विषाणु जनित रोग – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. जीवाणुभोजी (बैक्टीरियोफेज) है-

(a) पूंछयुक्त जीवाणु
(b) नवनिर्मित जीवाणु
(c) विषाणु को संक्रमित करने वाला जीवाणु
(d) जीवाणु को संक्रमित करने वाला विषाणु

[M.P.P.C.S. (Pre) Exam. 2017]

 

2. निम्नलिखित में से किसकी कोशिका में कोई एंजाइम नहीं होता है?

(a) लाइकेन
(b) विषाणु (वायरस)
(c) जीवाणु (बैक्टीरिया)
(d) शैवाल
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक

[B.P.S.C. (Pre) 2019]

 

3. निम्न में से कौन-सा रोग कीट के काटने से होता है?

(a) रकर्मी
(b) डेंगू
(c) निमोनिया
(d) दमा

[R.A.S/R.T.S. (Pre) 1996]

 

4. डेंगू एक बुखार है, जो उत्पन्न होता है तथा दूसरे मनुष्यों में पहुंचता है-

(a) वायरस और मादा एडीज मच्छर द्वारा
(b) बैक्टीरिया और मादा क्यूलेक्स मच्छर द्वारा
(c) फंगस और मादा एडीज मच्छर द्वारा
(d) प्रोटोजोआ और मादा एनाफिलीज मच्छर द्वारा

[M.P. P.C.S. (Pre) 2012]

 

5. डेंगू बुखार में मानव शरीर में निम्नलिखित में से किसकी कमी हो जाती है?

(a) प्लेटलेट्स की
(b) हीमोग्लोबिन की
(c) शर्करा की
(d) जल की

[U.P.P.C.S. (Pre) 2012]

 

6. पीला बुखार निम्नलिखित के द्वारा फैलता है-

(a) वायु
(b) जल
(c) घरेलू मक्खी
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2013]

 

7. निम्नलिखित रोगों में कौन टाइगर मच्छरों द्वारा संचालित नहीं होता है?

(a) पीत ज्वर
(b) डेंगू
(c) चिकनगुनिया
(d) जापानी इन्सेफेलाइटिस

[U.P. P.C.S. (Pre) 2013]

 

8. जापानी इन्सेफेलाइटिस का कारक विषाणु मनुष्य शरीर के किस हिस्से को संक्रमित करता है?

(a) त्वचा
(b) लाल रुधिर कोशिकाएं
(c) मस्तिष्क
(d) फेफड़े

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2021]

 

9. जापानी इन्सेफेलाइटिस का कारक होता है :

(a) जीवाणु
(b) विषाणु
(c) परजीवी प्रोटोजोआ
(d) फफूंद

[U.P. P.C.S. (Pre) 2008]

 

10. सुअरों को मानव रिहायशी क्षेत्र से दूर रखना किसके उन्मूलन में सहायक है?

(a) मलेरिया के
(b) जापानी इन्सेफेलाइटिस के
(c) फीलपांव के
(d) पोलियो के

[I.A.S. (Pre) 2007]

 

11. हाइड्रोफोबिया किसके द्वारा होता है?

(a) जीवाणु के द्वारा
(b) फफूंदी के द्वारा
(c) विषाणु के द्वारा
(d) प्रोटोजोआ के द्वारा

[U.P.P.C.S. (Mains) 2008]

 

12. मस्तिष्क तथा मेरुरज्जु पर चढ़ी झिल्ली में सूजन आ जाने से होने वाला रोग है-

(a) ल्यूकीमिया
(b) पैरालिसिस
(c) स्केलेरोसिस
(d) मेनेन्जाइटिस

[U.P.P.C.S. (Pre) 2008]

 

13. भारत में जन्में प्रत्येक 200 शिशुओं में एक अतिसार से मर जाता है, जिसका कारण है-

(a) जीवाणु
(b) रोटावायरस
(c) अमीबा
(d) कवक

[U.P.P.C.S. (Mains) 2010, U.P.P.C.S. (GIC) 2010]

 

14. यदि कोई मानवीय रोग विश्व के बृहत क्षेत्र में फैलता है, तो उसे क्या कहते हैं?

(a) पेंडेमिक
(b) एपिडेमिक
(c) एंडेमिक
(d) एपिजूटिक

[U.P.P.C.S. (Pre) (Re. Exam) 2015]

 

15. निम्न में से किस सेट में सारी विषाणु जनित बीमारियां हैं?

(a) तपेदिक, हर्पीज़, रेबीज
(b) मम्स, रेबीज, हर्पीज़
(c) कैंसर, तपेदिक, पोलियो मायलाइटिस
(d) छोटी माता, कैंसर, तपेदिक

[Uttarakhand P.C.S. (Mains) 2002]

 

16. पोलियो का वायरस शरीर में प्रवेश करता है-

(a) मच्छर काटने से
(b) दूषित भोजन तथा जल से
(c) थूक से
(d) कुत्ते के काटने से

[U.P.P.C.S. (Pre) 1993, Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2003]

 

17. पोलियो का कारण है?

(a) जीवाणु द्वारा
(b) विषाणु द्वारा
(c) कीटों द्वारा
(d) कवक द्वारा

[U.P.P.C.S. (Mains) 2007]

 

18. पोलियो के टीके की खोज किसने की-

(a) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग
(b) जोनॉस साल्क
(c) रॉबर्ट कोच
(d) एडवर्ड जेनर

[U.P.P.C.S. (Pre) 1991]

 

19. पोलियो का टीका सबसे पहले तैयार किया-

(a) फाल एहरलिच ने
(b) जोनॉस साल्क ने
(c) लुई पॉस्चर ने
(d) जोसेफ लिस्टर ने

[U.P.P.C.S. (Pre) 1995]

 

20. साल्क टीका निम्नलिखित में से किस व्याधि से संबंधित है?

(a) चेचक
(b) टिटेनस
(c) टी.बी.
(d) पोलियो

[U.P.P.C.S. (Pre) 2010]

 

21. इनमें से कौन विषाणु जनित रोग नहीं है?

(a) खसरा
(b) रेबीज
(c) पोलियो
(d) क्षय रोग

[R.O./A.R.O. (Mains) Exam. 2017]

 

22. निम्न में से किस बीमारी के लिए ट्राइवैलेंट के स्थान पर बाईवैलेंट ओ.आर.वी. देने का निर्णय भारत सरकार ने लिया है?

(a) डिप्थीरिया
(b) मलेरिया
(c) टायफॉइड
(d) पोलियो

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2016]

 

23. इनमें से कौन-सी बीमारी कोरोना वाइरस से संबंधित है?

(a) एमइआरएस (मर्स)
(b) एसएआरएस (सार्स)
(c) कोविड-19
(d) उपरोक्त सभी

[M.P.P.C.S. (Pre) 2020]

 

24. ‘ACE2’ पद का उल्लेख किस संदर्भ में किया जाता है?

(a) आनुवंशिक रूप से रूपांतरित पादपों में पुरःस्थापित (इंट्रोड्यूस्ड) जीन
(b) भारत के निजी उपग्रह संचालन प्रणाली का विकास
(c) वन्य प्राणियों पर निगाह रखने के लिए रेडियो कॉलर
(d) विषाणुजनित रोगों का प्रसार

[I.A.S. (Pre) 2021]

 

25. पेथोजीन, जो सामान्य जुकाम के लिए उत्तरदायी है, है-

(a) आर्थोमिक्सो
(b) राइनोवायरस
(c) ल्यूकीमिया वायरस
(d) पोलियो वायरस

[U.P.P.C.S. (Pre) 1996]

 

26. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा / से सही है/हैं?

विषाणु संक्रमित कर सकते हैं-

1. जीवाणुओं को
2. कवकों को
3. पादपों को

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2016]

 

27. किस सूक्ष्मजीव के द्वारा हेपेटाइटिस B की बीमारी होती है?

(a) वायरस
(b) प्रोटोजोआ
(c) बैक्टीरिया
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2010]

 

28. यकृत रोग हेपेटाइटिस-बी का कारक है-

(a) डी.एन.ए. वायरस
(b) आर.एन.ए. वायरस
(c) जीवाणु
(d) प्लैटीहेमिन्थ

[U.P.P.C.S (Mains) 2011]

 

29. हेपेटाइटिस रोग से मनुष्य शरीर का सीधा प्रभावित होने वाला अंग है:

(a) यकृत (लीवर)
(b) फेफड़ा
(c) हृदय
(d) मस्तिष्क

[U.P. Lower Sub. (Pre) (Spl.) 2004]

 

30. निम्नलिखित में से कौन-सा रोग एक वायरस द्वारा होता है?

(a) डिफ्थीरिया
(b) मलेरिया
(c) हैजा
(d) हेपेटाइटिस

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2006]

 

31. निम्नलिखित में से कौन-सा एक कथन सही नहीं है?

(a) यकृतशोथ B विषाणु काफी कुछ HIV की तरह ही संचरित होता है।
(b) यकृतशोध C का टीका होता है, जबकि यकृतशोथ B का कोई टीका नहीं होता।
(c) सार्वभौम रूप से यकृतशोथ B और C विषाणुओं से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या HIV से संक्रमित लोगों की संख्या से कई गुना अधिक है।
(d) यकृतशोध B और C विषाणुओं से संक्रमित कुछ व्यक्तियों में अनेक वर्षों तक इसके लक्षण दिखाई नहीं देते।

[I.A.S. (Pre) 2019]

 

32. निम्नलिखित में से कौन-सी जोड़ी गलत है?

(a) प्लेग-चूहा
(b) रेबीज-कुत्ता
(c) टेपवर्म-सुअर
(d) पोलियो-बंदर

[M.P. P.C.S. (Pre) 1999]

 

33. निम्नलिखित रोगों पर विचार कीजिए:

1. डिप्थीरिया
2. छोटी माता (चिकेनपॉक्स)
3. चेचक (स्मॉलपॉक्स)

उपर्युक्त कथनों में से किस रोग किन रोगों का भारत में उन्मूलन
हो चुका है?

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 3
(c) 1, 2 और 3
(d) कोई नहीं

[I.A.S. (Pre) 2014]

 

34. निम्नलिखित कारणों पर ध्यान दीजिए- एड्स का संचरण होता है-

1. लैंगिक संभोग से
2. रक्ताधान से
3. मच्छरों और अन्य रक्तचूषक कीटों से
4. अपरा (Placenta) के संपर्क से

(a) 1, 2 और 3 सही हैं।
(b) 1, 2 और 4 सही हैं।
(c) 1, 3 और 4 सही हैं।
(d) 1 और 3 सही हैं।

[I.A.S. (Pre) 1996]

 

35. एच.आई.वी. एड्स रोग नहीं फैलता है-

(a) एच.आई.वी. संक्रमित रक्त से
(b) बिना उबली सुई के प्रयोग से
(c) मच्छर के काटने से
(d) असुरक्षित यौन संबंध से

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2005]

 

36. एक रोगग्रस्त मानव शरीर की निम्न अवस्थाओं पर विचार कीजिए-

1. सूजे हुए लसिका पर्व
2. रात्रि में पसीना आना
3. स्मृति का लोप
4. वजन का घटना

इनमें से कौन-से एड्स के लक्षण हैं?

(a) 1 और 2
(b) 2, 3 और 4
(c) 1, 3 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4

[I.A.S. (Pre) 2003]

 

37. निम्न कथनों पर विचार कीजिए:

कथन (A): AIDS में विशिष्ट रक्षा प्रणाली प्रभावित हो जाती है।
कथन (R): AIDS में 1 लिम्फोसाइट पूर्णतया नष्ट हो जाते हैं।

नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए-

कूट :

(a) (A) सही है, पर (R), (A) की सही विवेचना नहीं है।
(b) (A) सही है और (R), (A) की सही विवेचना है।
(c) (A) सही है, पर (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, पर (R) सही है।

[Uttarakhand.P.C.S. (Mains) 2002]

 

38. HIV द्वारा होने वाला रोग है-

(a) क्षय रोग
(b) आतशक
(c) कैंसर
(d) एड्स

[41 B.P.S.C. (Pre) 1996]

 

39. एड्स का कारण है-

(a) बैक्टीरिया (जीवाणु)
(b) फफूंदी
(c) बायरस (विषाणु)
(d) अमीबा

[U.P. P.C.S. (Pre) 1993,2011,Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Pre) 2007, U.P.P.S.C. (GIC) 2010]

 

40. एड्स निम्न कारणों में से किसके द्वारा होता है?

(a) पानी
(b) जीवाणु
(c) विषाणु
(d) फफूंद
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं उपर्युक्त में से एक से अधिक

[B.P.S.C. (Pre) 2018]

 

41. एड्स विषाणु में होता है-

(a) DNA + प्रोटीन
(b) RNA DNA
(c) RNA + प्रोटीन
(d) केवल DNA

[U.P.P.C.S. (Mains) 2008]

 

42. एड्स के लिए उत्तरदायी विषाणु उदाहरण है-

(a) ग्रंथि विषाणु का
(b) किर्मीर विषाणु का
(c) टी-इवेन विषाणु का
(d) रेट्रो विषाणु का

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2013]

 

43. निम्नलिखित में कौन-से रोग का कारक जीवाणु नहीं होता है?

(a) एड्स
(b) डिप्थीरिया
(c) हैजा
(d) काली खांसी

[Uttarakhand Lower Sub. (Pre) 2010]

 

44. एड्स किसके कारण होता है?

(a) हेलमिंथ
(b) जीवाणु (बैक्टीरिया)
(c) कवक (फंगस)
(d) विषाणु (वायरस)
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं। उपर्युक्त में से एक से अधिक

[B.P.S.C. (Pre) 2019]

 

45. निम्नलिखित बीमारियों में से कौन-सी टैटू बनवाने के द्वारा एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में संचरित हो सकती है/हैं?

1. चिकनगुनिया
3. HIV-AIDS
2. यकृतशोथ B

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।

(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2013]

 

46. निम्नलिखित में से कौन-सा प्रभेद भारत में प्रभावी है?

(a) एच आई वी 1
(b) एच आई वी 1
(c) एच आई वी 1
(d) एच आई वी 1

[U.P.P.C.S. (Mains) 2004]

 

47. ए.आई.डी.एस. (एड्स) निम्न में से किस रोग नाम का संक्षिप्त रूप है?

(a) एक्वायर्ड इम्यून डिफॉर्मिटी सिन्ड्रोम
(b) एन्टीसिपेटेड इम्यून डेफिसिएन्सी सिन्ड्रोम
(c) एक्वायर्ड इम्यूनो डेफिसिएन्सी सिन्ड्रोम
(d) एबनॉर्मल इम्यून डेफिसिएन्सी सिन्ड्रोम

[U.P.P.C.S. (Mains) 2005]

 

48. एड्स वायरस एच.टी.एल.वी. III की खोज किसने की थी?

(a) राबर्ट गैलो
(b) एडवर्ड जेनर
(c) लक आइजन जेनर
(d) रॉबर्टसन

[U.P.P.C.S. (Pre) 1999]

 

49. AIDS विषाणु के लिए सबसे ज्यादा आजमाई गई दवा है-

(a) जीडोवुडिन (एजीडोथाइमिडीन)
(b) माइकोनाजोल
(c) नोनॉक्सिनॉल-9
(d) विराजोल

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2010]

 

50. एलिसा (ELISA) परीक्षण किया जाता है-

(a) एड्स पहचानने के लिए
(b) क्षयरोग की पहचान के लिए
(c) मधुमेह (Diabetes) की पहचान के लिए
(d) टायफॉइड की पहचान के लिए

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2004, U.P.P.C.S. (Pre) 2007]

 

51. निम्नलिखित राज्यों में कौन मई-जून, 2018 में निपाह वायरस बीमारी के प्रकोप के कारण चर्चा में था?

(a) बिहार
(b) केरल
(c) हरियाणा
(d) गुजरात

[U.P.P.C.S. (Pre) 2018]

 

52. निम्न में से किस रोग को एंटीबायोटिक्स द्वारा ठीक नहीं किया जा सकता?

(a) कुष्ठ
(b) टिटेनस
(c) मीजल्स (खसरा)
(d) हैजा

[R.A.S/R.T.S. (Pre) 2003]

 

53. खसरा की बीमारी होती है-

(a) वायरस से
(b) कवक से
(c) जीवाणु से
(d) माइक्रोप्लाज्मा से

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1997]

 

54. कथन: चेचक (Small Pox) विषाणु (Virus) द्वारा होता है।
कारण : मरीज को पृथक बिस्तर पर रखना चाहिए।

(a) कथन और कारण दोनों सत्य हैं तथा कारण, कथन पर आधारित है।
(b) कथन सत्य है, कारण असत्य है।
(c) कथन असत्य है, कारण सत्य है।
(d) कथन एवं कारण दोनों असत्य है।

[U.P.P.C.S. (Pre) 1990]

 

55. विश्व से चेचक का उन्मूलन घोषित हुआ-

(a) 1975 में
(b) 1980 में
(c) 1996 में
(d) 2008 में

[M.P.P.C.S. (Pre) Exam. 2017]

 

56. ‘इम्यूनोलॉजी’ के जनक कौन हैं?

(a) रॉबर्ट कोच
(b) लुईस पॉश्चर
(c) एडवर्ड जेनर
(d) लैंडस्टीनर

[M.P.P.C.S. (Pre) 2013]

 

57. ‘रानीखेत बीमारी संबंधित है-

(a) मुर्गियों से
(b) गायों से
(c) बकरियों से
(d) घोड़ों से

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2002]

 

58. दुधारू पशुओं की निम्नलिखित बीमारियों में से कौन-सी संक्रमणीय हैं?

1. फुट एवं माउथ रोग
2. एंथ्रेक्स
3. ब्लैक क्वार्टर
4. काऊपॉक्स

नीचे दिए गए कुट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

(a) 1, 2 और 3
(b) 2, 3 और 4
(c) 1 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4

[U.P. P.C.S. (Pre) 2003]

 

59. विश्व के कुछ भागों में विद्यमान पशुओं का फुट एंड माउथ रोग होता है:

(a) जीवाणु के कारण
(b) फंगस के कारण
(c) प्रोटोजोआ के कारण
(d) विषाणु के कारण

[I.A.S. (Pre) 2002]

 

60. फुट और माउथ रोग निम्नलिखित में से प्रमुखतः किनमें पाया जाता है?

(a) मवेशी व मेड
(b) मवेशी व सुअर
(c) भेड़ व बकरियां
(d) उपर्युक्त सभी में

[M.P.P.C.S. (Pre) 1993]

 

61. वर्ष 2011 को पशुओं में होने वाली किस बीमारी के लिए चिह्नित किया गया है?

(a) खुरपका मुंह का रोग के लिए
(b) रिण्डरपेस्ट के लिए
(c) रैबीज के लिए
(d) काऊपॉक्स के लिए

[U.P.P.C.S. (Pre) 2012]

 

62. निम्नलिखित में से कौन-सा बर्ड फ्लू विषाणु है?

(a) एन5 एच1
(b) एन एच5
(c) एच एन5
(d) एच5 एन1

[U.P.P.C.S. (SpL) (Mains) 2004]

 

63. निम्नलिखित में से कौन-सा ‘बर्ड फ्लू’ का कारक है?

(a) H5N1
(b) H1N1
(c) जीका
(d) रेट्रो

[U.P.R.OJA.R.O. (Pre) 2016]

 

64. विश्वमारी H5 N1 फ्लुएन्जा को कहते हैं :

(a) बकरी पलू
(b) बर्ड फ्लू
(c) घोड़ा फ्लू
(d) गाय फ्लू

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2010]

 

65. H1N1 विषाणु का प्रायः समाचारों में निम्नलिखित में से किस एक बीमारी के संदर्भ में उल्लेख किया जाता है?

(a) एड्स (AIDS).
(b) बर्ड फ्लू
(c) डेंगू
(d) स्वाइन फ्लू

[I.A.S. (Pre) 2015]

 

66. निम्नलिखित में से किस जोड़े का मिलान सही नहीं है ?

(a) इबोला वायरस चेचक
(b) जीव सांख्यिकी पहचान उंगली छापन तथा आयरिस स्कैन
(c) क्लोनिंग: आनुवंशिक प्रतिकृति
(d) डी.एन.ए. फिंगरप्रिंटिंग पैत्रक या अपराधी की पहचान

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2012]

 

67. EBOLA है, एक-

(a) आतंकवादी संगठन
(b) प्राणघातक विषाणु
(c) AIDS परीक्षण
(d) इसमें से कोई नहीं

[U.P.P.C.S. (Mains) 2014]

 

68. इबोला वायरस का नाम लिया गया है-

(a) एक शहर के नाम से
(b) एक प्रांत के नाम से
(c) एक नदी के नाम से
(d) एक पर्वत के नाम से

[U.P.R.O./A.R.O. (Mains) 2013]

 

69. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. उष्णकटिबंधीय प्रदेशों में जीका वायरस रोग उसी मच्छर द्वारा संचरित होता है, जिससे डेंगू संचरित होता है।
  2. जीका वायरस रोग का लैंगिक संचरण होना संभव है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/है-

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2

[I.A.S. (Pre) 2017]

 

70. निम्नलिखित में से कौन-सा एक जूनोटिक रोग नहीं

(a) म्यूकोरमाइकोसिस
(b) रेबीज
(c) प्लेग
(d) एस.ए.आर.एस. (SARS)

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2021]

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.