जीव विज्ञान की उपशाखाएं – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. जंतु विज्ञान (Zoology) अध्ययन करता है-

(a) केवल जीवित जानवरों का
(b) केवल जीवित वनस्पति का
(c) जीवित व मृत जानवरों दोनों का
(d) जीवित व मृत वनस्पति दोनों का

[U.P.P.C.S. (Pre) 1995]

 

2. सूची-1 का सूची-II से सुमेल कीजिए और सूचियों के नीचे दिए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए-

सूची-1 सूची-II
(A) पक्षी 1. पेलियोबायोलॉजी
(B) वंशागति 2. इकोलॉजी
(C) पर्यावरण 3. ऑर्निथोलॉजी
(D) जीवाश्म 4. जेनेटिक्स

कूट :
A B C D

(a) 1, 3, 4, 2
(b) 3, 4, 2, 1
(c) 4, 2, 1, 3
(d) 2, 4, 1, 3

[U.P. Lower Sub. (Pre) 1998]

 

3. फूलों के अध्ययन को कहते हैं-

(a) फ्रेनोलॉजी
(b) एंथोलॉजी
(c) एग्रोस्टोलॉजी
(d) पैलीनोलॉजी

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2003]

 

4. कीटों के वैज्ञानिक अध्ययन को कहते हैं-

(a) इक्थियोलॉजी
(b) एंटोमोलॉजी
(c) पैरासिटोलॉजी
(d) मैलेकोलॉजी

[Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Pre) 2003]

 

5. निम्नलिखित में से कौन-सा विषय जनसंख्या एवं मानव समुदायों के महत्वपूर्ण आंकड़ों के अध्ययन से संबंधित है?

(a) पारिस्थितिक विज्ञान
(b) आनुवंशिकी
(c) जनांकिकी
(d) वायरस विज्ञान

[U.P. G.L.C. 2017 U.P.P.C.S. (Pre) 1994]

 

6. विभिन्न संस्कृतियों के वैज्ञानिक विवरण के तुलनात्मक अध्ययन को कहते हैं-

(a) इथनोलॉजी
(b) इथनोग्राफी
(c) इथोलॉजी
(d) एथिक्स

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1994]

 

7. जैविक जगत में होने वाले कार्य, गुण व पद्धति के अध्ययन के इस ज्ञान को मशीनी जगत में उपयोग करने को क्या कहते हैं?

(a) बायोनिक्स
(b) बायोनोमिक्स
(c) बायोनोमी
(d) बायोमेट्री

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1994]

 

8. पैलियो वनस्पति के अंतर्गत अध्ययन करते हैं-

(a) जंतु जीवाश्म का
(b) शैवाल का
(c) फफूंदी का
(d) इनमें से कोई नहीं

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2005]

 

9. रेशम कीट पालन को कहते हैं-

(a) एपीकल्चर
(b) हॉर्टीकल्चर
(c) सेरीकल्चर
(d) फ्लोरीकल्चर

[Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Pre) 2003]

 

10. मधुमक्खी का उपयोग किया जाता है-

(a) सेरीकल्चर में
(b) टिशूकल्चर में
(c) एपीकल्चर में
(d) पिसीकल्चर में

[Uttarakhand P.C.S. (Mains) 2002]

 

11. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है?

(खेती)   (खेती का नामकरण)
(a) फूलों की खेती फ्लोरीकल्चर
(b) फसलों की खेती एग्रोनॉमी
(c) सब्जियों की खेती हॉर्टीकल्चर
(d) फलों की खेती पोमोलॉजी

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2015]

 

12. सब्जी के लिए काम आने वाले पौधों के अध्ययन को कहते हैं-

(a) फ्लोरीकल्चर
(b) पोमोलॉजी
(c) हॉर्टीकल्चर
(d) ओलेरीकल्चर

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2010]

 

13. निम्नलिखित युग्मो में कौन सुमेलित नहीं है?

(a) एपीकल्चर शहद की मक्खी
(b) सेरीकल्चर सिल्क वर्म
(c) पिसीकल्वर लाख का कीड़ा
(d) हॉर्टीकल्चर फूल

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2004]

 

14. निम्नलिखित में से कौन-सी जोड़ी सुमेलित है? (शब्द और अर्थ)

(a) लेक्सिकोग्राफी (Lexicography) शब्दकोश का संकलन
(b) फिलोलॉजी (Philology) डाक टिकटों का संग्रह
(c) एंटोमोलॉजी (Entomology) मानव शरीर का अध्ययन
(d) आइकोनोग्राफी (Iconography) कीट-पतंगों का अध्ययन

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2008]

 

15. लेक्सिकोग्राफी का संबंध है-

(a) मानव शरीर की संरचना से
(b) शब्दकोश के संयोजन से
(c) गुप्त लिखावट से
(d) चित्र और मॉडल के द्वारा पढ़ाने से

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2003]

 

16. ‘विटीकल्चर’ के द्वारा निम्नलिखित में से कौन एक उत्पादित होता है?

(a) सिल्क
(b) केंचुए
(c) शहद
(d) अंगूर

[U.P.P.C.S. (Mains) 2003]

 

17. कीट-संवर्धन क्या है?

(a) कीटों की वृद्धि करने का विज्ञान
(b) जंतुओं के अध्ययन करने का विज्ञान
(c) मछलियों के अध्ययन करने का विज्ञान
(d) कीटों को मारने का विज्ञान

[56th to 59th B.P.S.C. (Pre) 2015]

 

18. वर्मीकल्चर में प्रयुक्त वर्म होता है-

(a) टेप वर्म
(b) सिल्क वर्म
(c) थ्रेड वर्म
(d) अर्थ वर्म

[U.P.P.C.S. (Mains) 2005]

 

19. जेरोंटोलॉजी निम्नलिखित में से किसके अध्ययन से संबंधित है?

(a) शिशु
(b) महिलाएं
(c) त्वचा की बीमारी
(d) वृद्ध

[M.P.P.C.S. (Pre) 1993]

 

20. जेनेटिक्स निम्न में से किसका अध्ययन है?

(a) मेंडल का नियम
(b) जैव विकास
(c) डी.एन.ए. संरचना
(d) आनुवंशिकता और विचरण

[53rd to 55th B.P.S.C. (Pre) 2011]

 

21. वृद्धावस्था एवं काल प्रभावन के विषय में ज्ञान प्राप्त करने की विधा को कहते हैं-

(a) आंकोलॉजी
(b) जेरोंटोलॉजी
(c) टेरैटोलॉजी
(d) ऑर्निथोलाजी

[U.P. Lower Sub.(Pre) 2008]

 

22. जीर्ण (वृद्ध) होने की प्रक्रिया के अध्ययन को कहते हैं-

(a) जेरोंटोलॉजी
(b) एथनोलॉजी
(c) एंथ्रोपोलॉजी
(d) थैनेटोलॉजी

[U.P.P.C.S. (Mains) 2014]

 

23. पैडोलॉजी निम्न वैज्ञानिक अध्ययन से संबंधित है-

(a) वायुमंडल
(b) मिट्टी
(c) प्रदूषण
(d) बीज

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1999]

 

24. अस्थियों का अध्ययन विज्ञान की किस शाखा के अंतर्गत किया जाता है?

(a) ऑस्टियोलॉजी
(b) ओरोलॉजी
(c) सेरोलॉजी
(d) जियोलॉजी

[U.P.P.C.S. (Pre) 1990]

 

25. हड्डियों की पढ़ाई, विज्ञान की किस शाखा के अंतर्गत होती है?

(a) जियोलॉजी
(b) सेरोलॉजी
(c) ओरोलॉजी
(d) ऑस्टियोलॉजी
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक

[B.P.S.C. (Pre) 2019]

 

26. सर्पों के विषय में जानकारी प्राप्त करना कहलाता है :

(a) सर्पेटोलॉजी
(b) ऑर्निथोलॉजी
(c) हर्पेटोलॉजी
(d) इक्थियोलॉजी

[Uttarakhand P.C.S. (Mains) 2002]

 

27. निम्न में से बेमेल को ज्ञात कीजिए-

(a) फिजियोलॉजी
(b) साइकोलॉजी
(c) पैथालॉजी
(d) बैक्टिरियोलॉजी

[Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Pre) 2007]

 

28. हाइड्रोपोनिक्स क्या है?

(a) मृदा विहीन पादप संवर्धन
(b) पादप में कलम लगाना
(c) सब्जियों का अध्ययन
(d) जल संरक्षण

[U.P.P.C.S. (Mains) 2009]

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.