शैव तथा भागवत धर्म – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1.प्राचीन भारत के विश्वोत्पत्ति (Cosmogonic) विषयक धारणाओं के अनुसार, चार युगों के चक्र का क्रम इस प्रकार है-

(a) द्वापर, कृत, त्रेता और कलि
(b) कृत, द्वापर, त्रेता और कलि
(c) कृत, त्रेता, द्वापर और कलि
(d) त्रेता, द्वापर, कलि और कृत

[I.A.S. (Pre) 1996]

 

2.निम्नलिखित में से कौन-सा प्राचीन भारत में शैव संप्रदाय था ?

(a) आजीवक
(b) मत्तमयूर
(c) मयमत
(d) ईशानशिवगुरुदेवपद्धति

[I.A.S. (Pre) 1996]

 

3.अर्धनारीश्वर मूर्ति में आधा शिव तथा आधा पार्वती प्रतीक है-

(a) पुरुष और नारी का योग
(b) देवता और देवी का योग
(c) देव और उसकी शक्ति का योग
(d) उपर्युक्त किसी का नहीं

[U.P.P.C.S. (Pre) 1997]

 

4.नयनार कौन थे?

(a) शैव
(b) शाक्त
(c) वैष्णव
(d) सूर्योपासक

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2006]

 

5. निम्नलिखित में से कौन अलवार संत नहीं था?

(a) पोयगई
(b) तिरुज्ञान
(c) पूडम
(d) तिरुमंगई

[U.P. P.C.S. (Pre) 2013]

 

6.भागवत संप्रदाय के विकास में किसका देन अत्यधिक था ?

(a) पार्थियन
(b) हिंद-यूनानी लोग
(c) कुषाण
(d) गुप्त

[39 B.P.S.C. (Pre) 1994]

 

7. भागवत धर्म के प्रवर्तक थे-

(a) जनक
(b) कृष्ण
(c) याज्ञवल्क्य
(d) सूरदास

[R.A.S/R.T.S. (Pre) 1993]

 

8. वासुदेव कृष्ण की पूजा सर्वप्रथम किसने प्रारंभ की?

(a) भागवतों ने
(b) वैदिक जायों ने
(c) तमिलों ने
(d) आभीरों ने

[U.P.P.C.S. (Pre) 1997]

 

9. निम्नलिखित में से किस देवता को कला में हल लिए प्रदर्शित किया गया है?

(a) कृष्ण
(b) बलराम
(c) कार्तिकेय
(d) मैत्रेय

[U.P.P.C.S. (Mains) 2007]

 

10. भागवत संप्रदाय में भक्ति के रूपों की संख्या है-

(a) 7
(b) 8
(c) 9
(d) 10

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2010]

 

11. हेलियोडोरस का बेसनगर अभिलेख संदर्भित है-

(a) संकर्षण तथा वासुदेव से
(b) संकर्षण तथा प्रद्युम्न से
(c) संकर्षण, प्रद्युम्न तथा बासुदेव से
(d) केवल वासुदेव से

[I.A.S. (Pre) 1998]

 

12. विष्णु के किस अवतार को सागर से पृथ्वी का उद्धार करते हुए अंकित किया जाता है ?

(a) कच्छप
(b) मत्स्य
(c) वाराह
(d) नृसिंह

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Spl.) (Pre) 2010]

 

13. भारत में आस्तिक और नास्तिक संप्रदायों में कौन-सा विनेदक लक्षण है?

(a) ईश्वरी सत्ता में आस्था
(b) पुनर्जन्म के सिद्धांत में आस्था
(c) वेदों की प्रामाणिकता में आस्था
(d) स्वर्ग तथा नरक की सत्ता में विश्वास

[U.P.P.C.S. (Mains) 2005]

 

14. निम्नलिखित में से कौन मोक्ष के साधन के रूप में ज्ञान, कर्म तथा भक्ति को समान महत्व देता है?

(a) अद्वैत वेदांत
(b) विशिष्टाद्वैतवाद वेदांत
(c) भगवद्गीता
(d) मीमांसा

[U.P.P.C.S. (Mains) 2005]

 

15.अधोलिखित में से कौन एक गीता की मुख्य शिक्षा है?

(a) कर्मयोग
(b) ज्ञानयोग
(c) भक्तियोग
(d) निष्काम कर्मयोग
(e) अस्पर्श योग

[Chhattisgarh P.S.C. (Pre)]

 

16. भारतीय संस्कृति में निम्न में से किसे अनंग कहा गया है?

(a) शिव
(b) कृष्ण
(c) काम
(d) लक्ष्मण
(e) इनमें से कोई नहीं

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2016]

 

17. निम्नांकित में से कौन ‘प्रस्थानत्रयी’ में सम्मिलित नहीं है ?

(a) भागवत
(b) भगवद्गीता
(c) ब्रह्मसूत्र
(d) उपनिषद

[U.P.P.C.S. (Pre) 1997]

 

18.वह प्राचीन स्थल जहां 60,000 मुनियों की सभा में संपूर्ण महाभारत- कथा का वाचन किया गया था, है-

(a) अहिच्छत्र
(b) हस्तिनापुर
(c) काम्पिल्य
(d) नैमिषारण्य

[U.P.P.C.S. (Pre) 2006]

 

19. रामायण के किस कांड में राम और हनुमान की पहली भेंट का वर्णन है ?

(a) किष्किन्धा कांड
(b) सुंदर कांड
(c) बाल कांड
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[U.P. P.C.S. (Mains) 2004]

 

20. कालिका पुराण किस धर्म से संबंधित है?

(a) वैष्णव
(b) शाक्त
(c) बौद्ध
(d) जैन

[M.P.P.S.C. (Pre) 2018)]

 

21. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए।

सूची-I (देवता)  सूची-II (पहचान)
A. शिव 1. चक्र
B. विष्णु 2. त्रिशूल
C. गणेश  3. वीणा
D. सरस्वती 4. रस्सी या फंदा

A  B  C  D
(a) 4  3  1  2
(b) 2  1  4  3
(c) 1  2  3  4
(d) 3  2  1  4

[U.P.P.C.S. (Pre) 2022]

 

22. पुरी में ‘रथयात्रा’ किसके सम्मान में निकाली जाती है ?

(a) भगवान राम के
(b) भगवान विष्णु के
(c) भगवान जगन्नाथ के
(d) भगवान शिव के

[Uttarakhand U.D.A.I.D.A. (Pre) 2007]

 

23. नासिक में कुंभ मेला निम्न में किस एक नदी के तट पर लगता है-

(a) ताप्ती नदी
(c) कोयना नदी
(b) नर्मदा नदी
(d) गोदावरी नदी

[U.P. P.C.S. (Mains) 2003]

 

24.सूची-I तथा सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर चुनिए-

सूची-I सूची-II
A. जैन धर्म 1. मदीना
B. हिंदू धर्म 2. वेटिकन
C. इस्लाम धर्म 3. पावापुरी
D. ईसाई धर्म 4. वाराणसी

कूट:
A B C D
(a) 3 1 4 2
(b) 1 2 4 3
(c) 3 4 1 2
(d) 2 3 1 4

[M.P.P.C.S. (Spl.) (Pre) 2004]

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.