कवक जनित रोग – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. अर्गटात्पय, उपभोग से होता है-

(a) संदूषित अन्न के
(b) विगलित होती हुई वनस्पति के
(c) संदूषित जल के
(d) पकाए हुए बासी खाद्य के

[I.A.S. (Pre) 1998]

 

2. ‘एथलीट फुट’ (Athlete’s Foot) बीमारी होती है:

(a) जीवाणुओं से
(b) फफूंद से
(c) प्रोटोजोआ से
(d) सूत्रकृमि से

[I.A.S. (Pre) 2001]

 

3. कौन-सा रोग कवक के कारण होता है?

(a) पोलियो
(b) त्वचा का प्रदाह
(c) हैजा
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2013]

 

4. निम्नलिखित में से कौन-सा रोग कवक-जनित है?

(a) प्रत्यूर्जता
(b) वर्णाधता
(c) एड्स
(d) गंजापन

[U.P.P.C.S. (Mains) 2016]

 

5. मनुष्य में एफ्लाटॉक्सिन खाद्य विषाक्तन द्वारा सामान्यतः कौन-सा अंग प्रभावित होता है?

(a) हृदय
(b) फेफड़ा
(c) वृक्क
(d) यकृत

[48 to 52 B.P.S.C. (Pre) 2008]

 

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.