प्रमुख पादप रोग वन लाइनर प्रश्न और उत्तर

 

प्रश्न उत्तर
1 मक्का में सफेद कली किस तत्व की कमी से होती है? जिंक
2 पौधों में व्हाइट बड रोग किसकी कमी से होता है? जिंक
3 पाइरिला किस फसल का कीट है? गन्ना
4 सफेद किट्ट एक महत्वपूर्ण कवक रोग है – सरसों का
5 गेहूं पर पाए जाने वाले दो प्रमुख कवक रोग हैं – काला किट्ट और स्मट
6 कर्नाल बंट रोग है – गेहूं फसल का
7 धान का टुंगरो विषाणु प्रसारित होता है – हरी पत्ती के फुदके द्वारा
8 आलू में ‘ब्लैक हार्ट’ का कारक कौन है? ऑक्सीजन की कमी
9 मूंगफली का अत्यधिक हानिकारक रोग है – टिक्का
10 भिण्डी में पीत वर्ण शिरा की बीमारी होती है – सफेद मक्खी से
11 यलो वेन मोजैक’ गंभीर बीमारी है – भिण्डी की

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.