सतत आर्थिक विकास – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. पोषकीय (सस्टेनेबल) पर्यटन का मुख्य उद्देश्य है-

(a) पर्यटकों की संख्या में वृद्धि
(b) बड़े पैमाने पर पर्यटन और लघु पैमाने पर यात्राओं का प्रबंध करना
(c) सांस्कृतिक अखंडता और पारिस्थितिक प्रक्रियाओं को बनाए रखते हुए पर्यटन और पर्यावरण प्रबंध करना
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[U.P.P.C.S. (Pre) 2020]

 

2. नीचे दो कथन दिए गए हैं जिनमें एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।

कथन (A): सतत विकास मानव समाज के कल्याण हेतु महत्वपूर्ण है।
कारण (R): सतत विकास से अभिप्राय ऐसे विकास से है, जो भावी पीढ़ियों की जरूरतें पूरी करने की योग्यता को प्रभावित किए बिना वर्तमान समय की आवश्यकता पूरी करे।

नीचे दिए कूटों में से सही उत्तर चुनिए –

कूट :

(a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R) कथन (A) की सही व्याख्या है।
(b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं, परंतु (R) कथन (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[U.P.P.C.S. (Pre), 2019]

 

3. ‘वर्तमान में जनसंख्या के सुखों का परित्याग किए बिना भविष्य के लिए ऊर्जा तथा अन्य संसाधनों की बचत’ निम्न में से कौन-सी अवधारणा की परिभाषा है?

(a) आर्थिक वृद्धि
(b) आर्थिक विकास
(c) सम्पोषणीय विकास
(d) मानव विकास

[U.P.P.C.S. (Pre) 2018]

 

4. धारणीय विकास, भावी पीढ़ियों के अपनी आवश्यकताओं को पूरा करने के सामर्थ्य से समझौता किए बगैर, वर्तमान की आवश्यकताओं को पूरा करता है। इस परिप्रेक्ष्य में धारणीय विकास का सिद्धांत निम्नलिखित में से किस एक सिद्धांत के साथ स्वाभाविक रूप से जुड़ा हुआ है?

(a) सामाजिक न्याय एवं सात्तीकरण
(b) समावेशी विक्स
(c) वैश्वीकरण
(d) धारण क्षमता

[LA.S. (Pre) 2010]

 

5. सतत विकास का आधार है

(a) सामाजिक दृष्टिकोण
(b) जार्थिक दृष्टिकोण
(c) पर्यावरणीय दृष्टिकोण
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[M. P.P.C.S. (Pre) 2015]

 

6. किसी भी देश के संदर्भ में, निम्नलिखित में से किसे उस देश की सामाजिक पूंजी (सोशल कैपिटल) के भाग के रूप में समझा जाएगा?

(a) जनसंख्या में साक्षरों का अनुपात
(b) इसके भवनों, अन्य आधारिक संरचना और मशीनों का स्टॉक
(c) कार्यशील आयु समूह में जनसंख्या का आमाप
(d) समाज में आपसी भरोसे और सामंजस्य का स्तर

[I.A.S. (Pre), 2019]

 

7. नीमराणा, जो टिकाऊ आर्तिक विकास का मॉडल है, अवस्थित है-

(a) हरियाणा में
(b) पंजाब में
(c) राजस्थान में
(d) उत्तर प्रदेश में

[U.P.P.C.S. (Mains) 2010]

 

8. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

एक संकल्पना के रूप में मानव पूंजी निर्माण की बेहतर व्याख्या उस प्रक्रिया के रूप में की जाती है, जिसके द्वारा –

1. किसी देश के व्यक्ति अधिक पूंजी का संचय कर पाते हैं।
2. देश के लोगों के ज्ञान, कौशल स्तरों और क्षमताओं में वृद्धि हो पाती है।
3. गोचर धन का संचय हो पाता है।
4. अगोचर धन का संचय हो पाता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) 1 और 2
(b) केवल 2
(c) 2 और 4
(d) 1, 3 और 4

[I.A.S. (Pre) 2018]

 

9. समावेशी संवृद्धि के लिए आवश्यक है-

(a) अधो-संरचनात्मक सुविधाओं का विकास
(b) कृषि का पुनरुद्धार
(c) शिक्षा एवं स्वास्थ्य जैसी सामाजिक सेवाओं की अधिकाधिक उपलब्धता
(d) उपरोक्त सभी

[U.P.P.C.S. (Mains) 2008]

 

10. निम्न में से किस एक से समावेशित विकास को बढ़ाने की आशा नहीं की जाती है?

(a) राष्ट्रीय आय की ऊंची वृद्धि दर
(b) ग्रामीण विकास
(c) कृषि विकास
(d) कृषकों को पर्याप्त साख

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2013]

 

11. मानव पूंजी में बढ़ता हुआ विनियोग अग्रसारित करता है-

(a) संसाधनों का समुचित प्रयोग
(b) उत्पादकता में वृद्धि
(c) कुशलता में विकास
(d) उपरोक्त सभी

[U. P. P. C. S. (Pre) (Re-Exam) 2015]

 

12. निम्न में से किस आर्थिक सर्वेक्षण में पहली बार ‘धारणीय विकास और जलवायु परिवर्तन’ का नवीन अध्याय जोड़ा गया था?

(a) 2004-05
(b) 2011-12
(c) 2012-13
(d) 2013-14

[U. P. P. C. S. (Pre) (Re-Exam) 2015]

 

13. निम्नलिखित में से कौन-से मूलतः ‘समावेशी शासन’ के अंग कहे जा सकते हैं?

1. गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों को बैंकिंग करने की अनुमति प्रदान करना
2. सभी जिलों में प्रभावी जिला योजना समितियां संगठित करना
3. जन-स्वास्थ्य पर सरकारी व्यय में बढ़ोत्तरी करना
4. ‘दोपहर का भोजन’ योजना का सशक्तीकरण करना

निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिए :

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 3 और 4
(c) केवल 2, 3 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4

[I.A.S. (Pre) 2012]

 

14. सरकार के समावेशित वृद्धि लक्ष्य को आगे ले जाने में निम्नलिखित में से कौन-सा कौन-से कार्य सहायक साबित हो सकते हैं :

1. स्व-सहायता समूहों (सेल्फ हेल्प ग्रुप्स) को प्रोत्साहन देना
2. सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों को प्रोत्साहन देना
3. शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू करना

निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिए :

कूट :

(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2011]

 

15. आर्थिक विकास से संबद्ध जनांकिकीय संक्रमण की निम्नलिखित विशिष्ट अवस्थाओं पर विचार कीजिए:

1. निम्न मृत्यु-दर के साथ निम्न जन्म-दर
2. उच्च मृत्यु-दर के साथ उच्च जन्म-दर
3. निम्न मृत्यु-दर के साथ उच्च जन्म-दर

नीचे दिए गए कूटों की सहायता से उपर्युक्त अवस्थाओं का सही

क्रम चुनिए :

(a) 1, 2, 3
(c) 2, 3, 1
(b) 2, 1, 3
(d) 3, 2, 1

[I.A.S. (Pre) 2012]

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.