पादप पोषण – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. जब किसी वृक्ष की छाल, वृक्ष के आधार के पास से गोलाकार चारों तरफ से हटा दी जाती है, तो यह वृक्ष धीरे-धीरे सूख कर मर जाता है, क्योंकि-

(a) मृदा से जल वायव अंगों में नहीं पहुंच पाता।
(b) जड़ें ऊर्जा से वंचित रह जाती हैं।
(c) वृक्ष मृदा-जीवाणुओं से संक्रमित हो जाता है।
(d) जड़ों को श्वसन हेतु ऑक्सीजन नहीं प्राप्त हो पाता।

[I.A.S. (Pre) 2011]

 

2. पौधों में ‘फ्लोएम’ मुख्यतः उत्तरदायी है-

(a) आहार वहन के लिए
(b) अमीनो अम्ल वहन के लिए
(c) ऑक्सीजन वहन के लिए
(d) जल वहन के लिए

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2015]

 

3. पौधों में पानी पहुंचाया जाता है-

(a) जाइलम द्वारा
(b) एपिडर्मिस द्वारा
(c) फ्लोएम द्वारा
(d) कैम्बियम द्वारा
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

[66 B.P.S.C. (Pre) (Re. Exam) 2020]

 

4. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व पौधों के विकास के लिए आवश्यक नहीं है?

(a) सोडियम
(b) पोटैशियम
(c) कैल्शियम
(d) मैग्नीशियम

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2005]

 

5. निम्नलिखित में से कौन-सा पौधों के लिए अनिवार्य सूक्ष्म पोषक नहीं है?

(a) बोरॉन
(b) जस्ता
(c) सोडियम
(d) ताम्र

[I.A.S. (Pre) 1996]

 

6. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व पौधों में सूक्ष्म पोषक नहीं है?

(a) आयरन
(b) मैंगनीज
(c) कॉपर
(d) मैग्नीशियम

[U.P.B.E.O. (Pre) 2019]

 

7. निम्नलिखित में से कौन-सा पोषक तत्व दलहनी फसलों में ‘गांठ गठन’ के लिए आवश्यक है?

(a) नाइट्रोजन
(b) सिलिकॉन
(c) बोरॉन
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

[U.P.B.E.O. (Pre) 2019]

 

8. निम्न में से परजीवी पौधे की पहचान करें-

(a) घटपर्णी
(b) अमरबेल
(c) ब्लेडरवर्ट
(d) सूरजमुखी

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1997]

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.