आयोजन वन लाइनर प्रश्न और उत्तर

 

प्रश्न उत्तर
1 राष्ट्रीय विकास समिति का अध्यक्ष कौन होता है? भारत का प्रधानमंत्री
2 नीति आयोग अस्तित्व में कब आया? 1 जनवरी, 2015
3 अशोक चंद्रा द्वारा भारत में ‘आर्थिक मंत्रिपरिषद’ किसे कहा गया? योजना आयोग
4 नीति आयोग के प्रथम उपाध्यक्ष कौन थे? अरविंद पनगढ़िया
5 नीति आयोग का सी.ई.ओ.कौन है? अमिताभ कांत
6 कौन भारत में सतत विकास लक्ष्यों के कार्यान्वयन के लिए एक नोडल संस्था है? नीति आयोग
7 भारत सरकार ने नीति (NITI) आयोग, जो आर्थिक नीति-निर्धारण का चिंतन-समूह (think tank) है, में NITI का पूरा स्वरूप क्या है?
नेशनल इंस्टीट्यूशन फॉर ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया (राष्ट्रीय भारत परिवर्तन संस्थान)
8 ‘इंडिया विजन 2020’ किसके द्वारा तैयार किया गया है? एस.पी. गुप्ता समिति
9 भारत में पांच वर्षीय योजनाओं में किसका मुख्य ध्येय ‘सम्पोषणीय वृद्धि’ था? 12वीं
10 वर्तमान में भारत की योजनाओं के सार्वजनिक व्यय हेतु अधिकतम साधन कहां से जुटाए जाते हैं? ऋण से
11 ‘नेशनल प्लानिंग कमेटी का गठन किया – सुभाषचंद्र बोस
12 1944 में गांधीवादी योजना को प्रतिपादित किया था – श्रीमन नारायण अग्रवाल ने
13 पिछड़े देशों के लिए ‘रोलिंग प्लान’ का सुझाव किसके द्वारा दिया गया था? जी. मिर्डल द्वारा
14 राष्ट्रीय नियोजन में ‘रोलिंग प्लान’ की अवधारणा लागू की गई थी – जनता सरकार के द्वारा
15 आर्थिक नियोजन एक विषय है – समवर्ती सूची में
16 भारत में योजना के आरंभ से, किसी भी पंचवर्षीय योजना में अनाच्छादित कुल वर्षों की संख्या है – 7
17 पंचवर्षीय योजनाओं में से किसमें ‘गरीबी हटाओ’ विषय वस्तु पर आधारित गरीबी उन्मूलन कार्यक्रमों को सर्वप्रथम प्रारंभ किया गया था? पांचवीं पंचवर्षीय योजना
18 विकास केंद्र उपागम किस योजना के अंतर्गत अपनाया गया था? चतुर्थ पंचवर्षीय योजना
19 किस पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत समाज के समाजवादी ढांचे की स्थापना का संकल्प लिया गया था? द्वितीय पंचवर्षीय योजना
20 9वीं पंचवर्षीय योजना में शिक्षा बजट का कितने प्रतिशत, प्राथमिक शिक्षा को विनियोजित (Allocated) किया गया था? 58 प्रतिशत
21 बारहवीं पंचवर्षीय योजना के दौरान कृषि, वानिकी एवं मत्स्यपालन की वृद्धि दर अनुमानित थी – 4.00%
22 बारहवीं पंचवर्षीय योजना का कार्यकाल था? 2012-2017
23 12वीं पंचवर्षीय योजना में किस भेद में सबसे अधिक धनराशि विनिहित की गई थी? सामाजिक सेवाओं की मद में
24 बारहवीं पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य क्या था? तीव्रतर, धारणीय एवं ज्यादा समावेशी विकास
25 ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना में किस पर जोर दिया गया था? अधिक तीव्र एवं ज्यादा समावेशीय संवृद्धि
26 सरकार के अनुमानों के अनुसार, 12वीं पंचवर्षीय योजना में आधारभूत संरचना के लिए आवश्यक निवेश का आकार होगा – 1000 बिलियन
27 आठवीं पंचवर्षीय योजना में निवेश परिव्यय की कुल राशि कितनी होगी? 798000 करोड़ रु.
28 आठवीं पंचवर्षीय योजना में लोक क्षेत्रक परिव्यय के वित्तपोषण का सबसे बड़ा स्रोत था – सरकारी ऋणादान
29 भारत की ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना का आकार क्या था? 3644718 करोड़ रु.
30 सातवीं पंचवर्षीय योजना मार्च, 1990 में समाप्त हुई थी, आठवीं पंचवर्षीय योजना कब आरंभ हुई? अप्रैल, 1992 ई.
31 भारतीय नियोजन के इतिहास में ‘रोजगार-विहीन वृद्धि का दशक’ कहलाने योग्य है? 1991-2000 ई.
32 प्रथम पंचवर्षीय योजना की प्राथमिकता क्या थी? कृषि का विकास
33 प्रमुख व्यूहरचना के रूप में पंचवर्षीय योजनाओं में से किसमें महिला अंश योजना प्रारंभ की गई थी? नवीं पंचवर्षीय योजना
34 भारत की पंचवर्षीय योजनाओं में से किसने ‘सामाजिक न्याय एवं समानता के साथ संवृद्धि’ पर बल दिया? 9वीं
35 भारत में पहली पंचवर्षीय योजना का आधार था – हैरोड-डोमर मॉडल
36 प्रथम पंचवर्षीय योजना का प्रारंभ हुआ – 1951-52 ई.
37 नियोजित विकास मॉडल को भारतवर्ष में कब लागू किया गया? 1 अप्रैल, 1951 ई.
38 द्वितीय पंचवर्षीय योजना किस मॉडल पर आधारित थी? महालनोबिस मॉडल
39 नवीं पंचवर्षीय योजना के लिए पूंजी उत्पाद अनुपात का सही अनुमान था? 4:0
40 भारतीय पंचवर्षीय योजनाओं का प्रमुख उद्देश्य है –
स्वावलंबन एवं विदेशी सहायता पर निर्भरता कम करना
41 आठवीं पंचवर्षीय योजना में औद्योगिक विकास की दर रखी गई थी – 7.50%
42 भारत में ‘अनवरत योजना’ किस वर्ष में कार्यशील थी? 1978-79 ई.
43 किस पंचवर्षीय योजना का उद्देश्य आत्मनिर्भरता और शून्य विदेशी सहायता घोषित किया गया? पंचम पंचवर्षीय योजना
44 पांचवीं पंचवर्षीय योजना का मूल उद्देश्य था – गरीबी हटाओ
45 किस पंचवर्षीय योजना के दौरान आपातकाल लगाया गया था, नए चुनाव हुए थे और जनता पार्टी चुनी गई थी? पांचवीं
46 भारतवर्ष में नवीं पंचवर्षीय योजनांतर्गत ‘आर्थिक विकास दर’ जो निर्धारित की गई है, वह थी – 6.5 प्रतिशत
47 किस पंचवर्षीय योजना में आर्थिक विकास की दर सर्वाधिक थी? दसवीं पंचवर्षीय योजना
48 ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना में सबसे अधिक रोजगार के अवसर में वृद्धि की आशा की गई थी – निर्माण कार्य
49 ग्यारहवीं योजना के प्रारूप प्रपत्र के अनुसार, लक्षित संवृद्धि दर के प्राप्त होने तथा जनसंख्या के 1.5 प्रतिशत वार्षिक वृद्धि होने पर, एक औसत भारतीय की वास्तविक आय दोगुनी हो जाएगी – 10 वर्षों
50 भारत में योजना अवकाश की अवधि थी – 1966-69 ई.
51 दसवीं योजना के मध्यावधि मूल्यांकन में अर्थव्यवस्था के वार्षिक विकास की दर क्या रखी गई थी? 7.0 प्रतिशत
52 सातवीं पंचवर्षीय योजना का समापन किस वर्ष में हुआ? 2007
53 भारत में वास्तविक सकल राष्ट्रीय उत्पाद की संचयी वार्षिक वृद्धि दर अधिकतम थी – आठवीं पंचवर्षीय योजना
54 दसवीं पंचवर्षीय योजना में उच्चतम वृद्धि का लक्ष्य रखा गया है – व्यापार के लिए
55 दसवीं पंचवर्षीय योजना के दौरान संवृद्धि दर अधिकतम थी – दलहन एवं तिलहन
56 किस क्षेत्र को दसवीं योजना परिव्यय में सर्वाधिक प्रतिशत आवंटित किया गया था? ऊर्जा
57 दसवीं पंचवर्षीय योजना में विनियोग दर – बचत दर से अधिक थी
58 किस पंचवर्षीय योजना में मानव विकास को सारे विकास प्रयासों का सार तत्व माना गया है? आठवीं पंचवर्षीय योजना
59 भारत की पंचवर्षीय योजनाओं के संदर्भ में, औद्योगीकरण के ढांचे में परिवर्तन के अंतर्गत भारी उद्योग का महत्व कम करते हुए आधारिक संरचनाओं (इन्फ्रास्ट्रक्चर) पर बल देने की शुरुआत किस योजना से की गई? आठवीं योजना
60 सातवीं योजना में आई.आर.डी.पी. के अंतर्गत रणनीति अपनाई गई थी – संपूर्ण परिवार का अंगीकरण
61 भारत में स्वसंपोषित विकास का उद्देश्य सर्वप्रथम अपनाया गया था – चतुर्थ पंचवर्षीय योजना में
62 सातवीं पंचवर्षीय योजना का प्रमुख नारा था – भोजन, काम और उत्पादकता
63 भारत सरकार के योजना आयोग ने आठवीं योजना के लिए किस विकास दर को चुना था? 5.6 प्रतिशत
64 ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना में सकल घरेलू उत्पाद की वार्षिक संवृद्धि दर का लक्ष्य है – 9.0 प्रतिशत
65 भारत में किस योजना अवधि में प्रति व्यक्ति वृद्धि दर अधिकतम रही थी? ग्यारहवीं योजना
66 ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना में, अधिकतम राशि आवंटित की गई थी – ऊर्जा क्षेत्र के लिए
67 अवधियों में भारत की ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना से संबंधित थी? 2007-12
68 11वीं पंचवर्षीय योजना में केंद्र, राज्य तथा संघ क्षेत्रों द्वारा किस क्षेत्र पर सबसे अधिक व्यय प्रस्तावित था? सामाजिक क्षेत्र
69 ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना में निरूपित समावेशी विकास किस को सम्मिलित नहीं करता? पूंजी बाजार का सशक्तीकरण करना
70 11वीं पंचवर्षीय योजना में कितने आई.आई.टी. (भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान) स्थापित किए गए? 8
71 शिक्षा क्षेत्र के लिए ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना की विषय-वस्तु (थीम) क्या थी? अनिवार्य प्रारंभिक शिक्षा
72 भारत में योजना का प्रारंभ वास्तव में द्वितीय पंचवर्षीय योजना से हुआ। भारतीय योजना के वास्तुकार कौन थे? पी.सी. महालनोबिस
73 भारत में मध्य-अर्धशतक (Mid – Fifties) में अपनाए गए महालनोबिस प्लान मॉडल का उद्देश्य था – भारी उद्योगों की स्थापना करना जो पूंजी सघन थे
74 बीस सूत्रीय आर्थिक कार्यक्रम सर्वप्रथम प्रारंभ किया गया था वर्ष – 1975 ई.
75 योजना में कोर सेक्टर का तात्पर्य है – चयनित आधारभूत उद्योग
76 योजना पत्रिका का प्रकाशन कहां से होता है? प्रकाशन विभाग द्वारा
77 प्लांड इकोनॉमी फॉर इंडिया पुस्तक के लेखक कौन हैं? एम. विश्वेश्वरैया
78 ‘प्लानिंग एंड द पुअर’ पुस्तक के लेखक हैं – बी.एस. मिनहास

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.