मुद्रा एवं बैंकिंग (भाग 4) वन लाइनर प्रश्न और उत्तर

 

122 इनसाइडर ट्रेडिंग संबंधित है – शेयर बाजार
123 पूंजी-बाजार से क्या आशय है – शेयर बाजार
124 भारत में संगठित मुद्रा बाजार का अत्यधिक अस्थिर भाग है – याचना मुद्रा बाजार
125 विश्वसनीय प्रतिभूतियों से क्या तात्पर्य है –
ऐसे शेयर जिन पर लगातार ऊंची दर का लाभ हो।
126 ‘गिल्ट-एज्ड’ बाजार किससे संबंधित है? सरकारी प्रतिभूतियों का बाजार
127 कौन शेयर बाजार के संदर्भ में अप्रासंगिक है? सेप्स
128 किसी कंपनी के डिबेंचर धारक उसके
क्या होते है –
लेनदार होते हैं
129 प्रथम भूमि विकास बैंक की स्थापना 1920 में हुई थी, यह अवस्थित था – झांग में
130 भूमि विकास बैंक किसानों को ऋण उपलब्ध कराता है – लंबी अवधि के लिए
131 भूमि विकास बैंक भाग किसका है – सहकारी साख संरचना
132 केंद्रीय सहकारी बैंकों का कार्यक्षेत्र है – जनपद स्तर पर
133 उपभोक्ता सहकारी भंडार स्थापित किए जाते हैं – सदस्यों द्वारा
134 राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) की स्थापना किस पंचवर्षीय योजना की अवधि में की गई थी? छठी
135 भारत में कृषि के लिए पुनर्वित्त प्रदान करने वाला सर्वोच्च बैंक है – नाबार्ड
136 किस वर्ष में नाबार्ड (कृषि एवं ग्रामीण विकास हेतु राष्ट्रीय बैंक) की स्थापना हुई? 1982 ई.
137 नाबार्ड का मुख्यालय कहां है? मुंबई
138 कृषि एवं ग्रामीण विकास क्रियाओं की सभी प्रकार की साख आवश्यकताओं की पूर्ति करने वाली एकमात्र संस्था है – नाबार्ड
139 भारत में ‘नाबार्ड’ किस बैंक को पुनर्वित्त उपलब्ध नहीं कराता – निर्यात-आयात बैंक को
140 प्रथम क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की स्थापना किस वर्ष में की गई? 1975 ई.
141 छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक किस बैंक के अंतर्गत कार्य करता है? स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
142 भारत में सेवा कर किसकी सिफारिशों से लागू हुआ? राजा जे. चेलैया समिति
143 भारत सरकार द्वारा शेयर का पूंजी विनिवेश के लिए रंगराजन समिति की नियुक्ति कब की गई? 1993 ई.
144 रंगराजन समिति का गठन किसलिए किया गया था? विनिवेश
145 वित्त क्षेत्रक सुधार पर नरसिम्हन समिति ने किन्हें कम करने का सुझाव दिया?
एस.एल.आर. और सी.आर.आर.
146 समितियों में से किसने वित्तीय क्षेत्र के सुधारों के बारे में विचार कर सुझाव दिए? नरसिम्हन समिति
147 भारत में वित्तीय क्षेत्रों में सुधार समिति, 2008 के अध्यक्ष थे – रघुराम राजन
148 भारतीय रिजर्व बैंक ने सूक्ष्म वित्त के अध्ययन तथा उस पर सुझावों हेतु एक समिति का गठन किया था। इसके अध्यक्ष थे – वाई.एच. मालेगाम
149 भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा विमल जालान पैनल गठित किया गया था –
नए बैंकों को लाइसेंस देने हेतु आवेदन-पत्रों के सूक्ष्म परीक्षण के लिए।
150 भारत के ‘विनिवेश आयोग’ का प्रथम अध्यक्ष कौन था? जी. वी. रामकृष्ण
151 भारतीय रिजर्व बैंक ने भारत में वित्तीय समावेशन हेतु भुगतान बैंक की स्थापना का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है। इन बैंकों की स्थापना की सिफारिश किस समिति ने की है – नचिकेत मोर
152 किसान क्रेडिट कार्ड की स्कीम से आच्छादित है? – उपभोग साख एवं निवेश साख
153 किसानों हेतु किसान क्रेडिट कार्ड (के.सी.सी.) योजना लागू की गई – 1998-1999 ई.
154 भारत में शुरू की गई ‘स्वाभिमान योजना’ किससे संबंधित है? ग्रामीण बैंकिंग
155 भारत में कौन क्रेडिट रेटिंग एजेंसी है? क्रिसिल,केयर,इक्रा
156 S & P 500 किससे संबंधित है? बड़ी कंपनियों के स्टॉक सूचक
157 बाजार के अस्तित्व के लिए सबसे अनिवार्य क्या है? कीमतें
158 भारत में कौन-सा, वायदा बाजार आयोग द्वारा विनियमित होता है? जिंस फ्यूचर्स व्यापार
159 द्रव्य की पूर्ति यथावत रहने पर यदि द्रव्य की मांग में वृद्धि होती है, तो क्या होता है –
ब्याज की दर में वृद्धि हो जाएगी
160 फिलिप्स वक्र किनके मध्य संबंध को व्यक्त करता है? मुद्रास्फीति एवं बेरोजगारी
161 ‘स्मार्ट मनी’ शब्द का प्रयोग होता है – क्रेडिट कार्ड में
162 किसे ‘प्लास्टिक मनी’ कहा जाता है? क्रेडिट कार्ड
163 निजी क्षेत्र के साझा कोषों को, भारत में,कब अनुमति मिली – 1993 ई.
164 ‘राज्य भविष्य निधि’ के अंतर्गत सरकार जो मुद्रा पाती है, उसको कहां जमा किया जाता है – सार्वजनिक लेखा निधि में
165 सार्वजनिक वस्तुओं की कीमत निर्धारण हेतु ‘छाया कीमतों’ की अवधारणा को किसने प्रतिपादित किया था? जे. टिनबरगिन ने
166 वर्ष 1995-96 में स्थापित ग्रामीण अवस्थापना विकास किस बैंक कोष का हिसाब रखता है –
राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक
167 भारत में किस संस्था का महत्व सर्वाधिक कम हुआ है? पेंशन फंड्स

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.