आनुवंशिक इंजीनियरिंग तथा बायोटेक्नोलॉजी – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. डी.एन.ए. की निम्नलिखित में से किस विशिष्टता ने उसे पीढ़ी- दर-पीढ़ी आनुवंशिक सूचना संग्रह करने और प्रेषण करने के लिए अद्वितीय रूप से उपयुक्त बनाया है?

(a) दो रज्जुकों (two strands) की पूरकता
(b) द्वि-कुंडलिनी (Double Helix)
(c) प्रति मोड्क्षारक युग्मों की संख्या
(d) शर्करा-फॉस्फेट बैकबोन

[I.A.S. (Pre) 2001]

 

2. जेनेटिक इंजीनियरिंग में निम्न में से किसका प्रयोग होता है?

(a) प्लास्टिड
(b) प्लाज्मिड
(c) माइटोकॉन्ड्रिया
(d) राइबोसोम

[U.P.P.C.S. (Pre) (Re. Exam) 2015]

 

3. लैंगिक जनन से आनुवंशिक विचरण कैसे होता है?

(a) जीन के सम्मिश्रण (ब्लेन्डिंग) से
(b) क्रोमोसोम में बदलाव से
(c) जीन के मिश्रण (शफलिंग) से
(d) उपर्युक्त सभी

[53 to55 B.P.S.C. (Pre) 2011]

 

4. जेनेटिक कोड़ की विशिष्ट विशेषताएं हैं-

I. यह प्रायः सार्वत्रिक होता है।
II. यह तीन न्युक्लियोटाइड क्षारकों का बना होता है, जो 20 अमिनो अम्लों के संगत होते हैं।
III. यह अनतिव्यायी, गैर-अस्पष्ट एवं कोमारहित होता है।
IV. इनमें एक प्रारम्भन एवं एक समापन कोडॉन होता है।

इनमें से कौन-से कथन सही हैं?

(a) केवल I, II और IV
(b) केवल I, III और IV
(c) केवल I, II और III
(d) उपरोक्त सभी

[M.P.P.C.S. (Pre) 2020]

 

5. पुनर्योगज DNA प्रौद्योगिकी (आनुवंशिक इंजीनियरी) जीनों को स्थानांतरित होने देता है-

1. पौधों की विभिन्न जातियों में
2. जंतुओं से पौधों में
3. सूक्ष्म जीवों से उच्चतर जीवों में

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।

(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2013]

 

6. ‘पुनः संयोजित (रीकॉम्बिनेंट) वेक्टर वैक्सीन’ से संबंधित हाल के विकास के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. इन वैक्सीनों के विकास में आनुवंशिक इंजीनियरी का प्रयोग किया जाता है।
2. जीवाणुओं और विषाणुओं का प्रयोग रोगवाहक (वेक्टर) के रूप में किया जाता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा कौन-से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

[I.A.S. (Pre) 2021]

 

7. बोलगार्ड-1 और बोलगार्ड-11 प्रौद्योगिकियों का उल्लेख किसके संदर्भ में किया जाता है?

(a) फसली पादपों का क्लोनी प्रवर्धन
(b) आनुवंशिक रूप से रूपांतरित फसली पादपों का विकास
(c) पादप वद्धिकर पदार्थों का उत्पादन
(d) जैव उर्वरकों का उत्पादन

[I.A.S. (Pre) 2021]

 

8. नई विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी नीति, 2003 के उद्देश्यों के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कर निम्न कूट की सहायता से बताइए कि इनमें से कौन-से सही हैं?

1. विद्यमान भौतिक एवं बौद्धिक (knowledge) स्रोतो का सर्वाधिक उपकारक उपयोग।
2. नवीन प्रवर्तनीय (innovative) प्रौद्योगिकी का विकास।
3. प्राकृतिक संकटों (hazards) को कम करने और उनसे निपटने हेतु पद्धति और प्रौद्योगिकी का विकास।
4. बौद्धिक संपत्ति का प्रबंध।

कूट :

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 1, 2 और 3
(c) केवल 1, 3 और 4
(d) सभी चारों

[U.P.P.C.S. (Pre) 2008]

 

9. कथन (A): डॉली सर्वप्रथम क्लोन की गई स्तनी थी।
कारण (R): डॉली पात्रे निषेचन द्वारा उत्पन्न की गई थी।

(a) (A) तथा (R) दोनों सही है तथा (R), (A) का सही कारण है।
(b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं, परंतु (R), (A) का सही कारण नहीं है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[I.A.S. (Pre) 1999]

 

10. एक वयस्क दैहिक कोशिका से क्लोन की गई पहली स्तनपायी, डॉली (भेड़) के बारे में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?

(a) डॉली की मृत्यु 2003 में हुई थी।
(b) फेफड़ों की बीमारी के कारण डॉली का निधन हुआ था।
(c) डॉली वर्ष 1998 में पैदा हुई थी।
(d) डॉली स्कॉटलैंड में पैदा हुई थी।

[R.A.S/R.T.S. (Pre) 2016]

 

11. निम्न में से कौन मनुष्य द्वारा निर्मित आनुवंशिक रूप से अभियंत्रित प्रथम जीवित जीव है?

(a) डॉली
(b) हरमन बुल
(c) बोनी
(d) सुपर बग

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2002]

 

12. निम्नलिखित में से कौन-सा पहला सफल क्लोन जंतु था?

(a) भेड़
(b) ऊलक
(c) खरगोश
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2013]

 

13. एन.डी.आर.आई. करनाल (हरियाणा) के वैज्ञानिकों ने निम्नलिखित में से किस जानवर का दूसरा क्लोन विकसित किया?

(a) भेड़
(b) भैंस
(c) गाय
(d) बकरा

[M.P.P.C.S. (Pre) 2012]

 

14. गरिमा II नाम है, एक-

(a) क्लोन्ड भैंस का
(b) क्लोन्ड गाय का
(c) क्लोन्ड भेड़ का
(d) बीटी टमाटर का

[U.P.P.C.S. (Mains) 2009]

 

15. कायिक कोशिका न्यूक्लीय अंतरण प्रौद्योगिकी (सोमैटिक सेल न्यूक्लियर ट्रांसफर टेक्नोलॉजी) का अनुप्रयोग क्या है?

(a) जैव-डिम्मनाशी का उत्पादन
(b) जैव-निम्नीकरणीय प्लास्टिक का निर्माण
(c) जंतुओं की जननीय क्लोनिंग
(d) रोगमुक्त जीवों का उत्पादन

[I.A.S. (Pre) 2017]

 

16. ‘परखनली शिशु’ के मामले में-

(a) निषेचन परखनली के अंदर होता है।
(b) शिशु का परिवर्धन परखनली के अंदर होता है।
(c) निषेचन माता के शरीर के बाहर होता है।
(d) अनिषेचित अंड का परखनली के अंदर परिवर्धन होता है।

[I.A.S. (Pre) 1994]

 

17. किस देश में पहला ट्रांसजीनी दमकता हुआ सुअर उत्पन्न किया गया, जो अंदर बाहर सब हरा है?

(a) कोरिया
(b) जापान
(c) सिंगापुर
(d) ताइवान

[U.P.P.S.C. (GIC) 2010]

 

18. इनजॉज नाम है, विश्व के प्रथमतः क्लोन-

(a) ऊंट का
(b) बकरी का
(c) सुअर का
(d) भेंड़ का

[U.P.P.C.S. (Mains) 2008]

 

19. विश्व का पहला ऊंट अस्पताल किस शहर में स्थित है?

(a) तेहरान
(b) जयपुर
(c) बीकानेर
(d) दुबई
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक

[B.P.S.C. (Pre) 2019]

 

20. जीव के क्लोन के संबंध में निम्न में से कौन-सा कथन सही है?

(a) क्लोन में माता-पिता दोनों के लक्षण पाए जाते हैं।
(b) क्लोन अलैंगिक विधि से उत्पन्न किया जाता है।
(c) एक समान जुड़वां एक ही जीव के क्लोन होते हैं।
(d) एक जीव के दो क्लोन एकसमान नहीं होते हैं।

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2003]

 

21. आनुवंशिक अभियंत्रण (Genetic Engineering) के निम्नलिखित प्रभावों पर विचार कीजिए:

1. रोग प्रतिरोध
2. वृद्धि वर्धन
3. जंतु क्लोनिंग
4. मानव क्लोनिंग

उपर्युक्त में, जो कुछ सफलता के साथ परीक्षित किए गए, वे हैं:

(a) 1, 3 तथा 4
(b) 2, 3 तथा 4
(c) 1, 2 तथा
(d) 1, 2 तथा 3

[U.P.P.C.S. (Pre) 2001, 2003]

 

22. वर्तमान में वैज्ञानिक किसी गुणसूत्र में जीन इकाइयों का विन्यास अथवा उनकी सापेक्षिक स्थिति अथवा डी. एन. ए. अनुक्रमों को निर्धारित कर सकते हैं। यह ज्ञान हमारे लिए किस प्रकार उपयोगी है?

1. उसकी मदद से पशुधन की वंशावली जानी जा सकती है।
2. उसकी मदद से सभी मानव रोगों के कारण ज्ञात हो सकते हैं।
3. उसकी मदद से पशुओं की रोग-सह नस्लें विकसित की जा सकती हैं।

उपर्युक्त में से कौन-सा कौन-से कथन सही है/हैं?

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2011]

 

23. आनुवंशिक रोगों के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. अंडों के अंतःपात्र (इन विट्रो) निषेचन से या तो पहले या बाद में सूत्रकणिका प्रतिस्थापन (माइटोकॉण्ड्रिअल रिप्लेसमेंट) चिकित्सा द्वारा सूत्रकणिका रोगों (माइटोकॉण्ड्रिअल डिजीज) को माता-पिता से संतान में जाने से रोका जा सकता है।
2. किसी संतान में सूत्रकणिका रोग आनुवंशिक रूप से पूर्णतः माता से जाता है न कि पिता से।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा कौन-से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(a) न तो 1 और न ही 2

[I.A.S. (Pre) 2021]

 

24. पुनर्योगज डी.एन.ए. तकनीक के चरण नीचे दिए गए हैं:

A. आनुवंशिक पदार्थ की पहचान एवं पृथक्करण
B. डी.एन.ए. का विखंडन
C. बाह्य जीन उत्पाद की प्राप्ति
D. प्रवाहिक प्रक्रिया
E. डी.एन.ए. खंड को वाहक में जोड़ना
F. इच्छित डी.एन.ए. खंडों का पृथक्करण
G. रुचि वाले जीन का परिवर्धन
H. पुनर्योगज डी.एन.ए. का पोषी कोशिका जीव में स्थानांतरण

चरणों का सही अनुक्रम है:

(a) CABDEFGH
(b) ADCBEGFH
(c) ABFGEHCD
(d) HFGEADBC

[R.A.S./R.T.S. (Re. Exam) (Pre) 2013]

 

25. विज्ञान में हुए अभिनव विकासों के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?

(a) विभिन्न जातियों की कोशिकाओं से लिए गए DNA के खंडों को जोड़कर प्रकार्यात्मक गुणसूत्र रचे जा सकते हैं।
(b) प्रयोगशालाओं में कृत्रिम प्रकार्यात्मक DNA के हिस्से रचे जा सकते हैं।
(c) किसी जंतु कोशिका से निकाले गए DNA के किसी हिस्से को जीवित कोशिका से बाहर, प्रयोगशाला में, प्रतिकृत कराया जा सकता है।
(d) पादपों और जंतुओं से निकाली गई कोशिकाओं में प्रयोगशाला की पेट्री डिश में कोशिका विभाजन कराया जा सकता है।

[I.A.S. (Pre) 2019]

 

26. विश्व स्तर के प्रोग्राम ‘ह्यूमन जीनोम प्रोजेक्ट’ का संबंध है-

(a) सुपर-मानव के समाज की स्थापना से।
(b) रंगभेद पर आधारित नस्लों की पहचान करने से।
(c) मानव नस्लों के आनुवंशिक सुधारों से।
(d) मानव जीनों और उनके अनुक्रमों की पहचान और मानचित्रण से।

[U.P.P.C.S. (Pre) 2001]

 

27. शरीर की वे कोशिकाएं, जिनमें शरीर की किसी भी प्रकार की कोशिकाओं में विभाजन तथा विशिष्टीकरण की क्षमता है और जो कई गंभीर बीमारियों पर शोध का केंद्र बिंदु है, उन्हें कहते हैं:

(a) बड कोशिकाएं
(b) रेड कोशिकाएं
(c) मीसेन्जियल कोशिकाएं
(d) स्टेम कोशिकाएं

[U.P.P.C.S. (Pre) 2006]

 

28. अक्सर सुर्खियों में रहने वाली ‘स्टेम कोशिकाओं’ के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा / से कथन सही है/हैं?

1. स्टेम कोशिकाएं केवल स्तनपायी जीवों से ही प्राप्त की जा सकती हैं।
2. स्टेम कोशिकाएं नई ओषधियों को परखने के लिए प्रयोग की जा सकती है।
3. स्टेम कोशिकाएं चिकित्सा थेरेपी के लिए प्रयोग की जा सकती हैं।

निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिए:
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2012]

 

29. अति विवादास्पद भ्रूणीय स्टेम कोशिकाओं के विकल्प के रूप में कौन बायोएथिकल अविवादास्पद स्रोत है, स्टेम कोशिकाओं का?

(a) अस्थि मज्जा से व्युत्पन्न स्टेम कोशिकाएं
(b) उल्बी तरत से व्युत्पन्न स्टेम कोशिकाएं
(c) गर्भ का रुधिर
(d) शिशुओं का रुधिर

[U.P.P.C.S. (Pre) 2008]

 

30. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. भावी माता-पिता के अंड या शुक्राणु उत्पन्न करने वाली कोशिकाओं में आनुवंशिक परिवर्तन किए जा सकते हैं।
2. व्यक्ति का जीनोम जन्म से पूर्व प्रारंभिक भ्रूणीय अवस्था में संपादित किया जा सकता है।
3. मानव प्रेरित बहुशक्त स्टेम (pluriopotent stem) कोशिकाओं को एक शूकर के भ्रूण में अंतर्देशित किया जा सकता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 2
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2020]

 

31. हाइब्रिडोमा प्रौद्योगिकी (Hybridoma Technology) एक नया जीव-प्रौद्योगिकीय उपागम (Biotechnological approach) है-

(a) एकक्लोनी प्रतिरक्षियों के वाणिज्यिक उत्पादन के लिए
(b) इंटरफेरोन के वाणिज्यिक उत्पादन के लिए
(c) एंटिबायोटिकों के वाणिज्यिक उत्पादन के लिए
(d) एल्कोहल के वाणिज्यिक उत्पादन के लिए

[I.A.S. (Pre) 2000]

 

32. निम्नलिखित पर विचार कीजिए-

1. जीवाणु
2. कवक
3. विषाणु

उपर्युक्त में से किन्हें कृत्रिम संश्लेषित माध्यम में संवर्धित किया जा सकता है?

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2021]

 

33. बन्थरा में प्लांट फील्ड जीन बैंक-

(a) संकटापन्न वर्ग के पौधों को सुरक्षित रखेगा।
(b) जैविक विभिन्नता की दस्युता (Piracy) को रोकेगा।
(c) आर्थिक दृष्टि से महत्वपूर्ण पौधों की पहचान करेगा।
(d) उपर्युक्त सभी पर ध्यान देगा।

[U.P.P.C.S. (Pre) 2001, 2003]

 

34. कपास के कीट-रोधी पौधे आनुवंशिक इंजीनियरी द्वारा एक जीन को निविष्ट कर निर्मित किए गए हैं, जो लिया गया है-

(a) विषाणु से
(b) जीवाणु से
(c) कीट से
(d) पौधे से

[I.A.S. (Pre) 2000]

 

35. अमेरिकी बहुराष्ट्रीय कंपनी मोनसांटो ने एक कीट-प्रतिरोधी कपास की किस्म बनाई है, जिसका भारत में क्षेत्र परीक्षण किया जा रहा है। निम्नलिखित जीवाणुओं से किस एक के आविष जीन (Toxin gene) का इस पारजीनी कपास (Transgenic Cotton) में अंतरण हुआ है?

(a) बेसिलस सबटाईलिस
(b) बैसिलस यूरीनजिएंसिस
(c) बैसिलस एमाइलोक्री फैन्सिएन्स
(d) बैसिलस ग्लोब्लाई

[I.A.S. (Pre) 2001]

 

36. सूक्ष्मजीव, जो बीटी कपास के उत्पादन से संबंधित है, वह है, एक

(a) फफूंद
(b) जीवाणु
(c) नील हरित शैवाल
(d) विषाणु

[U.P.P.C.S. (Pre) 2010]

 

37. कथन (A): कीट प्रतिरोधी पारजीनी कपास, (Bt) जीन के निवेशन से निर्मित किया गया है।
कारण (R): (Bt) जीन एक जीवाणु से प्राप्त किया जाता है।

इस प्रश्न का उत्तर नीचे दिए हुए कूट की सहायता से चुनिए :

(a) (A) और (R) दोनों सही हैं, और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं, और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[I.A.S. (Pre) 1999]

 

38. बैंगन की आनुवंशिक अभियांत्रिकी से उसकी एक नई किस्म Bt- बैंगन विकसित की गई है। इसका लक्ष्य-

(a) इसे नाशकजीव-सह बनाना है।
(b) इसे अधिक स्वादिष्ट और पौष्टिक बनाना है।
(c) इसे जलाभाव-सह बनाना है।
(d) इसकी निधानी आयु बढ़ाना है।

[I.A.S. (Pre) 2011]

 

39. बीटी बैंगन है-

(a) बैंगन की एक नई किस्म
(b) आनुवंशिकी रूप से परिवर्तित बैंगन
(c) बैंगन की एक जंगली किस्म
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[Uttarakhand Lower Sub. (Pre) 2010]

 

40. भारत में Bt बैंगन के प्रवेशन पर लोगों के विरोध के कारण क्या हैं?

1. Bt बैंगन की रचना इसके जीनोम में मृदा कवक के जीन को प्रवेश कराकर की गई है।
2. Bt बैंगन के बीज टर्मिनेटर बीज है, जिसके कारण किसानों को प्रत्येक मौसम के पहले बीज कंपनियों से बीज खरीदना पड़ता है।
3. एक आशंका है कि Bt बैंगन के उपभोग का स्वास्थ्य पर विपरीत
प्रभाव पड़ सकता है।
4. यह भी चिंता है कि Bt बैंगन के प्रवेशन से जैव विविधता पर विपरीत प्रभाव हो सकता है । 

निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिए :

(a) केवल 1, 2 और 3
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 3 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4

[I.A.S. (Pre) 2012]

 

41. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए एवं दिए गए कूटों की सहायता से सही कथनों का चयन कीजिए-

A. सर्वप्रथम व्यावसायीकरण किए जाने वाला, आनुवंशिक रूप से अभियांत्रिक कृत फसल उत्पाद, फ्लेवर-सेवर टमाटर था।
B. फ्लेवर-सेवर के पके हुए फल अधिक अवधि के लिए दृढ़ रहते हैं एवं पौधे पर पकने के बाद बाजार में स्थानांतरित किए जा सकते हैं।
C. फ्लेवर-सेवर के पके हुए फलों में रंग होता है, किंतु पौधों पर पके फलों जैसे पूर्ण सुरुचिक सरणी का अभाव होता है।

कूट :

(a) B एवं C
(b) A, B एवं C
(c) A एवं B
(d) A एवं C

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2016]

 

42. भारत में विकसित आनुवंशिकतः रूपांतरित सरसों (जेनेटिकली मॉडिफाइड सरसों / GM सरसों) के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. GM सरसों में मृदा जीवाणु के जीन होते हैं, जो पादप को अनेक किस्मों के पीड़कों के विरुद्ध पीड़क-प्रतिरोध का गुण देते हैं।
2. GM सरसों में वे जीन होते हैं, जो पादप में पर-परागण और संकरण को सुकर बनाते हैं।
3. GM सरसों का विकास IARI और पंजाब कृषि विश्वविद्यालय द्वारा संयुक्त रूप से किया गया है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2018]

 

43. निम्नलिखित तकनीकों/परिघटनाओं पर विचार कीजिए:

1. फल वाले पादपों में मुकुलन और रोपण
2. कोशिकाद्रव्यी नर बंध्यता
3. जीन नीरवता

उपर्युक्त में से कौन-सा/से ट्रांसजेनिक फसलों को बनाने में प्रयुक्त होता है/होते हैं?

(a) केवल 1
(b) 2 और 3
(c) 1 और 3
(d) कोई नहीं

[I.A.S. (Pre) 2014]

 

44. जीवों के निम्नलिखित प्रकारों पर विचार कीजिए:

1. जीवाणु
2. कवक
3. पुष्पीय पादप

उपर्युक्त जीव-प्रकारों में से किसकी/किनकी कुछ जातियों को जैव पीड़कनाशियों के रूप में प्रयोग किया जाता है?

(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2012]

 

45. इनमें से कौन-सा एक सूक्ष्मजीवी कीटनाशक है?

(a) बैसिलस यूरिजिएंसिस
(b) बैसिलस सब्टाइलिस
(c) बैसिलस पोलीमिक्सा
(d) बैसिलस ब्रेविस

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2018]

 

46. भारतीय किसान ‘टर्मिनेटर बीज प्रौद्योगिकी’ के प्रवेश से असंतुष्ट हैं, क्योंकि इस प्रौद्योगिकी से उत्पादित बीजों से संभावना होती है-

(a) खराब अंकुरण दिखने की
(b) उच्च गुणता के बावजूद अल्प उपज वाले पौधे बनने की
(c) लैंगिक रूप से बांझ पौधों के उगने की
(d) अंकुरणक्षम बीज बनाने में असमर्थ पौधों के उगने की

[I.A.S. (Pre) 1999]

 

47. विकसित देशों द्वारा समर्पित टर्मिनेट तकनीक उपलब्ध कराती है-

(a) जैव तकनीकी द्वारा बीजों की उन्नत किरमों को जो दूसरी पीढ़ी के लिए बंध बीजों को उत्पन्न करने के लिए सुनिश्चित की गई है।
(b) ट्रांसजनिक बीजों को, जो एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक निरंतर उत्तम गुणों को संचारित करती रहेगी।
(c) फसलों के रोगों को चयनित समाप्ति हेतु।
(d) संकर बीजों को जो खाए तो जा सकते हैं, किंतु उगाए नहीं जा सकते।

[U.P.P.C.S. (Pre) 1999]

 

48. टर्मिनेटर तकनीक उसके द्वारा उत्पन्न निम्न में से किसकी बिकवारी के लिए है?

(a) ट्रांसजेनिक उपजाऊ बीज।
(b) जीन परिवर्तित पौधे।
(c) जेनेटिक रूप से अभियंत्रित बीज, जो दूसरी पीढ़ी में बंध्यग्रस्त होते हैं।
(d) उपर्युक्त सभी।

[U.P.P.C.S. (Mains) 2004]

 

49. निम्नलिखित में से किसका / किनका मापन/आकलन करने के लिए उपग्रह चित्रों/सुदूर संवेदी आंकड़ों का इस्तेमाल किया जाता है?

1. किसी विशेष स्थान की वनस्पति में पर्णहरित का अंश
2. किसी विशेष स्थान के धान के खेतों से ग्रीनहाउस गैस का उत्सर्जन
3. किसी विशेष स्थान का भू-पृष्ठ तापमान

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2019]

 

50. साधारणतः ओरोबैंकी खरपतवार पाया जाता है-

(a) तंबाकू के खेत में
(b) चने के खेत में
(c) धान के खेत में
(d) गेहूं के खेत में

[U.P.R.O./A.R.O. (Pre) 2014]

 

51. निम्नलिखित में कौन परजीनी (Transgenic) पादप है?

(a) बक व्हीट
(b) मैकेरोनी व्हीट
(c) गोल्डेन राइस
(d) ट्रिटिकेल

[U.P.P.C.S. (Mains) 2012]

 

52. कथन (A): ‘गोल्डेन राइस’ जैव प्रौद्योगिकी एक ऐसी उपलब्धि है, जो उपभोक्ताओं के लिए भी उतनी ही लाभप्रद है जितनी कि किसानों के लिए।
कारण (R): इस चावल का पीलापन बीटा कैरोटीन की अधिक मात्रा को प्रदर्शित करता है, जो यौगिक शरीर में विटामिन ‘ए’ से परिवर्तित होता है।

कूटः
(a) दोनों (A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) का सही कारण है।
(b) दोनों (A) तथा (R) दोनों सही हैं, परंतु (R), (A) का सही कारण नहीं है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[U.P.P.C.S. (Pre) 2000]

 

53. सुनहरी (गोल्डन) चावल है-

(a) चावल की एक जंगली किस्म जिसमें पीले रंग के चावल होते हैं
(b) चीन की पीली नदी के तट पर उगाई गई चावल की एक किस्म
(c) लंबे समय के उपरांत पीली आभा (टिंट) वाले चावल
(d) एक ट्रांसजेनिक चावल की किरम, जिसमें कैरोटीन के लिए जीन उपलब्ध है

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2013]

 

54. विश्व में लगभग 250 लाख बच्चों को प्रभावित करने वाली विटामिन-A हीनता से लड़ने की क्षमता वाले ‘गोल्डन राइस’ की प्रमुख उपयोगिता उसके दाने में जिसकी प्रचुरता के कारण होती है, वह है-

(a) बीटा कैरोटीन
(b) थायमिन
(c) एस्कॉर्बिक अम्ल
(d) कैल्सिफेरॉल

[U.P.P.C.S. (Mains) 2002]

 

55. सुनहरा धान में प्रचुरता है-

(a) विटामिन ए की
(c) विटामिन सी की
(b) विटामिन बी की
(d) विटामिन डी की

[U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2008]

 

56. गोल्डेन चावल एक प्रचुरतम स्रोत है-

(a) विटामिन A
(b) विटामिन B
(c) विटामिन C
(d) विटामिन D

[U.P.R.O./A.R.O. (Mains) 2014]

 

57. सुनहरे चावल में बीटा कैरोटीन जीन कहां से आता है?

(a) गाजर
(b) डैफोडिल
(c) चुकंदर
(d) पपीता

[Jharkhand P.C.S. (Pre) Exam. 2016]

 

58. ‘महाधान’ (सुपर राइस) विकसित किया:

(a) एम. एस. स्वामीनाथन ने
(b) जी. एस. खुश ने
(c) एन. ई. बोरलॉग ने
(d) पी. के. गुप्ता ने

[U.P.P.C.S. (Pre) 2007]

 

59. कथन (A): मानव में संतान के लिंग निर्धारण (Sex Determination) में स्त्रियों की प्रमुख भूमिका होती है।
कारण (R): स्त्रियों में दो ‘X’ गुणसूत्र (Chromosomes) होते हैं। कूट :

(a) (A) और (R) दोनों सही हैं, और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं, और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[I.A.S. (Pre) 2000]

 

60. पुरुष जीन संघटन होता है-

(a) XX
(b) XY
(c) X
(d) Y

[43 B.P.S.C. (Pre) 1999]

 

61. मनुष्य में कौन-से क्रोमोसोम के मिलने से बालक का जन्म होता है?

(a) पुरुष का X और स्त्री का X
(b) पुरुष का X और स्त्री का Y
(c) पुरुष का Y और स्त्री का X
(d) पुरुष का Y और स्त्री का Y

[M.P.P.C.S. (Pre) 2005]

 

62. एमनियोसेण्टीसिस एक तरीका है, जो बताता है-

(a) भ्रूण के लिंग को
(b) अमीनो एसिड के प्रकार को
(c) प्रोटीन में अमीनो एसिड के अनुक्रम को
(d) हॉर्मोन के प्रकार को

[U.P.P.C.S. (Pre) 2011]

 

63. कथन (A): वैज्ञानिक DNA अणुओं को, चाहे वे अणुओं के किसी भी स्रोत से हों, इच्छानुसार अलग-अलग काट और एक साथ जोड़ सकते है।
कारण (R) : DNA के टुकड़ों को, रेस्ट्रिक्शन एंडोन्यूक्लिएज तथा DNA लाईगेज का उपयोग कर, जोड़ा-तोड़ा जा सकता है।

(a) दोनों (A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) का सही कारण है।
(b) दोनों (A) तथा (R) दोनों सही हैं, परंतु (R), (A) का सही कारण नहीं है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[I.A.S. (Pre) 2001]

 

64. प्रायः समाचारों में आने वाला Cas9 प्रोटीन क्या है?

(a) लक्ष्य-साधित जीन संपादन (टारगेटेड जीन एडिटिंग) में प्रयुक्त आण्विक कैंची
(b) रोगियों में रोगजनकों की ठीक-ठीक पहचान के लिए प्रयुक्त जैव संवेदक
(c) एक जीन जो पादपों को पीड़क-प्रतिरोधी बनाता है
(d) आनुवंशिकतः रूपांतरित फसलों में संश्लेषित होने वाला एक शाकनाशी पदार्थ

[I.A.S. (Pre) 2019]

 

65. जैव सूचना-विज्ञान (बायोइन्फॉर्मेटिक्स) में घटनाक्रमों/गतिविधि के संदर्भ में समाचारों में कभी-कभी दिखने वाला पद ‘ट्रांसक्रिप्टोम’ (Transcriptome) किसे निर्दिष्ट करता है?

(a) जीनोम संपादन (जीनोम एडिटिंग) में प्रयुक्त एंजाइमों की एक श्रेणी
(b) किसी जीव द्वारा अभिव्यक्त mRNA अणुओं की पूर्ण श्रृंखला
(c) जीन अभिव्यक्ति की क्रियाविधि का वर्णन
(d) कोशिकाओं में होने वाले आनुवंशिक उत्परिवर्तनों की एक क्रियाविधि

[I.A.S. (Pre) 2016]

 

66. ‘RNA अंतक्षेप [RNA इंटरफेरेंस (RNAi)|’ प्रौद्योगिकी ने पिछले कुछ वर्षों में लोकप्रियता हासिल कर ली है, क्यों?

1. यह जीन अनभिव्यक्तिकरण (जीन साइलेंसिंग) रोगोपचारों के विकास में प्रयुक्त होता है।
2. इसे कैंसर की चिकित्सा में रोगोपचार विकसित करने हेतु प्रयुक्त किया जा सकता है।
3. इसे हॉर्मोन प्रतिस्थापन रोगोपचार विकसित करने हेतु प्रयुक्त किया जा सकता है।
4. इसे ऐसी फसल पादपों को उगाने के लिए प्रयुक्त किया जा सकता है, जो विषाणु रोगजनकों के लिए प्रतिरोधी हो।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

(a) 1, 2 और 4
(b) 2 और 3
(c) 1 और 3
(d) केवल 1 और 4

[I.A.S. (Pre) 2019]

 

67. मानव प्रजनन तकनीकी में अभिनव प्रगति के संदर्भ में, “प्राक्केंद्रिक स्थानांतरण” (Pronuclear Transfer) का प्रयोग किस लिए होता है?

(a) इन विट्रो अंड के निषेचन के लिए दाता शुक्राणु का उपयोग
(b) शुक्राणु उत्पन्न करने वाली कोशिकाओं का आनुवंशिक रूपांतरण
(c) स्टेम (Stem) कोशिकाओं का कार्यात्मक भ्रूणों में विकास
(d) संतान में सूत्रकणिका वाले रोगों का निरोध

[I.A.S. (Pre) 2020]

 

68. दिया गया है:

1. रुधिर कोशिकाएं
2. अस्थि कोशिकाएं
3. बाल रज्जु
4. लार (सलाइवा)

अपराध की जांच में डी.एन.ए. परीक्षण हेतु जो नमूने लिए जाते हैं, वे हो सकते हैं-

कूट :

(a) केवल 1, 2 और 3
(b) केवल 1 और 4
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2, 3 और 4

[U.P.P.C.S. (Pre) 2008]

 

69. जीन अणु (डी.एन.ए.) की संरचना को सबसे पहले किसने रेखांकित किया?

(a) डॉ. मेघनाद साहा
(b) डॉ. स्टीफन हाकिंग
(c) डॉ. जेम्स वॉटसन और डॉ. फ्रांसिस क्रिक
(d) डॉ. एलेक्जेंडर फ्लेमिंग

[M.P.P.C.S. (Pre) 1994]

 

70. जेम्स डी. वॉटसन तथा फ्रांसिस क्रिक का संबंध निम्नलिखित में से किस खोज से है?

(a) वैक्सीन
(b) DNA की संरचना
(c) मलेरिया निवारक औषधि
(d) पेनिसिलीन

[U.P.P.C.S. (Mains) 2012]

 

71. डी.एन.ए. के द्विहेलिक्स प्रारूप को पहली बार किसने प्रस्तावित किया था?

(a) वॉटसन तथा क्रिक ने
(b) फिशर तथा हालडानी ने
(c) लैमार्क तथा डार्विन ने
(d) ह्यूगो डि ब्रीज़ ने

[U.P.P.C.S. (Pre) 2012]

 

72. डी.एन.ए. को किसने अंतःपान्त्र में बनाया?

(a) ऑर्थर कोर्नबर्ग
(b) रॉबर्ट हुक
(c) एडवर्ड जेनर
(d) जोसेफ लिस्टर

[56th to 59th B.P.S.C. (Pre) 2015]

 

73. नोबेल पुरस्कार विजेता वैज्ञानिक जेम्स डी. वॉटसन को किस कार्यक्षेत्र में अपने कार्य के लिए जाना जाता है?

(a) धातु विज्ञान
(b) मौसम विज्ञान
(C) प्रर्यावरण संरक्षण
(d) आनवंशिकी

[I.A.S. (Pre) 2008]

 

74. बायोचिप में क्या होता है?

(a) RNA
(b) DNA
(c) RNA तथा DNA
(d) RNA, DNA तथा प्रोटीन

[U.P.P.C.S. (Mains) 2008]

 

75. जेनिको प्रौद्योगिकी है-

(a) एड्स से बचने की रक्षा पद्धति
(b) खाद्य फसलों की प्रजाति को विकसित करने की विधि
(c) आनुवंशिक रोगों की पूर्व-सूचना प्राप्त करने की तकनीक
(d) मोतियाबिंद से बचाव की तकनीक

[U.P.P.C.S. (Pre) 1999]

 

76. निम्नलिखित में से कौन-सा कार्य जैव प्रौद्योगिकी की श्रेणी में आता है?

(a) औद्योगिक प्रक्रमों में जीवधारियों अथवा उनसे प्राप्त पदार्थों का उपयोग
(b) जैव अन्वेषण में प्रयुक्त होने वाली वस्तुओं का उत्पादन करने के लिए वाणिज्यिक उद्योगों के प्रक्रम का आधुनिकीकरण
(c) जैविक विकृतियों का अनुसंधान करने के लिए आधुनिक प्रौद्योगिकी का उपयोग
(d) जीव मंडल की वृद्धि के लिए औद्योगिक प्रौद्योगिकी का उपयोग

[I.A.S. (Pre) 1993]

 

77. जैव-आवर्धन से तात्पर्य है:

(a) शरीर में कैंसर कोशिकाओं का तेजी से बढ़ना।
(b) उत्तरोत्तर पोषण स्तरों के जीवों में पीड़कनाशियों की मात्रा का बढ़ना
(c) शरीर के सूक्ष्मदर्शीय भागों को सूक्ष्मदर्शी से देखना।
(d) विशिष्ट क्षेत्र में एक जाति के सदस्यों की संख्या का अचानक बढ़ना।

[R.A.S/R.T.S. (Pre) 2008]

 

78. जीन अभियंत्रण में नवीनतम तकनीकी विकसित हुई है:

(a) जीन विश्लेषण
(b) जीन प्रतिचित्रण
(c) जीन समबंधन
(d) जीन संश्लेषण

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2006]

 

79. पीड़कों को प्रतिरोध के अतिरिक्त, वे कौन-सी संभावनाएं हैं, जिनके लिए आनुवंशिक रूप से रूपांतरित पादपों का निर्माण किया गया है?

1. सूखा सहन करने के लिए उन्हें सक्षम बनाना
2. उत्पाद में पोषकीय मान बढ़ाना
3. अंतरिक्ष यानों और अंतरिक्ष स्टेशनों में उन्हें उगने और प्रकाश- संश्लेषण करने के लिए सक्षम बनाना
4. उनकी शेल्फ लाइफ बढ़ाना

निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिए:

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 3 और 4
(c) केवल 1, 2 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4

[I.A.S. (Pre) 2012]

 

80. जीवाणु भोजियों के संबंध में कौन-सा कथन सही है/हैं?

1. जीवाणुभोजी, विषाणु होते हैं, जो जीवाणुओं को संक्रमित करते हैं।
2. जीवाणुभोजी आनुवंशिक अभियांत्रिकी में प्रयुक्त होते हैं।

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

कूट :

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 तथा 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

[R.O./A.R.O. (Pre) Exam. 2017]

 

81. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. एडीनोवायरसों में एकल-तंतु डी.एन.ए. संजीन (जीनोम) होते है, जबकि रेट्रोवायरसों में द्वि-तंतु डी.एन.ए. संजीन (जीनोम) होते हैं।
2. कमी-कभी सामान्य जुकाम एडीनोवायरस के कारण होता है, जबकि एड्स (ए.आई.डी.एस.) रेट्रोवायरस के कारण होता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा कौन-से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो । और न ही 2

[I.A.S. (Pre) 2021]

 

82. यदि मानव वृद्धि हॉर्मोन जीन का प्रयोग करके ऐसा चूहा पैदा किया जाए, जो चूहे के सामान्य आकार से आठ गुना बड़ा हो, तो इस तकनीक को कहेंगे-

(a) संकरण
(b) आनुवंशिक इंजीनियरी
(c) उत्परिवर्तन प्रजनन
(d) हॉर्मोनी भरण

[I.A.S. (Pre) 1993]

 

83. कथन (A): बलात्कार एवं हमले के मामलों में अपराधियों की पैतृकता एवं पहचान (Paternity and Identity) स्थापित करने में (DNA) फिंगर प्रिंट एक शक्तिशाली उपकरण बन गया है।
कारण (R) : (DNA) विश्लेषण के लिए बाल, लार एवं शुष्क वीर्य जैसे लेश साक्ष्य पर्याप्त हैं।

(a) दोनों (A) तथा (R) दोनों सही है तथा (R), (A) का सही कारण है।
(b) दोनों (A) तथा (R) दोनों सही हैं, परंतु (R), (A) का सही कारण नहीं है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[I.A.S. (Pre) 2000]

 

84. शिशु का पितृत्व स्थापित करने के लिए निम्नलिखित में से किस एक तकनीक का प्रयोग किया जा सकता है?

(a) प्रोटीन विश्लेषण
(b) गुण सूत्र गणन
(c) DNA का मात्रात्मक विश्लेषण
(d) DNA फिंगर प्रिंटिंग

[I.A.S. (Pre) 1997, U.P. U.D.A./L.D.A. (Spl.) (Pre) 2010]

 

85. पैतृकता सिद्ध करने के लिए निम्न में से कौन सहायक हैं?

(a) जीन थेरेपी
(b) जीन क्लोनिंग
(c) डी.एन.ए. रिकॉम्बिनेन्ट प्रौद्योगिकी
(d) डी.एन.ए. अंगुलीछाप

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2002]

 

86. DNA फिंगर प्रिंटिंग का आधार है-

(a) द्वि-रज्जुक
(b) मूल अनुक्रम की त्रुटियां
(c) DNA प्रतिकृति
(d) DNA बहुरूपता

[R.A.S/R.T.S. (Pre) 2018]

 

87. मानवों की पहचान को सुनिश्चित करने के लिए जैव प्रौद्योगिकी आधारित अत्याधुनिक तकनीक को काम में लाया जाता है :

(a) बायोमीट्रिक्स अन्वेषण
(b) जीनोम अनुक्रमण
(c) डी.एन.ए. फिंगर प्रिंटिंग
(d) गुणसूत्र प्ररूपण

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2012]

 

88. डी.एन.ए. फिगर प्रिंटिंग के उपयोग द्वारा इंग्लैंड में पहला अपराध किस वर्ष में हल किया गया था?

(a) 1963
(b) 1973
(c) 1983
(d) 1993

[U.P.P.C.S. (Mains) 2006]

 

89. डी.एन.ए. फिंगर प्रिंटिंग का उपयोग किन निम्न क्षेत्रों में होता है?

(a) केवल न्यायालयी छानबीन में सहायक वैज्ञानिक परीक्षण में
(b) केवल पैतृत्व विवाद में
(c) केवल संकटापन्न प्राणियों के रक्षण में
(d) उपरोक्त सभी क्षेत्रों में

[U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2004]

 

90. कथन (A): “डी.एन.ए. फिंगर प्रिंटिंग” पितृत्व स्थापन तथा बलात्कार वादों में अपराधियों की पहचान हेतु एक महत्वपूर्ण परीक्षण बन गया है।
कथन (B): डी. एन. ए. परीक्षण हेतु बाल, सूखे रक्त व वीर्य के सूक्ष्म नमूने पर्याप्त होते हैं।

नीचे दिए गए कूटों की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए:

(a) कथन (A) तथा कारण (R) दोनों सत्य है तथा कारण (R), कथन (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) कथन (A) तथा कारण (R) दोनों सत्य हैं, लेकिन कारण (R) कथन (A) का सही स्पष्टीकारण नहीं है।
(c) कथन (A) सत्य है तथा कारण (R) असत्य है।
(d) कथन (A) असत्य है तथा कारण (R) सत्य है।

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2013]

 

91. किसी व्यक्ति के जीवमितीय पहचान हेतु, अंगुली छाप क्रमवीक्षण के अलावा, निम्नलिखित में से कौन-सा / से प्रयोग में लाया जा सकता है/लाए जा सकते हैं?

1. परितारिका क्रमवीक्षण
3. वाक् अभिज्ञान
2. दृष्टिपटल क्रमवीक्षण

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।

(a) केवल ।
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2014]

 

92. अंगुलियों के निशानों की बहुरंगीय सतह पर उभारने (develop करने) हेतु निम्न में से क्या प्रयुक्त होता है?

(a) स्वर्ण धूल
(b) मैंगनीज डाइऑक्साइड
(c) चारकोल
(d) फ्लोरोसेंट पाउडर

[U.P.P.C.S. (Mains) 2013]

 

93. कौन ट्रांसजेनिक्स द्वारा नहीं पाया जा सकता है?

(a) जैव-निम्नीकरणयी प्लास्टिक का उत्पादन।
(b) खाने योग्य टीकों का उत्पादन।
(c) क्लोनीकृत जंतुओं का उत्पादन।
(d) ट्रांसजीनी फसलों का उत्पादन।

[U.P.P.C.S. (Pre) 2000]

 

94. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सजीव जीवों में एक नई जाति की उत्पत्ति के लिए सर्वाधिक महत्वपूर्ण घटक है?

(a) पार्थक्य
(b) उत्परिवर्तन
(c) प्राकृतिक वरण
(d) लैंगिक जनन

[I.A.S. (Pre) 2002]

 

95. जीन के भीतर अनुक्रम-आधार परिवर्तन कहलाता है-

(a) प्रजनन
(b) प्रतिरूपण
(c) उत्परिवर्तन
(d) संयोजन

[U.P.P.C.S. (Pre) 2016]

 

96. जब एक जीन दो या दो से अधिक भिन्न-भिन्न लक्षणों को एक साथ नियंत्रित करता है, यह तथ्य कहलाता है-

(a) असंगजनन
(b) बहुप्रभाविता
(c) बहुगुणिता
(d) बहुपट्टता

[I.A.S. (Pre) 2002]

 

97. जीन चिकित्सा में, एक त्रुटिपूर्ण जीन के कार्य को ठीक करने हेतुः

(a) त्रुटिपूर्ण जीन को हटाया जाता है।
(b) कोई दूसरे सही जीन को प्रविष्ट किया जाता है।
(c) त्रुटिपूर्ण जीन को कार्य करने से रोका जाता है।
(d) पूरे त्रुटिपूर्ण जीन को सही जीन से बदला जाता है।

[U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2004]

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.