जैव उवर्रक – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1 . निम्नलिखित में से किस/किन का उपयोग जैव उर्वरता के रूप में किया जाता है?

1. एजोला
2. नील हरित शैवाल
3. अल्फाल्फा

नीचे दिए गए कूट का उपयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए-

(a) केवल 2
(b) 1 और 2
(c) 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 1994]

 

2. निम्न में से कौन जैव उर्वरक के रूप में उपयोग होता है?

(a) राइजोबियम
(b) नील हरित शैवाल
(c) एजोला
(d) उपरोक्त सभी

[Chhattisgarch P.C.S. (Pre) 2019]

 

3. निम्नलिखित में से कौन एक जैव उर्वरक का स्रोत है?

(a) यीस्ट
(b) क्लोरेला
(c) एजोला
(d) मोल्ड

[U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2008, U.P.P.C.S. (Mains) 2009]

 

4. निम्नलिखित में से कौन जैव उर्वरक के रूप में प्रयुक्त होता है/होते हैं? 

1. एजोला
2. नील हरित शैवाल
3. अल्फा-अल्फा
4. नाइट्रोलीन

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए :

कूट :

(a) 2 तथा 4
(b) 1, 2 तथा 4
(c) 2, 3 तथा 4
(d) 1, 2 तथा 3

[U.P.P.C.S. (Pre) 2001, 2002]

 

5. निम्नलिखित में से कौन-सा एक नाइट्रोजन स्थिरीकरण करने वाले जीव नहीं है?

(a) नोस्टॉक
(b) एनाबिना
(c) एजोटोबैक्टर
(d) माइकोराइजा

[U.P.P.C.S. (Mains) 2017]

 

6. नाइट्रोजन स्थिरीकरण जीवाणु किस पौधे की जड़ के साथ संयोजन करते हैं?

(a) दालें
(b) चावल
(c) गेहूं
(d) गन्ना

[U.P.P.C.S. (Pre) 2019]

 

7. पौधों के द्वारा ली जाने वाली नत्रजन का रूप है:

(a) नाइट्रेट
(b) नाइट्रिक अम्ल
(c) क्लोराइड
(d) ऑक्साइड

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2021]

 

8. पशुओं, विशेषतः दुधारू-गो, के अनुपूरक भोजन के रूप में प्रयुक्त जैव उर्वरक है-

(a) अजोस्पाइरीलियम
(b) एजोला
(c) एजोटोबैक्टर
(d) राइजोबियम

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2016]

 

9. निम्नांकित में से कौन सुमेलित नहीं है?

(a) नील हरित शैवाल जैव उर्वरक
(b) क्रायोसोपा माहो नियंत्रण
(c) बायो 902 सरसों का कायक्लोन
(d) एजोटोबैक्टर जैव कीटनाशी

[U.P.Lower Sub. (Spl.) (Pre) 2002, 2003]

 

10. निम्नलिखित किस फसल में नील हरित शैवाल, मुख्यतः जैव उर्वरक के रूप में प्रयोग होते हैं?

(a) गेहूं
(b) चना
(c) धान
(d) सरसों

[U.P.P.C.S. (Pre) 2006]

 

11. नील हरित शैवाल का उपयोग नत्रजन आपूर्ति हेतु किया जाता है-

(a) बाजरा को
(b) मक्का को
(c) धान को
(d) गेहूं को

[U.P.P.C.S. (Mains) 2010]

 

12. निम्न के साथ मिलाने से एजोला एक अच्छा उर्वरक होता है :

(a) नील हरित शैवाल
(b) हड्डी का चूरा
(c) गोबर
(d) यूरिया

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2007]

 

13. एज़ोला बहुधा जैव उर्वरक के रूप में प्रयोग किया जाता है, क्योंकि इसका सहचारी है-

(a) नील हरित शैवाल
(b) लाल शैवाल
(c) फफूंद
(d) मॉस

[U.P.P.C.S (Mains) 2011]

 

14. एजोला है, एक-

(a) जलीय फर्न
(b) जलीय एल्गी
(c) जलीय बैक्टीरिया
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Spl.) (Mains) 2010]

 

15. जलीय फर्न, जिसे जैव उर्वरक के रूप में प्रयुक्त किया जाता है, वह है –

(a) साल्विनिया
(b) एजोला
(c) मार्सिलिया
(d) टेरिडियम

[U.P.R.O./A.R.O. (Mains) 2014]

 

16. निम्नलिखित में से कौन-से सूक्ष्मजीवी, जैव उर्वरक के रूप में प्रयोग होते हैं?

(a) सायनो बैक्टीरिया
(b) प्रोटोजोआ
(c) विषाणु
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

[U.P.P.C.S. (Mains) 2012]

 

17. निम्नलिखित में से कौन-से सूक्ष्म जीव, जैव उर्वरक के रूप में प्रयोग होते हैं?

(a) विषाणु
(b) कवक
(c) प्रोटोजोआ
(d) सायनो बैक्टीरिया

[U.P.R.O./A.R.O. (Mains) 2016]

 

18. फसलोत्पादन में ‘नत्रजन उपयोग क्षमता’ की वृद्धि की जा सकती है-

(a) उर्वरक की मात्रा के बार-बार प्रयोग द्वारा
(b) नत्रजन अवरोधक के प्रयोग द्वारा
(c) नत्रजन धीरे छोड़ने वाले उर्वरकों के प्रयोग द्वारा
(d) उपरोक्त सभी के द्वारा

[U.P.P.C.S. (Pre) 2009]

 

19. सोयाबीन में नत्रजन स्थिरीकरण (Nitrogen Fixation) के लिए जिम्मेदार बैक्टीरिया है:

(a) राइजोबियम लैग्यूमिनोसैरम
(b) राइजोबियम जैपोनिकम
(c) राइजोबियम फैजियोलाई
(d) राइजोबियम ट्राईफोलाई

[U.P.P.C.S. (Pre) 2006]

 

20.खेती में बायोचार का क्या उपयोग है?

1. बायोचार ऊर्ध्वाधर खेती (vertical farming) में वृद्धिकर माध्यम के अंश के रूप में प्रयुक्त किया जा सकता है।
2. जब बायोचार वृद्धिकर माध्यम के अंश के रूप में प्रयुक्त किया जाता है, तो वह नाइट्रोजन यौगिकीकारी सूक्ष्म जीवों की वृद्धि को बढ़ावा देता है।
3. जब बायोचार वृद्धिकर माध्यम के अंश के रूप में प्रयुक्त किया जाता है, तब वह उस वृद्धिकर माध्यम की जलधारण क्षमता को अधिक लंबे समय तक बनाए रखने में सहायक होता है। उपर्युक कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2020]

 

21. इनमें से कौन-सा पौधा नाइट्रोजन स्थिरीकरण में सहायक नहीं है?

(a) चना
(b) मटर
(c) सेम
(d) धान

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2017]

 

22. 2, 4-D है-

(a) एक कीटनाशक
(b) एक विस्फोटक
(c) एक कवकनाशी
(d) एक खरपतवारनाशी

[U.P. P.C.S. (Pre) 1999]

 

23. निम्नलिखित में से कौन सा कथन कंपोस्ट के संदर्भ में सही नहीं है?

(a) इसमें जैव-निम्नीकरण कचरे का अपघटन गड्ढे में होता है।
(b) इसमें कार्बनिक पदार्थ तथा पोषक तत्व अधिक मात्रा में होते हैं।
(c) गड्ढों में अपशिष्ट पदाथों की निम्नीकरण प्रक्रिया को केंचुए धीमा कर देते हैं।
(d) निम्नीकृत होने वाले पदार्थों में कृषि अपशिष्ट पदार्थ जैसे पशुओं का मल-मूत्र (गोबर), सब्जियों के अपशिष्ट आदि होते हैं।

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2018]

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.