तंत्रिका तंत्र वन लाइनर प्रश्न और उत्तर

 

प्रश्न उत्तर
1 कशेरुक रज्जु (Spinal Cord) में से कितनी जोड़ियां तंत्रिका निकलती हैं? 31
2 मनुष्य में कितने जोड़ी कपाल तंत्रिका पाई जाती है? 12
3 मस्तिष्क जिम्मेदार है – मस्तिष्क सोचने, हृदय गति नियंत्रण तथा शरीर के संतुलन के लिए उत्तरदायी है।
4 प्रतिवर्ती क्रियाओं (Reflex Action) का नियंत्रण केंद्र कहां पर है? कशेरुक रज्जु में (Spinal cord)
5 मानव के मस्तिष्क में स्मरण क्षमता कहां होती है? सेरीब्रम
6 मानव शरीर का तापक्रम – न ही जाड़ों में घटता है और न ही गर्मियों में बढ़ता है।
7 शरीर का तापक्रम नियंत्रित करता है – हाइपोथैलेमस
8 परितृप्ति’ एवं ‘प्यास’ के केंद्र मानव मस्तिष्क के किस भाग में अवस्थित हैं? हाइपोथैलेमस में
9 सामान्य मानव शरीर का तापक्रम होता है – 98.6 फॉरेनहाइट अथवा 37° सेंटीग्रेड
10 मानव मस्तिष्क के भागों में से कौन-सा एक निगरण और उल्टी का नियमन केंद्र है? मेड्यूला ऑब्लांगाटा

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.