह उपापचय की जन्मजात भूल का एक उदाहरण है। इस ‘भूल’ से निर्देश है-

(a) हॉर्मोनी अतिउत्पादन का
(b) अंतःस्रावी ग्रंथि के शोध का
(c) एंजाइम के वंशागत अभाव का
(d) अवियोजन का

[I.A.S. (Pre) 1994]

 

3. एक व्यक्ति, जो फेनिलकीटोन्यूरिया रोग से प्रभावित है-

(a) वृक्क का फेल होना
(b) यकृत का फेल होना
(c) मानसिक जड़ता
(d) नपुंसकता

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1999]

 

4. बहुचर्चित ‘बबल-देवी रोग’ ऐसा इसलिए कहलाता है, क्योंकि-

(a) यह पानी के बुलबुले के कारण होता है।
(b) रोगग्रस्त शिशु लार के बुलबुले बनाता है।
(c) रोगग्रस्त शिशु का उपचार जर्म रहित प्लास्टिक के बुलबुले में किया जाता है।
(d) इस रोग को पानी के बुलबुले से ही ठीक किया जाता है।

[U.P.P.C.S. (Pre) 1997]

 

5. हीमोफीलिया एक आनुवंशिक रोग है, जिसका वहन-

(a) स्त्रियां करती हैं और प्रकट भी स्त्रियों में होता है।
(b) स्त्रियां करती हैं और जो प्रकट पुरुषों में होता है।
(c) पुरुष करते हैं और जो प्रकट स्त्रियों में होता है।
(d) पुरुष करते हैं और प्रकट पुरुषों में होता है।

[I.A.S. (Pre) 1993]

 

6. अधिरक्तस्राव है-

(a) एक जीवाणु-घटित रोग
(b) एक विषाणु-घटित रोग
(c) एक प्रदूषण-घटित रोग
(d) एक आनुवंशिक विकार

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2015]

 

7. निम्नलिखित में से कौन-सा एक आनुवंशिक रोग लिंग-सहलग्न है?

(a) रॉयल हीमोफीलिया
(b) टे-सैक्स रोग
(c) पुटीय तंतुमयता
(d) हाइपरटेंशन

[U.P.P.C.S. (Spl.) (Pre) 2008, I.A.S. (Pre) 1999]

 

8. हीमोफीलिया एक आनुवंशिक विकार है, जो उत्पन्न करता है-

(a) हीमोग्लोबिन स्तर में कमी
(b) रूमेटी हृदय रोग
(c) WBC में कमी
(d) रक्त का स्कन्दन न होना

[U.P.P.C.S. (Pre) 2003]

 

9. निम्न में कौन-सी व्याधि आनुवंशिक है?

(a) हीमोफीलिया
(b) ट्यूबरकुलोसिस
(c) कैंसर
(d) पेचिस

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2006, U.P.P.C.S. (Mains) 2007]

 

10. निम्न में से कौन आनुवंशिक अव्यवस्था नहीं है?

(a) डाउन सिंड्रोम
(b) हीमोफिलिया
(c) इरिटेबुल बाउल सिंड्रोम
(d) दात्र-कोशिका अरक्तता

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2010]

 

11. निम्नलिखित में से कौन-सा लिंग गुणसूत्र में विद्यमान अप्रभावी जीन के निष्पीडन से उत्पन्न होता है?

(a) आमवात
(b) तंत्रिता आधात
(c) पेशी दुष्पोषण
(d) प्रमस्तिष्क रक्तस्राव

[I.A.S. (Pre) 1994]

 

12. डाउन सिंड्रोम (Down Syndrome) एक आनुवंशिक विकार है. जो होता है-

(a) गुणसूत्रों की संख्या में परिवर्तन के कारण
(b) गुणसूत्रों की संरचना में परिवर्तन
(c) डी. एन. ए. की सरंचना में परिवर्तन के कारण
(d) आर. एन. ए. की संरचना में परिवर्तन के कारण

[R.A.S/R.T.S. (Pre) 1999]

 

13. मानवों में गुणसूत्र संख्या 21 की त्रिगुणसूत्रता उत्तरदायी है-

(a) हीमोफीलिया के लिए
(b) क्लाइनफेल्टर सिंड्रोम के लिए
(c) डाउन सिंड्रोम के लिए
(d) टर्नर सिंड्रोम के लिए

[R.A.S/R.T.S. (Pre) 2018]

 

14. ट्राइसोमी 21 को निम्न में से किस नाम से जाना जाता है?

(a) इवांस सिंड्रोम
(b) एडवर्ड्स सिंड्रोम
(c) डाउन सिंड्रोम
(d) ग्रे बेबी सिंड्रोम

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2021]

 

15. सूची-(1) (रोग) को सूची -(11) (रोग के प्रकार) से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

सूची-(1) (रोग) सूची -(11) (रोग के प्रकार)
(A) हीमोफीलिया 1. हीनताजन्य रोग
(B) डायबिटीज 2. आनुवंशिक रोग
(C) रिकेट्स 3. हॉर्मोन की गड़बड़ी
(D) रिंगवार्म 4. कवकी संक्रमण

कूट:
ABCD

(a)2,3,4,1
(b)2,3,1,4
(c)3,2,1,4
(d)3,2,4,1

[I.A.S. (Pre) 2000]

 

16. निम्नलिखित वर्गों में से कौन-सा वर्ग सही सुमेलित है?

(a) डिप्थीरिया, न्यूमोनिया और कुष्ठ लिंग सहलग्न
(b) एड्स, सिफलिस और सुजाक जीवाणुजन्य
(c) वर्णाधता, हीमोफीलिया और दात्रः कोशिका अरक्तता – आनुवंशिक
(d) पोलियों, जापानी बी मस्तिष्कशोथ और प्लेग विषाणुजन्य

[I.A.S. (Pre) 1995]

 

17. स्त्रियों की तुलना में अधिक पुरुष वर्णाचता से पीड़ित हो सकते हैं, क्योंकि-

(a) वे अधिक मानसिक तनाव से गुजरते हैं।
(b) वे अधिक देर घर से बाहर रहते हैं।
(c) उनमें केवल एक X क्रोमोसोम होता है।
(d) उनमें साधारणतः कम चर्बी होती है।

[41 B.P.S.C. (Pre) 1996]

 

18. निम्नलिखित में से किस युग्म में सही सुमेल नहीं है?

(a) थायमीन बेरी-बेरी
(b) एस्कॉर्बिक अम्ल स्कर्वी
(c) विटामिन A वर्णाधता
(d) विटामिन K रक्त जमना

[U.P.P.C.S. (Pre) 2016]

 

19. एक वाँध पुरुष एक सामान्य महिला से विवाह करता है। वाँधता के लक्षण उत्पन्न होंगे, उसके

(a) पुत्रों में
(b) पुत्रियों में
(c) पुत्रों के पुत्रों में
(d) पुत्रियों के पुत्रों में

[U.P.P.C.S. (Pre.) 2009]

 

20. आनुवंशिक विकारों के संदर्भ में, निम्नलिखित पर विचार कीजिए:

एक महिला वाँध है, पर उसका पति वर्णांध नहीं है। इनके एक पुत्र और एक पुत्री है।

इस संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-से एक कथन के सही होने की सर्वाधिक संभावना है?

(a) दोनों संतान वर्णाधता से ग्रस्त हैं।
(b) पुत्री वर्णाध है, किंतु पुत्र वर्णाध नहीं है।
(c) दोनों संतान वर्णाच नहीं हैं।
(d) पुत्र वर्णाध है, किंतु पुत्री वर्णाध नहीं है।

[I.A.S. (Pre) 2009]

 

21. एक वर्षांच (colour blindness) पुरुष का विवाह एक सामान्य स्त्री से होता है, जिसके माता-पिता की दृष्टि भी सामान्य थी उनके बच्चों की निम्नलिखित में से कितने प्रतिशत की वाँध होने की संभावना है

(a) 25%
(b) 50%
(c) 100%
(d) 0%

[Uttarakhand U.D.A./LL.D.A. (Pre) 2003]

 

22. थैलेसीमिया के रोगी में शरीर निम्न के संश्लेषण की क्षमता नहीं रखता-

(a) विटामिन डी
(b) हॉमौन
(c) हीमोग्लोबिन
(d) प्रोटीन

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2005]

 

23. थैलेसीमिया एक आनुवंशिक रोग है, जिससे प्रभावित होता है-

(a) रक्त
(b) फेफड़े
(c) हृदय
(d) गुर्दे

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) Exam. 2016]

 

24. थैलेसीमिया एक वंशानुगत बीमारी है, जो कि निम्नलिखित को प्रभावित करती है-

(a) खून
(b) फेफड़े
(c) दिल
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2013]

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.