अभयारण्य / जैवमंडल रिजर्व – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

Read in English

राष्ट्रीय उद्यान

1. भारत के अधिकांश वन्यजीव संरक्षित क्षेत्र घिरे हुए हैं-

(a) घने जंगलों से
(b) मानवीय बस्तियों से
(c) नदियों और झीलों से
(d) पर्वतों और पहाड़ियों से

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2006]

 

2. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सही उत्तर का चयन नीचे दिए कूट से कीजिए-

सूची-I सूची-II
(भारत में संरक्षित क्षेत्र) (संख्या, वर्ष 2018 में)
A. सामुदायिक रिजर्व (i) 103
B. कन्जर्वेशन रिजर्व (ii) 46
C. राष्ट्रीय पार्क (iii) 544
D. वन्यजीव अभयारण्य (iv) 76

कूट :

A B C D
(a) (ii), (iv), (i), (iii)
(b) (iii), (ii), (i), (iv)
(c) (iv), (iii), (ii), (i)
(d) (iii), (ii), (iv), (i)

[R.A.S./R.T.S. (Pre), 2018]

 

3. भारत में स्थापित पहला राष्ट्रीय उद्यान है-

(a) जिम कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान
(b) कान्हा राष्ट्रीय उद्यान
(c) काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान
(d) गिर राष्ट्रीय उद्यान

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2016]

 

4. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत में स्थापित प्रथम राष्ट्रीय उद्यान है?

(a) चंदोली राष्ट्रीय उद्यान
(b) जिम कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान
(c) गिर वन राष्ट्रीय उद्यान
(d) दुधवा राष्ट्रीय उद्यान

[U.P.P.C.S. (Pre) 2017]

 

5. राजीव गांधी नेशनल पार्क अवस्थित है-

(a) आंध्र प्रदेश में
(b) राजस्थान में
(c) मध्य प्रदेश में
(d) कर्नाटक में

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2002, U.P.P.C.S. (Pre) 2002]

 

6. बेतला पार्क कहां स्थित है?

(a) उ. प्र.
(b) म. प्र.
(c) बिहार
(d) उड़ीसा

[M.P.P.S.C. (Pre) 1990]

 

7. एशियाटिक बब्बर शेर (Asiatic Lion) का निवास कहां है?

(a) गिर वन
(b) कान्हा
(c) कार्बेट पार्क
(d) दुधवा

[M.P.P.C.S. (Pre) 1998]

 

8. निम्नलिखित अभयारण्यों में से कौन उल्लिखित संरक्षित प्रजातियों से सुमेलित नहीं है?

(a) जिम कार्बेट-बाघ
(b) घाना-शेर
(c) काजीरंगा-गैंडा
(d) पेरियार-हाथी

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2009]

 

9. दाचीगाम राष्ट्रीय उद्यान निम्नलिखित में से किससे संबंधित है?

(a) कस्तूरी मृग
(b) गोल्डेन ओरियोल
(c) येलो-थ्रोटेड मार्टन
(d) हंगुल या कश्मीर स्टैग

[U.P.P.C.S. (Pre), 2018]

 

10. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. राष्ट्रीय उद्यान की सीमा रेखा विधान से परिभाषित होती है।
2. आरक्षित जैवक्षेत्र की घोषणा वनस्पतिजात और प्राणिजात की कुछ विशिष्ट जातियों के संरक्षण के लिए की जाती है।
3. वन्य प्राणी अभयारण्य में सीमित जीवीय हस्तक्षेप की अनुमति होती है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2, और 3

[I.A.S. (Pre) 2010]

 

11. भारत के निम्नलिखित में से किस वर्ग के आरक्षित क्षेत्रों में स्थानीय लोगों को जीवभार एकत्रित करने और उसके उपयोग की अनुमति नहीं हैं?

(a) जैव मंडलीय आरक्षित क्षेत्रों में
(b) राष्ट्रीय उद्यानों में
(c) रामसर सम्मेलन में घोषित आर्द्रभूमियों में
(d) वन्यजीव अभयारण्यों में

[I.A.S. (Pre) 2012]

 

12. निम्नलिखित में से कौन-से राष्ट्रीय उद्यान/अभयारण्य को ‘विश्व प्राकृतिक धरोहर’ के नाम से जाना जाता है?

(a) रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान, सवाई माधोपुर
(b) केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान, भरतपुर
(c) मरुस्थलीय राष्ट्रीय उद्यान, जैसलमेर
(d) ताल छापर अभयारण्य, चुरू

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1992]

 

13. निम्नलिखित कथनों को पढ़िए तथा सही विकल्प को चुनिए :

कथन I : कांगेर घाटी एक राष्ट्रीय उद्यान है।
कथन II : कांगेर घाटी एक जीवमंडल संरक्षण क्षेत्र (बायोस्फियर रिजर्व) नहीं है।
कथन III : कांगेर घाटी तीरथगढ़ जलप्रपात से आरंभ कर पूर्व में ओडिशा की सीमा कोलाब नदी तक फैला हुआ है।

(a) कथन I, II एवं III सभी सही हैं।
(b) कथन I, II एवं III गलत हैं।
(c) कथन I एवं III सही हैं, लेकिन कथन II गलत है।
(d) कथन I एवं II सही हैं, लेकिन कथन III गलत है।

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2020]

 

14. गैंडे को पुनर्वासित करने का कार्य निम्नलिखित में से किस राष्ट्रीय उद्यान में चल रहा है?

(a) कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान
(b) दुधवा राष्ट्रीय उद्यान
(c) कान्हा राष्ट्रीय उद्यान
(d) काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान

[U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2004]

 

15. निम्नलिखित राज्यों में से उस राज्य को चुनिए जिसमें सर्वाधिक संख्या में वन्यजीव अभयारण्य (नेशनल पार्क और अभयारण्य) हैं।

(a) उत्तर प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) मध्य प्रदेश
(d) प. बंगाल

[U.P.P.C.S. (Pre) 2008, U.P. Lower Sub. (Pre) 2004]

 

16. निम्नलिखित में से किस एक में राष्ट्रीय उद्यानों की संख्या अधिकतम है?

(a) अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) असम
(d) मेघालय

[I.A.S. (Pre) 2008]

 

17. भारत के किस राज्य में वन्यजीव अभयारण्य सबसे अधिक संख्या में है?

(a) कर्नाटक
(b) तमिलनाडु
(c) महाराष्ट्र
(d) मध्य प्रदेश
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

[66th B.P.S.C. (Pre) 2020]

 

18. निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित नहीं है?

राष्ट्रीय उद्यान                      राज्य

(a) बांदीपुर          –           कर्नाटक
(b) राजाजी          –           उत्तराखंड
(c) सिमिलीपाल       –       ओडिशा
(d) पिन वैली      –             जम्मू एवं कश्मीर

[U.P.P.C.S. (Mains) 2016]

 

19. सरिस्का एवं रणथम्भौर निम्न में से किन जानवरों के लिए संरक्षित हैं?

(a) सिंह
(b) हिरण
(c) बाघ
(d) भालू

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2010]

 

20. ‘सलीम अली राष्ट्रीय उद्यान’ स्थित है-

(a) महाराष्ट्र में
(b) मध्य प्रदेश में
(c) जम्मू और कश्मीर में
(d) आंध्र प्रदेश में

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2005]

 

21. निम्नलिखित में से कौन-सा एक बस्तर क्षेत्र में अवस्थित है?

(a) बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान
(b) दांडेली अभयारण्य
(c) राजाजी राष्ट्रीय उद्यान
(d) इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान

[I.A.S. (Pre) 2007, U.P. Lower Sub. (Pre) 2015]

 

22. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित है?

(a) महान हिमालयी राष्ट्रीय उद्यान  –  मनाली
(b) राजाजी राष्ट्रीय उद्यान  –  देहरादून
(c) केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान  –  भरतपुर
(d) वन विहार राष्ट्रीय उद्यान  –  जबलपुर

[U.P.P.C.S. (Mains) 2009]

 

23. यलोस्टोन नेशनल पार्क अवस्थित है-

(a) कनाडा में
(b) कोलंबिया में
(c) केन्या में
(d) संयुक्त राज्य अमेरिका में

[U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2004, Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2005, 2006, U.P.P.S.C. (GIC) 2010, U.P.P.C.S. (Mains) 2011]

 

24. निम्न में से कौन-सा सागरीय राष्ट्रीय उद्यान है?

(a) भीतरकनिका
(b) सुंदरबन
(c) गहीरमाथा
(d) मन्नार की खाड़ी

[U.P.P.C.S. (Pre) (Re Exam.) 2015]

 

25. कार्बेट तथा राजाजी राष्ट्रीय उद्यान में वन्यजीव प्रबंधन हेतु किस पैमाने के हवाई छाया चित्र उपयुक्त हैं?

(a) लघु पैमाने वाले हवाई छाया चित्र
(b) मध्य पैमाने वाले छाया चित्र
(c) दीर्घ पैमाने वाले छाया चित्र
(d) अति दीर्घ पैमाने वाले छाया चित्र

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2006]

 

26. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए-

1. नोकरेक जीवमंडल रिज़र्व : गारो पहाड़ियां
2. लोगटक (लोकटक) झील : बरैल क्षेत्र
3. नामदफा राष्ट्रीय उद्यान : डफ्ला पहाड़ियां

उपर्युक्त युग्मों में से कौन-सा से सही सुमेलित है हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) 1, 2 और 3
(d) कोई नहीं

[I.A.S. (Pre) 2013]

 

27. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए-

संरक्षित क्षेत्र           जिसके लिए जाने जाते हैं
1. भितरकनिका, ओडिशा   लवण जल मगर
2. मरुस्थल राष्ट्रीय उद्यान राजस्थान महान भारतीय सारंग
3.  एराविकुलम, केरल हुलुक गिवन

उपर्युक्त युग्मों में से कौन-सा/से सही सुमेलित है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2010]

 

28. बुक्सा बाघ परियोजना भारत के किस राज्य में स्थित है?

(a) मध्य प्रदेश
(b) गुजरात
(c) राजस्थान
(d) पश्चिम बंगाल

[U.P.P.C.S. (Pre) 2003]

 

29. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए-

राष्ट्रीय उद्यान             उद्यान से होकर बहने वाली नदी
1. कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान गंगा
2. काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान मानस
3. साइलेंट वैली राष्ट्रीय उद्यान कावेरी

उपर्युक्त युग्मों में से कौन-सा/से सही सुमेलित है/हैं?

(a) 1 और 2
(b) केवल 3
(c) 1 और 3
(d) कोई नहीं

[I.A.S. (Pre) 2013]

 

राष्ट्रीय उद्यान सूची

1. भारत का राष्ट्रीय जैविक उद्यान स्थित है-

(a) मुंबई में
(b) नई दिल्ली में
(c) लखनऊ में
(d) बंगलुरू में

[U.P. P.C.S. (Mains) 2014]

 

2. भारत की प्रथम डॉल्फिन वेधशाला कहां बनाई जा रही है?

(a) दिल्ली
(b) मुंबई
(c) बिहार
(d) ओडिशा
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं उपर्युक्त में से एक से अधिक

[66th B.P.S.C. (Re-Exam) 2020]

 

3. इनमें से भारत का सबसे पुराना राष्ट्रीय पार्क कौन-सा है?

(a) काजीरंगा राष्ट्रीय पार्क
(b) हैमिस राष्ट्रीय पार्क
(c) राजाजी राष्ट्रीय पार्क
(d) जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय पार्क

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2019]

 

4. भारत में अवस्थापित होने वाला पहला राष्ट्रीय उद्यान है-

(a) नामदफा राष्ट्रीय उद्यान
(b) दुधवा राष्ट्रीय उद्यान
(c) कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान
(d) गुइनडी राष्ट्रीय उद्यान

[M.P.P.C.S. (Pre) 2012]

 

5. भारतवर्ष का प्रथम राष्ट्रीय उद्यान है-

(a) नंदा देवी राष्ट्रीय उद्यान
(b) जिम कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान
(c) राजाजी राष्ट्रीय उद्यान
(d) कान्हा राष्ट्रीय उद्यान

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2016]

 

6. निम्न कथनों का परीक्षण करें तथा कूट से सही उत्तर ज्ञात करें-

1. सिमलीपाल राष्ट्रीय उद्यान उड़ीसा राज्य में अवस्थित है।
2. थाईलैंड को पुराने समय में स्याम नाम से जाना जाता था।
3. अष्टदिग्गज शिवाजी के दरबार की शोभा बढ़ाते थे।
4. ‘अष्टछाप’ भक्तों का एक समूह था, जो आदिशंकर के शिष्य थे।

कूट :

(a) 1 व 2
(b) 2 व 3
(c) 3 व 4
(d) सभी चारों

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2002]

 

7. निम्नलिखित युग्मों में कौन सही सुमेलित नहीं है?

(a) बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान कर्नाटक
(b) मानस वन्यजीव अभयारण्य असम
(c) पेरियार वन्यजीव अभयारण्य – केरल
(d) सिमलीपाल राष्ट्रीय उद्यान मध्य प्रदेश

[U.P.P.C.S. (Pre), 2018]

 

8. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सही उत्तर का चयन सूचियों के नीचे दिए गए कूट की सहायता से कीजिए-

सूची-1 सूची-II
(राष्ट्रीय उद्यान) (राज्य)
A. बांधवगढ़ 1. हिमाचल प्रदेश
B. बांदीपुर 2. गुजरात
C. रोहला 3. मध्य प्रदेश
D. गिर 4. कर्नाटक

कूट :

A B C D
(a) 3, 4, 1, 2
(b) 4, 3, 2, 1
(c) 1, 2, 3, 4
(d) 3, 2, 1, 4

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2002]

 

9. निम्नांकित राज्यों में से किसमें साइबेरियन सारस के लिए आदर्श प्राकृतिक निवास है?

(a) राजस्थान
(b) आंध्र प्रदेश
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) ओडिशा

[U.P.P.C.S. (Pre) 1996, U.P.P.S.C. (GIC) 2010]

 

10. सूची-1 तथा सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

सूची-1 सूची-II
(राज्य) (राष्ट्रीय उद्यान)
A. उत्तराखंड 1. बांदीपुर
B. असम 2. राजाजी राष्ट्रीय उद्यान
C. ओडिशा 3. सिमिलीपाल
D. कर्नाटक 4. मानस

कूट :

(a) A-1, B-2, C-3, D-4
(b) A-2, B-4, C-3, D-1
(c) A-4, B-3, C-2, D-1
(d) A-2, B-3, C-1, D-4

[U.P.P.C.S. (Pre) 1998]

 

11. राष्ट्रीय पार्कों एवं संरक्षण के लिए उनमें रखे हुए वन्य जीवों की सूची को पढ़िए :

राष्ट्रीय पार्क वन्यजीव
(A) बांदीपुर (i) बाघ अभयारण्य
(B) काजीरंगा (ii) हाथी अभयारण्य
(C) सुंदरबन (iii) एकल श्रृंग गैंडा अभयारण्य
(D) सिमिलीपाल (iv) जैवमंडल एवं बाघ अभयारण्य

निम्नलिखित में से कौन-सा एक सुमेलित है?

(a) A-(ii), B-(iv), C-(i), D-(iii)
(b) A-(i), B-(iii), C-(iv), D-(ii)
(c) A-(iv), B-(i), C-(iii), D-(ii)
(d) A-(iii), B-(i), C-(ii), D-(iv)

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2013]

 

12. सुमेलित कीजिए-

(A) कान्हा राष्ट्रीय उद्यान    (1) शिवपुरी
(B) बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान (2) मंडला
(C) माधव राष्ट्रीय उद्यान (3) बस्तर
(D) इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान (4) शहडोल

कूट :

A B C D
(a) 2, 4, 1, 3
(b) 1, 2, 4, 3
(c) 3, 2, 4, 1
(d) 4, 3, 2, 1

[M.P.P.C.S. (Pre) 1999]

 

13. भारतीय अनूप मृग (बारहसिंघा) की उस प्रजाति, जो पक्की भूमि पर फलती-फूलती है और केवल घासभक्षी है, के संरक्षण के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा संरक्षित क्षेत्र प्रसिद्ध है?

(a) कान्हा राष्ट्रीय उद्यान
(b) मानस राष्ट्रीय उद्यान
(c) मुदुमलाई वन्यजीव अभयारण्य
(d) ताल छप्पर वन्यजीव अभयारण्य

[I.A.S. (Pre.) 2020]

 

14. सुमेलित कीजिए-

A. गिर वन 1. राजस्थान
B. भरतपुर बर्ड सेंक्चुअरी 2. मध्य प्रदेश
C. बांधवगढ़ सेंक्चुअरी 3. असम
D. काजीरंगा सेंक्चुअरी 4. गुजरात

कूट :

A B C D
(a) 1, 2, 4, 3
(b) 4, 1, 2, 3
(c) 2, 4, 3, 1
(d) 2, 3, 1, 4

[M.P.P.C.S. (Pre) 1993]

 

15. सूची-1 को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए-

सूची-1 सूची-II 
राष्ट्रीय पार्क राज्य
(A) दाचीगाम 1. आंध्र प्रदेश
(B) पापीकोंडा 2. जम्मू एवं कश्मीर
(C) सरिस्का 3. राजस्थान
(D) बांदीपुर 4. कर्नाटक

कूट :

A B C D
(a) 3, 1, 2, 4
(b) 2, 1, 3, 4
(c) 1, 2, 4, 3
(d) 3, 4, 2, 1

[U.P.P.C.S. (Pre) 2015]

 

16. निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है?

(a) काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान  –  असम
(b) कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान  –  उत्तराखंड
(c) बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान  –  तमिलनाडु
(d) संजय राष्ट्रीय उद्यान  –  मध्य प्रदेश

[U.P.P.S.C. (GIC) 2010]

 

17. निम्नलिखित राष्ट्रीय उद्यानों को सर्वप्रथम से सबसे बाद के कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए और पार्क के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

1. साइलेंट वैली
2. जिम कार्बेट
3. काजीरंगा
4. कान्हा

कूट :

(a) 1, 3, 2, 4
(b) 4, 2, 1, 3
(c) 3, 1, 4, 2
(d) 2, 4, 3, 1

[U.P. R.O./A.R.O (Pre) 2016]

 

18. निम्नलिखित में से कौन छत्तीसगढ़ में स्थित है?

(a) अंशी राष्ट्रीय उद्यान
(b) इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान
(c) बेतला राष्ट्रीय उद्यान
(d) गूगामल राष्ट्रीय उद्यान

[U.P. R.O./A.R.O (Pre),2016]

 

19. सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

सूची – I सूची – 2
(राष्ट्रीय उद्यान) (राज्य)
A. इन्तानकी 1. झारखंड
B. बेतला 2. तमिलनाडु
C. सिरोही 3. नगालैंड
D. गुईंदी 4. राजस्थान

कूट :

A B C D 
(a) 2, 1, 3, 4
(b) 4, 3, 2, 1
(c) 3, 1, 2, 4
(d) 3, 4, 1, 2

[U.P.R.O.A/R.O. (Pre) 2017]

 

20. सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए :

सूची – I सूची – II
(राष्ट्रीय उद्यान) (राज्य)
A. इंद्रावती 1. झारखंड
B. मोल्लेम 2. हरियाणा
C. कलेसर 3. गोवा
D. बेतवा 4. छत्तीसगढ़

कूट :

A B C D 
(a) 4, 3, 2, 1
(b) 4, 2, 3, 1
(c) 4, 1, 3, 2
(d) 3, 4, 2, 1

[U.P.P.C.S. (Pre) 2020]


 

21. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए-

सूची-I सूची-II
अभयारण्य राष्ट्रीय उद्यान मुख्य संरक्षित वन्य पशु
A. काजीरंगा 1. वाघ
B. गिर 2. हाथी
C. सुंदरबन 3. शेर
D. पेरियार 4. गैंडा

कूट :

A B C D 
(a) 1, 4, 3, 2
(b) 2, 4, 1, 3
(c) 4, 3, 1, 2
(d) 4, 3, 2, 1

[U.P.P.C.S. (Mains), 2006]

 

22. निम्नलिखित में से कौन एक सही सुमेलित नहीं है?

(a) राजाजी राष्ट्रीय उद्यान : हाथी
(b) पेरियार राष्ट्रीय उद्यान : हंगुल
(c) मानस राष्ट्रीय उद्यान : हाथी
(d) दुधवा राष्ट्रीय उद्यान : टाइगर

[U.P. P.C.S. (Pre) 2014]

 

23. निम्नांकित में से कौन-सा एक सुमेलित नहीं है?

(a) आंशी राष्ट्रीय उद्यान कर्नाटक
(b) बालपक्रम राष्ट्रीय उद्यान – मेघालय
(c) चंदोली राष्ट्रीय उद्यान गुजरात
(d) हेमिस राष्ट्रीय उद्यान – लद्दाख

[M.P.P.C.S. (Pre) 2020]

 

24. निम्नलिखित में से कौन-सा एक नेशनल पार्क इसलिए अनूठा है कि वह एक प्लवमान (फ्लोटिंग) वनस्पति से युक्त अनूप (स्वैप) होने के कारण समृद्ध जैव विविधता को बढ़ावा देता है?

(a) भीतरकणिका नेशनल पार्क
(b) केइबुल लामजाओ नेशनल पार्क
(c) केवलादेव घाना नेशनल पार्क
(d) सुल्तानपुर नेशनल पार्क

[I.A.S. (Pre) 2015]

 

25. मिजोरम में स्थित फावंगपुई राष्ट्रीय उद्यान को किस अन्य नाम से भी जाना जाता है?

(a) काला पर्वत उद्यान
(b) नीला पर्वत उद्यान
(c) पीला पर्वत उद्यान
(d) मिजो हिल्स उद्यान

[M.P.P.C.S. (Pre) 2020]

 

26. धूपगढ़ चोटी निम्नलिखित राष्ट्रीय उद्यानों में किसमें स्थित है?

(a) सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान
(b) कान्हा राष्ट्रीय उद्यान
(c) बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान
(d) माधव राष्ट्रीय उद्यान

[U.P.R.O./.A.R.O. (Pre), 2021]

 

27. ग्रेट हिमालय राष्ट्रीय पार्क, जिसे यूनेस्को ने विश्व धरोहर स्थल घोषित किया है, स्थित है-

(a) उत्तराखंड में
(b) हिमाचल प्रदेश में
(c) जम्मू-कश्मीर में
(d) नगालैंड में

[Uttarakhand P.C.S. (Pre), 2012]

 

28. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूट का उपयोग करके सही उत्तर चुनिए:

सूची-I सूची-II
(राष्ट्रीय उद्यान) (अवस्थिति)
A. काजीरंगा 1. चिकमगलूर
B. कुद्रेमुख 2. पालघाट
C. साइलेंट वैली (शांत घाटी) 3. नागपुर
D. पेंच घाटी 4. गोलाघाट, नवगांव

कूट :

A B C D 
(a)  3, 4, 2, 1
(b)  4, 1, 2, 3
(c)  2, 4, 1, 3
(d) 1, 3, 4, 2

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2013]

 

29. नीलगिरि की ‘मेघ बकरियां’ पाई जाती हैं-

(a) इरावीकुलम राष्ट्रीय पार्क में
(b) मन वन में
(c) पेरियार आरक्षित क्षेत्र में
(d) शांत घाटी में

[U.P.P.C.S. (Mains) 2005]

 

30. निम्नलिखित में से कौन-सा नेशनल पार्क पूर्णतया शीतोष्ण अल्पाइन कटिबंध में स्थित है?

(a) मानस नेशनल पार्क
(b) नामदफा नेशनल पार्क
(c) नेओरा घाटी नेशनल पार्क
(d) फूलों की घाटी नेशनल पार्क

[I.A.S. (Pre) 2019]

 

31. सुल्तानपुर बर्ड सेंक्चुअरी स्थित है-

(a) चंडीगढ़ में
(b) भरतपुर में
(c) गुड़गांव में
(d) गांधीनगर में

[56th to 59th B.P.S.C. (Pre) 2015]

 

32. निम्नलिखित में से किस देश में उसके कुल क्षेत्रफल का 30 प्रतिशत से अधिक क्षेत्र राष्ट्रीय पार्क के अंतर्गत आता है?

(a) इस्राइल
(b) भूटान
(c) आइसलैंड
(d) गैबन

[U.P.P.C.S. (Pre) (Re Exam.) 2015]

 

जैवमंडल रिजर्व

1. जीवमंडल आरक्षित परिरक्षण क्षेत्र है-

(a) घास स्थल के
(b) कृषि उत्पादन के
(c) वायुमंडलीय संतुलन के
(d) आनुवंशिक विभिन्नता के

[U.P. Lower Sub. (Spl.) (Pre) 2004]

 

2. भारत के सभी जैवमंडलीय आरक्षित क्षेत्रों में से चार को UNESCO द्वारा विश्व जालतंत्र में मान्यता दी गई है। निम्नलिखित में से कौन- सा एक उनमें से नहीं है?

(a) मन्नार की खाड़ी
(b) कंचनजंगा
(c) नंदा देवी
(d) सुंदरबन

[I.A.S. (Pre) 2008]

 

3. नंदा देवी जीवमंडल किस राज्य में स्थित है?

(a) छत्तीसगढ़
(b) असम
(c) हिमाचल
(d) उत्तराखंड

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2011]

 

4. निम्नलिखित में से कौन-से अगस्त्यमाला जीवमंडल रिज़र्व में आते हैं?

(a) नेय्यार, पेप्पारा और शेंदुर्ने वन्य प्राणी अभयारण्य और कलाकड़ मुंदन्थुराई बाघ रिज़र्व
(b) मुदुमलाई, सत्यमंगलम और वायनाड वन्य प्राणी अभयारण्य और साइलेंट वैली नेशनल पार्क
(c) कौंडिन्य, गुंडला ब्रह्मोश्वरम और पापीकोंडा वन्य प्राणी अभयारण्य और मुकुर्थी नेशनल पार्क
(d) कावल और श्रीवेंकटेश्वर वन्य प्राणी अभयारण्य और नागार्जुनसागर-श्रीशैलम बाघ रिज़र्व

[I.A.S. (Pre) 2019]

 

5. निम्नलिखित में से कौन एक ‘विश्व धरोहर स्थल’ (वर्ल्ड हेरिटेज साइट) घोषित है?

(a) नंदा देवी जैवमंडल आरक्षित क्षेत्र
(b) कार्बेट राष्ट्रीय पार्क
(c) राजाजी राष्ट्रीय पार्क
(d) गिर वन

[U.P.P.C.S. (Pre) 2008, U.P.P.C.S. (Mains) 2005]

 

6. भारत के जीवमंडल रिज़र्व में हाल ही में एक और जुड़ा है। निम्न सूची में से वह नवीनतम कौन-सा है?

(a) नोकरेक
(b) दिहांग-दिबांग
(c) सिमिलीपाल
(d) कोल्ड डेजर्ट

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2010]

 

7. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा एक सही सुमेलित है?

(a) बायोस्फीयर रिजर्व – एडवर्ड सुएस
(b) इको सिस्टम ए.पी. डी कंडोल
(c) इकोलॉजी -ए.जी. टांसले
(d) जैव विविधता – रीटर

[U.P.P.C.S. (Pre) 2013]

 

प्रमुख जैवमंडल आरक्षित क्षेत्र

1. निम्नलिखित में से कौन-सा स्थान अब तक स्थापित जैवमंडल आरक्षित स्थानों में नहीं है?

(a) ग्रेट निकोबार
(b) सुंदरबन
(c) नंदा देवी
(d) कच्छ की खाड़ी

[I.A.S. (Pre) 1995]

 

2. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

सूची-I सूची-II
(जैवमंडल स्थल) (स्थापना वर्ष)
A. नीलगिरि 1. 2000
B. नंदा देवी 2. 1989
C. सुंदरबन 3. 1988
D. कंचनजंगा 4. 1986

कूट :

A B C D
(a) 1, 2, 3, 4
(b) 4, 3, 2, 1
(c) 3, 4, 1, 2
(d) 2, 3, 1, 4

[U.P.P.C.S. (Pre) 2012]

 

3. निम्नलिखित में से कौन-सा एक जैवमंडल आरक्षित क्षेत्र नहीं है?

(a) अगस्त्यमलाई
(b) नल्लामलई
(c) नीलगिरि
(d) पंचमढ़ी

[ILA.S. (Pre) 2005]

 

4. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का उपयोग करके सही उत्तर चुनिए-

 सूची-I सूची-II
(जैवमंडल भंडार) (अवस्थिति)
(A) नोकरेक 1. केरल
(B) मानस 2. असम
(C) दिहांग-दिबांग 3. मेघालय
(D) अगस्त्यमलाई 4. अरुणाचल प्रदेश

कूट : 

A B C D
(a) 1, 2, 3, 4
(b) 4, 3, 2, 1
(c) 3, 4, 2, 1
(d) 2, 3, 1, 4

[U.P.P.C.S. (Pre) 2013]

 

5. निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है?

जैवमंडल आरक्षित क्षेत्र          राज्य

(a) सिमिलीपाल           –       ओडिशा
(b) नोकरेक                –        मेघालय
(c) अगस्त्यमलाई        –        केरल
(d) कंचनजंगा            –         हिमाचल प्रदेश

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2012]

 

6. सूची-I को सूची-11 से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

सूची-I सूची-II
(जैव-आरक्षित क्षेत्र) (भारत के राज्य)
A. नोकरेक 1. असम
B. मानस 2. केरल
C. सिमिलिपाल 3. मेघालय
D. अगस्त्यमलाई 4. ओडिशा

कूट :

A B C D 
(a) 3, 2, 4, 1
(b) 4, 2, 3, 1
(c) 3, 1, 4, 2
(d) 2, 3, 4, 1

[U.P.B.E.O. (Pre) 2019]

 

7. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है?

जैवमंडल आगार    –    अवस्थिति

(a) मानस              –      मेघालय
(b) नंदा देवी          –      उत्तराखंड
(c) कंचनजंगा        –      सिक्किम
(d) अगस्त्यमलाई   –      केरल

[U.P. P.C.S. (Mains) 2013]

 

8. सूची-I को सूची-11 से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के अंत में दिए कूटों से सही उत्तर चुनिए-

सूची-I सूची-II
(जैवमंडल आरक्षित क्षेत्र) (राज्य)
A. सिमिलीपाल 1. हिमाचल प्रदेश
B. दिहांग-दिबांग 2. उत्तराखंड
C. नोकरेक 3. अरुणाचल प्रदेश
D. कोल्ड डेज़र्ट 4. ओडिशा
  5. मेघालय

कूट :

A B C D
(a) 1, 3, 5, 4
(b) 1, 5, 2, 4
(c) 4, 5, 2, 1
(d) 4, 3, 5, 1

[U.P. R.O./A.R.O (Pre) 2016]

 

9. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए।

सूची-I सूची-II
(जैवमंडल) (अवस्थिति)
A. सिमिलीपाल 1. उत्तराखंड
B. पचमढ़ी 2. मेघालय
C. नंदादेवी 3. मध्य प्रदेश
D. नोकरेक 4. ओडिशा

कूट :

A B C D
(a) 4, 3, 2, 1
(b) 4, 3, 1, 2
(c) 1, 3, 4, 2
(d) 3, 4, 1, 2

[U.P.P.C.S. (Pre) 2021]

 

10. भारत के निम्नलिखित जैव भंडारों में से कौन गारो पहाड़ियों पर फैला हुआ है?

(a) नोकरेक
(b) अगस्त्यमलाई
(c) दिहांग-दिबांग
(d) नंदा देवी

[U.P.P.S.C. (R.I.) 2014]

 

11. निम्नलिखित में से कौन एक जैव अभयारण्य यूनेस्को के जैव अभयारण्य की विश्व तंत्र की सूची में सम्मिलित नहीं है?

(a) सिमिलीपाल
(b) सुन्दरबन
(c) मन्नार की खाड़ी
(d) नीलगिरि

[U.P.P.C.S. (Pre) 2010]

 

12. यूनेस्को द्वारा ‘मैन एंड बायोस्फीयर प्रोग्राम’ (MAB) की शुरुआत हुई थी-

(a) 1991 में
(b) 1970 में
(c) 1972 में
(d) 1986 में

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2013]

 

13. निम्नलिखित में से कौन एक यूनेस्को द्वारा प्रमाणित (क्षेत्रफल की दृष्टि से) भारत की वृहत्तम जैवमंडलीय निधि है?

(a) नीलगिरि
(b) नंदा देवी
(c) सुंदरबन
(d) मन्नार की खाड़ी

[U.P.R.O./A.R.O. (Mains) 2013]

 

14. क्षेत्रफल की दृष्टि से निम्नलिखित जीवमंडल संरक्षण क्षेत्रों का घटता हुआ क्रम क्या होगा?

(a) सुंदरबन, मन्नार की खाड़ी, पचमढ़ी, कंचनजंगा
(b) मन्नार की खाड़ी, सुंदरबन, पचमढ़ी, कंचनजंगा
(c) मन्नार की खाड़ी, सुंदरबन, कंचनजंगा, पचमढ़ी
(d) सुंदरबन, पचमढ़ी, कंचनजंगा, मन्नार की खाड़ी

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2020]

 

15. भारत का सोलहवां जैवमंडल आरक्षित क्षेत्र ‘शीत मरुस्थल’ स्थित है-

(a) अरुणाचल प्रदेश में
(b) हिमाचल प्रदेश में
(c) जम्मू एवं कश्मीर में
(d) उत्तराखंड में

[U.P.P.C.S. (Mains) 2010]

 

16. बुंदाला (Bundala) जीवमंडल आरक्षित क्षेत्र जो हाल में ही UNESCO के मानव तथा जीवमंडल (मैन एंड बायोस्फीयर-MAB) तंत्र में सम्मिलित किया गया है, कहां स्थित है?

(a) रूस
(b) भारत
(c) श्रीलंका
(d) बांग्लादेश

[LA.S. (Pre) 2006]

 

राष्ट्रीय वन्यजीव अभयारण्य

1. पेरियार गेम अभयारण्य प्रसिद्ध है-

(a) शेरों के लिए
(b) बाघों के लिए
(c) चित्तीदार हिरणों के लिए
(d) जंगली हाथियों के लिए

[U.P.P.C.S. (Pre) 2011]

 

2. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित है?

(a) सिमिलीपाल    –    असम
(b) नोकरेक          –    मेघालय
(c) दिहांग-दिबांग   –   सिक्किम
(d) अगस्त्यमलाई   –   कर्नाटक

[U.P.P.C.S. (Mains) 2007]

 

3. एक सींग वाला गैंडा निम्नलिखित प्रदेशों में पाया जाता है-

(a) अरुणाचल प्रदेश एवं त्रिपुरा
(b) पश्चिम बंगाल एवं असम
(c) अरुणाचल प्रदेश एवं असम
(d) पश्चिम बंगाल एवं त्रिपुरा

[M.P.P.C.S. (Pre) 2008]

 

4. अभयारण्य (सेंक्चुअरी) राइनों के लिए जाना जाता है-

(a) काजीरंगा
(b) गिर
(c) रणथम्भौर
(d) कार्बेट

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2010]

 

5. जंगली गदहों का अभयारण्य कहां है?

(a) यू.पी. में
(b) असम में
(c) गुजरात में
(d) राजस्थान में

[U.P.P.C.S. (Pre) 2010]

 

 

6. निम्न में से व्याघ्र अभयारण्य कौन-सा नहीं है?

(a) कान्हा
(b) रणथम्भौर
(c) काजीरंगा
(d) बांधवगढ़

[M.P.P.C.S. (Pre) 1997]

 

7. काजीरंगा किसलिए जाना जाता है?

(a) गैंडा के लिए
(b) पक्षी के लिए
(c) बाघ के लिए
(d) शेर के लिए

[U.P.P.C.S. (Pre) 2012, Jharkhand P.C.S. (Pre) 2013]

 

8. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेल कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिएः

सूची-I सूची-II
(अभयारण्य) (राज्य)
A. गर्म पानी 1. आंध्र प्रदेश
B. नामदफा 2. अरुणाचल प्रदेश
C. पाखल 3. असम
D. सरिस्का 4. राजस्थान

कूट :

A B C D
(a) 2, 3, 1, 4
(b) 4, 3, 1, 2
(c) 1, 2, 4, 3
(d) 3, 2, 1, 4

[U.P.P.C.S. (Mains) 2003]

 

9. असम में मानस अभयारण्य जाना जाता है-

(a) भालुओं के लिए
(b) बाघों के लिए
(c) हाथियों के लिए
(d) चिड़ियों के लिए

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2010]

 

10. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए :

सूची-I सूची-II
(पार्क तथा वन्यजीव अभयारण्य) (राज्य)
A. दाचीगाम वन्यजीव अभयारण्य 1. मध्य प्रदेश
B. केवलादेव घाना पक्षी अभयारण्य 2. राजस्थान
C. कान्हा राष्ट्रीय पार्क 3. केरल
D. पेरियार वन्यजीव अभयारण्य 4. जम्मू एवं कश्मीर

कूट :

A B C D
(a) 4, 2, 1, 3
(b) 1, 3, 2, 4
(c) 2, 1, 4, 3
(d) 3, 4, 2, 1

[U.P.P.C.S. (Pre) 2014]

 

11. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है?

वन्यजीव अभयारण्य  –  राज्य

(a) मुकाम्बिका      –       कर्नाटक
(b) डालमा            –       झारखंड
(c) नय्यर               –       छत्तीसगढ़
(d) कोटीगांव        –        गोवा

[M.P.P.S.C. (Pre) 2019]

 

12. गिर के शेरों को रखे जाने हेतु किस राष्ट्रीय पार्क/अभयारण्य का चयन किया गया है?

(a) पेंच
(b) कान्हा
(c) बांधवगढ़
(d) पालपुर कूनो

[M.P.P.C.S. (Pre) 2008]

 

13. हाल ही में, कुछ शेरों को गुजरात के उनके प्राकृतिक आवास से निम्नलिखित में से किस एक स्थल पर स्थानांतरित किए जाने का प्रस्ताव था?

(a) कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान
(b) कूनो पालपुर वन्यजीव अभयारण्य
(c) मुदुमलाई वन्यजीव अभयारण्य
(d) सरिस्का राष्ट्रीय उद्यान

[I.A.S. (Pre) 2017]

 

14. अस्कोट वन्यजीव सेंक्चुअरी जिस जनपद में है, वह जनपद है-

(a) अल्मोड़ा
(b) चमोली
(c) उत्तरकाशी
(d) पिथौरागढ़

[Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Pre) 2003]

 

15. निम्नलिखित में से कौन-से ऐसे सर्वाधिक संभावनीय स्थान हैं, जहां कस्तूरी मृग अपने प्राकृतिक आवास में मिल सकता है?

1. अस्कोट वन्यजीव अभयारण्य
2. गंगोत्री राष्ट्रीय उद्यान
3. किशनपुर वन्यजीव अभयारण्य
4. मानस राष्ट्रीय उद्यान

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 3 और 4
(d) केवल 1 और 4

[I.A.S. (Pre.) 2020]

 

16. उत्तराखंड में किस वन्यजीव विहार समूह की स्थिति पश्चिम से पूर्व की ओर सही है?

(a) केदारनाथ – अस्कोट – नंदा देवी – बिनसर
(b) केदारनाथ – नंदा देवी – अस्कोट – बिनसर
(c) केदारनाथ – नंदा देवी – बिनसर – अस्कोट
(d) नंदा देवी – केदारनाथ – बिनसर – अस्कोट

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2016]

 

17. शुक्लाफांटा वन्यजीव अभयारण्य स्थित है-

(a) नेपाल में
(b) म्यांमार में
(c) भूटान में
(d) श्रीलंका में

[U.P.P.C.S. (Mains) 2016]

 

18. सूची-I (राष्ट्रीय पार्क वन्यजीव अभयारण्य) को सूची-II (राज्य) के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

सूची-I सूची-II
(राष्ट्रीय पार्क/वन्यजीव अभयारण्य) (राज्य)
A. बोंडला वन्यजीव अभयारण्य 1. ओडिशा
B. कांगेरघाट राष्ट्रीय पार्क 2. असम
C. ओरंग अभयारण्य 3. छत्तीसगढ़
D. ऊषाकोठी वन्यजीव अभयारण्य 4. गोवा
5. त्रिपुरा

कूट :

A B C D 
(a) 2, 1, 5, 3
(b) 4, 3, 2, 1
(c) 2, 3, 5, 1
(d) 4, 1, 2, 3

[L.A.S. (Pre) 2005]

 

19. महुआडांर अभयारण्य झारखंड के किस जिले में है?

(a) पलामू
(b) कोडरमा
(c) चत्रा
(d) लातेहार

[J.P.S.C. (Pre) 2016]

 

20. निम्नलिखित में से कौन-सा वन्यजीव अभयारण्य बिहार के मुंगेर जिले में स्थित है?

(a) वाल्मीकि
(b) राजगीर
(c) भीमबांध
(d) गौतम बुद्ध
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक

[B.P.S.C. (Pre) 2019]

 

21. निम्नलिखित राज्यों में से किस एक में पाखुई वन्यजीव अभयारण्य अवस्थित है?

(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) मेघालय
(c) मणिपुर
(d) नगालैंड

[I.A.S. (Pre), 2018]

 

22. ‘गोमर्दा’ वन्यजीव अभयारण्य स्थित है-

(a) धमतरी जिला में
(b) रायगढ़ जिला में
(c) रायपुर जिला में
(d) सरगुजा जिला में

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2019]

 

23. राष्ट्रीय चंबल अभयारण्य निम्नलिखित में से किस राज्य का हिस्सा नहीं है?

(a) उत्तर प्रदेश
(b) हरियाणा
(c) मध्य प्रदेश
(d) राजस्थान

[U.P.P.C.S. (Pre) 2020]

 

पक्षी विहार एवं तितली संरक्षण

1. निम्नलिखित में से कौन-सा सही मेल नहीं है?

(a) महुआटाड अभयारण्य-पलामू
(b) तोपचांची अभयारण्य-धनबाद
(c) उघव पक्षी विहार-कोडरमा
(d) लावालांग अभयारण्य चतरा

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2003]

 

2. सूची-I व सूची-II को सुमेलित कीजिए जो उत्तर प्रदेश के पक्षी- विहारों से संबंधित हैं तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर प्राप्त करें-

सूची-I सूची-II
A. नवाबगंज पक्षी विहार 1. गोंडा
B. ओखला पक्षी विहार 2. उन्नाव
C. समसपुर पक्षी विहार 3. नोएडा
D. पार्वती अरंगा पक्षी विहार कूट : 4. रायबरेली

कूट :

A B C D
(a) 1, 4, 3, 2
(b) 2, 3, 4, 1
(c) 1, 2, 3, 4
(d) 4, 3, 1, 2

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2001]

 

3. हाल ही में, हमारे देश में पहली बार, निम्नलिखित राज्यों में से किसने एक विशेष तितली को ‘राज्य तितली’ के रूप में घोषित किया है?

(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) कर्नाटक
(d) महाराष्ट्र

[I.A.S. (Pre) 2016]

 

4. भारत के निम्नलिखित क्षेत्रों में से ‘ग्रेट इंडियन हॉर्नबिल’ के अपने प्राकृतिक आवास में पाए जाने की सबसे अधिक संभावना कहां है?

(a) उत्तर-पश्चिमी भारत के रेतीले मरुस्थल
(b) जम्मू-कश्मीर के उच्चतर हिमालय क्षेत्र
(c) पश्चिमी गुजरात के लवण कच्छ क्षेत्र
(d) पश्चिमी घाट

[L.A.S. (Pre) 2016]

 

5. भारत के ‘मरु राष्ट्रीय उद्यान’ के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-से कथन सही हैं?

1. यह दो जिलों में विस्तृत है।
2. उद्यान के अंदर कोई मानव वास स्थल नहीं है।
3. यह ‘ग्रेट इंडियन बस्टर्ड’ के प्राकृतिक आवासों में से एक है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre.) 2020]

 

6. भारत का प्रथम तितली उद्यान कहां पर स्थित है?

(a) बन्नरघट्टा जैविकी उद्यान, बंगलुरू
(b) राष्ट्रीय पशु उद्यान, कोलकाता
(c) काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2008]

 

प्रोजेक्ट टाइगर

1. अंतरराष्ट्रीय ‘टाइगर दिवस’ मनाया जाता है-

(a) 24 जुलाई को
(b) 20 जुलाई को
(c) 29 जुलाई को
(d) 25 जुलाई को

[U.P. P.C.S. (Mains) 2014]

 

2. सरकार की ‘बाघ परियोजना’ का उद्देश्य है-

(a) बाघ की आदतों का अध्ययन
(b) विभिन्न प्रजातियों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी एकत्र करना
(c) भारतीय बाघ को समाप्त होने से बचाना
(d) इनमें से कोई नहीं

[U.P.P.C.S. (Pre) 1994]

 

3. भारत में ‘प्रोजेक्ट टाइगर’ प्रारंभ किया गया था-

(a) 1970 में
(b) 1973 में
(c) 1981 में
(d) 1984 में

[M.P.P.C.S. (Pre) 2008, U.P.P.C.S. (Pre) 2002]

 

4. भारत में सबसे बड़ा बाघ आवास पाया जाता है-

(a) आंध्र प्रदेश में
(b) कर्नाटक में
(c) मध्य प्रदेश में
(d) उत्तर प्रदेश में

[U.P.P.C.S (Mains) 2011]

 

5. निम्नलिखित बाघ आरक्षित क्षेत्रों में “क्रांतिक बाघ आवास (Critical Tiger Habitat)” के अंतर्गत सबसे बड़ा क्षेत्र किसके पास है?

(a) कॉर्बेट
(b) रणथम्भौर
(c) नागार्जुनसागर – श्रीसैलम
(d) सुंदरबन

[L.A.S. (Pre.) 2020]

 

6. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

सूची-I सूची-II
(बाघ रिजर्व) (राज्य)
A. बांदीपुर 1. असम
B. मानस 2. अरुणाचल प्रदेश
C. नामदफा 3. कर्नाटक
D. सिमिलीपाल 4. ओडिशा

कूट :

A B C D
(a) 3, 1, 2, 4
(b) 1, 2, 3, 4
(c) 3, 1, 4, 2
(d) 4, 3, 2, 1

[U.P.P.C.S. (Mains) 2006]

 

7. निम्नलिखित में से कौन-सा एक भारत में बाघ संरक्षित परियोजना के अंतर्गत नहीं है?

(a) दुधवा
(b) कान्हा
(c) चिलका
(d) मानस

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2012]

 

8. कान्हा राष्ट्रीय उद्यान प्रसिद्ध है-

(a) शेरों के लिए
(b) गायों के लिए
(c) हाथियों के लिए
(d) बाघों के लिए

[M.P.P.S.C. (Pre), 2018]

 

9. निम्नलिखित रक्षित क्षेत्रों पर विचार कीजिए-

1. बांदीपुर
2. भीतरकनिका
3. मानस
4. सुंदरबन

उपर्युक्त में से कौन-से बाघ आरक्षित क्षेत्र घोषित हैं?

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 1, 3 और 4
(c) केवल 2, 3 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4

[L.A.S. (Pre) 2012]

 

10. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. एशियाई शेर प्राकृतिक रूप से सिर्फ भारत में पाया जाता है।
2. दो-कूबड़ वाला ऊंट प्राकृतिक रूप से सिर्फ भारत में पाया जाता है।
3. एक-सींग वाला गैंडा प्राकृतिक रूप से सिर्फ भारत में पाया जाता है।

उपर्युक्त में से कौन-सा / से कथन सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2019]

 

11. कच्छ वनस्पति का सुंदरबन निम्नांकित में से किस राज्य में स्थित है?

(a) पश्चिम बंगाल
(b) गुजरात
(c) ओडिशा
(d) आंध्र प्रदेश

[C.G.P.S.C. (Pre), 2018]

 

12. भारत के निम्न टाइगर रिजर्व में से कौन-सा मिज़ोरम में अवस्थित है?

(a) मेलघाट
(b) बुक्सा
(c) दम्पा
(d) भद्रा

[U.P.P.C.S. (Mains) 2012]

 

13. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है?

बाघ आरक्षित क्षेत्र      राज्य
(a) बुक्सा              –    बिहार
(b) दम्फा             –    मिजोरम
(c) नमेरी             –    असम
(d) नामदफा       –    अरुणाचल प्रदेश

[U.P.P.C.S. (Mains) 2010]

 

14. निम्नलिखित में से कौन-सा बाघ आरक्षित क्षेत्र दो राज्यों में विस्तृत है?

(a) कान्हा
(b) मानस
(c) पेंच
(d) सरिस्का

[U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2008]

 

15. बाघों का प्रमुख रिजर्व ‘सरिस्का’ किस राज्य में अवस्थित है?

(a) उत्तर प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) उत्तराखंड
(d) मध्य प्रदेश

[U.P.P.C.S. (Mains) 2012]

 

16. निम्नलिखित में से किसे हाल ही में ‘टाइगर रिजर्व’ घोषित किया गया है?

(a) बालफकरम राष्ट्रीय पार्क
(b) राजाजी राष्ट्रीय पार्क
(c) बेतला राष्ट्रीय पार्क
(d) काजीरंगा राष्ट्रीय पार्क

[U.P.P.C.S. (Mains) 2015]

 

17. उत्तराखंड राज्य के किस राष्ट्रीय पार्क को वर्ष 2016 में ‘प्रोजेक्ट टाइगर परियोजना’ के अंतर्गत सम्मिलित किया गया है?

(a) गोविंद राष्ट्रीय पार्क
(b) गंगोत्री राष्ट्रीय पार्क
(c) राजाजी राष्ट्रीय पार्क
(d) कार्बेट राष्ट्रीय पार्क

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2016]

 

18. समस्त विश्व में बाघों की सर्वाधिक आबादी भारत में है। इनकी अनुमानित संख्या है-

(a) 6000
(b) 16000
(c) 60000
(d) 10600

[40th B.P.S.C. (Pre) 1995]

 

19. भारत सरकार द्वारा जुलाई, 2020 में बाघों की गणना 2018 पर जारी विस्तृत प्रतिवेदन के संदर्भ में निम्नलिखित कथन / कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

1. भारत में विश्व की कुल बाघों की आबादी का 70% है।
2. भारत के लगभग 30% बाघ, बाघ अभयारण्यों के बाहर रहते हैं।

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए
कूट :

(a) केवल 1
(b) 1 और 2 दोनों
(c) केवल 2
(d) न तो 1 न ही 2

[U.P.P.C.S. (Pre) 2020]

 

20. निम्नलिखित में से किस राष्ट्रीय उद्यान ने वन्यजीव प्रबंधन के लिए ड्रोन या मानवरहित हवाई वाहन का उपयोग करना प्रारंभ कर दिया है?

(a) बांदीपुर टाइगर रिजर्व
(b) कार्बेट टाइगर रिजर्व
(c) रणथम्भौर टाइगर रिजर्व
(d) पेरियार टाइगर रिजर्व

[U.P.R.O./A.R.O. (Pre) 2014]

 

21. सूची-I एवं सूची-II को सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चुनिए-

सूची-I सूची-II
(बाघ आरक्षित क्षेत्र) (राज्य)
A. बांदीपुर 1. पश्चिम बंगाल
B. मेलघाट 2. कर्नाटक
C. बुक्सा 3. अरुणाचल प्रदेश
D. पाखुई (पक्के) 4. महाराष्ट्र

कूट :

A B C D
(a) 3, 4, 2, 1
(b) 2, 4, 1, 3
(c) 2, 3, 1, 4
(d) 1, 2, 4, 3

[U.P.P.C.S. (Mains) 2008]

 

22. निम्नलिखित युग्मों में से कौन सुमेलित नहीं है?

(a) बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान  –  कर्नाटक
(b) मानस वन्यजीव अभयारण्य  –  असम
(c) पेरियार वन्यजीव अभयारण्य  –  केरल
(d) सिमिलीपाल राष्ट्रीय उद्यान  –  मध्य प्रदेश

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2009]

 

23. निम्नलिखित नेशनल पार्कों में से किस एक जलवायु उष्णकटिबंधीय से उपोष्ण, शीतोष्ण और आर्कटिक तक परिवर्तित होती है?

(a) कंचनजंगा नेशनल पार्क
(b) नंदा देवी नेशनल पार्क
(c) नेवरा वैली नेशनल पार्क
(d) नामदफा नेशनल पार्क

[I.A.S. (Pre) 2015]

 

24. M-STRIPES’ शब्द कभी-कभी समाचारों में किस संदर्भ में देखा जाता है?

(a) वन्य प्राणिजात का बद्ध प्रजनन
(b) बाघ अभयारण्यों का रख-रखाव
(c) स्वदेशी उपग्रह दिक्चालन प्रणाली
(d) राष्ट्रीय राजमार्गों की सुरक्षा

[I.A.S. (Pre) 2017]

25. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए-

1. दाम्पा टाइगर रिज़र्व   –   मिजोरम
2. गुमटी वन्यजीव अभयारण्य   –   सिक्किम
3. सारामती शिखर  –   नगालैंड

उपर्युक्त युग्मों में से कौन-सा/से सही सुमेलित है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2014]

 

विविध

1. भारत में हाथी परियोजना की शुरुआत की गई थी-

(a) 1968 में
(b) 1970 में
(c) 1972 में
(d) 1974 में

[U.P.P.C.S. (Mains) 2007]

 

2. भारतीय हाथियों के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. हाथियों के समूह का नेतृत्व मादा करती है।
2. हाथी की अधिकतम गर्भावधि 22 माह तक हो सकती है।
3. सामान्यतः हाथी में 40 वर्ष की आयु तक ही बच्चे पैदा करने की क्षमता होती है।
4. भारत के राज्यों में, हाथियों की सर्वाधिक जीवसंख्या केरल में है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 4
(c) केवल 3
(d) केवल 1, 3 और 4

[I.A.S. (Pre.) 2020]

 

3. पारिस्थितिक दृष्टिकोण से, पूर्वी घाटों और पश्चिमी घाटों के बीच एक अच्छा संपर्क होने के रूप में निम्नलिखित में से किसका महत्व अधिक है?

(a) सत्यमंगलम बाघ आरक्षित क्षेत्र (सत्यमंगलम टाइगर रिजर्व)
(b) नल्लामला वन
(c) नागरहोल राष्ट्रीय उद्यान
(d) शेषाचलम जीवमंडल आरक्षित क्षेत्र (शेषाचलम बायोस्फीयर रिजर्व)

[I.A.S. (Pre) 2017]

 

4. यूनेस्को ने जुलाई, 2016 में भारत के निम्नलिखित किस राष्ट्रीय उद्यान को विश्व धरोहर स्थल घोषित किया?

(a) काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान
(b) कंचनजंगा (खांगचेंग जोंगा) राष्ट्रीय उद्यान
(c) कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान
(d) फूलों की घाटी राष्ट्रीय उद्यान

[U.P. R.O./A.R.O (Pre) 2016]

 

5. पांच मौसमों का बाग स्थित है-

(a) डल झील के समीप
(b) महरौली के समीप
(c) शांत घाटी के समीप
(d) ऊटी के समीप

[U.P.P.C.S. (Mains) 2009]

 

6. “भारत में एशियाई X की सर्वाधिक संख्या है। आज केवल लगभग 20,000 से 25,000 तक X सदाबहार वनों, शुष्क कंटीले वनों, अनूप क्षेत्रों और घास के मैदानों में फैले हुए अपने प्राकृतिक आवासों में हैं। तथापि उनके प्रमुख आवास नम पर्णपाती वन हैं। भारत में X की संख्या उत्तर-पश्चिम भारत से लेकर, जहां वे उत्तराखंड के देहरादून व नैनीताल तथा उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिलों के वन विभागों में पाए जाते हैं, कर्नाटक और केरल राज्यों में पश्चिमी घाट और तमिलनाडु तक में फैली हुई है। केंद्रीय भारत में उनकी संख्या दक्षिणी बिहार और उड़ीसा में बंटी हुई है। पूर्व में वे उत्तरी बंगाल, असम और कुछ अन्य राज्यों में दिखाई पड़ते हैं।”
इस उद्धरण में वर्णित प्राणी ‘X’ है-

(a) सिंह
(b) हाथी
(c) बाघ
(d) एक सींग वाला गैंडा

[I.A.S. (Pre) 1999]

 

7. कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान अपना जल प्राप्त करता है-

(a) अलकनंदा नदी से
(b) रामगंगा नदी से
(c) धौलीगंगा नदी से
(d) सारदा नदी से

[U.P.P.C.S. (Mains) 2006]

 

8. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए-

आर्द्रभूमि नदियों का संगम
1. हरिके आर्द्रभूमि व्यास और सतलुज का संगम
2. केवलादेव घाना राष्ट्रीय उद्यान बनास और चंवल का संगम
3. कोलेरू झील मुसी और कृष्णा का संगम

उपर्युक्त युग्मों में से कौन-सा / से सही सुमेलित है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2014]

 

9. निम्नलिखित में से कौन-सा ‘संरक्षित क्षेत्र’ कावेरी बेसिन में स्थित है?

1. नागरहोले राष्ट्रीय उद्यान
2. पापिकोंडा राष्ट्रीय उद्यान
3. सत्यमंगलम बाघ आरक्षित क्षेत्र
4. वायनाड वन्यजीव अभयारण्य

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 3 और 4
(c) केवल 1, 3 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4

[L.A.S. (Pre.) 2020]

 

10. भारत में सर्वप्रथम एक समुद्री सेंक्चुअरी, जिसकी सीमाओं के अंतर्गत प्रवाल भित्तियां, मोलस्का, डॉल्फिन, कछुए और अनेक प्रकार के समुद्री पक्षी हैं, स्थापित किया गया है-

(a) सुंदरबन क्षेत्र में
(b) चिल्का झील में
(c) कच्छ की खाड़ी में
(d) लक्षद्वीप में

[I.A.S. (Pre) 1999]

 

11. चिनार वन्यजीव विहार अवस्थित है-

(a) जम्मू व कश्मीर में
(b) केरल में
(c) सिक्किम में
(d) तमिलनाडु में

[U.P.P.C.S. (Mains) 2005]

 

12. तमिलनाडु का पक्षी विहार अवस्थित है-

(a) कारीकिली में
(b) कालाकाडू में
(c) कुंताकुलम में
(d) मुडुमलाई में

[U.P.P.C.S. (Mains) 2008]

 

13. विश्व का सबसे बड़ा वानस्पतिक उद्यान स्थित है-

(a) क्यू (इंग्लैंड) में
(b) पेरिस (फ्रांस) में
(c) हावड़ा (भारत) में
(d) टोक्यो (जापान) में

[U.P.P.C.S. (Pre) 2015]

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.