सुभाष चंद्र बोस और आजाद हिंद फौज – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्म जिस नगर में हुआ था, वह है-

(a) कटक
(b) कलकत्ता
(c) मिदनापुर
(d) मुर्शिदाबाद

[U.P. P.C.S. (Mains) 2006]

 

2. वर्ष 1939 में कांग्रेस को छोड़ने के पश्चात सुभाष चंद्र बोस ने किस दल की स्थापना की?

(a) इंडियन फ्रीडम पार्टी
(b) आजाद हिंद फौज
(c) रिवोल्यूशनरी फ्रंट
(d) फॉरवर्ड ब्लॉक

[L.A.S. (Pre) 2005]

 

3. सुभाष चंद्र बोस के नाम के पहले सम्मानसूचक ‘नेताजी’ किस देश में जोड़ा गया?

(a) भारत
(b) इटली
(c) जर्मनी
(d) जापान
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

[67th B.P.S.C. (Pre) 2021]

 

4. आई.एन.ए. मानसिक पुत्र था-

1. आनी प्रीतम सिंह का
2. मोहन सिंह का
3. सुभाष चंद्र बोस का
4. मेजर आईवाची फूजीवारा का नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

कूट :

(a) 1 तथा 2
(b) 2 तथा 3
(c) 1 तथा 3
(d)1 तथा 4

[U.P. P.C.S. (Pre) 2001]

 

5. आई.एन.ए. किसके दिमाग की उपज थी और किसने इसकी स्थापना की?

(a) सुभाष चंद्र बोस
(b) मोहन सिंह
(c) चंद्रशेखर
(d) भगत सिंह

[39th B.P.S.C. (Pre) 1994]

 

6. आजाद हिंद फौज का विचार किसने सुझाया ?

(a) मोहन सिंह
(b) निरंजन सिंह गिल
(c) शाहनवाज
(d) सुभाष चंद्र बोस

[U.P. P.C.S. (Pre) 1997]

 

7. भारतीय राष्ट्रीय सेना (I.N.A.) की स्थापना किस वर्ष में हुई?

(a) 1940
(b) 1941
(c) 1942
(d) 1943

[43 B.P.S.C. (Pre) 1999, U.P. Lower Sub.(Pre) 2003]

 

8. “आजाद हिंद फौज” का प्रथम सेनापति था-

(a) मोहन सिंह
(b) प्रीतम सिंह
(c) सुभाष चंद्र बोस
(d) शाहनवाज खां

[U.P. P.C.S. (Pre) 2005]

 

9. आजाद हिंद सरकार के निर्माण की घोषणा की गई-

(a) 26 जनवरी, 1930 को
(b) 8 अगस्त, 1942 को
(c) 21 अक्टूबर, 1943 को
(d) 18 फरवरी, 1946 को

[42d B.P.S.C. (Pre) 1997]

 

10. 1943 में आजाद हिंद फौज अस्तित्व में आई-

(a) जापान में
(b) तत्कालीन बर्मा में
(c) सिंगापुर में
(d) तत्कालीन मलय में

[I.A.S. (Pre) 2000, 45th B.P.S.C. (Pre) 2001]

 

11. किस भारतीय क्रांतिकारी ने सुभाष चंद्र बोस को इंडियन नेशनल आर्मी के गठन में सक्रिय सहयोग दिया था-

(a) बटुकेश्वर दत्त
(b) रास बिहारी बोस
(c) राम प्रसाद बिस्मिल
(d) सूर्यसेन

[U.P. P.C.S. (Pre) 2002]

 

12. निम्नलिखित में से कौन-सा व्यक्ति आजाद हिंद फौज से नहीं था?

(a) मेजर जनरल शाहनवाज खान
(b) कर्नल प्रेम कुमार सहगल
(c) कर्नल शौकत अली मलिक
(d) मेजर करतार सिंह

[U.P. R.O./A.R.O. (Pre) 2017]

 

13. ‘आजाद हिंद फौज’ का प्रधान कार्यालय कहां स्थित था?

(a) टोक्यो
(b) रंगून
(c) बर्लिन
(d) दिल्ली

[M.P.P.C.S. (Pre) 2013]

 

14. निम्नलिखित में से कौन आजाद हिंद फौज (आई.एन.ए.) से जुड़े हुए नहीं थे?

(a) रशीद अली
(b) शाहनवाज
(c) पी.के. सहगल
(d) बी.सी. दत्त

[U.P. R.O./A.R.O. (Re-Exam) (Pre) 2016]

 

15. किसने कहा था, “तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा”-

(a) महात्मा गांधी
(b) बाल गंगाधर तिलक
(c) सुभाष चंद्र बोस
(d) भगत सिंह

[M.P. P.C.S. (Pre) 2000]

 

16. अखिल भारतीय फॉरवर्ड ब्लॉक की स्थापना के लिए सुभाष चंद्र बोरख से कौन जुड़े और आई.एन.ए. आंदोलन के साथ भी जुड़े रहे?

(a) जयप्रकाश नारायण
(b) बैकुंठ शुक्ल
(c) शीलभद्र याजी
(d) रामनारायण प्रसाद
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं। उपर्युक्त में से एक से अधिक

[Bihar P.C.S. (Pre.) 2016]

 

17. भारतीय स्वातंत्र्य संघर्ष के दौरान, निम्नलिखित में से किसने ‘द फ्री इंडियन लीज़न’ नामक सेना बनाई ?

(a) लाला हरदयाल
(b) रास बिहारी बोस
(c) सुभाष चंद्र बोस
(d) वी.डी. सावरकर

[LA.S. (Pre) 2008]

 

18. इनमें से किसने ‘रानी लक्ष्मीबाई रेजीमेंट’ की स्थापना की?

(a) रास बिहारी बोस
(b) वल्लभभाई पटेल
(c) लक्ष्मी स्वामीनाथन
(d) सुभाष चंद्र बोस

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2015]

 

19. निम्नलिखित में से किस एक ने सुभाष चंद्र बोस को ‘देश नायक’ कहा था?

(a) महात्मा गांधी
(b) राम मनोहर लोहिया
(c) रबींद्रनाथ टैगोर
(d) सरदार वल्लभभाई पटेल

[U.P. P.C.S. (Pre) 2009, U.P. P.C.S. (Mains) 2006]

 

20. ‘जय हिंद’ किसका नारा था?

(a) जे.एल. नेहरू
(b) सुभाष चंद्र बोस
(c) भगत सिंह
(d) बी.जी. तिलक

[U.P. P.C.S. (Pre) 1990]

 

21. सुभाष चंद्र बोस ने निकोबार द्वीप को नया नाम……… दिया था।

(a) स्वराज द्वीप
(b) शहीद द्वीप
(c) बलिदान द्वीप
(d) नवोदय द्वीप
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

[67th B.P.S.C. (Pre) (Re. Exam), 2021]

 

22. ‘आजाद हिंद फौज दिवस’ किस तिथि को मनाया गया था?

(a) 12 नवंबर, 1945 को
(b) 11 नवंबर, 1945 को
(c) 5 नवंबर, 1945 को
(d) 10 नवंबर, 1945 को

[U.P.P.C.S. (Mains) 2013]

 

23. आजाद हिंद फौज के किस सैनिक को 7 वर्ष के कारावास का दंड दिया गया?

(a) अरुणा आसफ अली
(b) साहनवाज
(c) राशिद अली
(d) रास बिहारी बोस

[U.P. P.C.S. (Spl) (Pre) 2008]

 

24. निम्नलिखित में से आजाद हिंद फौज के किस अधिकारी ने लाल किले पर चलाए गए मुकदमे का सामना नहीं किया?

(a) गुरबख्श सिंह
(b) प्रेम सहगल
(c) मोहन सिंह
(d) शाहनवाज

[M.P. P.C.S. (Pre.) 2010]

 

25. निम्नलिखित में से किसने 1945 में आजाद हिंद फौज की ओर से लाल किले के मुकदमे में पैरवी कर रहे वकीलों की अध्यक्षता की?

(a) मूलाभाई देसाई
(b) कैलाश नाथ काटजू
(c) सर तेज बहादुर सप्रू
(d) जवाहरलाल नेहरू

[U.P. P.S.C. (GIC) 2010]

 

26. आजाद हिंद फौज के अधिकारियों के उनके लाल किले में चल रहे मुकदमे में उनके पक्ष से निम्नलिखित में से किसने वकालत की थी?

(a) सी.आर. दास
(b) मोतीलाल नेहरू
(c) एम.ए. जिन्ना
(d) सर टी.बी. सप्रू

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2008, U.P. U.D.A./L.D.A. (Spl.) (Mains) 2010, U.P. P.C.S. (Pre) 2013]

 

27. वर्ष 1945 में आजाद हिंद फौज के लाल किले में दिल्ली के मुकदमे की पैरवी निम्नलिखित में से किसने नहीं की थी?

(a) भूलाभाई देसाई
(b) पंडित जवाहरलाल नेहरू
(c) सरदार वल्लभभाई पटेल
(d) डॉ. कैलाश नाथ काटजू

[U.P. Lower Sub. (Pre)2004]

 

28. दिल्ली के लाल किले में प्रसिद्ध आजाद हिंद फौज पर अभियोग चलाया गया-

(a) वर्ष 1945 में
(b) वर्ष 1946 में
(c) वर्ष 1944 में
(d) वर्ष 1947 में

[U.P. P.S.C. (GIC) 2010]

 

29. आई.एन.ए. के अधिकारियों पर मुकदमा चलाया गया था-

(a) लाल किला, दिल्ली में
(b) ग्वालियर फोर्ट में
(c) आमेर फोर्ट, जयपुर में
(d) आगरा फोर्ट में

[U.P.P.C.S. (Pre) 2019]

 

30. औपनिवेशिक भारत के संदर्भ में, शाहनवाज खान, प्रेम कुमार सहगल और गुरबख्श सिंह ढिल्लो याद किए जाते हैं-

(a) स्वदेशी और बहिष्कार आंदोलन के नेता के रूप में
(b) 1946 की अंतरिम सरकार के सदस्यों के रूप में
(c) संविधान सभा में प्रारूप समिति के सदस्यों के रूप में
(d) आजाद हिंद फौज (इंडियन नेशनल आर्मी) के अधिकारियों के रूप में

[I.A.S. (Pre) 2021]

 

31. वर्ष 1945 की प्रमुख घटनाएं निम्नलिखित थीं-

1. वेवेल योजना
2. शिमला सम्मेलन
3. नौसेना विद्रोह
4. आजाद हिंद फौज मुकदमा

सही उत्तर चुनिए :

(a) 1, 2, 3
(b) 2, 3, 4
(c) 1, 2, 4
(d) 1, 3, 4
(e) 1, 2, 3, 4

[Chhattisgarh P.S.C. (Pre) 2017]

 

32. सुभाष चंद्र बोस का राजनीतिक गुरु कौन था?

(a) जी.के. गोखले
(b) सी.आर. दास
(c) बी.सी. पाल
(d) बी.जी. तिलक

[R.O./A.R. O. (Pre.) 2017]

 

33. इलाहाबाद में संपन्न कांग्रेस कार्यकारिणी समिति की बैठक में, निम्नलिखित सदस्यों में से एक सदस्य भारत के नाजीवाद, फासीवाद तथा साम्राज्यवाद विरोधी निश्चित रुख के कारण जापान के विरुद्ध गुरिल्ला युद्ध की अपनी योजना के पक्ष में बहुमत जुटाने में सक्षम हुए, वे थे-

(a) सुभाष चंद्र बोस
(b) सरोजिनी नायडू
(c) मौलाना आजाद
(d) जवाहरलाल नेहरू

[46th B.P.S.C. (Pre) 2004]

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.