राष्ट्रपति वन लाइनर प्रश्न और उत्तर

 

प्रश्न उत्तर
1 भारत के राष्ट्रपति अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हैं – सीधे अथवा अपने अधीनस्थ अधिकारियों द्वारा
2 भारत का कार्यपालिका अध्यक्ष (Executive Head) कौन है? राष्ट्रपति
3 भारत में राष्ट्रपति का निर्वाचन किस प्रकार होता है? अप्रत्यक्ष मतदान से
4 भारतीय संविधान के 70वें संशोधन द्वारा भारत के राष्ट्रपति के चुनाव में जिन दो केंद्रशासित प्रदेशों को भाग लेने का अधिकार दिया गया है, वे हैं – दिल्ली तथा पुडुचेरी
5 भारत के राष्ट्रपति के ‘चुनाव मंडल’ में कौन –कौन सम्मिलित होते हैं?
संसद के दोनों सदनों के सभी निर्वाचित सदस्य एवं राज्य विधानसभाओं के सभी निर्वाचित सदस्य
6 राष्ट्रपति के निर्वाचन में राज्य का मुख्यमंत्री मतदान करने के लिए पात्र नहीं होता, यदि –
वह राज्य विधानमंडल में उच्च सदन का सदस्य हो
7 राष्ट्रपति के उम्मीदवार के लिए क्या आवश्यक नहीं है? पढ़ा –लिखा हो
8 एक सांसद अथवा विधानसभा का सदस्य राष्ट्रपति निर्वाचित हो सकता है, परंतु –
निर्वाचित होने के तुरंत उपरांत अपनी सदस्यता छोड़नी होगी।
9 भारतीय संविधान का कौन –सा अनुच्छेद राष्ट्रपति के पद के लिए पुनः निर्वाचन की योग्यताएं निर्धारित करता है? अनुच्छेद 57
10 अगर भारत के राष्ट्रपति के चुनाव में कोई विवाद है, तो उस विवाद को सौंपा जा सकता है – भारत के सर्वोच्च न्यायालय को
11 राष्ट्रपति पांच वर्ष तक अपने पद पर रहता है – अपने पद ग्रहण के दिन से
12 भारत के राष्ट्रपति अपना त्याग –पत्र किसको संबोधित करके देते हैं? उपराष्ट्रपति
13 भारत के राष्ट्रपति को उसके पद से हटाया जा सकता है – संसद द्वारा
14 राष्ट्रपति पर महाभियोग का आरोप संसद के किस सदन द्वारा लगाया जा सकता है? संसद के किसी भी सदन द्वारा
15 भारत के राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाने के लिए कम –से –कम कितने दिन पूर्व की सूचना आवश्यक है? 14 दिन
16 राष्ट्रपति का रिक्त स्थान भर लिया जाना चाहिए – छः माह में
17 जब राष्ट्रपति मृत्यु, त्याग –पत्र, पदच्युत या अन्य कारणों से अपने कर्तव्यों को नहीं निभा सकता है, तो उपराष्ट्रपति कितने समय तक राष्ट्रपति के रूप में कार्य करता है? 6 माह
18 यदि मृत्यु, त्याग –पत्र अथवा हटाए जाने की स्थिति में भारत के राष्ट्रपति का पद रिक्त हो जाए, तो उस पद का कार्यभार कौन संभालेगा? उपराष्ट्रपति
19 राष्ट्रपति लोक सभा को कब भंग कर सकते हैं? केंद्रीय मंत्रिमंडल की अनुशंसा पर
20 लोक सभा और राज्य सभा की संयुक्त बैठक किसके द्वारा आहूत की जाती है? राष्ट्रपति द्वारा
21 एक विधेयक जो संसद में प्रस्तुत किया जाता है, कौन –सी क्रिया के बाद अधिनियम बन जाता है? जब राष्ट्रपति अपनी सहमति दे देता है।
22 भारत के राष्ट्रपति ने जिस एकमात्र मामले में अपने वीटो की शक्ति का प्रयोग किया, वह था – भारतीय डाक घर (संशोधन) विधेयक
23 किस राष्ट्रपति ने एक शक्ति का प्रयोग किया था जिसे संविधानिक शब्दावली में ‘जेबी निषेधाधिकार’ कहा जाता है? ज्ञानी जैल सिंह
24 भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत राष्ट्रपति संसद के दोनों सदनों द्वारा पारित किसी बिल पर अपनी स्वीकृति रोक सकते हैं? अनुच्छेद 111
25 किस विषय पर राष्ट्रपति के लिए मंत्रिपरिषद से सलाह लेना आवश्यक नहीं है? विधेयकों पर स्वीकृति देना
26 संविधान के अनुसार इनमें से राष्ट्रपति की विधायी शक्ति कौन –सी है? अध्यादेश जारी करना
27 जब केंद्रीय मंत्रिमंडल ने (वर्ष 2002 में) चुनावी सुधारों पर अध्यादेश में बिना किसी बदलाव के उसे राष्ट्रपति को वापस भेजा, तब राष्ट्रपति ने भारतीय संविधान के कौन –से अनुच्छेद के अंतर्गत उसे अपनी सहमति दी? अनुच्छेद 123
28 संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत भारत के राष्ट्रपति को अध्यादेश जारी करने की शक्ति प्रदत्त है? अनुच्छेद 123
29 राष्ट्रपति द्वारा जारी एक अध्यादेश संसद के सत्र शुरू होने के बाद कितने समय तक रखा जाना आवश्यक है? 6 सप्ताह
30 संविधान असाधारण परिस्थितियों में राष्ट्रपति को राज्यपाल के कृत्यों के निर्वहन हेतु उपबंध कर सकता है – अनुच्छेद 160 में
31 भारतीय संविधान भारत के राष्ट्रपति को अधिकार नहीं देता है – राज्यों के मुख्यमंत्री की नियुक्ति का
32 भारतीय संविधान का कौन –सा अनुच्छेद राष्ट्रपति को उच्चतम न्यायालय से परामर्श करने की शक्ति प्रदान करता है? अनुच्छेद 143
33 भारत के राष्ट्रपति को यह अधिकार नहीं प्राप्त है, कि वह –
सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश को हटाए
34 राष्ट्रपति की क्षमा आदि की शक्ति एक – न्यायिक शक्ति है
35 संसद के लिए राष्ट्रपति का अभिभाषण कौन तैयार करता है? केंद्रीय मंत्रिमंडल
36 भारत के प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद किस राज्य से थे? बिहार
37 दो अवधि के लिए भारत के राष्ट्रपति कौन थे? डॉ. राजेंद्र प्रसाद
38 भारत के चौथे राष्ट्रपति – श्री वी.वी. गिरि थे
39 सर्वसम्मति से निर्वाचित भारत के राष्ट्रपति थे – एन. संजीव रेड्डी
40 भारत के राष्ट्रपतियों में कौन ‘दार्शनिक –राजा’ अथवा ‘दार्शनिक –शासक’ के रूप में जाना जाता है? डॉ. राधाकृष्णन
41 भारत के किस राष्ट्रपति को ‘मिसाइल मैन’ की संज्ञा दी जाती है? डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
42 श्रीमती प्रतिभा पाटिल का भारतीय गणतंत्र के राष्ट्रपति के रूप में क्रम क्या है? 12वां
43 राष्ट्रपति भवन को डिजाइन किया गया था – एडविन ल्यूटियंस द्वारा

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.