वर्गिकी – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. जीव विज्ञानियों ने पादप-जगत और प्राणि जगत की जातियों को बहुत बड़ी संख्या में ज्ञात किया है, ढूंढ निकाला है और पहचान लिया है। संख्या की दृष्टि से अब तक ढूंढे हुए और पहचाने हुए जीवों में सबसे अधिक संख्या है-

(a) कवकों की
(b) पादपों की
(c) कीटों की
(d) जीवाणुओं की

[I.A.S. (Pre) 1996]

 

2. कथन (A): अमीबा, विभंजन द्वारा जनन करता है।

कारण (R): सभी एक-कोशिकीय जीव अलैंगिक विधियों से जनन करते हैं।

कूट :

(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं, परंतु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[I.A.S. (Pre) 2005]

 

3. गर्म रुधिर वाले जंतु वे होते हैं, जो अपने शरीर के तापक्रम को-

(a) वातावरण के तापक्रम से नीचा रखते हैं।
(b) वातावरण के तापक्रम से ऊंचा रखते हैं।
(c) हमेशा एक-सा बनाए रखते हैं।
(d) वातावरण के तापक्रम को बराबर बनाए रखते हैं।

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1996]

 

4. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?

(a) सभी इकाइनोडर्म सजीव प्रजक होते हैं।
(b) गोलकृमि में कोई परिसंचरण तंत्र नहीं होता।
(c) अस्थिल मछलियों में वाताशय आमतौर से विद्यमान होता है।
(d) उपास्थिसम मछलियों में निषेचन आंतरिक होता है।

[I.A.S. (Pre) 2002]

 

5. निम्नलिखित में से कौन मछली नहीं है?

(a) स्टार फिश
(b) सा फिश
(c) पाइप फिश
(d) गिटार फिश

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2011]

 

6. निम्न में से कौन एक वास्तविक मीन (मछली) है?

(a) रजत मीन
(b) क्रे फिश
(c) जेली फिश
(d) कैट फिश

[Uttarakhand P.C.S. (Mains) 2002]

 

7. निम्न में से कौन-सी वास्तविक रूप से मछली है?

(a) स्टारफिश
(b) जेलीफिश
(c) हैगफिश
(d) समुद्री घोड़ा

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1998]

 

8. निम्नलिखित में से कौन एक मछली है?

(a) समुद्री कुकम्बर (खीरा)
(b) समुद्री गाय
(c) समुद्री घोड़ा
(d) समुद्री बाघ

[U.P. Lower Sub.(Pre) 2008]

 

9. सबसे बड़ा स्तनपायी कौन-सा है?

(a) व्हेल मछली
(b) अफ्रीकी हाथी
(c) दरियाई घोड़ा
(d) ध्रुवीय भालू

[M.P.P.C.S. (Pre) 2010]

 

10. व्हेल निम्न वर्गों में से किस वर्ग का प्राणी है?

(a) मत्स्य
(b) स्तनपायी
(c) सरीसृप
(d) उभयचर

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1993]

 

11. निम्न में से कौन-सा स्तनपायी है?

(a) शार्क
(c) ऑक्टोपस
(b) स्कविड
(d) व्हेल

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2010]

 

12. निम्न प्रजातियों में से कौन-सी दांत वाली व्हेलों में विशालतम है?

(a) फिनबैक व्हेल
(b) ब्लू व्हेल
(c) स्पर्म व्हेल
(d) हम्पबैक व्हेल

[U.P.P.C.S. (Pre) (Re. Exam) 2015]

 

13. निम्नलिखित में से कौन अंडे देता है और सीधे बच्चे नहीं देता?

(a) एकिड्ना
(b) कंगारू
(c) सेही
(d) व्हेल

[I.A.S. (Pre) 2008]

 

14. उड़ने वाला स्तनपायी है :

(a) जगुआर
(b) शुतुरमुर्ग
(c) पैलिकन
(d) चमगादड़

[M.P.P.C.S. (Pre) 2010]

 

15. निम्नलिखित उड़ने वाले जीवों में से कौन-सा पक्षी वर्ग में नहीं आता?

(a) चमगादड़
(b) कौवा
(c) चील
(d) तोता

[U.P.P.C.S. (Mains) 2011]

 

16. निम्नलिखित जंतुओं पर विचार कीजिए:

1. समुद्री गाय
2. समुद्री घोड़ा
3. समुद्री सिंह

उपर्युक्त में से कौन-सा/से स्तनधारी है/हैं?

(a) केवल 1
(c) केवल 2 और 3
(b) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2013]

 

17. डॉल्फिन वर्गीकृत किए जाते हैं-

(a) मत्स्य में
(c) सरीसृप में
(b) उभयचर में
(d) स्तनी में

[4th B.P.S.C. (Pre) 1995]

 

18. निम्नलिखित में से सील (Seal) किस जाति का है?

(a) मछली
(b) पक्षी
(c) सरीसृप
(d) स्तनपायी

[Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Pre) 2003]

 

19. नृशंस प्राणी कौन-सा है?

(a) पेंगुइन
(b) बेल
(c) ऑटर
(d) कछुवा

[39th B.P.S.C. (Pre) 1994]

 

20. निम्नलिखित प्राणियों पर विचार कीजिए:

1. जाहक (हेज्हॉग)
2. शैलमूषक (मारमॉट)
3. वज्रशल्क (पैंगोलिन)

उपर्युक्त में से कौन-सा कौन-से जीव परभक्षियों द्वारा पकड़े जाने की संभावना को कम करने के लिए, स्वयं को लपेटकर अपने सुभेद्य अंगों की रक्षा करता है/करते हैं?

(a) 1 और 2
(c) केवल 3
(b) केवल 2
(d) 1 और 3

[I.A.S. (Pre) 2021]

 

21. एम्फीबिया (Amphibia) बताता है-

(a) बहुत तेजी से चलने वाली नावों को
(b) केवल जल में ही रह सकने वाले पशुओं को
(c) केवल स्थल पर ही रह सकने वाले पशुओं को
(d) जल एवं स्थल दोनों पर ही रह सकने वाले पशुओं को

[38th B.P.S.C. (Pre) 1992]

 

22. निम्न में कौन-सा गुण मनुष्य को अन्य सभी वानर गुणों से पृथक करता है?

(a) जानने की इच्छा प्रकट करना
(b) घ्राण शक्ति का अल्पविकसित होना
(c) विपरीत अंगूठे
(d) ठोढ़ी का बाहर निकलना

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1994]

 

23. निम्नलिखित में से कौन-सा एक कपि नहीं है?

(a) गिबन
(c) लंगूर
(b) गोरिल्ला
(d) ओरंग उटान

[I.A.S. (Pre) 2008]

 

24. मानव-सदृश लघुतम कपि है-

(a) गिबन
(b) चिम्ौंजी
(c) गोरिला
(d) ओरंग उटान

[U.P.P.C.S. (Pre) 2016]

 

25. नील गाय निम्नलिखित कुल में आती हैं :

(a) गाय
(c) भेंड़
(b) बकरी
(d) हिरन

[U.P.P.C.S. (Mains) 2006]

 

26. निम्नलिखित में से किस जंतु में खुर नहीं पाए जाते हैं?

(a) हिरण
(b) गीदड़
(c) जेबरा
(d) घोड़ा

[U.P. P.C.S. (Pre) Exam. 2017]

 

27. ऑक्टोपस-

(a) एक संधिपाद है।
(b) शूलचर्मी है।
(c) एक हेमीकॉर्डा है।
(d) एक मृदुकवची (मोलस्क) है।

[I.A.S. (Pre) 2003, U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2004]

 

28. सबसे बड़ा अकशेरुकी है-

(a) ऑक्टोपस
(b) स्कविड
(c) कोरल
(d) जेलीफिश

[U.P.P.C.S. (Mains) 2004]

 

29. निम्नलिखित में से कौन-सा जीव निस्यंदक भोजी (फिल्टर फीडर) है?

(a) अशल्क मीन (कैटफिश)
(b) अष्टभुज (ऑक्टोपस)
(c) सीप (ऑयस्टर)
(d) हवासिल (पेलिकन)

[I.A.S. (Pre) 2021]

 

30. निम्नलिखित में से कौन-सा एक जीव, अन्य तीन जीवों के वर्ग का नहीं है?

(a) केकड़ा
(b) बरुथी
(c) बिच्छू
(d) मकड़ी

[I.A.S. (Pre) 2014]

 

31. कड़कनाथ एक किस्म है-

(a) सांड की
(b) बकरे की
(c) भैंसे की
(d) मुर्गे की

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2021]

 

32. व्हाइट लेग हार्न एक किस्म है:

(a) तोतों की
(b) मोरों की
(c) कुक्कुटों की
(d) उलूकों की

[Uttarakhand P.C.S. (Mains) 2002]

 

33. टिक और माइट वास्तव में होते हैं-

(a) मकड़ी-वंशी
(b) क्रस्टेशियाई
(c) कीट
(d) बहुपाद

[I.A.S. (Pre) 2002]

 

34. जुगनू होता है, एक-

(a) मोलस्क
(b) कीट
(c) कृमि
(d) सूत्र कृमि

[Uttarakhand P.C.S. (Mains) 2002]

 

35. निम्नांकित में कौन-सा कीट नहीं है?

(a) खटमल
(b) मकड़ी
(c) घरेलू मक्खी
(d) मच्छर

[U.P.P.C.S. (Spl.) (Pre) 2008, U.P.U.D.A./L.D.A. (Mains) 2010]

 

36. निम्नलिखित में से कौन कीट नहीं है?

(a) घरेलू मक्खी
(b) खटमल
(c) मच्छर
(d) मकड़ी

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2021]

 

37. मकड़ी कीट से भिन्न होती है, क्योंकि मकड़ी में पाई जाती है-

(a) छः टांगे
(c) दस टांगे
(b) आठ टांगे
(d) बारह टांगे

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1996]

 

38. निम्नलिखित में से किस जीव का रक्त सफेद होता है?

(a) छिपकली
(b) तिलचट्टा
(c) घरेलू खटमल
(d) मच्छर

[U.P.P.C.S. (Pre) 2019]

 

39. जब चींटियां काटती हैं, तो वे अंतःक्षेपित करती हैं-

(a) ग्लेशल एसीटिक अम्ल
(b) मेथेनॉल
(c) फॉर्मिक अम्ल
(d) स्टिऐरिक अम्ल

[I.A.S. (Pre) 1999]

 

40. मकड़ियों द्वारा उत्पादित रेशम कहलाता है-

(a) टसर रेशम
(b) गोसामर रेशम
(c) मूंगा रेशम
(d) अहिंसा रेशम

[U.P. R.O./A.R.O. (Pre) 2021]

 

41. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :

1. फीताकृमि (Tapeworm) उभयलिंगी (Hermaphrodite) हैं।
2. गोलकृमि (Round Worm) के अलग-अलग लिंग (Sex) होते हैं।
3. फाइलेरिया (Filaria) सूत्रकृमि (Nematode) से होता है।
4. गिनीकृमि (Guinea Worm) ऐनेलिड (Annelid) है।

इनमें से कौन-कौन से सही हैं?

(a) 1 और 2
(b) 1, 2 और 3
(c) 3 और 4
(d) 2, 3 और 4

[I.A.S. (Pre) 2001]

 

42. निम्नलिखित में से किस ग्रुप के जंतु प्रायः रात्रिचर (Nocturnal) होते हैं?

(a) घरेलू मक्खी, खटमल, तोता
(b) मच्छर, चमगादड़, उल्लू
(c) मच्छर, गौरैया, हिरन
(d) उल्लू, चमगादड़, कुत्ता

[Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Pre) 2005]

 

43. मच्छरों के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. केवल नर रक्त चूसते हैं।
2. केवल मादा रक्त चूसती हैं।
3. मादा पौधों का रस चूसती हैं।
4. मादा की अपेक्षा नर के डैने बड़े होते हैं।
5. नर की अपेक्षा मादा के डैने बड़े होते हैं।

इनमें से-

(a) केवल 2 और 4 सही हैं।
(b) केवल 1 और 2 सही हैं।
(c) केवल 3 और 5 सही हैं।
(d) केवल 2 और 5 सही हैं।

[U.P.R.O./A.R.O. (Pre) 2016]

 

44. निम्नलिखित में से कौन-से प्राणी अपनी आंत्र में जल का संग्रह कर लेते हैं?

(a) मोलॉक
(b) ऊंट
(c) जेबरा
(d) यूरोमैस्टिक्स

[I.A.S. (Pre) 1994]

 

45. निम्नलिखित में कौन-सा जानवर बिना पानी पिए सबसे लंबी अवधि तक रह सकता है?

(a) जिराफ
(c) कंगारू
(b) ऊंट
(d) कंगारू चूहा

[U.P.P.C.S. (Pre) 2018]

 

46. निम्नलिखित में से कौन-सा जानवर ठोस मूत्र उत्सर्जित करता है?

(a) कंगारू चूहा
(b) जिराफ
(c) गिलहरी
(d) काआ

[U.P.P.C.S. (Mains) 2017]

 

47. सर्पों की विषग्रंथियां किसकी समांग हैं?

(a) मछलियों के विद्युत अंग
(b) रे-मछलियों के दंश
(c) स्तनियों की वसा-ग्रंथियां
(d) कशेरुकी प्राणियों की लार ग्रंथियां

[I.A.S.(Pre) 1993]

 

48. सांप के जहरीले विषदंत होते हैं, जो रूपांतरित रूप हैं-

(a) चिबुकास्थि दंत के
(b) तालु दंत के
(c) श्वानीय दंत के
(d) जंभिका दंत के

[U.P.R.O./A.R.O. (Pre) 2016]

 

49. चट्टान पर उगने वाले पादप कहलाते हैं:

(a) अधिपादपीय
(b) लवणोद्भिद
(c) मरुद्भिद
(d) शैलोद्भिद

[R.A.S./R.T.S (Pre) 2010]

 

50. निम्नलिखित में से कौन-सा एक कीटाहारी पादप है?

(a) पैशन फ्लावर पादप
(b) घटपर्णी
(c) रात की रानी (नाइट क्वीन)
(d) फ्लेम ऑफ दी फॉरेस्ट

[I.A.S. (Pre) 2008]

 

51. घटपर्णी के निम्नलिखित भागों में से कौन-सा एक, घट में रूपांतरित होता है?

(a) स्तंभ
(b) पत्ता
(c) अनुपर्ण
(d) पर्णवृत

[I.A.S. (Pre) 2007]

 

52. निम्नलिखित में से कौन सही रूप में सुमेलित नहीं है?

(a) यीस्ट किण्वन
(b) कैसीन दुग्ध प्रोटीन
(c) एलोवेरा आवृत्तबीजी
(d) घटपर्णी परजीवी आवृत्तबीजी

[U.P.R.O./A.R.O. (Pre) 2016]

 

53. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?

(a) अमरबेल तना परवीजी
(b) चंदन जड़ परजीवी
(c) आर्किड अधिपादप (एपिफाइट)
(d) घटपर्णी जलोद्भिद

[R.O./A.R.O. (Pre) Exam. 2017]

 

54. नेपेंथीस खासियाना (घटपर्णी) नामक दुर्लभ एवं आपातीय पौधा पाया जाता है-

(a) हिमाचल प्रदेश में
(b) मध्य प्रदेश में
(c) मेघालय में
(d) उत्तर प्रदेश में

[U.P.P.C.S (Mains) 2011]

 

55. पौधे के कौन-से भाग से हल्दी प्राप्त होती है?

(a) जड़
(c) पुष्प
(b) फल
(d) तना

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1999, U.P.P.C.S. (Pre) 2006]

 

56. हल्दी के पौधे का खाने लायक हिस्सा कौन-सा है?

(a) जड़
(b) प्रकंद
(c) फल
(d) कंद

[M.P.P.C.S. (Pre) 1993]

 

57. फलों का वह प्रकार जिसमें लीची को रखा जा सकता है, वह है-

(a) डूप
(b) हेस्परिडियम
(c) नट
(d) एकबीजी बेरी

[U.P.P.C.S. (Mains) 2010]

 

58. निम्न अधोभूमि उत्पादित सब्जियों में से कौन-सी एक रूपांतरित जड़ है?

(a) आलू
(c) बन्डा
(b) शकरकंद
(d) जिमीकंद

[U.P.P.C.S. (Mains) 2005]

 

59. निम्नलिखित पादपों में से किसका संग्रह अंग तना नहीं है?

(a) गन्ना का
(b) अदरक का
(c) आलू का
(d) शकरकंद का

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Mains) 2010]

 

60. निम्न में से कौन-सा तना है?

(a) शलजम
(b) अदरक
(c) गाजर
(d) शकरकंद

[U.P.P.C.S. (Pre) (Re. Exam) 2015]

 

61. अदरक तना है जड़ नहीं, क्योंकि

(a) यह खाद्य सामग्री को संग्रहीत करता है।
(b) इसमें नोड और इंटर्नाड होते हैं।
(c) यह मिट्टी में क्षैतिज रूप से बढ़ता है।
(d) इसमें क्लोरोफिल की कमी है।
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

[66th B.P.S.C. (Pre) 2020]

 

62. निम्न को सुमेलित कीजिए-

A. प्रकंद      1. लहसुन
B. स्तंभ कंद  2. जिमीकंद-सूरन
C. शल्क कंद  3. अदरख
D. घनकंद  4. आलू

A B C D

(a) 1,2,3,4
(b) 3,4,2,1
(c) 3,4,1,2
(d)3,1,2,4
(e) 3,2,1,4

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2013]

 

63. निम्नलिखित में से कौन-सा रूपांतरित स्तंभ है?

(a) गाजर
(c) नारियल
(b) शकरकंद
(d) आलू

[I.A.S. (Pre) 1996]

 

64. आलू है, एक-

(a) मूल
(b) फल
(c) कंद
(d) शल्क कंद

[M.P.P.C.S. (Pre) 2016]

 

65. निम्नलिखित में से कौन-सा एक कवकों और उच्चतर पादपों की जड़ों के बीच उपयोगी प्रकार्यक साहचर्य है?

(a) जैव उर्वरक
(b) प्रवाल मूल
(c) लाइकेन
(d) कवकमूल

[I.A.S. (Pre) 1999]

 

66. ‘माइकोराइजा’ एक सहजीवी संबंध है-

(a) शैवाल और पौधों के मध्य
(b) शैवाल और कवक के मध्य
(c) कवक और पौधों के मध्य
(d) नील हरित शैवाल और कवक के मध्य

[U.P.B.E.O. (Pre) 2019]

 

67. फलीदार पादपों की जड़ों में उपस्थित गांठों में पाए जाने वाले नत्रजन स्थिरीकरण जीवाणु हैं-

(a) मृतोपजीवी
(b) पराश्रयी
(c) सहजीवी
(d) प्रोटोपघटनी

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2007]

 

68. मटर पौधा है-

(a) शाक
(c) झाड़ी
(b) पुष्प
(d) इनमें से कोई नहीं

[39th B.P.S.C. (Pre) 1994]

 

69. लौंग है-

(a) तना की गांठें
(b) जड़ की गांठें
(c) बंद कलियां
(d) बीज

[U.P. Lower Sub. (Spl.) (Pre) 2002, 2003]

 

70. निम्नलिखित मसालों में से कौन-सी एक पुष्पकलिका होती है?

(a) जीरा
(b) लौंग
(c) काली मिर्च
(d) हल्दी

[U.P.P.C.S (Mains) 2011]

 

71. ‘लौंग’ है –

(a) तने की गांठें
(c) पत्तियां
(b) जड़ की गांठें
(d) सूखे फूल

[U.P.P.C.S. (Pre) (Re. Exam) 2015]

 

72. लौंग पौधे के निम्नलिखित में से किस भाग से प्राप्त होते है?

(a) शुष्क पत्तियां
(b) शुष्क तर्ने
(c) शुष्क बीज
(d) शुष्क पुष्प कली

[B.P.S.C. 56th to 59th (Pre) 2015]

 

73. लौंग निम्नलिखित में से किसका निरूपण है?

(a) अंतस्थ कली
(b) सहायक कली
(c) फूल कली
(d) वनस्पति कली

[U.P.P.C.S. (Pre) 2021]

 

74. निम्नांकित में कौन एक सुमेलित नहीं है?

(a) अदरक राइजोम
(b) केसर बीज
(c) अफीम अफीम की डूडी
(d) सन तना

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2001]

 

75. केसर होता है, सूखा मिश्रण-

(a) पत्ती और तना का
(b) पंखड़ियों और जड़ों का
(c) फूल के बीज बनाने वाले भागों का
(d) बीज और कलियों का

[U.P.P.C.S. (Pre) 2002]

 

76. नीचे दिए पौधों और उनके खाद्य भाग के युग्मों में कौन-सा सही सुमेलित नहीं है?

(a) अदरक प्रकंद
(b) प्याज़ मांसल पर्ण
(c) आलू मूल
(d) नारियल भ्रूणपोष

[U.P.P.C.S. (Mains) 2011]

 

77. निम्न में से आलू का कौन-सा भाग खाने योग्य होता है?

(a) तना
(b) बीज
(c) जड़
(d) फल

[U.P.R.O./A.R.O. (Mains) 2013]

 

78. निम्न में से कौन-सा एक फल है?

(a) आलू
(b) मूली
(c) भिण्डी
(d) शकरकंद

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1999]

 

79. निम्न में कौन-सा एक सच्चा फल नहीं है?

(a) सेब
(b) अंगूर
(c) खजूर
(d) आलू बुखारा
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

[66th B.P.S.C. (Pre) 2020]

 

80. पादप कली है –

(a) एक भ्रूणीय टहनी
(b) एक भ्रूणीय पत्ती
(c) एक भ्रूणपोष
(d) एक बीज

[56th to 59th B.P.S.C. (Pre) 2015]

 

81. कॉर्क निम्नलिखित में से किस पेड़ से प्राप्त होता है?

(a) डलबर्जिया
(b) सेडरस
(c) क्वैर्कस
(d) आर्जीमोन

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2003]

 

82. लहसुन की अभिलाक्षणिक गंध का कारण है-

(a) क्लोरो यौगिक
(b) सल्फर यौगिक
(c) पलुओरीन यौगिक
(d) एसीटिक अम्ल

[I.A.S. (Pre) 1997, Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2005, U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2008]

 

83. प्याजों के छिलके उतारने पर आंसू आते हैं, क्योंकि प्याज निष्कासित करते हैं-

(a) सल्फोनिक अम्ल
(b) सल्फेनिक अम्ल
(c) एमीनो अम्ल
(d) कार्बोलिक अम्ल

[U.P.P.C.S. (Pre) 2015]

 

84. जीवन-चक्र की दृष्टि से, पौधे का सबसे महत्वपूर्ण अंग है-

(a) पुष्प
(b) पत्ती
(c) तना
(d) जड़

[47th B.P.S.C. (Pre) 2003]

 

85. मिर्च की तीक्ष्णता का कारण है-

(a) लाइकोपिन की उपस्थिति
(b) कैप्सैइसिन की उपस्थिति
(c) कैरोटीन की उपस्थिति
(d) ऐन्थोसायनिन की उपस्थिति

[U.P.P.C.S. (Pre) 2016]

 

86. लाल मिर्च तीखी होती है, क्योंकि उसमें उपस्थित होता है?

(a) रिसिन
(b) कैप्सैइसिन
(c) एरिकोलीन
(d) कैफियॉल

[U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2008]

 

87. रेशम का कीड़ा (Silk Worm) अपने जीवन-चक्र के किस चरण में वाणिज्यिक तंतु (Fiber of Commerce) पैदा करता है?

(a) अंडा (Egg)
(b) डिंभक (Larva)
(c) कोशित (Pupa)
(d) पूर्ण कीट (Imago)

[I.A.S. (Pre) 2000]
[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2005]

 

88. रेशम कीट जिन पर पनपता है, वे हैं-

(a) रीठे की पत्तियां
(b) वेडू की पत्तियां
(c) आड़ की पत्तियां
(d) शहतूत की पत्तियां

[Uttarakhand Lower Sub. (Pre) 2010]

 

89. निम्नलिखित में कौन कीटों से प्राप्त नहीं होता है?

(a) रेशम
(c) लाख
(b) शहद
(d) मोती

[U.P.P.C.S. (Pre) 2018]

 

90. निम्नलिखित में से कौन-सी ओषधीय फसल है?

(a) गन्ना
(b) घृतकुमारी
(c) कपास
(d) महुआ

[M.P.P.S.C. (Pre) 2018]

 

91. कुनैन जो मलेरिया के लिए एक प्रमुख ओषधि है, वह प्राप्त होती है-

(a) आवृत्तबीजी पादप से
(b) बैक्टीरिया से
(c) यीस्ट से
(d) शैवाल से

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1996]

 

92. मलेरिया रोग की प्रभावी ओषधि कुनैन का निष्कर्षण किया जाता है-

(a) सिनेमन की छाल से
(b) सिनकोना की छाल से
(c) तुलसी की पत्तियों से
(d) कत्था-वृक्ष की छाल से

[U.P.P.C.S. (Pre) 2016]

 

93. कुनैन, जो मलेरिया के इलाज में प्रयोग की जाती है, सिनकोना पादप के किस भाग से आती है?

(a) पत्ती
(b) जड़
(c) छाल
(d) पुष्प

[Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Pre) 2007, Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2002]

 

94. कुनैन, सिनकोना पादप के किस भाग में प्राकृतिक रूप से पाई जाती है?

(a) जड़
(c) बीज
(b) फल
(d) छाल

[U.P.P.C.S. (Pre) (Re. Exam) 2015]

 

95. मलेरिया निदान हेतु आरटीथर नाम की ओषधि प्राप्त होती है-

(a) बीजीय पादप से
(b) कवक से
(c) जीवाणु से
(d) काई (मास) से

[U.P. P.C.S. (Pre) 2005]

 

96. सिनकोना की छाल से प्राप्त ओषधि को मलेरिया के उपचार के लिए प्रयुक्त किया जाता था। जिस कृत्रिम ओषधि ने इस प्राकृतिक उत्पाद को प्रतिस्थापित किया है, वह है

(a) क्लोरोमाइसीटिन
(b) क्लोरोक्विन
(c) टेट्रासाइक्लिन
(d) एम्पीसिलीन

[U.P. P.C.S. (Pre) 2000]

 

97. निम्न में से किस समूह के जीवों का, डूबने से हुई मृत्यु का पता लगाने में महत्व है?

(a) लाइकन
(b) प्रोटोजोआ
(c) साइनोजीवाणु
(d) डायटम

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2008]

 

98. शहतूत का फल है-

(a) सोरोसिस
(b) साइकोनस
(c) समाग
(d) नट

[U.P.P.C.S. (Mains) 2006]

 

99. निम्न रेशों में से कौन पौधे के तने का उत्पाद नहीं है?

(a) सन
(b) पटसन
(c) जूट
(d) कपास

[U.P.P.C.S. (Pre) 2002]

 

100. लेग हीमोग्लोबिन पाई जाती है:

(a) मानव रुधिर में
(b) खरगोश रुधिर में
(c) लेग्यूम मूल-ग्रंथियों में
(d) मुर्ग के रुधिर में

[U.P.P.C.S. (Mains) 2005]

 

101. निम्नलिखित में से कौन-सा ‘मानव निर्मित’ धान्य है, जो प्रकृति में नहीं पाया जाता?

(a) बौना गेहूं
(b) संकर मक्का
(c) ट्रिटिकेल
(d) सोयाबीन

[I.A.S. (Pre) 1993]

 

102. निम्नलिखित में से कौन-सा अनाज मानव निर्मित है?

(a) सेकेल सीरिएल
(b) पोमैटो
(c) ट्रिटिकेल
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[U.P.P.C.S. (Mains) 2017]

 

103. कैनौला (Canola) मानव उपभोग के लिए उगाई गई विशिष्ट प्रकार की तिलहन सरसों (Oil Seed Mustard) की किस्मों को निर्दिष्ट करता है। इन किस्मों की मुख्य विशेषता यह है कि-

(a) इनके बीजों में तैल मात्रा अत्यधिक उच्च होती है।
(b) इनके तेल में असंतृप्त वसा अम्लों की प्रचुरता होती है।
(c) इनके तेल की शेल्फ-आयु लंबी होती है।
(d) इनके तेल में ईरूसिक अम्ल की बहुत अल्प मात्रा होती है।

[I.A.S. (Pre) 2000]

 

104. सूक्ष्म जीवाणु (बैक्टीरिया) को देखा जा सकता है-

(a) खाली आंख द्वारा
(b) कम्पाउंड खुर्दबीन द्वारा
(c) हँड लेस द्वारा
(d) इलेक्ट्रॉन खुर्दबीन द्वारा

[U.P.P.C.S. (Pre) 1995]

 

105. ‘स्पांजी टिशू’ (स्पंजी ऊतक) एक ऐसी गंभीर समस्या है जिसके कारण आम की जिस प्रजाति का निर्यात कुप्रभावित हो रहा है, वह है-

(a) अलफांसो
(b) दशहरी
(c) नीलम
(d) लंगड़ा

[U.P.P.C.S. (Mains) 2002]

 

106. कथन (A): कुछ जीवाणु अपना भोजन संश्लेषित कर सकते हैं।
कारण (R): इन जीवाणुओं में हरा पदार्थ जो हरितलवक कहलाता है, पाया जाता है

(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[U.P.P.C.S. (Pre) 2000]

 

107. सूक्ष्म जीवाणु (बैक्टीरिया) के बारे में कौन-सा कथन सत्य है?

(a) ये जीवित व मृत की सीमा रेखा पर होते हैं।
(b) ये वनस्पति व जानवर की सीमा रेखा पर होते हैं।
(c) ये फूल देने वाली व फूल न देने वाली वनस्पति की सीमा रेखा पर होते हैं।
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं।

[U.P.P.C.S. (Pre) 1995]

 

108. निम्न कथनों पर विचार कीजिये-

कथन (A): मरुस्थलीय पौधों के जड़-तंत्र काफी लंबे होते हैं।
कारण (R): मृदा का उच्च तापमान जड़ विकास को प्रोत्साहित करता है।

उपर्युक्त के संदर्भ में, निम्न में से कौन-सा एक सही उत्तर है?

कूट :

(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[U.P. Lower Sub. (Pre) 1998]

 

109. मरुस्थलीय पौधों की जड़ें लंबी होती हैं, क्योंकि-

(a) भूमि का उच्च तापमान जड़ों को लंबा होने हेतु प्रोत्साहित करता है।
(b) जड़ें पानी की तलाश में लंबी हो जाती हैं।
(c) भूमि में पानी नहीं होता। अतः यह सख्त होकर जड़ों पर दबाव डालती हैं, जिससे वह लंबी हो जाती हैं।
(d) जड़ें सूर्य की गर्मी के विपरीत दिशा में बढ़ती हैं।

[U.P.P.C.S. (Pre) 1996]

 

110. मरुस्थल में फ्रिएटोफाइट्स मिलते हैं, यानी ऐसे पादप जिनमें-

(a) रसाल स्तंभ (100-200 मिमी. मोटा) होता है।
(b) पत्तियों में वसा का संग्रहण (20-30 मिग्रा.) होता है।
(c) लंबी (20-30 फि) मूसला जड़ होती है।
(d) छोटी (2-3 मिमी.) अथवा कांटेनुमा पत्तियां होती हैं।

[R.A.S./R.T.S. (Re. Exam) (Pre)2013]

 

111. शुष्क जलवायु के भली-भांति अनुकूलित पेड़-पौधों को कहते हैं-

(a) अधिपादप
(b) मरुद्भिद्
(c) जलोदभिद्
(d) मध्यपादप

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1993]

 

112. मरुभूमि के पादप अधिकतर होते हैं-

(a) वीवीपेरस
(b) मांसल
(c) शाकीय
(d) विषमपर्णी

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2013]

 

113. पौधे, जो नमक-युक्त मिट्टी में उगते हैं, को क्या कहते हैं?

(a) जिरोफाइट
(b) हाइड्रोफाइट
(c) हैलोफाइट
(d) सक्यूलेंट

[53 to55th B.P.S.C. (Pre) 2011]

 

114. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :

1. जेली रुदन का कारण, अम्ल की अधिकता है।
2. गन्ने के लिए सर्वाधिक अनुकूल जैव उर्वरक राइजोबियम है।
3. नमकीन पानी में उगाए गए पौधे थैलोफाइट्स कहलाते हैं।
4. सुषुप्तावस्था तोड़ने वाला हॉर्मोन है-साइटोकाइनिन।

इन कथनों में कौन-से सही हैं?

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 3 और 4
(d) केवल 1 और 4

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2013]

 

115. एपिफाइट्स वे पौधे हैं, जो अन्य पौधों पर निर्भर हैं:

(a) भोजन के लिए
(b) यांत्रिक अवलंब के लिए
(c) छाया के लिए
(d) जल के लिए

[I.A.S. (Pre) 2001]

 

116. जल की अधिकतम मात्रा जिसकी पौधों को आवश्यकता होती है, वह उसे अवशोषण निम्न के माध्यम से करते हैं :

(a) भ्रूणीय जोन से
(b) बढ़त बिंदु से
(c) दीर्धीकरण जोन से
(d) जड़ों के बालों से

[U.P.P.C.S. (Mains) 2007]

 

117. हाइड्रोफाइट कहते हैं-

(a) एक सामुद्रिक जानवर को
(b) एक जलीय पौधे को
(c) एक पौधीय रोग को
(d) एक जड़हित पौधे को

[U.P. P.C.S. (Pre) 1994]
[R.A.S/.R.T.S. (Pre) 1999]

 

118. पौधों द्वारा ली गई विकीर्ण ऊर्जा निम्न परिणाम देती है-

(a) जल का प्रकाश अपघटन
(b) क्लोरोफिल का ऑक्सीकरण
(c) ऑक्सीजन का अपचयन
(d) कार्बन डाइऑक्साइड का ऑक्सीकरण

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1999]

 

119. निम्नलिखित में से कौन-से जीव अपरदहारी (डेट्राइटिवोर) हैं?

1. केंचुआ
2. जेलीफिश
3. सहस्रपादी (मिलीपीड)
4. समुद्री घोड़ा (सीहॉर्स)
5. काष्ठ यूका (वुडलाइस)

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।

(a) केवल 1, 2 और 4
(b) केवल 2, 3, 4 और 5
(c) केवल 1, 3 और 5
(d) 1, 2, 3, 4 और 5

[I.A.S. (Pre) 2021]

 

120. निम्न में से किसका सही सुमेल नहीं है?

(a) स्वजीवी उत्पादक
(b) परोपजीवी उपभोक्ता
(c) मृतोपजीवी विबन्धक
(d) तृणभक्षी गौण उपभोक्ता

[U.P.P.C.S. (Pre) 2000]

 

121. प्रथम पोषक स्तर के अंतर्गत आते हैं-

(a) शाकाहारी जंतु
(b) मांसाहारी जंतु
(c) सर्वभक्षी जंतु
(d) हरित पादप

[M.P.P.C.S. (Pre) 2016]

 

122. जीवों के निम्नलिखित प्रकारों पर विचार कीजिए-

1. कॉपिपोड
2. साइनोबैक्टीरिया
3. डायटम
4. फोरामिनिफेरा

उपर्युक्त में से कौन-से जीव महासागरों की आहार श्रृंखलाओं में प्राथमिक उत्पादक हैं?

(a) 1 और 2
(b) 2 और 3
(c) 3 और 4
(d) 1 और 4

[I.A.S. (Pre) 2021]

 

123. आर्किनैक्टीरिया के एक समूह को उत्पादन के लिए उपयोग में लाया जाता है-

(a) एथेन के
(b) मेथेन के
(c) अम्ल के
(d) एल्कोहल के

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1997]

 

124. अधिकांश कीट श्वसन कैसे करते हैं?

(a) त्वचा से
(b) क्लोम से
(c) फेफड़ों से
(d) वातक तंत्र से

[I.A.S. (Pre) 2007]

 

125. जमी हुई झील के अंदर मछली जीवित रह सकती है, क्योंकि-

(a) मछलियां उष्ण रक्त वाली जीव है।
(b) मछलियां बर्फ में शीतनिद्रा में रहती हैं।
(c) तलों के निकट पानी नहीं जमता है।
(d) बर्फ ऊष्मा का सुचालक है।

[U.P.P.S.C. (GIC) 2010]

 

126. जल से बाहर निकाल ली जाने पर मत्स्यें मर जाती हैं, क्योंकि-

(a) उन्हें ऑक्सीजन अधिक मात्रा में प्राप्त होती है।
(b) उनका शारीरिक ताप बढ़ जाता है।
(c) वे श्वास नहीं ले पाती हैं।
(d) वे जल में नहीं चल पाती हैं।

[39 B.P.S.C. (Pre) 1994]

 

127. मछलियों में सामान्यतः श्वसन होता है-

(a) त्वचा द्वारा
(b) नाक द्वारा
(c) गलफड़ों द्वारा
(d) फिन्स द्वारा

[Uttarakhand P.C.S. (Mains) 2006]

 

128. सेब के फल में लाली का कारण है-

(a) एंथोसायनिन
(b) लाइकोपीन
(c) कैरोटीन
(d) जैन्योफिल

[U.P.P.C.S. (Mains) 2002]

 

129. टमाटर में लाल रंग का कारण है-

(a) कैप्सेसिन
(b) लाइकोपीन
(c) जैन्थोफिल
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

[U.P.P.C.S. (Spl) (Mains) 2008]

 

130. पपीते में पीले रंग का कारण है-

(a) पपैन
(b) लाइकोपीन
(c) कैरिकाजैन्थिन
(d) कैरोटीन

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2015]

 

131. हाल ही में हमारे वैज्ञानिकों ने केले के पौधे की एक नई और भिन्न जाति की खोज की है, जिसकी ऊंचाई लगभग 11 मीटर तक जाती है और उसके फल का गूदा नारंगी रंग का है। यह भारत के किस भाग में खोजी गई है?

(a) अंडमान द्वीप
(b) अन्नामलाई वन
(c) मैकाल पहाड़ियां
(d) पूर्वोत्तर उष्णकटिबंधीय वर्षा वन

[I.A.S. (Pre) 2016]

 

132. निम्न में से जीवित प्राणियों का कौन-सा समूह एक ही स्पीशीज से संबंधित है?

(a) चीनी, अमेरिकी, भारतीय तथा काले अफ्रीकी
(b) चीता, शेर तथा बिल्ली
(c) कबूतर, पेडुकी तथा तीतर
(d) छिपकली, मगरमच्छ तथा सांप

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2003]

 

133. खमीर एक उदाहरण है-

(a) जीवाणु का
(b) कवक का
(c) विषाणु का
(d) शैवाल का

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2013]

 

134. यीस्ट (Yeast) और मशरूम (Mushrooms) हैं-

(a) शैवाल (Algae)
(b) नग्नबीजी (विकृत बीज) (Gymnosperm)
(c) फफूंद (Fungi)
(d) गांठदार जड़ें (Tuberous Roots)

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2003]

 

135. मशरूम क्या है?

(a) कवक
(b) पौधा
(c) पशु
(d) बैक्टीरिया

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2011]

 

136. रसेदार सब्जी में प्रयोग होने वाला मशरूम होता है:

(a) कवक
(b) शैवाल
(c) हरित सब्जी
(d) पशु का मांस

[U.P.P.C.S. (Mains) 2008]

 

137. कपास का प्रमुख घटक है-

(a) प्रोटीन
(b) वसीय अम्ल
(c) सेल्युलोज
(d) ग्लिसरीन

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2009]

 

138. निम्नलिखित समूहों में से किनमें ऐसी जातियां होती हैं, जो अन्य जीवों के साथ सहजीवी संबंध बना सकती है?

1. नाइडेरिया
2. कवक (फंजाई)
3. आदिजंतु (प्रोटोजोआ)

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2021]

 

139. प्रकृति में, निम्नलिखित में से किस जीव का/किन जीवों के मृदाविहीन सतह पर जीवित पाए जाने की सर्वाधिक संभावना है?

1. फर्न
2. लाइकेन
3. मॉस
4. छत्रक (मशरूम)

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।

(a) केवल 1 और 4
(b) केवल 2
(c) 2 और 3
(d) 1,3 और 4

[I.A.S. (Pre) 2021]

 

140. शैवाल और कवक के मिलने से लाइकेन बनता है, जिसे कहते हैं-

(a) पैरासाइटिज्म
(b) म्यूट्युअलिज्म
(c) कॉमेन्सलिज्म
(d) कॉन्वर्शन
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक

[B.P.S.C. (Pre) 2019]

 

141. लाइकेन, जो एक नग्न चट्टान पर भी पारिस्थितिक अनुक्रम को प्रारंभ करने में सक्षम है, वास्तव में किनके सहजीवी साहचर्य हैं?

(a) शैवाल और जीवाणु
(b) शैवाल और कवक
(c) जीवाणु और कवक
(d) कवक और माँस

[I.A.S. (Pre) 2014]

 

142. लाइकेन मिश्रित जीव हैं, जो बने होते हैं-

(a) कवक एवं जीवाणु से
(b) कवक एवं शैवाल से
(c) कवक एवं ब्रायोफाइटा से
(d) शैवाल एवं जीवाणु से

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1997]

 

143. नोस्कापीन किससे प्राप्त होता है?

(a) पोस्ता (पॉपी) से
(b) तुलसी से
(c) गंघ सफ़ेदा (यूकैलिप्टस) से
(d) इफेडरा से

[U.P.P.C.S. (Mains) 2012]

 

144. हेरोइन प्राप्त होती है-

(a) भांग से
(b) अफीम पोस्ता से
(c) तंबाकू से
(d) सुपारी से

[U.P.P.C.S. (Pre) 2005]

 

145.’ मॉर्फीन’ किससे प्राप्त होती है?

(a) फूल
(c) फल
(b) पत्ती
(d) तना

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1994]

 

146. अफ़ीम प्राप्त किया जाता है-

(a) सूखी पत्तियों से
(b) जड़ों से
(c) बिना पके फल के लेटेक्स से
(d) पके फल के लेटेक्स से

[U.P.R.O./A.R.O. (Mains) 2014]

 

147. अफ़ीम पोस्ता पौधे के किस भाग से प्राप्त होता है?

(a) फूल
(b) पत्ते
(c) अधपके फल
(d) मूल

[U.P.P.C.S. (Mains) 2011]

 

148. अफीम का मुख्य अवयव है-

(a) मॉफीन
(b) हेरोइन
(c) एट्रोपिन
(d) क्विनीन

[U.P.P.C.S. (Mains) 2016]

 

149. अफीम का वानस्पतिक नाम क्या है?

(a) एम्बलिका ऑफिसिनैलिस
(b) पैपैवर सोमनीफेरम
(c) रौवॉल्फिया सर्पेन्टाइना
(d) सिनकोना स्पीशीज

[M.P.P.C.S. (Pre) Exam. 2017]

 

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.