जल संरक्षण – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

Read in English

1. विश्व जल संरक्षण दिवस मनाया जाता है-

(a) 28 फरवरी को
(b) 5 जून को
(c) 22 मार्च को
(d) 11 जुलाई को

[U.P.P.C.S. (Pre) 2011]

 

2. निम्नलिखित में से कौन जैविक संसाधन नहीं है?

(a) शुद्ध जल
(b) कोयला
(c) पेट्रोलियम
(d) मछली

[U.P. R.O./A.R.O. (Pre) 2016]

 

3. इनमें से किस पर्यावरणविद् को ‘जल पुरुष’ के नाम से जाना जाता है?

(a) सुंदरलाल बहुगुणा
(b) राजेंद्र सिंह
(c) बी. वेंकटेश्वरलू
(d) सलीम अली

[M.P. P.C.S. (Pre) 2016]

 

जल प्रदूषण एवं रोकथाम

1. पीने के पानी को शुद्ध करने के लिए निम्नांकित गैसों में से किसे प्रयोग में लाया जाता है?

(a) सल्फर डाइऑक्साइड
(b) क्लोरीन
(c) फ्लोरीन
(d) कार्बन डाइऑक्साइड

[U.P.P.C.S. (Pre) 2013]

 

2. यदि राष्ट्रीय जल मिशन सही ढंग से और पूर्णतः लागू किया जाए, तो देश पर उसका क्या प्रभाव पड़ेगा ?

1. शहरी क्षेत्रों की जल आवश्यकताओं की आंशिक आपूर्ति अपशिष्ट जल के पुनर्चक्रण से हो सकेगी।
2. ऐसे समुद्रतटीय शहर, जिनके पास जल के अपर्याप्त वैकल्पिक स्रोत हैं, की जल आवश्यकताओं की आपूर्ति ऐसी समुचित प्रौद्योगिकी व्यवहार में लाकर की जा सकेगी, जो समुद्री जल को प्रयोग लायक बना सकेगी।
3. हिमालय से उद्गमित सभी नदियां प्रायद्वीपीय भारत की नदियों से जोड़ दी जाएंगी।
4. सरकार कृषकों द्वारा भौम जल निकालने के लिए बोरिंग से खोदे गए कुएं और उन पर लगाई गई मोटर और पंपसेट पर वहन किए गए व्यय की पूरी तरह प्रतिपूर्ति करेगी।

निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिए –

(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 3 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4

[I.A.S. (Pre) 2012]

 

3. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. केंद्रीय भूमि जल प्राधिकरण (CGWA) ने भारत 36% के जिलों को “अतिशोषित” (overexploited) अथवा “संकटपूर्ण” (critical) वर्गीकृत किया हुआ है।
2. CGWA का निर्माण ‘पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम’ के अंतर्गत हुआ।
3. विश्व में भूजल सिंचाई के अंतर्गत सबसे अधिक क्षेत्र भारत में है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) केवल 2 और 3
(d) केवल 1 और 3

[U.P.P.C.S. (Pre) 2005]

 

4. जल प्रदूषण निवारण तथा नियंत्रण अधिनियम किस वर्ष लागू किया गया?

(a) 1980
(b) 1974
(c) 1981
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[M.P.P.C.S. (Pre) 2017]

 

5. वाटर (प्रिवेन्शन एंड कंट्रोल ऑफ पॉल्यूशन) सेस एक्ट लागू किया गया-

(a) 1973 में
(b) 1975 में
(c) 1977 में
(d) 1979 में

[U.P.R.O/A.R.O. (Mains) 2013]

 

6. पेयजल में संखिया प्रदूषण सर्वाधिक है-

(a) चेन्नई में
(b) कानपुर में
(c) कोलकाता में
(d) मुंबई में

[U.P.P.C.S. (Pre) 2005]

 

7. जल शुद्धीकरण प्रणालियों में पराबैंगनी (अल्ट्रा-वायलेट, UV) विकिरण की क्या भूमिका है?

1. यह जल में उपस्थित नुकसानदेह सूक्ष्मजीवों को निष्क्रिय/नष्ट कर देती है।
2. यह जल में उपस्थित सभी अवांछनीय गंधों को दूर कर देती है।
3. यह जल में उपस्थित ठोस कणों के अवसादन को तेज करती है, आविलता दूर करती है और जल की निर्मलता में सुधार लाती है।

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2012]

 

8. निम्नलिखित में से कौन जल को जीवाणु मुक्त करने हेतु प्रयुक्त होता है/होते हैं?

(a) ओजोन
(b) क्लोरीन डाइऑक्साइड
(c) क्लोरैमीन
(d) उपर्युक्त सभी

[U.P.P.C.S. (Pre) 2016]

 

9. निम्नलिखित में से कौन-सा / से नदी तल में बहुत अधिक बालू खनन का/के संभावित परिणाम हो सकता है/सकते हैं?

1. नदी की लवणता में कमी
2. भौमजल का प्रदूषण
3. भौम जलस्तर का नीचे चले जाना

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2018]

 

जल संरक्षण

1. मरुस्थल क्षेत्रों में जल ह्रास को रोकने के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा/से पर्ण रूपांतरण होता है/होते हैं?

1. कठोर एवं मोमी पर्ण
2. लघु पर्ण अथवा पर्णहीनता
3. पर्ण की जगह कांटे

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2013]

 

2. प्रदूषण नियंत्रण के उद्देश्य से राष्ट्रीय झील संरक्षण योजना के अंतर्गत जिन शहरी क्षेत्रों में पड़ने वाले जलमग्न भूमि को चुना गया है, वे हैं-

1. भोज मध्य प्रदेश
2. सुखना चंडीगढ़
3. चिल्का ओडिशा
4. पिछोला – राजस्थान

नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए-

कूट :

(a) 1, 2 तथा 3
(b) 2, 3 तथा 4
(c) 1, 3 तथा 4
(d) 1, 2 तथा 4

[U.P.P.C.S. (Mains) 2002]

 

3. निम्नलिखित झीलों में से किसको अभी हाल में राष्ट्रीय झील संरक्षण परियोजना के अंतर्गत सम्मिलित किया गया है?

(a) भीमताल
(b) ऊटी
(c) पुलिकट
(d) सांभर

[U.P.P.C.S. (Pre) 2010]

 

गंगा संरक्षण

1. निम्न में से किस वर्ष भारत सरकार द्वारा ‘केंद्रीय गंगा प्राधिकरण’ का गठन किया गया?

(a) 1975 में
(b) 1982 में
(c) 1985 में
(d) 1995 में

[U.P.P.C.S. (Mains) 2014]

 

2. भारत में ‘केंद्रीय गंगा प्राधिकरण’ की स्थापना कब की गई थी?

(a) 1998
(b) 1972
(c) 2001
(d) 1985

[M.P. P.C.S. (Pre) 2016]

 

3. केंद्रीय बजट 2014 में समन्वित गंगा संरक्षण अभियान को कहा गया है-

(a) क्लीन गंगा
(b) सेक्रेड गंगा
(c) द ग्रेट गंगा
(d) नमामि गंगे

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2012]

 

4. राष्ट्रीय गंगा नदी बेसिन प्राधिकरण का गठन किया गया है-

(a) अक्टूबर, 2008 में
(b) फरवरी, 2009 में
(c) अक्टूबर, 2009 में
(d) मार्च, 2010 में

[U.P.P.C.S. (Mains) 2010]

 

5. झारखंड राज्य गंगा नदी संरक्षण प्राधिकरण की है। में गठित

(a) 2008
(b) 2009
(c) 2010
(d) 2011

[J.P.S.C. (Pre) 2017]

 

6. गंगा नदी डॉल्फिन की समष्टि में ह्रास के लिए शिकार-चोरी के अलावा और क्या संभव कारण हैं?

1. नदियों पर बांधों और बराजों का निर्माण
2. नदियों में मगरमच्छों की समष्टि में वृद्धि
3. संयोग से मछली पकड़ने के जालों में फंस जाना
4. नदियों के आस-पास के फसल खेतों में संश्लिष्ट उर्वरकों और अन्य कृषि रसायनों का इस्तेमाल

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1, 3 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4

[I.A.S. (Pre) 2014]

 

7. यमुना एक्शन प्लान औपचारिक रूप से प्रारंभ किया गया था-

(a) 1991 में
(b) 1992 में
(c) 1993 में
(d) 1994 में

[U.P.P.C.S. (Mains) 2016]

 

8. निम्नलिखित में से कौन-सी ‘राष्ट्रीय गंगा नदी बेसिन प्राधिकरण’ (National Ganga River Basin Authority-NGRBA) की प्रमुख विशेषताएं हैं?

1. नदी बेसिन, योजना एवं प्रबंधन की इकाई है।
2. यह राष्ट्रीय स्तर पर नदी संरक्षण प्रयासों की अगुवाई करता है।
3. NGRBA का अध्यक्ष चक्रानुक्रमिक आधार पर उन राज्यों के मुख्यमंत्रियों में से एक होता है, जिससे होकर गंगा बहती है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2016]

 

9. वर्ष 2009 में भारत में स्वच्छ गंगा के लिए निम्न स्थापित किया गया-

(a) राष्ट्रीय गंगा कमीशन
(b) स्वच्छ गंगा प्राधिकरण
(c) राष्ट्रीय गंगा नदी तलहटी प्राधिकरण
(d) स्वच्छ निर्मल गंगा नदी का राष्ट्रीय मिशन
(e) गंगा सेवा मिशन

[Chhattisgarh, P.C.S. (Pre) 2013]

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.