प्रमुख पादप रोग – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. निम्नलिखित में कौन सही सुमेलित नहीं है?

(a) गेहूं गेहूंसा
(b) आलू पिछेती झुलसा
(c) बाजरा अरगट
(d) गन्ना बुकनी रोग


[U.P.P.C.S. (Mains) 2009]

 

2. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है?

फसल बीमारी (रोग)
(a) धान हरित बाल
(b) बाजरा अरगट
(c) मटर बुकनी (पाउडरी मिल्ड्यू)
(d) चना उकठा (विल्ट)

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2015]

 

3. मक्का में सफेद कली किस तत्व की कमी से होती है?

(a) नत्रजन
(b) जिंक
(c) कॉपर
(d) मैंगजीन

[U.P. U.D.A/L.D.A. (Pre) 2006]

 

4. मक्का की पत्तियों के शीर्ष का सफेद होना सूचक है-

(a) Fe की कमी का
(b) Mn की कमी का
(c) N की कमी का
(d) Zn की कमी का

[U.P.P.C.S. (Mains) 2010]

 

5. पौधों में व्हाइट बड रोग किसकी कमी से होता है?

(a) जिंक
(b) कॉपर
(c) बोरॉन
(d) मैंगनीज

[Jharkhand P.C.S. (Pre) Exam. 2016]

 

6. पाइरिला किस फसल का कीट है?

(a) गेहूं
(b) चावल
(c) गन्ना
(d) सोयाबीन

[M.P. P.C.S. (Pre) 1990]

 

7. सफेद किट्ट एक महत्वपूर्ण कवक रोग है-

(a) गेहूं का
(b) सरसों का
(c) चावल का
(d) बाजरा का

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1996]

 

8. गेहूं पर पाए जाने वाले दो प्रमुख कवक रोग हैं-

(a) काला किट्ट और स्मट
(b) श्वेत किट्ट और स्मट
(c) स्मट और पर्ण-कुंचन
(d) काला किट्ट और श्वेत किट्ट

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1996]

 

9. कर्नाल बंट रोग है-

(a) जी फसल का
(b) गेहूं फसल का
(c) बाजरा फसल का
(d) ज्वार फसल का

[U.P.R.O.JA.R.O. (Pre) 2016]

 

10. धान का टुंगरो विषाणु प्रसारित होता है:

(a) तना छेदक द्वारा
(b) गन्धी बग द्वारा
(c) गालमिज द्वारा
(d) हरी पत्ती के फुदके द्वारा

[U.P.P.C.S. (Mains) 2009]

 

11. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?

(a) गेरूई, गेहूं में पाया जाने वाला रोग है।
(b) अरौती झुलसा, आलू में पाया जाने वाला रोग है।
(c) झूठ कंड (फाल्स स्मट), जौ में पाया जाने वाला रोग है।
(d) खैरा, धान में पाया जाने वाला रोग है।

[R.O./A.R.O. (Pre) 2017]

 

12. आलू में ‘ब्लैक हार्ट’ का कारक कौन है?

(a) तांबे की कमी
(b) बोरॉन की कमी
(c) ऑक्सीजन की कमी
(d) पोटैशियम की कमी

[U.P.P.C.S. (Spl.) (Pre) 2008]

 

13. मूंगफली का अत्यधिक हानिकारक रोग है:

(a) चूर्णिल आसिता
(b) इनमें से कोई नहीं
(c) टिक्का
(d) आर्द्र पतन

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2021]

 

14. भिण्डी में पीत वर्ण शिरा की बीमारी होती है:

(a) माहू से
(b) सफेद मक्खी से
(c) फुदका से
(d) कवक से

[U.P.P.C.S. (Mains) 2002]

 

15. ‘यलो वेन मोजैक’ गंभीर बीमारी है-

(a) बैंगन की
(b) भिण्डी की
(c) मटर की
(d) पत्ता गोभी की

[U.P.P.C.S. (Mains) 2016]

 

16. निम्नलिखित पर विचार कीजिए-

1. पक्षी
2. उड़ती धूल
3. वर्षा
4. बहती हवा

उपर्युक्त में से कौन-से पादप रोग फैलाते हैं?

(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 3 और 4
(c) केवल 1, 2 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4

[I.A.S. (Pre) 2018]

 

17. निम्न में कौन एक सही सुमेलित नहीं है?

(फसल) (रोग)
(a) धान उकठा
(b) सरसों सफेद गेरुई
(c) बाजरा कंडुवा
(d) मूंगफली टिक्का

[U.P.P.C.S. (Mains) 2017]

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.