गोलमेज सम्मेलन – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. निम्नलिखित में से किस भारतीय नेता ने लंदन में प्रथम गोलमेज कॉन्फ्रेंस में भाग लिया था?

(a) मौलाना मुहम्मद अली
(b) मौलाना अबुल कलाम आजाद
(c) महात्मा गांधी
(d) पं. जवाहरलाल नेहरू

[44 B.P.S.C. (Pre) 2000]

 

2. प्रथम गोलमेज सम्मेलन के बारे में निम्नलिखित में से कौन एक सही नहीं है?

(a) यह 1930 में आयोजित हुआ था।
(b) इसे साइमन आयोग की रिपोर्ट पर चर्चा करनी थी।
(c) इसका आयोजन लंदन में हुआ था।
(d) इसमें कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने प्रतिभाग किया था।

[U.P.P.C.S. (Mains) 2010]

 

3. लंदन में संपन्न हुए गोलमेज सम्मेलन में भारतीय ईसाइयों का प्रतिनिधित्व किसने किया था?

(a) राव बहादुर श्रीनिवास
(b) सर अकबर हैदरी
(c) सर ए.पी. पैट्रो
(d) के.टी. पॉल

[U.P. P.C.S. (Pre) 2000]

 

4. ब्रिटिश सरकार द्वारा लंदन में भारतीय नेताओं का प्रथम गोलमेज सम्मेलन कब बुलाया गया?

(a) 1931
(b) 1929
(c) 1930
(d) 1932

[U.P.R.O./A.R.O. (Mains) 2014]

 

5. निम्नलिखित में से किन व्यक्तियों ने द्वितीय गोलमेज सम्मेलन में भाग लिया?

1. महात्मा गांधी
2. सरोजिनी नायडू
3. मदन मोहन मालवीय
4. मौलाना आजाद

नीचे दिए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए-

(a) 1 और 2
(b) 1 और 3
(c) 1, 2 और 3
(d) 1,3 और 4

[U.P. Lower Sub.(Pre)1998]

 

6. इनमें से किसने द्वितीय गोलमेज सम्मेलन में भाग नहीं लिया था?

(a) महादेव देसाई
(c) मदन मोहन मालवीय
(b) प्यारेलाल नैय्यर
(d) जवाहरलाल नेहरू

[M.P. P.C.S. (Pre) 2017]

 

7. निम्नलिखित नेताओं में से कौन द्वितीय गोलमेज सम्मेलन में भाग नहीं लिया था?

(a) एम.के. गांधी
(b) सरोजिनी नायडू
(c) पंडित मदन मोहन मालवीय
(d) डॉ. राजेंद्र प्रसाद

[U.P. P.C.S. (Pre) 2020]

 

8. द्वितीय गोलमेज सम्मेलन में कांग्रेस का प्रतिनिधित्व किसने किया ?

(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) मोतीलाल नेहरू
(c) अबुल कलाम आजाद
(d) महात्मा गांधी

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2008]

 

10. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

कथन (A): जवाहरलाल नेहरू ने दूसरे गोलमेज सम्मेलन (1932) में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रतिनिधित्व किया था।
कारण (R): गांधी-इर्विन समझौते (1931) में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का दूसरे गोलमेज सम्मेलन (1931) में भाग लेना अंतर्निहित था।

नीचे दिए कूट से सही उत्तर चुनिए :

(a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं, किंतु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, किंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, किंतु (R) सही है।

[U.P.R.O/A.R.O. (Pre) 2016]

 

11. निम्नलिखित में से कौन-से गोलमेज सम्मेलन में गांधीजी ने शिरकत की?

(a) केवल प्रथम
(b) केवल द्वितीय
(c) केवल तृतीय
(d) प्रथम व तृतीय दोनों

[U.P. Lower Sub. (Mains) 2015]

 

12. महात्मा गांधी, जब द्वितीय गोलमेज सभा में भाग लेने लंदन गए थे, ठहरे थे- 

(a) सेंट जेम्स पैलेस में
(c) इंडिया हाउस में
(b) किंग्सले हॉल में
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[U.P. P.C.S. (Mains) 2003]

 

13. द्वितीय गोलमेज सम्मेलन में कांग्रेस के एक प्रतिनिधि के रूप में भाग लेने के लिए महात्मा गांधी बंबई से लंदन जिस पानी के जहाज में गए थे, उसका नाम था-

(a) एस.एस. राजपूताना
(b) एस.एस. वायसराय ऑफ इंडिया
(c) एस.एस. मुल्तान
(d) एस.एस. कांते रोसो

[U.P. P.C.S. (Pre) 2000]

 

15. महात्मा गांधी दिसंबर, 1931 में खाली हाथ कहां से भारत लौटे थे?

(a) लंदन
(b) मॉस्को
(c) वाशिंगटन
(d) टोक्यो

[44 B.P.S.C. (Pre) 2000]

 

16. द्वितीय गोलमेज सम्मेलन किस प्रश्न पर असफल रहा?

(a) सांप्रदायिक प्रतिनिधित्व
(b) डोमिनियन स्टेटस प्रदान करना
(c) सत्ता हस्तांतरण की तिथि
(d) सविनय अवज्ञा आंदोलन का स्थगन

[41 B.P.S.C. (Pre) 1996]

 

17. उस भारतीय का क्या नाम था, जिसने तीनों गोलमेज सम्मेलनों में भाग लिया था?

(a) बी.आर. अम्बेडकर
(b) महात्मा गांधी
(c) मुहम्मद अली जिन्ना
(d) तेज बहादुर सप्रू

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2006, U.P.P.C.S. (Pre) 2011]

 

18. 1930-32 की अवधि में भारत और ब्रिटेन के राजनेताओं की लंदन में हुई बैठकों का प्रायः प्रथम, द्वितीय और तृतीय गोलमेज सम्मेलन के रूप में उल्लेख किया जाता है। उनका उसी रूप में उल्लेख गलत होगा, क्योंकि-

(a) इनमें से दो में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने भाग लिया।
(b) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को छोड्ङ्कर जिन भारतीय दलों ने भाग लिया उन्होंने पूरे भारत का नहीं, वर्गीय हितों का प्रतिनिधित्व किया था।
(c) ब्रिटेन की लेबर पार्टी सम्मेलन के बीच में ही हट गई थी और सम्मेलन की कार्यवाही पक्षपातपूर्ण हो गई थी।
(d) ये तीन अलग-अलग सम्मेलन नहीं थे, अपितु यह एक ही सम्मेलन की अवस्था थी, जो तीन सत्रों में संपन्न हुई थी।

[LIL.A.S. (Pre) 1996]

 

19. निम्नलिखित गोलमेज सम्मेलनों में से किसका प्रतिनिधित्व भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने किया था?

(a) प्रथम गोलमेज सम्मेलन
(b) द्वितीय गोलमेज सम्मेलन
(c) तृतीय गोलमेज सम्मेलन
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[U.P. P.C.S.(Spl.) (Mains) 2004]

 

20. निम्न में से कौन-सा गोलमेज सम्मेलन 1932 में हुआ था?

(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) चौथा

[53 to 55th B.P.S.C. (Pre) 2011, 56th to 59th B.P.S.C. (Pre) 2015]

 

21. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. प्रथम गोलमेज सम्मेलन में डॉ. अम्बेडकर ने दलित वर्ग के लिए अलग निर्वाचक मंडल की मांग रखी।
2. पूना पैक्ट में स्थानीय निकायों तथा सिविल सेवाओं में दलित वर्गों के प्रतिनिधित्व के लिए विशेष उपबंध रखे गए थे।
3. तृतीय गोलमेज सम्मेलन में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने भाग नहीं लिया था।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-से सही हैं?

(a) 1 और 2
(b) 2 और 3
(c) 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

[LILA.S (Pre) 2005]

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.