द्वितीय विश्व युद्ध – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. द्वितीय विश्व युद्ध के संबंध में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की क्या नीति थी?

(a) पूर्ण स्वतंत्रता का आश्वासन मिलने पर ब्रिटेन को सहयोग
(b) ब्रिटेन को सक्रिय सहयोग
(c) तटस्थता
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[U.P. P.C.S. (Pre) 1993]

 

2. कथन (S): द्वितीय विश्व युद्ध में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने अंग्रेजों को सहयोग प्रदान किया था।
     कारण (R) : क्योंकि उन्हें पूर्ण स्वराज्य प्राप्त होने की आशा थी।

(a) (S), (R) दोनों सत्य हैं तथा (R), (S) की स्पष्ट व्याख्या है।
(b) (S), (R) दोनों असत्य हैं।
(c) (S) सत्य है पर (R) असत्य है।
(d) (R) सत्य है पर (S) असत्य है।

[U.P. P.C.S. (Pre) 1992]

 

3. कथन (A): वर्ष 1939 में सभी प्रांतों में कांग्रेस मंत्रिमंडलों ने त्यागपत्र दे दिया।
     कारण (R): कांग्रेस ने द्वितीय विश्व युद्ध के संदर्भ में वायसराय के जर्मनी के विरुद्ध युद्ध घोषित कर देने के निर्णय को स्वीकार नहीं किया।

(a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं और (R) सही व्याख्या है (A) की।
(b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं और (R) सही व्याख्या नहीं है (A) की।
(c) (A) तथा (R) दोनों गलत हैं।
(d) (A) का स्पष्टीकरण (R) नहीं है।

[I.A.S. (Pre) 2008]

 

4. 1939 में कांग्रेस मंत्रिमंडल ने सात प्रांतों में त्यागपत्र दे दिया था, क्योंकि-

(a) कांग्रेस अन्य चार प्रांतों में मंत्रिमंडल नहीं बना पाई थी।
(b) कांग्रेस में ‘वामपक्ष’ के उदय से मंत्रिमंडल का कार्य कर सकना असंभव हो गया था।
(c) उनके प्रांतों में बहुत अधिक सांप्रदायिक अशांति थी।
(d) उपर्युक्त कथनों (a), (b) और (c) में से कोई भी सही नहीं है।

[I.A.S. (Pre) 2012]

 

5. द्वितीय महायुद्ध कब समाप्त हुआ?

(a) 1937
(b) 1918
(c) 1946
(d) 1945

[M.P. P.C.S. (Pre) 1995]

 

6. द्वितीय विश्व युद्ध के समय ब्रिटेन का प्रधानमंत्री कौन था?

(a) क्लीमेंट एटली
(b) एंथोनी इडेन
(c) विंस्टन चर्चिल
(d) हेराल्ड विल्सन

[38th B.P.S.C (Pre) 1992]

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.