तंत्रिका तंत्र – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. कशेरुक रज्जु (Spinal Cord) में से कितनी जोड़ियां तंत्रिका निकलती हैं?

(a) 13
(b) 31
(c) 33
(d) 12

[45th B.P.S.C. (Pre) 2001]

 

2. मनुष्य में कितने जोड़ी कपाल तंत्रिका पाई जाती है?

(a) 8
(b) 12
(c) 25
(d) 31

[M.P.P.C.S. (Pre) 2020]

 

3. मस्तिष्क जिम्मेदार है-

(a) सोचने के लिए
(b) हृदय गति नियंत्रण के लिए
(c) शरीर के संतुलन के लिए
(d) उपर्युक्त तीनों के लिए

[U.P.P.C.S. (Pre) 2016]

 

4. मानव मस्तिष्क के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –

1. मस्तिष्क हृदयगति को नियंत्रित रखने के लिए उत्तरदायी है।
2. यह शरीर के संतुलन के लिए उत्तरदायी है।

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए।

कूट:

(a) केवल 1 सही है।
(b) केवल 2 सही है।
(c) 1 और 2 दोनों सही हैं।
(d) न तो 1 न ही 2 सही है।

[U.P. P.C.S. (Pre) 2020]

 

5. प्रतिवर्ती क्रियाओं (Reflex Action) का नियंत्रण केंद्र कहां पर है?

(a) प्रमस्तिष्क में (Cerebrum)
(b) अनुमस्तिष्क में (Cerebellum)
(c) कशेरुक रज्जु में (Spinal cord)
(d) तंत्रिका कोशिका में (Nerve cell)

[45thB.P.S.C. (Pre) 2001]

 

6. सुई चुभाने पर निम्नलिखित अंगों में कौन-सा दर्द महसूस नहीं करेगा?

(a) त्वचा
(b) मस्तिष्क
(c) हृदय
(d) नेत्र

[U.P. P.C.S. (Pre) Exam. 2017]

 

7. मानव के मस्तिष्क में स्मरण क्षमता कहां होती है ?

(a) मेड्यूला आब्लांगाटा
(b) सेरीब्रम
(c) ब्रेन केविटी
(d) सेरिबेलम
(e) सभी में

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2013]

 

8. मानव शरीर का तापक्रम –

(a) जाड़ों में घट जाता है।
(b) गर्मियों में बढ़ जाता है।
(c) न ही जाड़ों में घटता है और न ही गर्मियों में बढ़ता है।
(d) जाड़ों में बढ़ जाता है।

[U.P.P.C.S. (Pre) (Re. Exam) 2015]

 

9. शरीर का तापक्रम नियंत्रित करता है-

(a) थैलेमस
(b) हाइपोथैलेमस
(c) सेरेबेलम
(d) मेडुला
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं उपर्युक्त में से एक से अधिक

[B.P.S.C. (Pre) 2018]

 

10. ‘परितृप्ति’ एवं ‘प्यास’ के केंद्र मानव मस्तिष्क के निम्नलिखित में से किस भाग में अवस्थित हैं?

(a) अग्र मस्तिष्क में
(b) हाइपोथैलेमस में
(c) मेड्युला में
(d) ऑप्टिक लोब में

[U.PU.D.A./L.D.A. (Mains) 2010]

 

11. सामान्य मानव शरीर का तापक्रम होता है:

(a) 98.4°F
(b) 98°F
(c) 98.8 °F
(d) इनमें से कोई नहीं

[U.P.P.C.S. (Pre) 2007]

 

12. मनुष्य के शरीर का सामान्य तापमान है?

(a) 37°C
(b) 98°C
(c) 367 K
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2013]

 

13. मानव मस्तिष्क के निम्नलिखित भागों में से कौन-सा एक निगरण और उल्टी का नियमन केंद्र है?

(a) अनुमस्तिष्क
(b) प्रमस्तिष्क
(c) मेड्यूला ऑब्लांगाटा
(d) पोन्स

[I.A.S. (Pre) 2007, B.P.S.C. (Pre) 2019]

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.