जनसंख्या एवं नगरीकरण – वन लाइनर प्रश्न और उत्तर

 

प्रश्न उत्तर
1 नगरीकरण वक्र में किसको त्वरित अवस्था कहा जाता है? द्वितीय अवस्था
2 जनसंख्या एवं मानव समुदायों के महत्वपूर्ण आंकड़ों के अध्ययन से संबंधित कौन-सा विषय है? जनांकिकी
3 ‘लोक-नगरीय सातत्य के विचार को उस आधार पर विकसित कहाँ किया गया, जो अध्ययन किए गए – मेक्सिको
4 रेडफील्ड तथा सिंगर के विचार में प्राथमिक नगरीकरण की प्रक्रिया को किसके विकास से विशेषीकृत (Characterized by) किया जाता है? बृहद् परंपरा के
5 ‘विश्व जनसंख्या दिवस’ कब मनाया जाता है – जुलाई, 11
6 विश्व की 50% जनसंख्या किन अक्षांशों के बीच संकेंद्रित है? 20° N तथा 40°N
7 विश्व में लिंग अनुपात घटने का डर भविष्य में किसके बढ़ने से है?
लिंग निर्धारण के परीक्षण
8 ‘नया जनसंख्या बम’ का तात्पर्य है –
तीसरी दुनिया में शीघ्रता से बढ़ रही नगरों की जनसंख्या
9 जनगणना 2011 के अनंतिम आंकड़ों के अनुसार, भारत की जनसंख्या विश्व की जनसंख्या का कितने प्रतिशत है – 17.5 प्रतिशत
10 संयुक्त राष्ट्र संघ के अनुसार, सन 2050 में विश्व की अनुमानित जनसंख्या होगी –
10.00 बिलियन (खरब)
11 संयुक्त राष्ट्र के आर्थिक एवं सामाजिक मामलों के विभाग (UN DESA) के अनुसार, विश्व की कुल जनसंख्या का कितना प्रतिशतांश शहरी क्षेत्रों में निवास करता है? 55
12 विश्व की सत्तर प्रतिशत आबादी जिस वर्ष तक नगरों में सिमट जाएगी, वह वर्ष है – 2050
13 अफ्रीका का सर्वाधिक जनसंख्या वाला देश है – नाइजीरिया
14 पूर्वी एशिया में सर्वाधिक घनी आबादी वाला देश है – दक्षिणी कोरिया
15 संसार में सर्वाधिक नगरीकृत देश है – सिंगापुर
16 दक्षिण अमेरिका का सर्वाधिक नगरीकृत देश है – उरुग्वे
17 सर्वाधिक नगरीकृत महाद्वीप है – उत्तर अमेरिका
18 जनसंख्या वृद्धि का सर्वाधिक प्रतिशत जिस महाद्वीप के देशों में देखा गया है, वह देश है – अफ्रीका
19 दक्षिण अमेरिका का सबसे घना बसा देश है – इक्वाडोर
20 जनसंख्या के आधार पर कौन सबसे बड़ा इस्लामिक देश है? इंडोनेशिया
21 किस महाद्वीप में जनसंख्या घनत्व सर्वाधिक है? एशिया
22 विश्व की नगरीय जनसंख्या उसकी ग्रामीण जनसंख्या से बढ़ गई वर्ष – 2008
23 दक्षिण एशिया में वृद्ध जनसंख्या का सर्वाधिक प्रतिशत वाला देश है – श्रीलंका
24 भारत में निर्भरता अनुपात (Dependency Ratio) घट रहा है क्यों –
15-59 वर्ष की जनसंख्या सापेक्षतया अधिक है
25 नील घाटी तथा जावा द्वीप में उच्च जनसंख्या घनत्व होने का प्राथमिक कारण है – सघन कृषि
26 संसार का सबसे बड़ा नगरीय समूह है – टोक्यो-याकोहामा
27 पश्चिम एशिया का सर्वाधिक नगरीकृत देश कौन-सा है? कुवैत
28 सर्वाधिक प्रवासी जनसंख्या पाई जाती है – यूरोप

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.