कोशिका – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. नाभिक के अलावा कोशिका के किस कोशिकांग में डी.एन.ए. होता है?

(a) तारक केंद्र (Centriole)
(b) गॉल्जी उपकरण (Golgi apparatus)
(c) लाइसोसोम
(d) माइटोकॉन्ड्रिया

[I.A.S. (Pre) 2001]

 

2. सौर ऊर्जा ATP में बदलती है-

(a) माइटोकॉन्ड्रिया में
(b) क्लोरोप्लास्ट में
(c) राइबोसोम में
(d) परऑक्सीसोम में
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक

[B.P.S.C. (Pre) 2019]

 

3. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?

(a) प्रायस लघुतम स्वजीवी कोशिकाएं हैं।
(b) माइकोप्लाज्मा की कोशिका भित्ति एमीनो-शर्करा की बनी होती है।
(c) विषाणु सम एकल तंतु आर.एन.ए. अणु से बने होते हैं।
(d) रिकेसिया में कोशिका भित्ति नहीं होती।

[I.A.S. (Pre) 2002]

 

4. साधारण मानव में गुणसूत्र होते हैं-

(a) 36
(b) 46
(c) 56
(d) 26

[U.P.P.C.S. (Pre) 1992, 1991]

 

5. मानव शरीर की कोशिकाओं में पाए जाने वाले गुणसूत्र जोड़ों (chromosomes pairs) की संख्या है-

(a) 21
(b) 22
(c) 23
(d) 24

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2003]

 

6. जीवों में अत्यधिक विविधता का कारण है-

(a) अनुकूलन
(b) सहभागिता
(c) उत्परिवर्तन
(d) बहुगुणसूत्रता

[56th to 59th B.P.S.C. (Pre) 2015]

 

7. निम्न में से किसमें लिंग गुणसूत्र नहीं होते?

(a) बंदर
(b) चीता
(c) तितली
(d) छिपकली

[U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2004]

 

8. पादप कोशिका जंतु कोशिका से किस प्रकार भिन्न होती है?

(a) माइटोकॉन्ड्रिया
(b) कोशिका भित्ति
(c) जीव द्रव्य की उपस्थिति
(d) कोशिका केंद्रक

[U.P.P.C.S. (Pre) 1991]

 

9. जंतु कोशिका में निम्न में से क्या अनुपस्थित होता है?

(a) सेल्युलोज की कोशिका भित्ति
(b) केंद्रक
(c) माइटोकॉन्ड्रिया
(d) इनमें से कोई नहीं

[M.P.P.C.S. (Pre) 2010]

 

10. जैव कोशिका का कौन-सा भाग पॉवर हाउस कहलाता है?

(a) कोशिका भित्ति
(b) केंद्रक
(c) माइटोकॉन्ड्रिया
(d) संपूर्ण कोशिका

[M.P.P.C.S. (Pre) 2010]

 

11. निम्न में से किस कोशिकांग (Organelle) को कोशिका का ‘पॉवर हाउस’ कहते हैं?

(a) राइबोसोम
(b) माइटोकॉन्ड्रिया
(c) कोशिका झिल्ली
(d) सेंट्रोसोम

[U.P.R.O./A.R.O. (Mains) 2013]

 

12. कोशिका का शक्ति स्रोत होता है-

(a) कोशिका भित्ति
(b) माइटोकॉन्ड्रिया
(c) राइबोसोम
(d) न्यूक्लियस
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

[B.P.S.C. (Pre) 2018]

 

13. प्लाज्मा झिल्ली बनी होती है-

(a) प्रोटीन से
(b) लिपिड से
(c) कार्बोहाइड्रेट से
(d) दोनों (a) तथा (b)

[U.P.P.C.S. (Mains) 2008]

 

14. प्रोटीन संश्लेषण (Protein Synthesis) में निम्न कोशिकांगों (Cell Organelles) में से किन की भूमिका सबसे अधिक महत्वपूर्ण है?

(a) लाइसोसोम और सेंट्रोसोम
(b) अंतःद्रव्यी जालिका (Endoplasmic Reticulum) और राइबोसोम (Ribosome)
(c) गॉल्जी उपकरण और माइटोकॉन्ड्रिया
(d) लाइसोसोम और माइटोकॉन्ड्रिया

[I.A.S. (Pre) 2001]

 

15. मानव शरीर के किस अंग में लसीका कोशिकाएं बनती हैं?

(a) यकृत
(b) दीर्घ अस्थि
(c) अग्न्याशय
(d) तिल्ली

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2010]

 

16. स्तंभ कोशिका अनुसंधान के क्षेत्र में नवीनतम विकास के सदंर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

(1) बीजपुटी अवस्था पर भ्रूण मानव स्तंभ कोशिकाओं का एकमात्र स्रोत है।
(2) स्तंभ कोशिकाएं बीजपुटियों को नष्ट किए बिना प्राप्त की जा सकती हैं।
(3) स्तंभ कोशिकाएं वस्तुतः अनंतकाल तक स्वयं ही पात्रे संजीवित हो सकती हैं।
(4) भारतीय अनुसंधान केंद्रों ने कुछ कोशिका रेखाओं का भी सृजन किया, जिन्हें कई प्रकार के ऊतकों में विकसित किया जा सकता है।

इनमें से कौन-कौन से कथन सही हैं?

(a) 1,2,3 और 4
(b) 1,2 और 3
(c) 1,2 और 4
(d) 3 और 4

[I.A.S. (Pre) 2002]

 

17. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन प्राणियों में स्तंभ कोशिकाओं के प्रत्यारोपण के संदर्भ में असत्य है?

(a) ये प्राणी में जीवन भर स्वयं गुणन करती हैं।
(b) ये अंगों के क्षतिग्रस्त ऊतकों की मरम्मत करती हैं।
(c) ये एक या अधिक प्रकार की विशिष्ट कोशिकाओं को बनाने की क्षमता रखती हैं।
(d) ये केवल भ्रूण (Embryo) में पाई जाती हैं।

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2007]

 

18. प्रक्रमित कोशिका मृत्यु (Programmed Cell Death) के कोशिकीय और आणविक नियंत्रण (Cellular and Molecular control) को कहते हैं :

(a) एपॉप्टॉसिस
(b) काल प्रभावन (Ageing)
(c) अपहासन (Degeneration)
(d) ऊतकक्षय (Necrosis)

[I.A.S. (Pre) 2001]

 

19. हमारे तंत्र में अधिकतम ए.टी.पी. अणुओं को उत्पन्न करने वाला पद है-

(a) ग्लूकोज का अपघटन
(b) क्रेब्स चक्र
(c) अंतिम श्वसन श्रृंखला
(d) जल अपघटन

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1999]

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.