स्वराज पार्टी का गठन (1923) – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. भारत में स्वराज पार्टी की स्थापना निम्नलिखित कारणों में से एक अथवा अधिक के लिए की गई थी-

1. गांधीजी द्वारा असहयोग आंदोलन वापस लेना
2. काउंसिलों में प्रवेश कर तथा उन्हें काम न करने देकर 1919 के भारत शासन अधिनियम का उच्छेदन करना
3. ब्रिटिश सरकार द्वारा दमन
4. भारतीयों द्वारा इस आशय की अनुभूति कि उन्हें प्रशासन का अनुभव प्राप्त करना चाहिए

कूट :

(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(c) 1, 2 और 3
(d) 1, 3 और 4

[U.P Lower Sub.(Pre) 1998]

 

2. निम्न में किसने स्वराज पार्टी निर्माण करने के लिए कांग्रेस के अध्यक्ष पद से त्याग-पत्र दिया था?

(a) सी.आर. दास
(b) मोतीलाल नेहरू
(c) विट्ठलभाई पटेल
(d) फिरोजशाह मेहता

[U.P. P.C.S. (Spl.) (Pre) 2004]

 

3. स्वराज पार्टी का गठन ……… की असफलता के बाद हुआ।

(a) असहयोग आंदोलन
(b) भारत छोड़ो आंदोलन
(c) सिविल नाफर्मानी आंदोलन
(d) स्वदेशी आंदोलन

[43rd B.P.S.C. (Pre) 1999]

 

4. स्वराज पार्टी को संस्थापित किया था-

(a) बाल गंगाधर तिलक तथा महात्मा गांधी ने
(b) बिपिन चंद्र पाल तथा लाला लाजपत राय ने
(c) सी.आर. दास तथा मोतीलाल नेहरू ने
(d) सरदार पटेल तथा राजेंद्र प्रसाद ने

[U.P Lower Sub.(Pre) 1998, Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2002, M.P. P.C.S. (Pre) 2006, Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Pre) 2007]

 

5. मोतीलाल नेहरू और सी. आर. दास द्वारा 1923 ई. में गठित पार्टी का नाम क्या था?

(a) इंडिपेंडेंस पार्टी
(b) गदर पार्टी
(c) स्वराज पार्टी
(d) इंडियन नेशनल पार्टी

[U.P.P.C.S (Pre) 2016]

 

6. मोतीलाल नेहरू स्वराज दल के नेता थे। निम्न में से कौन दल में नहीं था?

(a) श्रीनिवास आयंगर
(b) चितरंजन दास
(c) विट्ठलभाई पटेल
(d) सी. राजगोपालाचारी

[U.P. P.C.S. (Pre) 1993, U.P. P.C.S. (Pre) 1991]

 

7. निम्न में से कौन एक स्वराज पार्टी से संबंधित नहीं थे?

(a) मोतीलाल नेहरू
(b) सी.आर. दास
(c) एन.सी केलकर
(d) राजेंद्र प्रसाद

[U.P.P.C.S. (Mains) 2014]

 

8. बिहार में स्वराज दल का गठन किसने किया ?

(a) श्रीकृष्ण सिंह
(b) रामलाल शाह
(c) बंकिम चंद्र मित्र
(d) शचीन्द्रनाथ सान्याल
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक

[65th B.P.S.C. (Pre) 2019]

 

9. निम्नलिखित घटनाओं का सही कालक्रम चुनिए-

(i) लखनऊ समझौता
(ii) स्वराज दल की स्थापना
(iii) जलियांवाला हत्याकांड
(iv) बाल गंगाधर तिलक की मृत्यु

निम्नलिखित कूट में से उत्तर चुनिए-

(a) (i), (iv), (iii) एवं (ii)
(b) (iv), (iii), (i) एवं (ii)
(c) (i), (iii), (iv) एवं (ii)
(d) (i), (ii), (iii) एवं (iv)

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2018]

 

10. स्वतंत्रता पूर्व भारत में निम्नलिखित में से किसने केंद्रीय विधानसभा में स्वराज दल का समर्थन किया था?

(a) एम.ए. जिन्ना
(b) मौलाना अबुल कलाम आजाद
(c) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(d) जवाहरलाल नेहरू

[U.P. P.C.S. (Pre) 2017]

 

11. निम्नलिखित में से कौन ‘देशबंधु’ के नाम से प्रसिद्ध है?

(a) चंद्रशेखर
(b) चितरंजन दास
(c) ए.ओ. ह्यूम
(d) एनी बेसेंट

[U.P. P.C.S. (Mains) 2006]

 

12. स्वराज आम जनता के लिए होना चाहिए केवल वर्गों के लिए नहीं, के प्रसिद्ध सूत्र की घोषणा की-

(a) सी.आर. दास ने
(b) सी. राजगोपालाचारी ने
(c) मोतीलाल नेहरू ने
(d) गोपीनाथ साहा ने

[42nd B.P.S.C. (Pre) 1997]

 

13. कांग्रेसी नेताओं द्वारा मॉन्टेग्यू-चेम्सफोर्ड रिपोर्ट की निंदा करने पर कई नरमपंथियों ने पार्टी को छोड़कर निम्न में से कौन-सी पार्टी का गठन किया?

(a) स्वराज पार्टी
(b) इंडियन फ्रीडम पार्टी
(c) इंडिपेंडेंस फेडरेशन ऑफ इंडिया
(d) इंडियन लिबरल फेडरेशन

[I.A.S. (Pre) 2003]

 

14. निम्नलिखित में से किन लोगों ने 16 दिसंबर, 1922 को इंडिपेंडेट पार्टी बनाने का निर्णय लिया था?

1. लाला हरदयाल
2. मदन मोहन मालवीय
3. मोहम्मद अली जिन्ना कूट :
4. मोतीलाल नेहरू

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

(a) 1 तथा 2
(b) 2 तथा 3
(c) 3 तथा 4
(d) 2 तथा 4

[U.P. P.C.S. (Mains) 2006]

 

15. ‘सेंट्रल लेजिस्लेटिव असेंबली’ का प्रथम भारतीय अध्यक्ष (स्पीकर) कौन था?

(a) सर हरीसिंह गौर
(b) विट्ठलभाई जे. पटेल
(c) वल्लभभाई जे. पटेल
(d) पुरुषोत्तम दास टंडन

[Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Pre) 2007]

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.