जीव विज्ञान विविध – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. निम्नलिखित में से कौन-सा सुमेलित नहीं है?

(a) अलवणीकरण समुद्रीजल
(b) प्रतिलोम परासरण पेयजल
(c) विकृतीकरण प्रोटीन
(d) पाश्च्युरीकरण चाय

[U.P.P.C.S. (Pre) 2019]

 

2. मायोग्लोबिन में कौन-सी धातु होती है?

(a) तांबा
(b) चांदी
(c) सोना
(d) लोहा

[47th B.P.S.C. (Pre) 2005]

 

3. निम्नलिखित में श्वान उपजातियों में कौन भौंकने में असमर्थ है?

(a) डिंगो
(b) एल्सेशियन
(c) डाल्मेशियन
(d) लेब्रेडॉर

[U.P.P.C.S. (Mains) 2010]

 

4. ‘रेड रिबन एक्सप्रेस’ चलता फिरता दृश्य साधन है-

(a) ‘एड्स’ हेतु जागरूकता का।
(b) पल्स पोलियो के प्रति जागरूकता का।
(c) बालिका शिशु के संरक्षण का।
(d) सभी शिशुओं को कुपोषण से बचाने का।

[U.P.P.C.S. (Mains) 2010]

 

5. डॉक्टरों द्वारा मरीजों के उदर के अंदर का परीक्षण ‘एंडोस्कोप’ द्वारा किया जाता है, जो निम्न में किस सिद्धांत पर कार्य करता है?

(a) प्रकाश का परावर्तन।
(b) प्रकाश का विसर्जना
(c) प्रकाश का सकल आंतरिक परावर्तन।
(d) प्रकाश का अपवर्तन।

[I.A.S. (Pre) 1999, U.P.P.C.S. (Mains) 2009, U.P.P.C.S. (Pre) 2010, U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2008]

 

6. मानव शरीर की आंतरिक संरचना के अवलोकन के लिए प्रयोग में आने वाली परिकलित टोमोग्राफी के लिए निम्नलिखित में से कौन-सी प्रयोग में लाई जाती है?

(a) X- किरण
(b) ध्वनि-तरंग
(c) चुंबकीय अनुनाद
(d) विकिरण समस्थानिक (रेडियो आइसोटोप)

[I.A.S. (Pre) 2007]

 

7. भारत सरकार द्वारा प्रारंभ किया गया मिशन ‘इंद्रधनुष’ कार्यक्रम संबंधित है-

(a) बच्चों की शिक्षा से
(b) बच्चों के टीकाकरण से
(c) सामाजिक उत्थान से
(d) इनमें से कोई नहीं

[U.P. G.L.C. 2017]

 

8. भारत में मिशन इंद्रधनुष अभियान संबंधित है-

(a) गर्भवती महिलाओं के पोषण से
(b) मधुमेह के प्रति जागरूकता से
(c) अंधापन निवारण से
(d) बच्चों के टीकाकरण से

[U.P.P.C.S. (Pre) 2015]

 

9. केंद्र सरकार का ‘मिशन इंद्रधनुष’ किससे संबंधित है?

(a) दलहन उत्पादन
(b) सात टीका-निवारणीय रोगों के खिलाफ बच्चों का टीकाकरण
(c) कौशल विकास
(d) पर्यटन संवर्धन

[U.P.R.O.JA.R.O. (Pre) 2014]

 

10. कोलेस्ट्रॉल है-

(a) पर्णहरित का प्रकार
(b) क्लोरोफार्म का एक यौगिक
(c) जंतु वसा में उपस्थित वसीय एल्कोहल
(d) क्रोमियम लवण

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2006]

 

11. कोलेस्ट्रॉल है, एक

(a) कीटनाशी
(b) विटामिन
(c) स्टेरायड
(d) एन्जाइम

[U.P. P.C.S. (Pre) 2005]

 

12. कोलेस्ट्रॉल का असामान्य स्तर संबंधित होता है-

(a) धमनियों का कठोर हो जाना
(b) शिराओं का कठोर हो जाना
(c) वृक्क पत्थर निर्माण
(d) यकृत सिरहोसिस

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2010]

 

13. चिकित्सक परामर्श देते हैं कि हमें अपना भोजन वनस्पति घी की अपेक्षा तेल में बनाना चाहिए, क्योंकि-

(a) तेल में असंतृप्त वसाएं हैं।
(b) तेल में संतृप्त वसाएं होती हैं।
(c) तेल का संग्रह आसान है।
(d) तेल सरता है।

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2006]

 

14. मानव स्वास्थ्य के लिए ट्रांस वसा सामान्यतः हानिकारक समझा जाता है, क्योंकि यह स्तर कम करता है:

(a) HDL का
(b) LDL का
(c) ट्राइग्लिसराइड का
(d) इंसुलिन का

[U.P.P.C.S. (Mains) 2012]

 

15. कौन-सा वनस्पति तेल हृदय रोगियों के लिए उपयुक्त है?

(a) सूरजमुखी तेल
(c) सरसों तेल
(b) मूंगफली
(d) सोयाबीन तेल

[M.P.P.C.S. (Pre) 2006]

 

16. जुलाई, 2004 में HIV/AIDS पर विश्व का अब तक का सबसे बड़ा अधिवेशन कहां आयोजित किया गया था?

(a) बैंकॉक
(b) सिंगापुर
(c) न्यूयॉर्क
(d) रोम

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2008]

 

17. प्रति वर्ष 1 दिसंबर मनाया जाता है-

(a) विश्व पर्यावरण दिवस के रूप में।
(b) विश्व खाद्यान्न दिवस के रूप में।
(c) विश्व एड्स दिवस के रूप में।
(d) विश्व साक्षरता दिवस के रूप में।

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2009]

 

18. विश्व एड्स दिवस निम्नलिखित में से किस तारीख को मनाया जाता है?

(a) 12 जनवरी
(b) 1 अप्रैल
(c) 1 मई
(d) 1 दिसंबर

[M.P. P.C.S. (Pre) 2012]

 

19. विचार कीजिए-

1. अल्जाइमर रोग दिवस
2. विश्व तपेदिक दिवस
3. कुष्ठ निवारण दिवस
4. विश्व एड्स दिवस

वह सही क्रम क्या है, जिसमें एक कैलेंडर वर्ष में ये राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाए जाते हैं?

(a) 1, 2, 3, 4
(b) 4, 3, 2, 1
(c) 2, 1, 3, 4
(d) 3, 2, 1, 4

[U.P.P.C.S. (Mains) 2002]

 

20. फेरोमोन्स पाए जाते हैं:

(a) कीटों में
(b) सांपों में
(c) पक्षियों में
(d) चमगादड़ों में

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2008]

 

21. फेरोमोन्स सामान्यतः उत्पन्न किया जाता है-

(a) सांपों द्वारा
(b) पक्षियों द्वारा
(c) चमगादड़ों द्वारा
(d) कीटों द्वारा

[U.P.P.C.S. (Pre) 2015]

 

22. आयोडीन प्राप्त होता है-

(a) लैमिनेरिया से
(b) पॉलीसाइफोनिया से
(c) कारा से
(d) स्पायरोगायरा से

[U.P.P.C.S. (Mains) 2004]

 

23. निम्न में से कौन एक ऐसा पदार्थ है, जो समुद्र में बहुतायत से प्राप्त होता है और एक विशिष्ट कमी वाली व्याधि में दिया जाता है?

(a) लौह
(c) फ्लोरीन
(b) विटामिन ए
(d) आयोडीन

[U.P.P.C.S. (Pre) 2010]

 

24. सूची-1 को सूची-I से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए कूटों से सही उत्तर का चयन कीजिए-

सूची-1 सूची-11
A. एसिटिक अम्ल 1. मक्खन
B. लैक्टिक अम्ल 2. नींबू
C. ब्यूटेरिक अम्ल 3. सिरका
D. साइट्रिक अम्ल 4. दूध

कूट :
ABCD

(a)2,1,4,3
(b)3,4,1,2
(c)4,3,1,2
(d)2,4,1,3

[U.P. Lower Sub. (Mains) 2013]

 

25. सूची-1 को सूची-11 के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के अंत में दिए कूट का उपयोग करके सही उत्तर चुनिए :

सूची-1 सूची-II
A. हड्डियों में उपस्थित यौगिक 1. लैक्टिक एसिड
B. सिरका में उपस्थित अम्ल 2. एथिलीन
C. दूध का खट्टा होना 3. एसिटिक एसिड
D. फलों का पकना 4. कैल्शियम फॉस्फेट

कूट :

ABCD

(a)1,2,3,4
(b)2,1,4,3
(c)3,4,2,1
(d)4,3,1,2

[U.P.R.O./A.R.O. (Pre) 2016]

 

26. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए।

सूची-1 सूची-II
A. सिरका में उपस्थित अम्ल 1. कैल्शियम फॉस्फेट
B. दूध का खट्टा होना 2. हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
C. हड्डियों में उपस्थित यौगिक 3. ऐसीटिक अम्ल
D. आमाशय रस में उपस्थित अम्ल 4. लैक्टिक अम्ल

कूट :

ABCD

(a)2,1,4,3
(b)3,4,1,2
(c)4,3,1,2
(d)2,4,1,3

[U.P.R.O./A.R.O. (Mains) 2016]

 

27. निम्नलिखित में से कौन-सा एक युग्म सही सुमेलित नहीं है?

(a) लैक्टोज खट्टा दूध
(b) कार्बोनिक अम्ल सोडा वाटर
(c) फॉर्मिक अम्ल लाल चींटी
(d) टार्टरिक अम्ल अंगूर का रस

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2015]

 

28. सूची-1 को सूची-11 से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

सूची-1 सूची-II
A. त्वचा कैंसर 1. क्लोरोफ्लुओरोकार्बन
B. ध्वनि प्रदूषण 2. पराबैंगनी प्रकाश
C. वैश्विक तापन 3. डेसीबेल
D. ओजोन छिद्र 4. कार्बन डाइऑक्साइड

कूट :

ABCD

(a)1,2,3,4
(b)2,3,4,1
(c)2,3,1,4
(d)4,3,2,1

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2015]

 

29. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सही उत्तर का चुनाव सूचियों के नीचे दिए गए कूटों का प्रयोग करते हुए कीजिए:

सूची-1 सूची-II
A. लैक्टोबैसिलस 1. एल्कोहॉल उत्पादन में
B. राइजोबियम 2. साइट्रिक अम्ल बनाने में
C. यीस्ट 3. दही बनाने में
D. एस्पर्जिलस 4. नाइट्रोजन स्थिरीकरण में

कूट :

ABCD

(a)4,1,2,3
(b)1,2,3,4
(c)3,4,1,2
(d)4,3,1,2

[U.P.P.C.S. (Mains) 2003]

 

30. बैसिलस यूरिंजिएन्सिस का उपयोग होता है-

(a) जैविक खाद
(b) जैविक कीटनाशक
(c) रासायनिक खाद
(d) रासायनिक कीटनाशक

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2012]

 

31. एक जीव जो ताड़ी के किण्वन में शामिल है, वह है-

(a) लैक्टोबैसिलस
(b) एसेटोबैक्टर
(c) सैकेरोमाइसीज
(d) पेनिसीलियम

[U.P.P.C.S. (Mains) 2010]

 

32. एथेनॉल के व्यावसायिक उत्पादन में कौन-सा खमीर प्रयोग में लाया जाता है?

(a) कैन्डीडा एल्बीकेन्स
(b) सैकेरोमाइसीज सेरेविसी
(c) कैन्डीडा स्लूफी
(d) ल्यूकोस्पोरीडियम फ्राइजीडियम

[U.P.P.C.S. (Pre) 2016]

 

33. एक सूक्ष्मजीव जो शराब उद्योग के एल्कोहॉलिक किण्वन के लिए प्रयुक्त होता है, एक-

(a) यीस्ट है।
(c) सायनो जीवाणु है।
(b) जीवाणु है।
(d) एक्टिनोमाइसीट है।

[U.P.P.C.S. (Mains) 2005]

 

34. कथन (A): शाकनाशी, उपयोगी पौधों को बिना क्षति पहुंचाए अपतृणों को नष्ट कर सकते हैं।
कारण (R): अपतृणों एवं फसली पौधों द्वारा शाकनाशी भिन्न-भिन्न दरों पर अवशोषित होते हैं।

नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए-

(a) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं, परंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[U.P.P.C.S. (Mains) 2002]

 

35. स्थानीय वनस्पति का संग्रह क्या कहलाता है?

(a) हर्बेरियम
(c) सैनिटेरियम
(b) सभाघर
(d) प्लेनेटेरियम

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2010]

 

36. निम्न में से कौन-सा जैविक मूल का है?

(a) मूंगा
(b) पन्ना
(c) माणिक
(d) पुखराज

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2010]

 

37. गेवियलिस (घड़ियाल) बहुतायत में पाया जाता है-

(a) गंगा में
(b) गोदावरी में
(c) कृष्णा में
(d) कावेरी में

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1993]

 

38. सुमेलित कीजिए:

(A) 5 जून 1. विश्व खाद्य दिवस
(B) 1 दिसंबर 2. पर्यावरण दिवस
(C) 5 सितंबर 3. विश्व एड्स दिवस
(D) 16 अक्टूबर 4. शिक्षक दिवस

कूट :
ABCD

(a)2,3,4,1
(b)2,3,1,4
(c)3,2,4,1
(d)1,3,2,4

[U.P.P.C.S. (Pre) 1992]

 

39. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कब मनाया जाता है?

(a) 2 अप्रैल
(b) 21 जून
(c) 5 जून
(d) 21 मई

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2018]

 

40. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

सूची-1 सूची-11
(A) विश्व तपेदिक दिवस 1. दिसंबर 1
(B) विश्व एड्स दिवस 2. जनवरी 31
(C) कुष्ठ निवारण दिवस 3. सितंबर 16
(D) अंतरराष्ट्रीय ओजोन दिवस 4. मार्च 24

कूट :
ABCD

(a)4,1,2,3
(b)3,4,1,2
(c)2,3,4,1
(d)1,2,3,4

[U.P.P.C.S. (Pre) 1999]

 

41. कौन-सा दिन ‘डायबिटीज दिवस’ के रूप में जाना जाता है?

(a) 14 फरवरी
(b) 14 मई
(c) 14 सितंबर
(d) 14 नवंबर

[53rdto55th B.P.S.C. (Pre) 2011]

 

42. निम्नांकित युग्मों को सुमेलित कीजिए-

A. विश्व अल्पसंख्यक दिवस 1. दिसंबर 1
B. विश्व एड्स दिवस 2. नवंबर 18
C. विश्व पशु दिवस 3. अक्टूबर16
D. विश्व खाद्य दिवस 4. अक्टूबर 4

कूट :
ABCD

(a)2,1,4,3
(b)3,2,1,4
(c)4,3,2,1
(d)2,3,4,1

[U.P.P.C.S. (Pre) 1999]

 

43. मानव मूत्र का पीला रंग एक वर्णक के कारण होता है, जिसे कहते हैं-

(a) साइटोक्रोम
(b) यूरोक्रोम
(c) हीमोक्रोम
(d) फीनालीक्रोम

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2008]

 

44. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा अपने उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूट से कीजिए:

सूची-1 सूची-II
A. पक्षी जो कभी अपना घोंसला नहीं बनाता 1. छिपकली
B. जीव जो अपनी पूंछ त्याग देता है 2. चिम्पैजी
C. सबसे विशाल जीव 3. कोयल
D. सर्वाधिक बुद्धिमान जानवर 4. नीली व्हेल

कूट :
ABCD

(a)1,2,3,4
(b)3,1,4,2
(c)4,3,2,1
(d)1,3,2,4

[U.P. Lower Sub. (Spl.) (Pre) 2004]

 

45. सूची-1 (भारतीय वन्य प्राणि जातियां) को सूची-II (वैज्ञानिक नाम) के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिए-

सूची-1 (भारतीय वन्य प्राणि जातियां) सूची-II (वैज्ञानिक नाम)
A. एशियाई जंगली गधा 1. बोसलाफस ट्रेगोकेमेलस
B. बारहसिंहा 2. रूसर्वस दुआउसेली
C. चिंकारा 3. इक्कस हेमीओनस
D. नीलगाय 4. गजेला बेनेट्री

कूट :
ABCD

(a)2,3,1,4
(b)3,2,4,1
(c)2,3,4,1
(d)3,2,1,4

[I.A.S.(Pre) 2002]

 

46. भारत के निम्न प्राणियों पर विचार कीजिए-

1. मगरमच्छ
2. हाथी

इनमें से कौन-सी संकटापन्न जाति/जातियां है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों 1 व 2
(d) दोनों में से कोई भी नहीं

[I.A.S. (Pre) 2003]

 

47. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सुमेलित नहीं है?

(a) जीन समबंधन एवं पुनर्योगज डी.एन.ए. प्रौद्योगिकी-आनुवंशिक अभियंत्रण
(b) गर्भस्थ शिशु में आनुवंशिक व्याधियां जांचने के लिए निदान सूचक परीक्षण एम्नियोसेन्टसिस
(c) एक प्रक्रम जिसके द्वारा जीवित सूक्ष्म जीव जटिल पदार्थ को सरल अवयवों में तोड़ते हैं- जैव निम्नीकरण
(d) सभी जीवों में अंतर्निर्मित समयपालक निकाय बायोमास

[U.P.P.C.S. (Pre) 2010]

 

48. मानव तंत्र में प्रति ऑक्सीकारकों का कार्य क्या है?

(a) यह विटामिन संश्लेषण को बढ़ाते हैं।
(b) यह कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन तथा वसा के अत्यधिक ऑक्सीकरण को रोकते हैं।
(c) यह मुक्त मूलकों के प्रभाव से कोशिकाओं को बचाते हैं।
(d) यह काल-प्रभावन प्रक्रिया को धीमा कर देने वाले जीन्स को सक्रिय करते हैं।

[U.P.P.C.S. (Mains) 2012]

 

49. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए:

सूची-1 सूची-II
A. ई.ई.जी. 1. मांस पेशी
B. ई.सी.जी. 2. आंख
C. ई.ओ.जी. 3. मस्तिष्क
D. ई.एम.जी. 4. हृदय

कूट :
ABCD

(a)1,2,3,4
(b)3,4,2,1
(c)2,3,4,1
(d)4,3,1,2

[U.P.P.C.S. (Pre) 2009]

 

50. निम्नलिखित में किसकी क्रियाविधि रिकॉर्ड करने हेतु EEG किया जाता है ?

(a) हृदय
(b) फुफ्फुस
(c) मस्तिष्क
(d) वृक्क

[U.P.P.C.S. (Mains) 2014]

 

51. इलेक्ट्रोइंसेफैलोग्राम (EEG) निम्न में से किसकी निगरानी के लिए उपयोग होता है?

(a) हृदय (दिल)
(b) यकृत (लीवर)
(c) अग्न्याशय (पैंक्रियास)
(d) मस्तिष्क
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

[B.P.S.C. (Pre) 2018]

 

52. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए:

सूची-1 सूची-II
A. ऑडियोग्राम 1. हृदय
B. ई.सी.जी. 2. मस्तिष्क
C. ई.ई.जी. 3. कान
D. मैमोग्राम 4. वक्ष

कूट :
ABCD

(a)1,2,3,4
(b)2,1,3,4
(c)4,3,2,1
(d)3,1,2,4

[U.P. P.C.S. (Mains) 2012]

 

53. मानव शरीर के भीतरी भाग में रोगों की पहचान की जाती है

(a) कॉर्डियोग्राफ द्वारा
(b) एंडोस्कोप द्वारा
(c) जायरोस्कोप द्वारा
(d) क्रेस्कोग्राफ द्वारा

[U.P.P.C.S. (Mains) 2014]

 

54. जब डॉक्टर किसी को कहता है कि उसे ‘टेट्राप्लेजिया’ हो गया है, तो उसका आशय होता है कि उसे पक्षाघात हो गया है-

(a) केवल दाएं हाथ का
(b) केवल बाएं हाथ का
(c) केवल दोनों पैरों का
(d) दोनों हाथों एवं दोनों पैरों का

[U.P.P.C.S. (Pre) (Re. Exam) 2015]

 

55. प्राणियों में आहार, श्वसन और संश्लेषण, तीन प्रमुख गुण हैं :

(a) वृद्धि के
(b) उपापचय के
(c) प्रजनन के
(d) स्थिरता के

[Uttarakhand P.C.S. (Mains) 2002]

 

56. कृत्रिम रेशम का निम्नलिखित नाम भी है-

(a) रेयॉन
(b) डेक्रॉन
(c) रेशा कांच (फाइबर ग्लास)
(d) नायलॉन

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2010]

 

57. रेशम तंतु, रोम, पिच्छ, नख तथा नखर निर्मित होते हैं:

(a) फाइब्रिन से
(b) इलास्टिन से
(c) किरेटिन से
(d) कोलेजन से

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2009]

 

58. निम्नलिखित में से कौन-सा पादप रेशा, तने से प्राप्त होता है?

(a) कपास
(b) क्वायर
(c) सनई
(d) सेमल

[U.P.P.C.S. (Mains) 2010]

 

59. निम्न में से कौन-सा जीव अपनी त्वचा से सांस लेता है?

(a) मछली
(b) कबूतर
(c) मेंढक
(d) तिलचट्टा

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2010]

 

60. मेंढक कोल्ड-ब्लड एनीमल है-

(a) सही
(c) इनमें से कोई नहीं
(b) गलत
(d) उपर्युक्त सभी

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2011]

 

61. मेंढक के कायांतरण में-

(a) पिछली टांगें समाप्त हो जाती हैं।
(b) खाने की प्रक्रिया धीमी हो जाती है।
(c) त्वचा खुरदरी हो जाती है।
(d) आंत छोटी हो जाती है।

[U.P.P.S.C. (GIC) 2010]

 

62. निम्न में से कौन-से जीव में रक्त नहीं होता, किंतु वे सांस लेते हैं?

(a) हाइड्रा
(c) केंचुआ
(b) तिलचट्टा
(d) मछली

[Uttarakhand Lower Sub. (Pre) 2010]

 

63. एक परजीवी पर दूसरे परजीवी के आश्रित रहने को कहते हैं:

(a) सहजीविता
(b) उपपरजीविता
(c) आंतरिक परजीविता
(d) बाह्य परजीविता

[Uttarakhand P.C.S. (Mains) 2002]

 

64. सबसे छोटा जीव, जो स्वयं विकास एवं प्रजनन करने में समर्थ है, है

(a) विषाणु
(b) जीवाणु
(c) माइकोप्लाज्मा
(d) बैक्टीरियोफेज

[56th to 59th B.P.S.C. (Pre) 2015]

 

65. एक सांड़ के वीर्य को कृत्रिम गर्भाधान हेतु रखना चाहिए-

(a) बर्फ में
(b) तरल ऑक्सीजन में
(c) तरल नाइट्रोजन में
(d) तरल कार्बन डाइऑक्साइड में

[U.P.P.C.S. (Mains) 2007]

 

66. निम्नलिखित में से कौन, गाय की उच्च दूध उत्पादन प्रजाति है?

(a) डॉसेंट
(b) होलस्टीन
(c) साहीवाल
(d) रेड सिंधी

[U.P.P.C.S. (Mains) 2006]

 

67. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है?

पशु नस्ल
(a)भैंस भदावरी
(b) गाय सिंधी
(c) बकरी जमुनापारी
(d) भेड़ थारपारकर

[U.P. R.O./A.R.O. (Pre) 2021]

 

68. केंद्र सरकार द्वारा घोषित राष्ट्रीय गोकुल मिशन का उद्देश्य है-

(a) गायों की देशी नस्ल की रक्षा करना।
(b) अधिक दूध उपज वाली गायों की नस्लों का विकास करना।
(c) पशुओं के वध को रोकना।
(d) पशुओं में ‘फुट एंड माउथ’ रोग का उन्मूलन करना।

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2012]

 

69. क्लोनल वरण का प्रयोग किया जाता है:

(a) मूंगफली में
(c) गेहूं में
(b) सरसों में
(d) आलू में

[U.P.P.C.S. (Mains) 2009]

 

70. कौन-सा जीवित ऊतक, उच्चवर्गीय पौधों में, जैव पोषक वाहक का कार्य करता है?

(a) जाइलम
(b) फ्लोएम
(c) कोर्टक्स
(d) एपीडर्मिस

[U.P.P.C.S. (Mains) 2012]

 

71. निम्न रंगों के बीच आंख की सुग्राहकता किनके लिए सबसे अधिक होती है?

(a) लाल एवं हरा
(c) हरा एवं नीला
(b) नारंगी एवं पीला
(d) पीला एवं हरा

[U.P.P.C.S. (Mains) 2008]

 

72. इलेक्ट्रॉन किरण चिकित्सा एक प्रकार की विकिरण चिकित्सा है, जिसके द्वारा उपचार किया जाता है-

(a) बढ़ी हुई प्रोस्टेट ग्रंथि का।
(b) पित्ताशय की पथरियों का।
(c) विशेष प्रकार के कैंसर का।
(d) गुर्दे की पथरियों का।

[U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2008]

 

73. दंत विशेषज्ञ का शीशा होता है-

(a) वर्तुलाकार शीशा
(b) नतोदर शीशा
(c) उन्नतोदर शीशा
(d) सादा शीशा

[U.P.P.C.S. (Mains) 2009]

 

74. रोगी के दांत का प्रतिबिंब देखने के लिए दांत के डॉक्टर द्वारा इनमें से किसका उपयोग किया जाता है?

(a) अवतल लेंस
(b) उत्तल लेंस
(c) उत्तल दर्पण
(d) समतल दर्पण
(e) इनमें से कोई नहीं

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2015]

 

75. एक दंत चिकित्सक द्वारा रोगी के दांतों की जांच के लिए प्रयुक्त दर्पण है-

(a) अवतल
(b) उत्तल
(c) समतल
(d) बेलनाकार

[U.P. P.C.S. (Pre) 2013]

 

76. रोगियों के दांत देखने में दंत चिकित्सकों द्वारा प्रयुक्त दर्पण होता है-

(a) उत्तल
(b) अवतल
(c) समतल
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

[U.P.P.C.S. (Pre) (Re. Exam) 2015]

 

77. निम्नलिखित जंतुओं में से किसमें तीन प्रकोष्ठ वाला हृदय होता है?

(a) बंदर
(b) मगर
(c) मछली
(d) मेंढक

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2013]

 

78. त्रिकोष्ठीय हृदय पाया जाता है-

(a) स्तनधारियों में
(b) पक्षियों में
(c) उभयचरों में
(d) मछलियों में

[U.P.R.O./A.R.O. Re-exam (Pre) 2016]

 

79. निम्न में से किसमें पित्ताशय नहीं होता?

(a) ऊंट
(c) चूहा
(b) जिराफ
(d) मछली

[U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2004]

 

80. सूची-1 को सूची-11 के साथ सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

सूची-1 सूची-II
A. मायोग्लोबिन 1. विकिरण चिकित्सा
B. सर्पगंधा 2. ऑक्सीजन परिवहन
C. कर्कट रोग 3. प्रशांतक
D. रुधिरवर्णिका (हीमोग्लोबिन) 4. पेशी कोशिका

कूट :
ABCD

(a)3,2,1,4
(b)4,1,2,3
(c)4,3,1,2
(d)2,3,1,4

[U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2004]

 

81. सूची-1 को सूची-11 के साथ सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :

सूची-1 सूची-II
A. क्षुधातिशय 1. एल्केलाइड
B. कोलेस्ट्रॉल 2. अंड-पीतक
C. एट्रोपीन 3. अग्न्याशय
D. इंसुलिन 4. भक्षणविकार

कूट :
ABCD

(a)4,2,1,3
(b)3,1,4,2
(c)1,2,3,4
(d)2,4,1,3

[U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2004]

 

82. मानव रक्त में एल्कोहल की कितनी प्रतिशत मात्रा मृत्यु का कारण होती है?

(a) 2.0
(b) 3.0
(c) 5.0
(d) 7.0

[Jharkhand P.C.S. (Pre) Exam. 2016]

 

83. सूक्ष्म जीवों द्वारा उत्पन्न किया गया नैनोकण अर्धचालक पदार्थ की सहायता से प्रथम बार भारतीय वैज्ञानिकों ने हाल ही में एक इलेक्ट्रॉनिक डायोड बनाया है. जिसकी उपयोगिता युक्ति लघुरूपण में है। वह सूक्ष्म जीव है, एक-

(a) विषाणु
(b) जीवाणु
(c) यीस्ट
(d) प्रोटोजोआ

[U.P.P.C.S. (Mains) 2002]

 

84. वह जंतु कौन है, जिसने अंतरिक्ष में प्रथम यात्रा की?

(a) चूहा
(b) कुत्ता
(c) तिलचट्टा
(d) मच्छर

[U.P.P.S.C. (GIC) 2010]

 

85. निश्चेतक के रूप में प्रयुक्त हो सकने वाले पदार्थ हैं-

1. क्लोरोफार्म
2. नाइट्रस ऑक्साइड
3. हीलियम
4. कार्बन डाइऑक्साइड

सही उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूट से कीजिए:

कूट :
(a) 1 तथा 2
(c) 3 तथा 4
(b) 2 तथा 3
(d) 1 तथा 4

[U.P.P.C.S. (Mains) 2002]

 

86. अस्पतालों में मंद निश्चेतक के रूप में प्रयुक्त गैस है-

(a) कार्बन डाइऑक्साइड
(b) कार्बन मोनोऑक्साइड
(c) हीलियम
(d) नाइट्रस ऑक्साइड

[U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2008]

 

87. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर ज्ञात कीजिए:

सूची-1 (विशेषज्ञ) सूची-II (शरीर का भाग)
A. कॉर्डियोलॉजिस्ट 1. आंख
B. नेफ्रोलॉजिस्ट 2. मूत्र नलिका
C. यूरोलॉजिस्ट 3. हृदय
D. ऑकुलिस्ट 4. गुर्दा

कूट :
ABCD

(a)3,4,2,1
(b)4,3,1,2
(c)1,2,4,3
(d)2,1,3,4

[U.P.P.S.C. (GIC) 2010]

 

88. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा सही सुमेलित है?

(चिकित्सा की शाखा) (मानव अंग)
(a) कार्डियोलॉजी  श्वसन तंत्र
(b) गैस्ट्रोएन्टरोलॉजी  मूत्र तंत्र
(c) यूरोलॉजी  पाचन तंत्र
(d) न्यूरोलॉजी तंत्रिका तंत्र

[U.P. Lower Sub. (Mains) 2015]

 

89. निम्नलिखित में किस एक पर रोक नहीं है, जिसे एथलीटों द्वारा प्रदर्शन सुधारक पदार्थ के रूप में उपयोग में लाया जाए :

(a) मानव वृद्धि हॉर्मोन
(b) टेस्टोस्टेरोन
(c) एरिथ्रोपोइटिन
(d) कोलोस्ट्रम

[U.P.P.C.S. (Mains) 2003]

 

90. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा एक सुमेलित नहीं है?

(a) कोशिका का नियंत्रण केंद्रक
(b) प्राकृतिक रबर पॉली आइसोप्रीन
(c) क्रायोलाइट एल्युमीनियम का अयस्क
(d) रोगाणुरोधक फीनॉलफ्थेलीन

[U.P.P.C.S. (Mains) 2003]

 

91. अंगोरा ऊन प्राप्त की जाती है-

(a) भेड़ की एक प्रजाति से।
(b) लोमड़ी की एक प्रजाति से।
(c) खरगोश की एक प्रजाति से।
(d) तिब्बती मृग की एक प्रजाति से।

[U.P.P.C.S. (Mains) 2010, Uttarakhand P.C.S. (Mains) 2002]

 

92. अंगोरा ऊन किससे निकाला जाता है?

(a) खरगोश
(b) लोमड़ी
(c) बकरी
(d) भेड़
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

[66th B.P.S.C. (Pre) (Re. Exam) 2020]

 

93. दीमक को यह भी कहते हैं:

(a) चींटी
(c) श्वेत चींटी
(b) लाल चींटी
(d) श्याम चींटी

[Uttarakhand P.C.S. (Mains) 2002]

 

94. भ्रूणीय वृद्धि को मापने वाली हाल में विकसित तकनीक है :

(a) माइक्रोवेव तकनीक
(b) अल्ट्रासोनिक्स
(c) अल्ट्रा-वायलेट किरणें
(d) एक्स-किरणें

[U.P.P.C.S. (Mains) 2006]

 

95. निम्नलिखित में से कौन-सा सही सुमेलित है?

(a) डॉ. कुरियन अंतरिक्ष विज्ञान
(b) डॉ. माल्कम आदिशेषैया सहकारी आंदोलन
(c) डॉ. अब्दुल कलाम विकास अर्थशास्त्र
(d) डॉ. प्रमोद करण सेठी जयपुरी कृत्रिम पैर

[I.A.S. (Pre) 1993]

 

96. ‘SANRAKSHA’ संस्था है-

(a) मलेरिया शोध एवं नियंत्रण परियोजना (बंगलुरू)
(b) एड्स शोध एवं नियंत्रण परियोजना (बंगलुरू)
(c) तपेदिक शोध एवं नियंत्रण परियोजना (नई दिल्ली)
(d) इनमें से कोई नहीं

[U.P.P.C.S. (Mains) 2014]

 

97. नाको (NACO) एक ऐसी संस्था है, जिसका संबंध है-

(a) कैंसर से
(b) शिशु स्वास्थ्य सुविधा से
(c) एड्स से
(d) उपर्युक्त में से किसी से नहीं

[U.P.P.C.S. (Mains) 2006]

 

98. निम्नलिखित में से किस स्थान पर भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान है?

(a) आगरा
(b) कानपुर
(c) लखनऊ
(d) वाराणसी

[R.O./A.R.O. (Mains) Exam. 2017]

 

99. भारतीय पशु चिकित्सा विज्ञान अनुसंधान संस्थान अवस्थित है-

(a) बरेली में
(b) मथुरा में
(c) करनाल में
(d) पटना में

[U.P.P.C.S. (Pre) 2016]

 

100. ‘भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान’ स्थित है-

(a) बरेली में
(c) अलीगढ़ में
(b) कानपुर में
(d) झांसी में

[U.P.P.C.S. (Mains) 2013]

 

101. सी.डी.आर.आई. निम्न स्थान पर स्थित है-

(a) इलाहाबाद
(c) बंगलुरू
(b) दिल्ली
(d) लखनऊ

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1999, U.P.P.C.S. (Pre) 1991]

 

102. भारतीय सर्वेक्षण विभाग निम्न में से किसके अधीनस्थ है?

(a) रक्षा मंत्रालय
(c) गृह मंत्रालय
(b) पर्यावरण और वन मंत्रालय
(d) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय

[I.A.S. (Pre) 2003]

 

103. भारतीय सर्वेक्षण विभाग का मुख्यालय स्थित है-

(a) चंडीगढ़ में
(b) हैदराबाद में
(c) देहरादून में
(d) नई दिल्ली में

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2006]

 

104. निम्नलिखित में से कौन-सा असुमेलित युग्म है?

(a) सेंट्रल ड्रग रिसर्च इंस्टीट्यूट लखनऊ
(b) सेंट्रल इलेक्ट्रोकेमिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट कोलकाता
(c) सेंटर फॉर सेल्लुर एंड मॉलिकुलर बायोलॉजी हैदराबाद
(d) सेंट्रल साल्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट भावनगर

[U.P.P.C.S. (Mains) 2004]

 

105.’ हाई सिक्यूरिटी एनिमल डिज़ीज लैबोरेटरी’ भारत में कहां स्थित है?

(a) हैदराबाद
(b) बंगलुरू
(c) भोपाल
(d) मुंबई

[U.P.P.C.S. (Mains) 2005]

 

106. लखनऊ के राष्ट्रीय विज्ञान संस्थाओं में से एक ऐसे संस्थान को पहचानिए, जो कि सी.एस. आई. आर. का संस्थान नहीं है :

(a) सी.आई.एम.पी. (सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिसिनल एंड एरोमैटिक प्लांट्स)
(b) एन.बी.आर.आई. (नेशनल बॉटेनिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट)
(c) बी.एस.आई.पी. (बीरबल साहनी इंस्टीट्यूट ऑफ पैलियोबॉटनी)
(d) सी.डी.आर.आई. (सेंट्रल ड्रग रिसर्च इंस्टीट्यूट)

[U.P.P.C.S. (Mains) 2005]

 

107. मानसिक रूप से विकलांग हेतु राष्ट्रीय संस्थान निम्नलिखित में से कहां अवस्थित है?

(a) हैदराबाद
(b) नई दिल्ली
(c) कोलकाता
(d) चेन्नई

[U.P. P.C.S. (Pre) 2013]

 

108. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए:

सूची-1 (संस्थान) सूची-11 (स्थान)
A. सेंट्रल ड्रग इंस्टीट्यूट 1. इलाहाबाद
B. सेंट्रल लेप्रोसी इंस्टीट्यूट 2. कानपुर
C. मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान 3. आगरा
D. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ शुगर टेक्नोलॉजी 4. लखनऊ

कूट :
ABCD

(a)1,2,3,4
(b)3,1,4,2
(c)4,3,1,2
(d)2,4,3,1

[U.P.P.C.S. (Pre) 2001]

 

109. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?

(संस्थान) (स्थान)
(a) भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान वाराणसी
(b) केंद्रीय उपोष्ण उद्यान अनुसंधान संस्थान श्रीनगर
(c) भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान लखनऊ
(d) भारतीय दलहन अनुसंधान संस्थान कानपुर

[R.O./A.R.O. (Pre) Exam. 2017]

 

110. उत्तर प्रदेश में कृत्रिम अंग निर्माण निगम कहां स्थित है?

(a) वाराणसी
(b) प्रयागराज
(c) कानपुर
(d) आगरा

[R.O./A.R.O. (Mains) Exam. 2017]

 

111. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिए-

सूची-I (संस्थान) सूची-II (अवस्थिति)
(A) केंद्रीय ओषधीय एवं सुरभि पादप संस्थान 1. चंडीगढ़
(B) डी.एन.ए. फिंगर प्रिंटिंग और डायगोनोस्टिक्स केंद्र 2. हैदराबाद
(C) सूक्ष्मजीवी प्रौद्योगिकी संस्थान 3. नई दिल्ली
(D) राष्ट्रीय प्रतिरक्षा विज्ञान संस्थान 4. लखनऊ

[I.A.S. (Pre) 2001]

 

112. डी.एन.ए. अंगुलिछापन और नैदानिक शोध केंद्र अवस्थित है-

(a) पुणे में
(b) नई दिल्ली में
(c) हैदराबाद में
(d) कोलकाता में

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2013]

 

113. सूची – 1 को सूची II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :

सूची-1 सूची-11
A. एफ.ए.ओ. मुख्यालय 1. शिमला
B. केंद्रीय एगमार्क प्रयोगशाला 2. कटक
C. केंद्रीय चावल शोध संस्थान 3. रोम
D. केंद्रीय आलू शोध संस्थान 4. नागपुर

कूट :
ABCD

(a)1,2,3,4
(b)3,4,2,1
(c)4,3,1,2
(d)3,4,1,2

[U.P.P.C.S. (Mains) 2009]

 

114. अंतरराष्ट्रीय आलू केंद्र (सी.आई.पी.) का मुख्यालय स्थित है-

(a) लीमा, पेरू
(b) शिमला, भारत
(c) डैकर, सेनेगल
(d) डबलिन, आयरलैण्ड

[U.P. R.O./A.R.O. (Pre) 2021]

 

115. निम्नलिखित जोड़ों में से असुमेलित जोड़े का चयन कीजिए:

(a) NBRI कोलकाता
(b) IISR लखनऊ
(c) NPL नई दिल्ली
(d) IISC बंगलुरू

[U.P.P.C.S. (Mains) 2005]

 

116. राष्ट्रीय पादप आनुवंशिक संसाधन ब्यूरो स्थित है-

(a) हैदराबाद में
(b) बंगलुरू में
(c) नई दिल्ली में
(d) श्रीनगर में

[U.P.P.C.S. (Main) 2013]

 

117. भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान का बकरियों पर शोध का केंद्रीय संस्थान स्थित है-

(a) भरतपुर में
(b) मखदूम, मथुरा में
(c) बीकानेर में
(d) अलीगढ़ में

[U.P. G.I.C. 2017]

 

118. राष्ट्रीय विषाणु-विज्ञान संस्थान कहां स्थित है?

(a) पुणे
(c) मुंबई
(b) हैदराबाद
(d) लखनऊ

[M.P.P.C.S. (Pre) 2020]

 

119. सूची-1 को सूची-11 के साथ सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूटों का उपयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए:

सूची-1 सूची-II
A. टेस्टोस्टेरॉन 1. बेहोशी की ड्रग
B. कोडीन 2. रबर का स्रोत पदार्थ
C. कृचुक 3. लौंग का सुगंधित तेल
D. यूजेनॉल 4. हॉर्मोन

कूट :
ABCD

(a)4,1,2,3
(b)1,2,3,4
(c)4,3,2,1
(d)2,3,4,1

[U.P.P.C.S. (SpL.) (Mains) 2008]

 

120. निम्नलिखित में से कौन-सी नॉन-स्टेरॉयडल गर्भ निरोधक गोली सी. डी.आर.आई.. लखनऊ द्वारा विकसित की गई है?

(a) सहेली
(b) पहेली
(c) संगिनी
(d) किलकारी

[U.P.P.C.S. (Mains) 2017]

 

121. जीवों के निम्नलिखित प्रकारों पर विचार कीजिए:

1. चमगादड़
2. मधुमक्खी
3. पक्षी

उपर्युक्त में से कौन-सा/से परागणकारी है/हैं?

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2012]

 

122. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूटों का उपयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए:

सूची-1 सूची-II
A. एंथैक्स 1. दोषी जीन से उत्पन्न रोग
B. थैलेसीमिया 2. गर्भ की किराएदारी
C. सरोगेसी 3. जीनोम में परिवर्तन करने वाला विज्ञान
D. ट्रांसजेनिक्स 4. एक विष, जो जैव-युद्ध में काम आता है

कूट :
ABCD

(a)4,1,2,3
(b)2,3,4,1
(c)3,2,1,4
(d)1,2,3,4

[U.P.P.C.S. (Mains) 2003]

 

123. निम्नलिखित में से कौन-सा सुमेलित नहीं है?

(a) एंटीफ्रीज यौगिक एथिलीन ग्लाइकॉल
(b) एंटीनोंक एजेंट टेट्राएथिल लेड
(c) एंटी ऑक्सीडेंट β कैरोटीन
(d) एंटी बायोटिक्स क्विनीन

[U.P.P.C.S. (Mains) 2010]

 

124. किस भारतीय नगर में पहला डायनोसोरियम खोला गया है?

(a) मुंबई में
(b) जालंधर में
(c) हैदराबाद में
(d) अहमदाबाद में

[U.P.P.C.S. (Mains) 2004]

 

125.’बिल तथा मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन’ द्वारा स्थापित भारत के लिए कार्यक्रम ‘AVAHAN’ किसके प्रतिरोध के लिए कार्यरत है?

(a) डेंगू
(b) पोलियो
(c) एच.आई.वी./एड्स
(d) फाइलेरिया

[53rdto55th B.P.S.C. (Pre) 2011]

 

126.’वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन’ का मुख्यालय-

(a) जेनेवा
(b) पेरिस
(c) न्यूयॉर्क
(d) बर्लिन

[M.P.P.C.S. (Pre) 1995]

 

127. देश का पहला दंत चिकित्सा महाविद्यालय कहां स्थापित किया गया था?

(a) अलीगढ़
(b) कलकत्ता (कोलकाता)
(c) मुंबई
(d) चेन्नई

[M.P.P.C.S. (Pre) 2004]

 

128. प्रायः जो भालू गलियों में तमाशा दिखाता है, वह होता है-

(a) रीछ
(b) सूर्य भालू
(c) भूरा भालू
(d) बिलार भालू

[U.P.P.C.S. (Mains) 2008]

 

129. शार्क मछली में कितनी हड्डियां होती हैं?

(a) 100
(b) 0
(c) 200
(d) 300

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2011]

 

130. कुत्ता (Dogs) एक शाकाहारी जानवर है-

(a) सही
(b) गलत
(c) इनमें से कोई नहीं
(d) उपर्युक्त सभी

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2011]

 

131. पांडा भी उसी कुल का है, जिसका/की है-

(a) भालू
(b) बिल्ली
(c) कुत्ता
(d) खरगोश

[I.A.S. (Pre) 2009]

 

132. निम्नलिखित में से किसका मस्तिष्क उसके शरीर के अनुपात में सबसे बड़ा होता है?

(a) चींटी
(b) हाथी
(c) डॉल्फिन
(d) मानव

[U.P. P.C.S. (Pre) Exam. 2017]

 

133. पॉली-हाउस का प्रयोग किया जाता है-

(a) पौधों को उगाने के लिए
(b) अनाज के भंडारण के लिए
(c) सब्जियों के भंडारण के लिए
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[Uttarakhand P.C.S. (Mains) 2006]

 

134. “भौतिकी, रसायन और जीव विज्ञान के तंतुओं को एक साथ बुनकर बहुमूल्य चित्रपट तैयार करने वाला यह असाधारण वैज्ञानिक संसार को ऐक्यकारी आण्विक दृष्टिकोण दे गया उसने विटामिन सी के चमत्कारी गुणों को पहले तो जुकाम के उपचार के लिए जुटाया पर बाद में उसे कैंसर निवारक अभिकर्ता भी बना दिया।” ऊपर विज्ञान क्षेत्र के जिस महान व्यक्ति का उल्लेख है, वह है-

(a) जी.एन. लेविस
(b) लाइनस कार्ल पॉलिंग
(c) फ्रिट्ज लंडन
(d) वाल्टर हीटलर

[I.A.S. (Pre) 1995]

 

135. निम्न में कौन बारूदी सुरंगों का पता लगाने में उपयोगी होते हैं?

(a) मधुमक्खी
(b) बरें
(c) तितली
(d) पतंगा

[U.P.P.C.S. (Pre) 2002]

 

136. निम्नलिखित में से किस एक प्रकार के जीव में वह घटना पाई जाती है, जिसमें मादा मैथुनोपरांत नर को मार देती है?

(a) व्याधपतंग (ड्रैगनफ्लाई)
(b) मधुमक्खी
(c) मकड़ी
(d) गर्त पृदाकु (पिट वाइपर)

[I.A.S. (Pre) 2008]

 

137. मधुमक्खी की औसत गति सामान्यतः क्या होती है?

(a) 10 किमी. प्रति घंटा
(b) 5 किमी. प्रति घंटा
(c) 1 किमी. प्रति घंटा
(d) 16 किमी. प्रति घंटा

[M.P.P.C.S. (Pre) 2010]

 

138. मधुमक्खी-कॉलोनी के सदस्य एक-दूसरे को किस प्रकार पहचानते हैं?

(a) गंध से
(c) नर्तन से
(b) दृष्टि से
(d) स्पर्श से

[39th B.P.S.C. (Pre) 1994]

 

139. उत्तेजक कौन-सा है?

(a) एल्कोहॉल
(b) मारीजुआना
(c) सिगरेट
(d) अफीम

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2003]

 

140. सिलिका जेल (Silica Gel) से भरी एक छोटी थैली गोलियों के या चूर्ण रूप से ओषधि की बोतलों में अक्सर पाई जाती है, क्योंकि सिलिका जेल-

(a) जीवाणुओं को नष्ट करती है।
(b) कीटाणुओं और बीजाणुओं को नष्ट करती है।
(c) नमी सोखती है।
(d) बोतल में उपस्थित सभी गैसों को सोखती है।

[I.A.S. (Pre) 2000]

 

141. निम्नलिखित में से किस एक क्षेत्र में असाधारण योगदान के लिए शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार प्रदान किया जाता है?

(a) साहित्य
(b) निष्पादन कलाएं (परफॉर्मिंग आर्ट्स)
(c) विज्ञान
(d) समाज सेवा

[I.A.S. (Pre) 2009]

 

142. नेत्रदान में दाता की आंख के किस हिस्से को प्रतिरोपित (transplant) किया जाता है?

(a) कॉर्निया
(b) लेंस
(c) रेटिना
(d) पूरी आंख

[M.P.P.C.S. (Spl.) (Pre) 2004, I.A.S. (Pre) 2001, 1999]

 

143. हृदय का पहला प्रतिस्थापन किसके द्वारा किया गया था?

(a) डॉ. विलियम हॉर्वे
(c) डॉ. लुई पाश्चर
(b) सर एफ.जी. हॉफकिस
(d) डॉ. क्रिश्चियन बर्नार्ड

[M.P.P.C.S. (Pre) 1994, U.P. Lower Sub. (Pre) 2004]

 

144. विश्व का पहला हृदय प्रत्यारोपण निम्न में से किसने किया था?

(a) डॉ. वेणुगोपाल
(b) विलियम हार्वे
(c) क्रिश्चियन बर्नार्ड
(d) विलियम बैट्रिक

[U.P.P.C.S. (Pre) 2021]

 

145. सर्वप्रथम मानव हृदय प्रत्यारोपण हुआ था-

(a) अमेरिका में
(b) इंग्लैंड में
(c) दक्षिण अफ्रीका में
(d) फ्रांस में

[56th to 59th B.P.S.C. (Pre) 2015]

 

146. गति प्रेरक का कार्य होता है-

(a) यह हृदय स्पंदन कम करता है।
(b) यह हृदय स्पंदन को समंजित करता है।
(c) यह हृदय स्पंदन बढ़ाता है।
(d) यह हृदय में रुधिर प्रवाह तेज करता है।

[U.P.P.C.S. (Pre) 1999]

 

147. ‘पेसमेकर’ निम्न में से किस नाम से भी जाना जाता है?

(a) एस.ए. नोड्स
(b) ए.वी. नोड्स
(c) हिस की पोटली
(d) कॉरडे (Chordae) टेन्डाइनल

[U.P.P.C.S. (Mains) 2007]

 

148. जब शरीर में निर्जलीकरण होता है, तो पदार्थ जो सामान्य रूप से शरीर से लुप्त हो जाता है, वह है-

(a) शुगर (चीनी)
(b) कैल्शियम फॉस्फेट
(c) सोडियम क्लोराइड
(d) पोटैशियम क्लोराइड

[U.P.P.C.S. (Mains) 2009, U.P. P.C.S. (Pre) 1998]

 

149. निर्जलित व्यक्ति को नहीं पीना चाहिए-

(a) चाय
(b) कॉफी
(c) समुद्री जल
(d) एल्कोहल

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2015]

 

150. ‘किंग कोबरा’ एकमात्र ऐसा सर्प है, जो अपना घोंसला बनाता है। वह अपना घोंसला क्यों बनाता है?

(a) यह सर्पभक्षी है और उसका घोंसला दूसरे सर्पों को आकर्षित करने में सहायक बनता है।
(b) यह सजीवप्रजक सर्प है और इसे अपनी संतान को जन्म देने के लिए घोंसले की आवश्यकता होती है।
(c) यह अंडप्रजक सर्प है, जो घोंसले में अंडे देता है और अंडों से बच्चे निकलने तक घोंसले की पहरेदारी करता है।
(d) यह एक विशाल अनियततापी प्राणी है, जिसे सर्दी के मौसम में शीत निष्क्रियता के लिए घोंसले की जरूरत होती है।

[I.A.S. (Pre) 2009]

 

151. घोंसला बनाने वाला एकमात्र सर्प है-

(a) श्रृंखला पृदाकु (चेन वाइप)
(b) राज नाग (किंग कोबरा)
(c) करैत
(d) क्रकच-शल्की पृदाकु (सों-स्केल्ड वाइपर)

[I.A.S. (Pre) 1995]

 

152. कोबरा सर्प का विष होता है-

(a) तंत्रिकाविषी
(c) दोनों (a) एवं (b)
(b) रुधिरविषी
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2010]

 

153. निम्नलिखित में से किस एक सर्प का भोज्य मुख्य रूप से अन्य सर्प हैं?

(a) करैत
(b) रसल पृदाकु
(c) रैटल सर्प
(d) नाग राज

[I.A.S. (Pre) 2008]

 

154. निम्नलिखित में से कौन-सा सांप जहरीला नहीं है?

(a) कोबरा
(b) वाइपर
(c) कोरल-स्नेक
(d) अजगर

[M.P.P.C.S. (Pre) 2012]

 

155. वैज्ञानिक इवान पावलोव किस क्षेत्र में अपने कार्यों के लिए जाने जाते हैं?

(a) भौतिकी में
(b) गणित में
(c) रसायन शास्त्र में
(d) प्रायोगिक मनोविज्ञान में

[38th B.P.S.C. (Pre) 1992]

 

156. सामान्यतः स्त्रियों की आवाज का तारत्व-

(a) पुरुषों की तुलना में अधिक होता है।
(b) पुरुषों की तुलना में मामूली कम होता है।
(c) पुरुषों की तुलना में बहुत कम होता है।
(d) उतना ही होता है जितना पुरुषों की आवाज का।

[I.A.S. (Pre) 1994]

 

157. मनुष्य आर्द्रता व गर्मी से परेशानी अनुभव करता है। इसका कारण है:

(a) अधिक पसीना आना
(b) कम पसीना आना
(c) पसीना आर्द्रता के कारण वाष्पित नहीं होता
(d) आर्द्रता के कारण पसीना नहीं आता

[U.P.P.C.S. (Pre) 1995]

 

158. पेशी थकान के लिए निम्नलिखित में से कौन उत्तरदायी है?

(a) यूरिक अम्ल
(b) पाइरूविक अम्ल
(c) बेन्जोइक अम्ल
(d) लैक्टिक अम्ल

[U.P.R.O./A.R.O. (Mains) 2013]

 

159. निम्न में से कौन-सी क्रिया स्वेद-वाष्पण से संबंधित है?

(a) ऊष्मादायक क्रिया
(b) ऊष्माशोषक क्रिया
(c) रासायनिक क्रिया
(d) लवणीय अभिक्रिया

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2010]

 

160. कौन जलवायु परिवर्तन का संकेतक नहीं है?

(a) वानस्पतिक संकेतक
(b) हिमीय संकेतक
(c) विवर्तनीय संकेतक
(d) दीर्घकालीन परिवर्तन

[M.P.P.C.S. (Pre) 2015]

 

161. निम्नलिखित में से कौन-सा विश्व का सबसे बड़ा पुष्प है?

(a) कमल
(b) सूर्यमुखी
(c) रैफ्लेसिया
(d) ग्लोरी लिली

[39th B.P.S.C. (Pre) 1994, U.P.P.C.S. (Pre) 1998]

 

162. सूची-1 और सूची-II का सुमेल कीजिए और सूचियों के नीचे दिए हुए कूटों का उपयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए:

सूची-1 (लक्षण) सूची-II (प्राणी)
(A) पंखहीन कीट 1. कीवी
(B) उड़ान रहित पक्षी 2. रजत मीनाम
(C) अपाद सरीसृप 3. कूर्म
(D) फुफ्फुसहीन प्राणी 4. सर्प
5. मत्स्य

कूट :
ABCD

(a)1,3,2,5
(b)2,1,4,5
(c)2,1,3,4
(d)3,1,4,2

[I.A.S. (Pre) 1993]

 

163. कीवी है –

(a) गिद्ध की एक प्रजाति, जो केवल अमेजन के जंगलों में पाई जाती है।
(b) उड़न-अक्षम पक्षी जो केवल न्यूजीलैंड में पाया जाता है।
(c) एक रेगिस्तानी सर्प।
(d) ऑस्ट्रेलिया का सबसे तीव्र गति से उड़ने वाला कायरोप्टरन स्तनी।

[R.A.S./R.T.S. (Re. Exam) (Pre) 2013]

 

164. सूची-1 को सूची-11 के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

सूची-1 सूची-II
(A) फल (Fruit) 1. बीजांड (Ovule)
(B) बीज (Seed) 2. पत्ती (Leaf)
(C) काष्ठ (Wood) 3. तना (Stem)
(D) मंड (Starch) 4. अंडाशय (Qyary)

कूट :
ABCD

(a)2,1,3,4
(b)4,1,3,2
(c)2,3,1,2
(d)4,3,1,2

[I.A.S.(Pre) 1998]

 

165. सूची-1 (शरीर क्रियात्मक प्रक्रम) को सूची-II (कोशिकांग) से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

सूची-1 सूची-11
(A) प्रकाश संश्लेषण 1. जीवद्रव्य कला
(B) खनिज उद्ग्रहण 2. हरितलवक
(C) श्वसन 3. सूत्रकणिका
(D) प्रोटीन संश्लेषण 4. राइबोसोम

कूट :
ABCD

(a)1,2,3,4
(b)1,2,4,3
(c)2,1,3,4
(d)2,1,4,3

[I.A.S. (Pre) 1996]

 

166. किसने आविष्कार किया कि पेड़-पौधों में जीवन है?

(a) रॉबर्ट कोच
(b) जे. सी. बोस
(c) बेन्जामिन फ्रैंकलिन
(d) लुई पाश्चर

[M.P.P.C.S. (Pre) 2015]

 

167. एक बीज के अंकुरण के लिए निम्नलिखित में से कौन-सी तीन परिस्थितियां सर्वाधिक महत्वपूर्ण हैं?

(a) मिट्टी, पानी, ऑक्सीजन
(b) पानी, उचित तापमान, ऑक्सीजन
(c) उचित तापमान, ऑक्सीजन, कार्बन डाइऑक्साइड
(d) तापमान, ऑक्सीजन, प्रकाश

[Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Pre) 2003]

 

168. बीज के अंकुरण के लिए निम्न में क्या आवश्यक नहीं है?

(a) प्रकाश
(c) उचित तापमान
(b) आर्द्रता
(d) ऑक्सीजन

[U.P.P.C.S. (Pre) 1990]

 

169. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूटों का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए:

सूची-1 सूची-II
A. सिलिकॉन कार्बाइड 1. प्रकाश संश्लेषण
B. कार्बन तंतु 2. प्रशीतक
C. कार्बन डाइऑक्साइड 3. कृत्रिम हीरा
D. डाईक्लोरो-डाईफ्लोरो मिथेन 4. वायुयान

कूट :
ABCD

(a)4,3,1,2
(b)3,4,1,2
(c)2,3,1,4
(d)3,2,1,4

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2009]

 

170. निम्नलिखित युग्मों में से कौन सही सुमेलित नहीं है?

(a) ऊन एक प्रोटीन
(b) रेयान रूपांतरित स्टॉर्च
(c) रबर एक प्राकृतिक बहुलक
(d) फुलरीन कार्बन का एक अपररूप

[U.P.P.C.S. (Pre) 2015]

 

171. बीजों के प्रकीर्णन की सेंसर विधि पाई जाती है:

(a) मटर में
(b) पोस्ते में
(c) कपास में
(d) मक्के में

[U.P.P.C.S. (Mains) 2010]

 

172. शीतभंडारों में फलों तथा साग-सब्जियों का अपघटन-

(a) सदैव के लिए समाप्त हो जाता है।
(b) कुछ समय के लिए अवरुद्ध हो जाता है।
(c) अप्रभावित रहता है।
(d) धीमा हो जाता है।

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2005]

 

173. रात्रि में पेड़ के नीचे सोना हानिकारक है, क्योंकि पेड़ छोड़ते हैं-

(a) ऑक्सीजन
(b) कार्बन डाइऑक्साइड
(c) कार्बन मोनोऑक्साइड
(d) सल्फर डाइऑक्साइड

[M.P.P.C.S. (Pre) 2000]

 

174. ऊंट अपने कूबड़ का उपयोग किस काम के लिए करता है?

(a) जल के संग्रह के लिए
(b) वसा के संग्रह के लिए
(c) मरुभूमि की बालू में चलते समय शरीर का संतुलन बनाए रखने के लिए
(d) तापमान के नियमन के लिए

[I.A.S. (Pre) 1993]

 

175. निम्न में से कौन जानवर रेशे को अच्छी तरह नहीं पचा पाता?

(a) बकरी
(b) गाय
(c) हाथी
(d) सुअर

[U.P.P.C.S. (Pre) 1991]

 

176. फिलाटेलिस्ट क्या करता है?

(a) सिक्के जमा करता है।
(b) डाक टिकट जमा करता है।
(c) पक्षियों की तस्वीरें जमा करता है।
(d) पंख जमा करता है।

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2010]

 

177. जीव-अंतःक्षेपक होता है-

(a) एच.आई.वी. प्रतिरक्षण सिरिंज
(b) जैव-प्लास्टिक अंतःक्षेपक
(c) वेदनारहित सुई अंतःक्षेपक
(d) वेदनारहित सुई विहीन अंतःक्षेपक

[U.P.P.C.S. (Pre) 1997]

 

178. निम्नलिखित में से किसके कारण टमाटर का रंग लाल होता है?

(a) कैप्सेसिन
(b) कैरोटीन
(c) एन्थोसायनीन
(d) लाइकोपीन

[U.P.P.C.S. (Mains) 2016]

 

179. निम्नलिखित में से कौन-सा टमाटर के लाल रंग के लिए उत्तरदायी है?

(a) B-कैरोटीन
(b) एन्थोसायनिन
(c) लाइकोपीन
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2013]

 

180. जार्विक 7 क्या है?

(a) इलेक्ट्रॉनिक पैर
(b) पेस मेकर
(c) कृत्रिम हृदय
(d) कृत्रिम आंख

[U.P.P.C.S. (Pre) 2007]

 

181. रॉबर्ट वेबस्टर निम्नलिखित में से कौन-से एक क्षेत्र में अपने कार्य के लिए जाने जाते हैं?

(a) हृदय विज्ञान
(b) इंफ्लुएंजा वायरस
(c) एच.आई.वी./एड्स
(d) एल्जाइमर

[I.A.S. (Pre) 2007]

 

182. जोनॉस सॉल्क किसकी खोज के लिए जाने जाते हैं?

(a) चेचक का टीका
(b) हैजे का टीका
(c) पोलियो का टीका
(d) उपरोक्त में से किसी के लिए नहीं

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Spl.) (Pre) 2010]

 

183. सूची-1 (वैज्ञानिक) को सूची-II (उपलब्धि) से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिए-

सूची-1 (वैज्ञानिक) सूची-II (उपलब्धि)
(A) अर्बर और स्मिथ 1. एग्रोबैक्टीरियम (T-DNA) युक्त पारजीनी पादपों का विकास किया
(B) फेल्डमैन 2. अंतः आकेंद्रन का पता लगाया
(C) मुलिस 3. रिवर्स ट्रांस्क्रिपटेस का पता लगाया
(D) टेमिन और बाल्टीमोर 4. पॉलिमरेस श्रृंखलित प्रतिक्रिया का पता लगाया

कूट :
ABCD

(a)2,1,3,4
(b)1,2,4,3
(c)2,1,4,3
(d)1,2,3,4

[I.A.S. (Pre) 2002]

 

184. निम्नलिखित में से कौन-सा सुमेलित नहीं है?

(a) ज्वरनाशी पैरासीटामॉल
(b) प्रतिफेनकारक पॉलीएमाइड्स सिलिकोन्स
(c) पूतिरोधी एस्पिरिन
(d) अस्थिक्षयरोधी कैल्सिफेरॉल (विटामिन डी)

[U.P.P.C.S. (Mains) 2006]

 

185. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-से युग्म सुमेलित हैं?

1. फ्रांसिस कोलिन्स मानव जीनोम मानचित्रण
2. सर्जी ब्रिन गूगल खोज (सर्च) इंजन
3. जिमी वेल्स विकीपीडिया

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :

कूट :

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2008]

 

186. लीथोट्रिप्सी क्या है?

(a) पत्थरों पर लिखने की कला
(b) गुर्दे की पथरी किरणों द्वारा तोड़ना
(c) कार्बन विधि से पत्थरों की आयु ज्ञात करना
(d) गृह प्रयोग के लिए पत्थरों को तराशना

[M.P.P.C.S. (Pre) 2010]

 

187. जीवाणु की खोज किसने की?

(a) फ्लेमिंग
(c) टेमिन
(b) लेम्बल
(d) ल्यूवेनहुक

[56th to 59th B.P.S.C. (Pre) 2015]

 

188. निम्नलिखित में से कौन-सा सरसों के तेल में सामान्यतः मिलावट के लिए प्रयोग करते हैं?

(a) मङ्माड़ के बीज
(b) पोस्ता के बीज
(c) ज़ीरा
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

[U.P.P.C.S. (Mains) 2008]

 

189. प्रथम विश्व युद्ध के दौरान निम्नलिखित में से किसका उपयोग किया गया था?

(a) लूईसाइट
(b) मस्टर्ड गैस
(c) मिथाइल सायनाइड
(d) फॉस्जीन

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2009]

 

190. “विएतनाम में एजेंट ऑरेंज का अंतिम आक्रमण वर्ष 1970 में हुआ था, क्षेत्रों में पुनः हरियाली छाने लगी है, पर युद्ध की समाप्ति के 19 वर्ष बाद भी यह स्पष्ट दिखाई देता है कि एजेंट ऑरेंज मानवों की हत्या कर रहा है, उनको अंग-भंग कर रहा है अर्थात वह सब कर रहा है जिसका कभी इरादा ही नहीं था। उन बादलों से हुई दृष्टि विष वर्षा मानवों के लिए विपदाओं की फसल दे रही है जिसमें कैंसर, गर्भस्राव और जन्मजात शरीर वैकल्य सम्मिलित है और यह विपत्ति क्रम अभी दशकों तक चल सकता है।”

(a) कीटनाशी के रूप में प्रयुक्त डी. डी. टी.
(b) अमरीकी सहायता कार्यक्रम के अधीन तत्कालीन दक्षिण विएतनाम में कृषि उपज बढ़ाने हेतु प्रयुक्त शाकनाशियों और खरपतवारनाशियों का जटिल मिश्रण
(c) मलेरिया तथा अन्य उष्णकटिबंधीय रोगों से रक्षा हेतु वायवी फुहार छिड़काव के लिए प्रयुक्त डी.डी.टी. और अन्य कीटनाशियों का जटिल मिश्रण
(d) निष्पत्रक के रूप में प्रयुक्त डायोक्सिन

[I.A.S. (Pre) 1995]

 

191. एजेंट ऑरेंज क्या है?

(a) लंदन में पुलिस द्वारा प्रशिक्षित श्रेष्ठ गुप्तचर समूह
(b) संयुक्त राज्य अमेरिकी सेना द्वारा विएतनाम युद्ध में प्रयुक्त खरपतवार नाशक रसायन
(c) समुन्नत रेलवे सुरक्षा पद्धति में प्रयुक्त तकनीक
(d) मिश्रधातु इस्पात बनाने में प्रयुक्त विशिष्ट रसायन

[I.A.S. (Pre) 2008]

 

192. किस वैज्ञानिक ने ‘अपरदन चक्र’ परिवर्तित किया?

(a) पैंक
(b) डेविस
(c) हट्टन
(d) दट्टन

[44th B.P.S.C. (Pre) 2000]

 

193. फसल चक्र के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

1. गहरी जड़ों वाली फसलों के बाद उसी तरह की फसलें उगानी चाहिए।
2. फलीदार फसल के बाद बिना फली वाली फसल लेनी चाहिए।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए-

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2

[U.P. R.O./A.R.O. (Pre) 2021]

 

194. कणीय तत्व क्या है?

(a) ठोस अपशिष्ट
(b) वायु प्रदूषक
(c) जल प्रदूषक
(d) मृदा प्रदूषक
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/ उपरोक्त में से एक से अधिक

[B.P.S.C. (Pre) Exam, 2016]

 

195. फल तथा सब्जियों में मोम के घोल का उपयोग किया जाता है-

(a) फल तथा सब्जियों पर चमक लाने के लिए।
(b) उनका भंडारण काल बढ़ाने के लिए।
(c) उनकी पकने की गति में तेजी लाने के लिए।
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं।

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Mains) 2010]

 

196. कथनों पर विचार कीजिए-

कथन (A): मिट्टी की प्रजातियों में से मृत्तिका अधिकतम जल धारण करती है।
कारण (R): मृत्तिका में रंध्राकाश बड़े आकार के पाए जाते हैं। नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

कूट :

(a) (A) तथा (R) दोनों सत्य हैं और (A) का सही स्पष्टीकरण (R) है।
(b) (A) तथा (R) दोनों सत्य हैं, किंतु (A) का सही स्पष्टीकरण (R) नहीं है।
(c) (A) सत्य है, किंतु (R) असत्य है।
(d) (A) असत्य है, किंतु (R) सत्य है।

[R.O/A.R.O. (Pre) Exam. 2017]

 

197. जल स्रोतों में जल के भौतिक रासायनिक लक्षणों में परिवर्तन होने का कारण है-

(a) जलीय वृहतपादप (Macrophytes)
(b) जलीय कवक (Aquatic fungi)
(c) बहिःस्रावी (Effluents)
(d) वाष्पन-वाष्पोत्सर्जन (Evapotranspiration)

[I.A.S. (Pre) 1996]

 

198. कुछ कारणों वश यदि तितलियों की जाति (स्पीशीज) की संख्या में बड़ी गिरावट होती है, तो इसका इसके संभावित परिणाम क्या हो सकता/सकते है/हैं?

1. कुछ पौधों के परागण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।
2. कुछ कृष्य पौधों में कवकीय संक्रमण प्रचंड रूप से बढ़ सकता है।
3. इसके कारण वरों, मकड़ियों और पक्षियों की कुछ प्रजातियों की समष्टि में गिरावट हो सकती है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2017]

 

199. जलाशयों में यूट्रोफिकेशन होता है-

(a) जलाशयों में मूर्तियों के विसर्जन के कारण
(b) ऑक्सीजन की कमी के कारण
(c) शैवालों की अत्यधिक वृद्धि अथवा शैवाल ब्लूम के कारण
(d) नाइट्रोजीनस पोषक तत्वों एवं ओर्थोफॉस्फेट के आधिक्य के कारण

[R.A.S./R.T.S. (Re. Exam) (Pre) 2013]

 

200. जैव ऑक्सीजन मांग (BOD) किसके लिए एक मानक मापदंड है?

(a) रक्त में ऑक्सीजन का स्तर मापने के लिए
(b) वन पारिस्थितिक तंत्रों में ऑक्सीजन स्तरों के अभिकलन केलिए
(c) जलीय पारिस्थितिक तंत्रों में प्रदूषण के आमापन के लिए
(d) उच्च तुंगता क्षेत्रों में ऑक्सीजन स्तरों के आकलन के लिए

[LILA.S. (Pre) 2017]

 

201. सुपोषण (यूट्रोफीकेशन) के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

1. यह जल में घुलित ऑक्सीजन को कम करता है।
2. यह जल निकाय के पोषक तत्व संवर्धन की घटना है।

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए।

कूट :

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 तथा 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2

[U.P. P.C.S. (Pre) 2020]

 

202. विश्व की सर्वाधिक समस्यात्मक जलीय घास-फूस है :

(a) इकोर्निया
(b) ट्रैपा
(c) वोल्फिया
(d) एजोला

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2021]

 

203. आक्सैनोमीटर का प्रयोग करते हैं-

(a) प्रकाश संश्लेषण की दर नापने में
(b) पौधों की वृद्धि दर नापने में
(c) रसाकर्षण की दर नापने में
(d) ऊर्जा हास की दर नापने में

[U.P.P.C.S. (Mains) 2010]

 

204. लातीनी अमेरिका में यूरोपीय और इंडियन मिश्रित रक्त वाले व्यक्ति को कहा जाता है-

(a) म्यूलैतो
(b) मेस्तिजो
(c) मीजि
(d) माउ-माउ

[I.A.S. (Pre) 1999]

 

205. सर्व प्राचीन शैल समूह की आयु आंकी जाती है?

(a) पोटैशियम-आर्गन विधि से
(b) C4 विधि से
(c) Ra-SI विधि से
(d) यूरेनियम लेड विधि से

[39th B.P.S.C. (Pre) 1994]

 

206. कार्बन डेटिंग निम्न की आयु निर्धारण हेतु प्रयुक्त होती है:

(a) जीवाश्म
(b) पौधे
(c) चट्टानें
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2006]

 

207. वृक्ष की आयु वर्षों में निर्धारित की जाती है-

(a) इसके भार द्वारा
(b) इसकी ऊंचाई द्वारा
(c) इसमें वार्षिक वलयों की संख्या के आधार पर
(d) इसकी जड़ों की लंबाई द्वारा

[U.P.P.C.S. (Pre) 2000]

 

208. संवहनी (वैस्कुलर) पौधों में पानी ऊपर किससे जाता है?

(a) फ्लोएम टिशू
(b) पैरेनकाइमा टिशू
(c) मेरिस्टेम
(d) जाइलम टिशू

[53 to 55th B.P.S.C. (Pre) 2011]

 

209. पेड़-पौधों में ‘जाइलम’ मुख्यतः जिम्मेदार है-

(a) आहार-वहन के लिए
(b) अमीनो एसिड वहन के लिए
(c) जल-वहन के लिए
(d) ऑक्सीजन वहन के लिए

[U.P.P.C.S. (Pre) (Re. Exam) 2015]

 

210. सेल्युलोज एवं स्टार्च दोनों में होते हैं-

(a) (+) – ग्लूकोज
(b) (-)- फ्रक्टोज
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) (+)- गैलेक्टोज

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) Exam. 2016]

 

211. निम्नलिखित कार्बनिक पदार्थों में से कौन-सा प्रकृति में सर्वाधिक प्रचुरता में पाया जाता है?

(a) ग्लूकोज
(b) सेल्युलोज
(c) फ्रक्टोज
(d) सुक्रोज़

[U.P.P.C.S. (Mains) 2012, 2014]

 

212. लीवर फ्लूक पित्त वाहिनी में रहता है-

(a) घोड़े की
(b) गाय की
(c) आदमी की
(d) भेड़ की

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1997]

 

213. फलों के मीठे स्वाद का कारण है-

(a) माल्टोज
(b) राइबोज
(c) लैक्टोज
(d) फ्रक्टोज

[U.P. P.C.S. (Pre) Exam. 2017]

 

214. निम्नलिखित में से कौन-सा ग्राम-पॉजिटिव एवं ग्राम-निगेटिव बैक्टीरिया के अंतर के लिए उत्तरदायी है?

(3) कोशिका झिल्ली
(b) कोशिका दीवार
(c) राइबोसोम
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2013]

 

215. बेलासंगमों (Estuaries) में एक रंजित डाइनोफ्लैजेलेट के अतिशय वृद्धि वाले सुस्पष्ट पुष्पपुंज होते हैं। ये पुष्पपुंज (Blooms) कहलाते हैं-

(a) लाल ज्वार
(b) सागर ज्वार
(c) कृष्ण ज्वार
(d) सागर पुष्प

[I.A.S. (Pre) 1998]

 

216. निम्न कथनों पर विचार कीजिए-

1. साधारण नील-हरित शैवाल स्पाइरोगाइरा और यूलोनिक्स अलवणीय जलाशयों तथा महासागरों दोनों में ही पाए जाते हैं।
2. गिरगिट एक आंख से आगे की ओर तथा उसी समय दूसरी आंख से पीछे की ओर देख सकता है।

इनमें से कौन सा/से कथन सत्य हैं:

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों 1 और 2
(d) दोनों में से कोई भी नहीं

[I.A.S. (Pre) 2003]

 

217. कवकमूलीय (माइकोराइज़ल) जैव प्रौद्योगिकी को निम्नीकृत स्थलों के पुनर्वासन में उपयोग में लाया गया है, क्योंकि कवकमूल के द्वारा पौधों में

1. सूखे का प्रतिरोध करने एवं अवशोषण क्षेत्र बढ़ाने की क्षमता आ जाती है।
2. pH की अतिसीमाओं को सहन करने की क्षमता आ जाती है।
3. रोगग्रस्तता से प्रतिरोध की क्षमता आ जाती है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।

(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2013]

 

218. पादपालय (Phytotron) एक सुविधा है-

(a) रोग मुक्त परिस्थितियों में पौधों को उगाने के लिए
(b) पौधों की संकटापन्न प्रजातियों (Endangered Species) के संरक्षण के लिए
(c) नियंत्रित परिस्थितियों में पौधों को उगाने के लिए
(d) उत्परिवर्तन (Mutation) प्रेरित करने के लिए

[I.A.S. (Pre) 2000]

 

219. निम्नांकित में से कौन एक कीट के शरीर से निकला स्राव है?

(a) मोती
(b) मूंगा
(c) लाख
(d) गोंद

[U.P.P.C.S. (Pre) 1996]

 

220. कुछ समुद्रीय जंतु एवं कीट अंधेरे में अपने शरीर से प्रकाश उत्पन्न करते हैं। इस परिघटना को कहते हैं-

(a) फॉस्फोरेसेंस
(c) (a) और (b) दोनों
(b) बायोल्युमिनिसेंस
(d) इनमें से कोई नहीं

[U.P.P.C.S. (Pre) 2014]

 

221. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है। हैं?

1. विषाणुओं में ऊर्जा उत्पादन के लिए आवश्यक एंजाइम नहीं होते।
2. विषाणुओं को किसी भी संश्लेषित माध्यम में संवर्धित किया जा सकता है।
3. विषाणुओं का एक जीव से दूसरे जीव में संचारण केवल जैवकीय संवाहकों द्वारा ही होता है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।

(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2013]

 

222. ‘हरित क्रांति’ में अधिक उपज देने वाले उन्नत बीजों का प्रयोग हुआ, जिनके लिए आवश्यक है-

(a) कम उर्वरक तथा कम पानी
(b) अधिक उर्वरक तथा कम पानी
(c) कम उर्वरक तथा अधिक पानी
(d) अधिक उर्वरक तथा अधिक पानी

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2001]

 

223. सूची-1 को सूची-I से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए:

सूची-1 सूची-II
A. हरित क्रांति 1. तिलहन
B. श्वेत क्रांति 2. खाद्यान्न
C. पीत क्रांति 3. मत्स्य एवं एक्वाकल्चर
D. नीली क्रांति 4. दुग्ध एवं दुग्ध उत्पाद

कूट :
ABCD

(a)2,1,4,3
(b)2,4,1,3
(c)3,4,1,2
(d)1,2,3,4

[U.P.P.C.S (Mains) 2011]

 

224. हरित क्रांति में प्रयुक्त मुख्य पादप (फसल) कौन-सा था?

(a) जैपोनिका चावल
(b) भारतीय चावल
(c) एमर गेहूं
(d) मैक्सिकन गेहूं

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2010]

 

225. फसल लोगिंग विधि है:

(a) भूमि उर्वरता मूल्यांकन की।
(b) फसलोत्पादन के लिए पोषक तत्वों की आवश्यकता जानने के लिए पौध विश्लेषण।
(c) फसलों के नुकसान को जानने की।
(d) उर्वरकों की उपयोगिक परीक्षण की।

[U.P.P.C.S. (Pre) 2006]

 

226. बीज जो प्रतिवर्ष बदला जाता है, कहलाता है-

(a) अभिजनक बीज
(c) आधारीय बीज
(b) प्रमाणित बीज
(d) संकर बीज

[U.P.P.C.S. (Mains) 2010]

 

227. धान के खेत से निकलने वाली गैस है :

(a) एथेन
(b) मिथेन
(c) नाइट्रोजन
(d) उपरोक्त सभी

[U.P.P.C.S. (Pre) 2006]

 

228. धान के पौध उगाने की ‘डैपाग’ विधि विकसित हुई थी-

(a) चीन में
(b) इंडोनेशिया में
(c) जापान में
(d) फिलीपींस में

[U.P.P.C.S. (Mains) 2010]

 

229. भारत में विकसित प्रथम बौनी धान की किस्म थी-

(a) आई आर-8
(b) जया
(c) पद्मा
(d) रत्ना

[U.P.P.C.S. (Mains) 2010]

 

230. धान के लिए सामान्यतः प्रयोग होने वाला खरपतवार नाशक है-

(a) डी.डी.टी.
(b) डालापान
(c) 2, 4- डी
(d) अमोनियम सल्फामेट

[U.P. Lower Sub. (Mains) 2015]

 

231. निम्नलिखित में से कौन-सा पदार्थ शाकनाशी है?

(a) क्लोरपाइरीफॉस
(b) कार्बेन्डाजिम
(c) क्विनॉलफॉस
(d) ब्यूटाक्लोर

[R.O./A.R.O. (Pre) Exam. 2017]

 

232. पौधों का कौन-सा भाग फूल बनने का उद्दीपन ग्रहण करता है?

(a) तना
(b) शाखा
(c) पर्ण
(d) जड़

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2013]

 

233. मच्छरों के नियंत्रण हेतु प्रयोग होने वाली कीटभक्षी मछली है-

(a) हिलसा
(b) लेबियो
(c) गैम्बूसिया
(d) मिस्टस

[U.P.P.C.S. (Pre) 2011]

 

234. तालाबों और कुओं में निम्नलिखित में से किस एक को छोड़ने से मच्छरों को नियंत्रित करने में मदद मिलती है?

(a) केकड़ा
(b) डॉगफिश
(c) गैम्बूसिया फिश
(d) घोंघा

[I.A.S. (Pre) 2008]

 

235. प्रालेथ्रिन है, एक सामान्य-

(a) पीड़ानाशक
(b) पेशी शिथिलक
(c) मच्छर विकर्षक
(d) केश रंजक

[U.P.P.C.S. (Pre) 2019]

 

236. पारा एक ऐसा विषैला पदार्थ है जो भूमि, जल, वायु एवं खाद्य श्रृंखला को बुरी तरह दूषित कर देता है। निम्नलिखित में से कौन पारा प्रदूषण का स्रोत है/के स्रोत हैं?

1. कीटनाशक
II. डेंटल अमैल्गम फिलिंग्स
III. फ्लूरेसेंट लैम्प
IV. कोयला-आधारित ताप विद्युत संयंत्र

(a) केवल 1
(b) केवल 1 एवं II
(c) केवल I, II एवं III
(d) I, II, III एवं IV सभी
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2020]

 

237. ऑक्सीजन की उपस्थिति में ग्लूकोज के कार्बन डाइऑक्साइड एवं जल में ऊर्जा निर्मुक्त होने के साथ पूर्ण रूपांतरण होने को कहते हैं-

(a) वायुश्वसन
(c) ग्लाइकोलिसिस
(b) अवायुश्वसन
(d) जल-अपघटन

[I.A.S. (Pre) 1998]

 

238. सक्रिय उपर्जित असंक्रामता किसके उत्पादन का परिणाम है?

(a) एंटीबॉडीज
(b) वैक्सीन
(c) सीरम
(d) निस्पंदित हो सकने वाले वायरस

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1994]

 

239. बेरियम एक उपयुक्त रूप में रोगियों को पेट के एक्स-किरण परीक्षण के पूर्व खिलाया जाता है, क्योंकि-

(a) बेरियम एक्स-किरणों के प्रति अपनी पारदर्शिता के कारण एक्स-किरणों को पेट के आर-पार गुजरने देता है।
(b) बेरियम यौगिक, मैग्नीशियम सल्फेट की तरह, एक्स-किरण परीक्षण के पहले पेट को साफ करने में सहायता करता है।
(c) बेरियम एक्स-किरणों का एक अच्छा अवशोषक है और इससे चित्र में पेट को अन्य क्षेत्रों की तुलना में स्पष्टता से दिखने में सहायता मिलती है।
(d) बेरियम लवण रंग में सफेद होते हैं और इसमें चित्र में पेट को अन्य क्षेत्रों की तुलना में स्पष्टता से दिखने में सहायता मिलती है।

उत्तर – (c) बेरियम एक्स-किरणों का एक अच्छा अवशोषक है और इससे चित्र में पेट को अन्य क्षेत्रों की तुलना में स्पष्टता से दिखने में सहायता मिलती है।

  • बेरियम (Barium) एक्स-किरणों का अच्छा अवशोषक (Absorbant) है और इससे चित्र में पेट को अन्य क्षेत्रों की तुलना में दिखने में सहायता मिलती है।
  • अतः इसे एक उपयुक्त मात्रा में रोगियों को पेट के एक्स-किरण परीक्षण से पूर्व खिलाया जाता है।

[/showhide]

[I.A.S. (Pre) 1999]

 

241. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिए-

सूची-1(आनुवंशिकी में उपलब्धि) सूची-II(वैज्ञानिक)
(A) जीवाणुओं में पारक्रमण और संयुग्मन की खोज 1. खुराना
(B) यौन सहलग्न वंशागति की स्थापना 2. कोर्नवर्ग
(C) E. coli से DNA पॉलीमरेज का वियोजन 3. लैडरबर्ग
(D) संपूर्ण आनुवंशिक कूट की स्थापना 4. मॉर्गन
5. ओकोआ

कूट :
A B C D 

(a)4,3,2,1
(b)3,4,1,5
(c)4,3,1,5
(d)3,4,2,1

[I.A.S. (Pre) 2001]

 

242. निम्नलिखित में से कौन-सा जोड़ा सही है?

(a) डी.एन.ए. आण्विक कैंची
(b) लाइगेसेज़ आण्विक कैंची
(c) लाइगेसेज आण्विक सीवनकार
(d) रेस्ट्रिक्शन आण्विक सीवनकार
एण्डोन्यूक्लिएजेज

[R.A.S./R.T.S. (Re. Exam) (Pre) 2013]

 

243. पुदीना के निम्नलिखित भागों में से किस एक में तेल का अधिकतम प्रतिशत पाया जाता है?

(a) जड़
(b) तना
(c) पत्ती
(d) पुष्प

[U.P.P.C.S. (Pre) 2009]

 

244. तंबाकू एवं इसके उत्पाद की बिक्री पर पाबंदी लगाने वाला पहला देश कौन है?

(a) श्रीलंका
(b) नॉर्व
(c) भूटान
(d) म्यांमार

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2005]

 

245. उद्योगों में निम्नलिखित सूक्ष्मजीवों में से कौन-सा एक प्रकार सर्वाधिक व्यापक रूप से उपयोग में आता है?

(a) जीवाणु
(b) जीवाणु और कवक
(c) जीवाणु और शैवाल
(d) जीवाणु, सूक्ष्म शैवाल और कवक

[I.A.S. (Pre) 1998]

 

246. चंद्रशेखर आजाद कृषि और तकनीकी विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने एक पदार्थ बनाया है, जो दलहनी फसलों के पुष्पों के झड़ने के प्रतिशत को कम कर सकता है, ताकि दालों का उत्पादन बढ़ सके। वह कौन-सा पदार्थ है?

(a) एक कीटनाशक, जिसे TIVA कहते हैं।
(b) एक उर्वरक, जिसे TIVA कहते हैं।
(c) एक पोषक मिश्रण, जिसे TIVA कहते हैं।
(d) एक वृद्धि हॉर्मोन, जिसे TIVA कहते हैं।

[U.P.P.C.S. (Mains) 2007]

 

247. निम्नलिखित में किसे जे.वी. नार्लीकर के अनुसार, अभी तक विज्ञान नहीं माना जाता है?

(a) ज्योतिष
(b) खगोलिकी
(c) ब्रह्मांडिकी
(d) नैनोप्रौद्योगिकी

[U.P.P.C.S. (Pre) 2018]

 

248. निम्नलिखित में से कौन-सा फॉस्फेटीक जैव उर्वरक है?

(a) राइजोबियम
(b) नील हरित शैवाल
(c) एजोला
(d) वैस्कुलर अरबुस्कुलर माइकोराइजा

[U.P.B.E.O. (Pre) 2019]

 

249. निम्नलिखित कथनों में से कौन-से पादप और प्राणि कोशिकाओं के बीच सामान्य अंतर के बारे में सही हैं?

1. पादप कोशिकाओं में सेलुलोस कोशिका भित्तियां होती हैं, जबकि प्राणि कोशिकाओं में ये नहीं होतीं।
2. पादप कोशिकाओं में प्लाज्मा झिल्ली नहीं होती, जबकि इसके विपरीत प्राणि कोशिकाओं में वे होती हैं।
3. परिपक्व पादप कोशिका में एक बृहद रसधानी होती है, जबकि प्राणि कोशिका में अनेक छोटी रसधानियां होती हैं।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2020]

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.