विषाणु जनित रोग वन लाइनर प्रश्न और उत्तर

 

प्रश्न उत्तर
1 जीवाणुभोजी (बैक्टीरियोफेज) है – जीवाणु को संक्रमित करने वाला विषाणु
2 डेंगू होता है? कीट के काटने से
3 डेंगू एक बुखार है, जो उत्पन्न होता है तथा दूसरे मनुष्यों में पहुंचता है – वायरस और मादा एडीज मच्छर द्वारा
4 डेंगू बुखार में मानव शरीर में किसकी कमी हो जाती है? प्लेटलेट्स की
5 पीला बुखार किसके द्वारा फैलता है – एडीज’ (Aedes) मच्छर के द्वारा
6 जापानी इन्सेफेलाइटिस का कारक विषाणु मनुष्य शरीर के किस हिस्से को संक्रमित करता है? मस्तिष्क
7 जापानी इन्सेफेलाइटिस का कारक होता है – विषाणु
8 सुअरों को मानव रिहायशी क्षेत्र से दूर रखना किसके उन्मूलन में सहायक है? जापानी इन्सेफेलाइटिस के
9 हाइड्रोफोबिया किसके द्वारा होता है? विषाणु के द्वारा
10 मस्तिष्क तथा मेरुरज्जु पर चढ़ी झिल्ली में सूजन आ जाने से होने वाला रोग है – मेनेन्जाइटिस
11 भारत में जन्में प्रत्येक 200 शिशुओं में एक अतिसार से मर जाता है, जिसका कारण है – रोटावायरस
12 यदि कोई मानवीय रोग विश्व के बृहत क्षेत्र में फैलता है, तो उसे क्या कहते हैं? पेंडेमिक
13 पोलियो का वायरस शरीर में प्रवेश करता है – दूषित भोजन तथा जल से
14 पोलियो का कारण है? विषाणु द्वारा
15 पोलियो के टीके की खोज किसने की – जोनॉस साल्क
16 साल्क टीका किस व्याधि से संबंधित है? पोलियो
17 किस बीमारी के लिए ट्राइवैलेंट के स्थान पर बाईवैलेंट ओ.आर.वी. देने का निर्णय भारत सरकार ने लिया है? पोलियो
18 ACE2′ पद का उल्लेख किस संदर्भ में किया जाता है? विषाणुजनित रोगों का प्रसार
19 पेथोजीन, जो सामान्य जुकाम के लिए उत्तरदायी है, है – राइनोवायरस
20 किस सूक्ष्मजीव के द्वारा हेपेटाइटिस B की बीमारी होती है? वायरस
21 यकृत रोग हेपेटाइटिस-बी का कारक है – डी.एन.ए. वायरस
22 हेपेटाइटिस रोग से मनुष्य शरीर का सीधा प्रभावित होने वाला अंग है – यकृत (लीवर)
23 HIV द्वारा होने वाला रोग है – एड्स
24 एड्स का कारण है – बायरस (विषाणु)
25 एड्स विषाणु में होता है – RNA + प्रोटीन
26 एड्स के लिए उत्तरदायी विषाणु उदाहरण है – रेट्रो विषाणु का
27 एड्स किसके कारण होता है? विषाणु (वायरस)
28 ए.आई.डी.एस. (एड्स) किस रोग नाम का संक्षिप्त रूप है? एक्वायर्ड इम्यूनो डेफिसिएन्सी सिन्ड्रोम
29 एड्स वायरस एच.टी.एल.वी. III की खोज किसने की थी? राबर्ट गैलो
30 AIDS विषाणु के लिए सबसे ज्यादा आजमाई गई दवा है – जीडोवुडिन (एजीडोथाइमिडीन)
31 एलिसा (ELISA) परीक्षण किया जाता है – एड्स पहचानने के लिए
32 खसरा की बीमारी होती है – वायरस से
33 विश्व से चेचक का उन्मूलन घोषित हुआ – 1980 में
34 इम्यूनोलॉजी’ के जनक कौन हैं? एडवर्ड जेनर
35 रानीखेत बीमारी संबंधित है – मुर्गियों से
36 विश्व के कुछ भागों में विद्यमान पशुओं का फुट एंड माउथ रोग होता है – विषाणु के कारण
37 वर्ष 2011 को पशुओं में होने वाली किस बीमारी के लिए चिह्नित किया गया है? रिण्डरपेस्ट के लिए
38 बर्ड फ्लू’ का कारक कौन है? H5N1
39 विश्वमारी H5 N1 फ्लुएन्जा को कहते हैं – बर्ड फ्लू
40 इबोला है, एक – प्राणघातक विषाणु
41 इबोला वायरस का नाम लिया गया है – एक नदी के नाम से

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.