हीनताजन्य, असंक्रामक व अन्य रोग वन लाइनर प्रश्न और उत्तर

 

प्रश्न उत्तर
1 शरीर के जोड़ों में गठिया रोग (आर्थराइटिस) किसके जमाव से होता है? यूरिक अम्ल
2 एंथोफोबिया डर है – पुष्पों का
3 वातोत्माद (हिस्टीरिया) रोग सामान्यतः किस वर्ग में होता है? जवान महिलाएं
4 सिलिकॉसिस’ एक है – फेफड़े संबंधित बीमारी
5 किस तत्व की कमी से घेघा रोग हो जाता है? आयोडीन
6 आयोडीन उन बीमार व्यक्तियों को दी जाती है. जो पीड़ित होते हैं – घेघा से
7 उन देशों में जहां के लोगों का मुख्य खाद्यान्न पालिश किया हुआ चावल है, लोग पीड़ित हैं – चर्मग्राह (पेलेग्रा) से
8 बीमारी पता करने के यंत्र MRI का मतलब होता है – चुंबकीय रेजोनेन्स चित्रीकरण
9 BMD परीक्षण किया जाता है – अस्थिरंध्रता हेतु
10 BMD परीक्षण का पूर्ण रूप क्या है? बोन मिनरल डेंसिटी
11 जो मनुष्य यह नहीं समझ पाता कि कब उसे भोजन करना रोक देना चाहिए, वह पीड़ित है – बुलीमिया से
12 इटाई-इटाई रोग किसके दीर्घकालीन विपाक्तन से होता है? कैडमियम
13 शरीर में किस स्थिति को कैंसर कहते हैं? सेलों का अनियंत्रित बहुगुणन होना, इससे स्वस्थ सेलों का चम घुटना और अंततः मृत्यु होना।
14 ब्लू बेबी’ नामक प्रदूषण कारित बोनारी पीने वाले जल में किसके अधिक विद्यमान होने के कारण होती है? नाइट्रेट
15 रक्त में किसकी अधिकता से ब्लू बेबी सिंड्रोम’ नामक बीमारी होती है – मिथेमोग्लोबिन
16 चिकित्सकीय माषा में ‘गोल्डेन ऑदर’ का संबंध है – हृदयाघात से
17 बीटा-ब्लॉकर एक ओषधि है. बचाने हेतु – हृदयाघात से
18 यदि मूत्र में एल्बुमिन आ रहा हो, तो ऐसे व्यक्ति के किस एक अंग के फेल हो जाने से पीड़ित होने की संभावना होती है? वृक्क
19 लंबे समय तक उपवास रखने का सर्वाधिक प्रभाव शरीर के किस अंग पर पड़ता है? गुर्दे पर
20 ट्यूमर की पहचान हेतु प्रयुक्त रेडियोधर्मी समस्थानिक है – आर्सेनिक-74
21 रेडियो-तत्वों में से किसका उपयोग मनुष्य के शरीर में रक्त प्रवाह की गति के मापन में किया जाता है? रेडियो-सोडियम
22 ऑकोजीन संबंधित है – कर्क रोग से
23 कोबॉल्ट-60 आमतौर पर विकिरण चिकित्सा में प्रयुक्त होता है. क्योंकि यह उत्सर्जित करता है – गामा किरणों
24 ट्यूमर संसूचित करने में प्रयुक्त रेडियो समस्थानिक है – As-74 (आर्बनिक-74)
25 रक्त कैसर को नियंत्रित करने के लिए उपयोग किया जाने वाता रेडियोधर्मी समस्थानिक है – फॉरफोरस-32 तथा कोबल्ट-60
26 मांसपेशियों में दर्द के उपचार में उपयोग किया जाने वाला विकिरण है – इंफ्रारेड
27 ल्यूकेनिया एक प्रकार का कैंसर है, जिसने असाधारण बढ़ोत्तरी होती है – श्वेत रक्त कोशिकाओं की संख्या में
28 कर्क रोग उत्पन्न कर सकता है तथा उसका उपचार भी करता है? उहवनीय विकिरण
29 सभी प्रकार के कैसर की चिकित्सा हेतु कौन-सा उपचार नवीनतम है? तीव्रता अधिभिभित विकिरण चिकित्रा (आई.एम.आर. टी.)
30 सेरेब्रल पाल्सी’ एक मस्तिष्क संबंधी विकार है, जो सामान्यतया पाया जाता है: छोटे बच्चों में
31 अल्जाइमर (Alzheimer) रोग में मानव शरीर का कौन-सा अंग प्रभावित होता है? मस्तिष्क
32 हाल ही में वैज्ञानिकों ने उस प्रोटीन की खोज कर ली है, जो मस्तिष्क के खतरनाक रोग अल्जाइमर को उत्पन्न करता है। वह कौन-सा प्रोटीन है? एमीलाइन प्रीकर्सर प्रोटीन
33 पार्किंसन बीमारी के उपचार के विकास के लिए किसको नोबेल पुरस्कार दिया गया? आर्वीस कार्लसन
34 मनुष्य के अंगों में से, हानिकारक विकिरणों से सबसे कम सुप्रभाव्य अंग है – मस्तिष्क
35 ब्रेन की बीमारी को पहचाना जाता है – ई.ई.जी
36 खुजलाने से खाज मिटती है, क्योंकि –
इससे कुछ तंत्रिकाएं उदौप्त होती हैं, जो मस्तिष्क को प्रतिहिस्टामिन रसायनों का उत्सव बढ़ाने का निर्देश देती है।
37 एनोस्सिया कहते हैं – छान संवेदना की कमी को
38 मिनीमाता व्याधि किस धातु की हानिकारक मात्रा के कारण हुई – पारा (Mercury)
39 जापान की 1953 में होने वाली मिनिमाटा व्यामि हुई थी, उन मछलियों को खाने से जो संक्रमित थी – पारद द्वारा
40 एलर्जी के कारण कौन-सी बीमारी होती है? अस्थमा
41 कौन-सा प्रदूषण नॉक-नी-सिंड्रोम’ के लिए उत्तरदायी है? फ्लोराइड
42 यदि एक व्यक्ति केवल दूध, अंडों एवं रोटी का आहार करता तो उसको रोग हो सकता है – स्कर्वी का
43 स्कर्वी रोग के इलाज में उपयोगी है? आंवला
44 रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (डीआरडीओ) ने ‘तुकोरिकन’ (Lukoskin) नामक एक औषधि विकसित की है। इसका इस्तेमाल _______के उपचार में किया जा रहा है – ल्यूकोडर्मा
45 बच्चों में प्रोटीन की न्यूनता के कारण जो रोग उत्पन्न होता है.वह है – मेरैस्मस
46 अबिंदुकता एक बीमारी है – आंखों की
47 मायोपिया किस अंग का दोष है? नेत्र
48 दृष्टि दोष ‘मायोपिया’ वाला व्यक्ति देख सकता है – नजदीक स्थित वस्तु को स्पष्ट रूप से
49 निकट दृष्टि दोष को ठीक किया जाता है – अवतल लैस प्रयुक्त करके
50 दूरदृष्टि से पीड़ित व्यक्ति को कठिनाई होती है – पास की वस्तु स्पष्ट देखने में
51 आंख के किस भाग में ‘अंध बिंदु’ या ‘पीत बिंदु’ पाए जाते हैं? दृष्टिपटल
52 रेटिना अपवृद्धि है – अग्र मस्तिष्कपश्च की
53 मनुष्य की आंख में प्रकाश तरंगें किस स्थान पर स्नायु उद्वेगों में परिवर्तित होती हैं? अक्षपट (रेटिना)
54 यदि आंख का लेंस अपारदर्शी हो जाए, तो आंख का रोग कहा जाता है – मोतियाबिंद
55 मानव आंखों की पुतली जिस एल्केलायड के अति तनु विलयन से फैलायी जाती है, वह है – एट्रापिन
56 स्लीप एप्निया एक भयंकर निद्रादोष है. जिसमें लोग – निद्रा में बार-बार थोड़ी-थोड़ी देर के लिए श्वास बाधित होता रहता है।
57 शरीर में लोहे की कमी से कौन-सी बीमारी हो जाती है? रक्तक्षीणता
58 मदिरा के अतिशय सेवन से कौन-सा रोग होता है? यकृत का सूषणरोग
59 ओरल सबम्युकस फाइब्रोसिस बीमारी का कारण है – तंबाकू युक्त गुटखा
60 पीलिया से दुष्प्रभावित होता है – यकृत
61 कौन-सी बीमारी सबसे कम संक्रामक है? पीलिया
62 मुर्गियों में रिकेट्स रोग किस विटामिन की कमी के कारण होता है? विटामिन D
63 ब्राइट्स रोग शरीर के किस भाग को प्रभावित करता है? गुर्दा
64 फुफ्फुसधूलिमयता (न्यूमोकोनिओसिस) से वे श्रमिक रोगग्रस्त होते हैं, जो मुख्यतः कार्यरत हैं – कोयला खनन उद्योग में
65 गलती से रामू किसी इंजेक्शन को अधिक मात्रा में लगा लेता है, जिसके कारण उसे ऐंठन, मिर्गी, बेहोशी हो जाती है। अंततः कुछ समय पश्चात उसकी मृत्यु हो जाती है। इसका कारण है – रक्त में अवसामान्य शर्करा सांद्रता
66 मैडकाऊ’ रोग का कारक है – प्रायॉन्स
67 इंटरफेरॉन का प्रयोग किया जाता है, नियंत्रण के लिए – कैंसर
68 बीमारी जिसमें उच्च मात्रा में रक्त में यूरिक अम्ल प्रधान रूप में पाया जाता है, वह है – गठिया (गाउट)
69 कौन-सा रोग वैक्सिनेशन द्वारा नियंत्रित नहीं किया जा सकता है? मधुमेह
70 किस अंग की कुसंक्रिया के कारण मधुमेह रोग होता है? अग्न्याशय
71 किसके बीज मधुमेह के रोगी को रक्त शर्करा का स्तर सामान्य बनाए रखने में लाभ पहुंचाते हैं? मेथी के बीज
72 मधुमेह के उपचार हेतु प्रयुक्त हॉर्मोन इंसुलिन का आविष्कार किया था – एफ.जी. बैन्टिंग ने
73 Cu-T का सर्वसामान्य दुष्प्रभाव है – रक्तस्राव
74 एम्फाइसीमा एक ऐसी व्याधि है, जो पर्यावरणीय प्रदूषण द्वारा होती है और इससे प्रभावित मानव अंग है – फुफ्फुस (फेफडे)
75 भारत में आज रोग निवारण कार्य के लिए जिस पोषणहीनता स्थिति को परम अग्रता देना आवश्यक है, वह है – जीरोष्यैल्मिया
76 कलायखंज, अधिक मात्रा में खाने से होता है – खेसरी दाल के
77 अपरूपांतरण’ (Metastasis) एक प्रक्रिया है, जिसके द्वारा – रक्त या लसीका तंत्र में कैंसर कोशिकाएं दूसरे स्थानों या अंगों तक फैलती हैं।

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.