अंतरराष्ट्रीय सीमा रेखाएं – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित नहीं है?

(a) रैडक्लिफ रेखा भारत और पाकिस्तान के बीच
(b) मैगिनॉट रेखा फ्रांस और जर्मनी के बीच
(c) डूरंड रेखा बांग्लादेश और भारत के बीच
(d) हिंडनबर्ग रेखा बेल्जियम और जर्मनी के बीच

U.P.P.C.S. (Mains) 2015

 

2. निम्नलिखित नदियों में से कौन अंतरराष्ट्रीय सीमा बनाती है?

(a) सिंधु
(b) नील
(c) रियोग्रांडे
(d) राइन

U.P. Lower Sub. (Spl.) (Pre) 2002, 2003

 

3. निम्नलिखित में से कौन-सी एक झील तंजानिया और युगांडा के बीच अंतरराष्ट्रीय सीमा बनाती है?

(a) चाड
(b) मलावी
(c) विक्टोरिया
(d) जाम्बेजी

I.A.S. (Pre) 2000

 

4. मैकमोहन लाइन क्या है?

(a) भारत-चीन सीमा
(b) भारत-नेपाल सीमा
(c) भारत-पाकिस्तान
(d) भारत-बांग्लादेश सीमा

M.P.P.C.S. (Pre) 1999

 

5. रैडक्लिफ लाइन सीमा निर्धारित करती है-

(a) उत्तर कोरिया एवं दक्षिण कोरिया के बीच
(b) संयुक्त राज्य अमेरिका एवं कनाडा के बीच
(c) भारत एवं पाकिस्तान के बीच
(d) भारत एवं चीन के बीच

U.P.P.C.S. (Pre) 2014

 

6. 38वीं समानांतर सीमा रेखा निम्नलिखित में से किन दो देशों को विभाजित करती है?

(a) पोलैंड और जर्मनी
(b) पाकिस्तान और अफगानिस्तान
(c) भारत और तिब्बत
(d) उत्तरी कोरिया एवं दक्षिण कोरिया

Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2008

 

7. मैगिनॉट रेखा थी-

(a) फ्रांस और जर्मनी के बीच की सीमा
(b) पूर्व जर्मनी और पोलैंड के बीच की सीमा
(c) अमेरिका और कनाडा के बीच की सीमा
(d) भारत और अफगानिस्तान के बीच की सीमा

U.P.P.C.S. (Pre) 1994

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.