तृतीयक क्षेत्र ( सेवाएं) – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. भारत में तृतीयक क्षेत्र (Tertiary Sector) में सम्मिलित है/हैं –

1. व्यापार एवं परिवहन
2. वित्त एवं वास्तविक (स्थावर) संपदा
3. वानिकी और मत्स्यिकी

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

कूट :

(a) केवल 1
(b) 1 और 2
(c) 2 और 3
(d) केवल 3

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2002, U.P.P.C.S. (Mains) 2004, U.P. P.C.S. (Pre) 2003]

 

2. निम्नलिखित में से कौन एक तृतीयक क्रिया-कलाप है?

(a) वानिकी
(b) विनिर्माण
(c) कृषि
(d) विपणन

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2008]

 

3. भारत में सेवा क्षेत्र में सम्मिलित हैं-

  1. खनन व उत्खनन
  2. परिवहन और संचार
  3. होटल
  4. वानिकी व मत्स्यिकी

(a) केवल I और II
(b) केवल II और III
(c) केवल III और IV
(d) केवल I और IV

[U.P.P.C.S. (Mains) 2004]

 

4. निम्नलिखित में से कौन-सा भारतीय अर्थव्यवस्था का प्राथमिक क्षेत्र है?

(a) कृषि
(b) उद्योग
(c) सहकारिता
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

[U. P. P. C. S. (Pre) (Re-Exam) 2015]

 

5. भारत की राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था का सबसे बड़ा स्रोत है-

(a) सेवा क्षेत्र
(b) कृषि क्षेत्र
(c) औद्योगिक क्षेत्र
(d) व्यापार क्षेत्र

[U.P. R.O./A.R.O. (Pre) 2021]

 

6. वर्ष 2006-2010 के मध्य निम्नांकित में से किस सेवा क्षेत्र की वृद्धि दर भारत में सर्वाधिक रही है?

(a) बैंकिंग एवं बीमा
(b) निर्माण
(c) परिवहन
(d) संचार

[U.P.P.C.S. (Mains) 2010*]

 

7. भारत के सकल घरेलू उत्पाद में नीचे दिए गए भिन्न क्षेत्रों के योगदान का कौन-सा एक सही हासमान क्रम है?

(a) सेवा-उद्योग-कृषि
(b) सेवा-कृषि-उद्योग
(c) उद्योग-सेवा-कृषि
(d) उद्योग-कृषि-सेवा

[U.P.P.C.S. (Pre) 2005]

 

8. वर्ष 2001 से 2012 तक अवधि में भारत के सेवा क्षेत्र की वृद्धि दर का क्रम विश्व में क्या था?

(a) प्रथम
(b) द्वितीय
(c) तृतीय
(d) चतुर्थ

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2014*]

 

9. वर्ष 2011-12 से 2015-16 की अवधि में भारतीय अर्थव्यवस्था की आर्थिक वृद्धि दर में सेवा क्षेत्र का योगदान है-

(a) 72.4 प्रतिशत
(b) 50.7 प्रतिशत
(c) 69.0 प्रतिशत
(d) 66.0 प्रतिशत
(e) इनमें से कोई नहीं

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2017]

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.