पादप हॉर्मोन – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. निम्नलिखित में कौन-सा पादप हॉर्मोन नहीं है?

(a) साइटोकाइनिन
(b) इथिलीन
(c) इंसुलिन
(d) जिबरेलिन

[U.P.P.C.S (Mains) 2011]

 

2. निम्न में से कौन-सा पादप हॉर्मोन है?

(a) इंसुलिन
(b) थायरॉक्सिन
(c) इस्ट्रोजन
(d) साइटोकाइनिन

[U.P.P.C.S. (Pre) (Re. Exam) 2015]

 

3. निम्नलिखित में से कौन पादप हॉर्मोन है?

(a) इंसुलिन
(b) थायरॉक्सिन
(c) साइटोकाइनिन
(d) इस्ट्रोजन

[U.P.P.C.S. (Mains) 2016]

 

4. निम्न में से कौन-सा पौध वृद्धि हॉर्मोन (प्लांट हार्मोन) है?

(a) इंसुलिन
(b) थायरोक्सिन
(c) आस्ट्रोजेन
(d) साइटोकाइनिन
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2014]

 

5. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए।

सूची-1 (पादप हॉर्मोन) सूची-II (कार्य)
A. ऑक्सिन 1. कोशिका वृद्धि
B. जिबेरेलीन 2. कोशिका विभाजन
C. साइटोकाइनीन 3. वृद्धि अवरोधक
D. एबसिसिक अम्ल 4. शिखर प्रधानता

कूट :

ABCD

(a)2,3,4,1
(b)4,1,2,3
(c)3,4,2,1
(d)4,1,3,2

[U.P.R.O./A.R.O. (Mains) 2016]

 

6. निम्नलिखित में से कौन-सा एक पादप हॉर्मोन है?

(a) थायरॉक्सिन
(b) साइटोकाइनिन
(c) इंसुलिन
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2015]

 

7. सूखा सहिष्णुता से संबंधित हॉर्मोन है-

(a) एबसिसिक अम्ल
(b) जिबरेलिन
(c) इन्डोल एसीटिक अम्ल
(d) साइटोकाइनिन

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2013]

 

8. गैसीय स्थिति में पाया जाने वाला हॉर्मोन है-

(a) एबसिसिक एसिड
(b) एथिलीन
(c) जिबरेलिन
(d) ऑक्सिन
(e) कोई नहीं

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2013]

 

9. हरे फलों को कृत्रिम ढंग से पकाने हेतु प्रयुक्त गैस है-

(a) एसीटिलीन
(b) इथेन
(c) हाइड्रोजन
(d) कार्बन डाइऑक्साइड

[U.P.P.C.S. (Pre) 1996]

 

10. कच्चे फल को पकाने के लिए जिस गैस का प्रयोग होता है, वह है-

(a) इथेन
(b) एसीटिलीन
(c) कार्बन डाइऑक्साइड
(d) ऑक्सीटोसिन

[Jharkhand P.C.S. (Pre.) 2010, U.P. Lower Sub. (Pre) 2008, U.P.P.C.S. (Mains) 2007]

 

11. निम्नलिखित में से कौन-सा पादप हॉर्मोन मुख्यतः फल परिपक्वता के लिए उत्तरदायी है?

(a) साइटोकाइनिन
(b) एबसिसिक अम्ल
(c) एथिलीन
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[U.P.P.C.S. (Pre) 2006, U.P.P.C.S. (Mains) 2009]

 

12. सूची – 1 को सूची II से सुमेलित करें और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

सूची – 1 सूची – II
A. कृत्रिम रूप से फलों का पकाया जाना 1. कार्बन डाइऑक्साइड
B. बेकिंग सोडा 2. सोडियम सिलिकेट
C. शीतल पेय 3. एथिलीन
D. क्वार्ट्ज 4. सोडियम बाइकार्बोनेट

कूट :

ABCD

(a) 3,4,2,1
(b)3,4,1,2
(c)4,3,2,1
(d)2,1,4,3

[U.P.P.C.S. (Mains) 2017]

 

13. टमाटर के बीज रहित फल का उत्पादन संभव है-

(a) टमाटर के खेतों में सूक्ष्मात्रिक तत्वों के अनुप्रयोग से
(b) पादपों पर खनिज घोल छिड़कने से
(c) पुष्पों पर हॉर्मोन छिड़कने से
(d) रेडियोएक्टिव तत्वों से युक्त उर्वरकों के अनुप्रयोग से

[I.A.S. (Pre) 1996]

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.