उत्सर्जन तंत्र वन लाइनर प्रश्न और उत्तर

 

प्रश्न उत्तर
1 एल्कोहॉल के निराविषन के लिए मानव अंगों में कौन उत्तरदायी है? यकृत
2 एक स्वस्थ मनुष्य एक दिन में कितनी मात्रा में पेशाब करता है – 1.5 लीटर
3 मनुष्य शरीर में खून की शुद्धिकरण की प्रक्रिया को कहते हैं – डायलिसिस
4 डायलिसिस’ किससे संबंधित है? वृक्क
5 यूरिया किसके द्वारा रक्त से पृथक किया जाता है? गुर्दा
6 मानवों में गुर्दे किस प्रणाली के अंग हैं? उत्सर्जन तंत्र (Excretory System)
7 वृक्क से प्रति मिनट औसत रक्त प्रवाह होता है – 1200 सी.सी.
8 अपोहक जिसके कार्य संपादन हेतु प्रयुक्त होता है, वह है – वृक्क
9 जब वृक्क कार्य करना बंद कर देते हैं, तो कौन-सा पदार्थ जनित होता है? रक्त में नत्रजनित अपशिष्ट पदार्थ
10 मानव वृक्क अशमरी (Kidney Stones) में पाया जाने वाला प्रमुख रासायनिक  यौगिक है – कैल्शियम ऑक्जलेट

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.