कांग्रेस का त्रिपुरी संकट (1939) – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. 1938 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष निर्वाचित हुए-

(a) अबुल कलाम आजाद
(b) सुभाष चंद्र बोस
(c) पट्टाभि सीतारमैया
(d) जे.बी. कृपलानी

[41 B.P.S.C. (Pre) 1996]

 

2. ‘हरिपुरा’ जहां भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का वार्षिक अधिवेशन 1938 में सुभाष चंद्र बोस की अध्यक्षता में हुआ था, वह निम्नांकित राज्य में स्थित है-

(a) गुजरात
(b) मध्य प्रदेश
(c) महाराष्ट्र
(d) राजस्थान

[U.P. P.C.S. (Pre) 2000]

 

3. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के त्रिपुरी सम्मेलन में वर्ष 1939 में सुभाष चंद्र बोस को कांग्रेस का अध्यक्ष चुना गया था। यह त्रिपुरी कहां है?

(a) कलकत्ता
(b) पुणे
(c) जबलपुर
(d) अहमदाबाद

[M.P. P.C.S. (Pre) 2000]

 

4. निम्नलिखित भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के किस अधिवेशन में सुभाष चंद्र बोस दूसरी बार अध्यक्ष चुने गए थे?

(a) हरिपुरा अधिवेशन
(b) मद्रास अधिवेशन
(c) त्रिपुरी अधिवेशन
(d) कलकत्ता अधिवेशन

[U.P.P.C.S. (Mains) 2011]

 

5.भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का त्रिपुरी सम्मेलन कब आयोजित हुआ था जिसमें नेताजी सुभाष चंद्र बोस कांग्रेस के अध्यक्ष मनोनीत किए गए थे?

(a) 1936
(b) 1937
(c) 1938
(d) 1939

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2020]

 

6. निम्नलिखित में से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के किस अधिवेशन में कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में सुभाष चंद्र बोस ने पट्टाभि सीतारमैया को पराजित किया था?

(a) हरिपुरा अधिवेशन, 1938
(b) त्रिपुरी अधिवेशन, 1939
(c) लाहौर अधिवेशन, 1929
(d) मद्रास अधिवेशन, 1927

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2010, U.P.P.C.S. (Spl.) Mains 2004]

 

7. सुभाष चंद्र बोस के त्यागपत्र के बाद भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष कौन हुआ?

(a) मौलाना अबुल कलाम आजाद
(b) पट्टाभि सीतारमैया
(c) राजेंद्र प्रसाद
(d) सरदार पटेल

[U.P. P.C.S. (Pre) 1997, Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2005, U.P.P.C.S. (Pre) 2007]

 

8. कांग्रेस के त्रिपुरी अधिवेशन के पश्चात, सुभाष चंद्र बोस और दक्षिणपंथी का समस्त झगड़ा किस प्रश्न पर केंद्रित हो गया?

(a) कांग्रेस कार्यकारिणी समिति का गठन
(b) देशी राज्यों के प्रति नीति
(c) केंद्र सरकार के प्रति रुख
(d) कांग्रेस समाजवादी दल के सदस्यों की दोहरी सदस्यता

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2008]

 

9. किस भारतीय राष्ट्रवादी नेता ने जर्मनी और ब्रिटेन के बीच युद्ध को ऐसे ईश्वर प्रदत्त अवसर के रूप में देखा, जिसमें भारतीयों को उस स्थिति का अपने हित में लाभ उठाने का मौका मिलता ?

(a) सी. राजगोपालाचारी
(b) एम.ए. जिन्ना
(c) सुभाष चंद्र बोस
(d) जवाहरलाल नेहरू

[I.A.S. (Pre) 1999]

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.