राजकोषीय नीति एवं राजस्व – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. आर्थिक मंदी के समय, निम्नलिखित में से कौन-सा कदम उठाए जाने की सर्वाधिक संभावना होती है?

(a) कर की दरों में कटौती के साथ-साथ ब्याज दर में वृद्धि करना
(b) सार्वजनिक परियोजनाओं पर व्यय में वृद्धि करना
(c) कर की दरों में वृद्धि के साथ-साथ ब्याज दर में कमी करना
(d) सार्वजनिक परियोजनाओं पर व्यय में कमी करना

[I.A.S. (Pre) 2021]

 

2. वित्त मंत्री संसद में बजट प्रस्तुत करते हुए उसके साथ अन्य प्रलेख भी प्रस्तुत करते हैं, जिनमें ‘बृहद् आर्थिक रूपरेखा विवरण (The Macro Economic Framework Statement)’ भी सम्मिलित रहता है। यह पूर्वोक्त प्रलेख निम्न आदेशन के कारण प्रस्तुत किया जाता है :

(a) चिरकालिक संसदीय परंपरा के कारण
(b) भारत के संविधान के अनुच्छेद 112 तथा अनुच्छेद 110(1) के कारण
(c) भारत के संविधान के अनुच्छेद 113 के कारण
(d) राजकोषीय उत्तरदायित्व एवं बजट प्रबंधन अधिनियम, 2003 के प्रावधानों के कारण

[I.A.S. (Pre) 2020]

 

3. भारतीय अर्थव्यवस्था के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा/से गैर-वित्तीय ऋण में सम्मिलित है/हैं?

1. परिवारों का बकाया गृह ऋण
2. क्रेडिट कार्डों पर बकाया राशि
3. राजकोष बिल (Treasury bills)

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :

(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 3
(d) केवल 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2020]

 

4. पी.एम. केयर्स कोष के बारे में कौन-सा कथन असत्य है?

(a) ट्रस्टी नियुक्त किया गया कोई भी व्यक्ति निःशुल्क रूप से कार्य करेगा।
(b) इस कोष में पूरी तरह से व्यक्तियों / संगठनों से स्वैच्छिक योगदान होता है।
(c) इसका प्राथमिक उद्देश्य किसी भी प्रकार की आपात या संकट की स्थिति से निपटने और प्रभावितों को राहत प्रदान करना है।
(d) इसे कोई बजटीय सहायता नहीं मिलती है।
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

[66th B.P.S.C. Re-Exam. 2020]

 

5. भारत में जेंडर बजटिंग कब शुरू किया गया था?

(a) केंद्रीय बजट, 2005-06
(b) केंद्रीय बजट, 2006-07
(c) केंद्रीय बजट, 2008-09
(d) केंद्रीय बजट, 2004-05
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

[66th B.P.S.C. Re-Exam. 2020]

 

6. चौदहवें वित्त आयोग की सिफारिशों के आधार पर संघीय करों के कुल आय का हिस्सा, केंद्र से राज्य के मध्य वृद्धि के लिए निश्चित किया गया है-

(a) 32 प्रतिशत
(b) 37 प्रतिशत
(c) 42 प्रतिशत
(d) 41 प्रतिशत

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2017]

 

7. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. पिछले दशक में भारत के GDP के प्रतिशत के रूप में कर – राजस्व में सतत वृद्धि हुई है।
2. पिछले दशक में भारत के GDP के प्रतिशत के रूप में राजकोषीय घाटे में सतत वृद्धि हुई है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2

[I.A.S. (Pre) 2017]

 

8. निम्नलिखित में से कौन राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) में सम्मिलित हो सकता है?

(a) केवल निवासी भारतीय नागरिक।
(b) केवल 21 से 55 तक की आयु के व्यक्ति।
(c) राज्य सरकारों के सभी कर्मचारी, जो संबंधित राज्य सरकारों द्वारा अधिसूचना किए जाने की तारीख के पश्चात सेवा में आए हैं।
(d) सशस्त्र बलों समेत केंद्र सरकार के सभी कर्मचारी, जो 1 अप्रैल, 2004 को या उसके बाद सेवाओं में आए हैं।

[I.A.S. (Pre) 2017]

 

9. ‘वस्तु एवं सेवा कर (गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स/GST)’ के क्रियान्वित किए जाने का/के सर्वाधिक संभावित लाभ क्या है/ हैं?

1. यह भारत में बहु-प्राधिकरणों द्वारा वसूल किए जा रहे बहुल करों का स्थान लेगा और इस प्रकार एकल बाजार स्थापित करेगा।
2. यह भारत के ‘चालू खाता घाटे’ को प्रबलता से कम कर उसके विदेशी मुद्रा भंडार को बढ़ाने हेतु उसे सक्षम बनाएगा।
3. यह भारत की अर्थव्यवस्था की संवृद्धि और आकार को बृहद् रूप से बढ़ाएगा और उसे निकट भविष्य में चीन से आगे निकल जाने योग्य बनाएगा।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2017]

 

10. निम्नलिखित में से कौन-सा संविधान संशोधन अधिनियम जी.एस.टी. (वस्तु एवं सेवा कर) नियमों के कार्यान्वयन के लिए आवश्यक प्रावधान करता है?

(a) 101वां संशोधन अधिनियम
(b) 102वां संशोधन अधिनियम
(c) 103वां संशोधन अधिनियम
(d) 104वां संशोधन अधिनियम

[U.P. P.C.S. (Pre) 2021]

 

11. निम्नलिखित मदों पर विचार कीजिए-

1. छिलका उतरे हुए अनाज
2. मुर्गी के अंडे पकाए हुए
3. संसाधित और डिब्बाबंद मछली
4. विज्ञापन सामग्री युक्त समाचार-पत्र

उपर्युक्त मदों में से कौन-सा/से जी.एस.टी. (वस्तु एवं सेवा कर) के अंतर्गत छूट प्राप्त है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1, 2 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4

[I.A.S. (Pre) 2018]

 

12. किसे जी.एस.टी. (वस्तु एवं सेवा कर) के दायरे के अंदर रखा गया है?

(a) मानवीय उपभोग के लिए शराब
(b) विद्युत
(c) पेट्रोलियम उत्पाद
(d) घी

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2018]

 

13. जुलाई, 2017 से वस्तु तथा सेवा कर को लागू करने की यह प्रत्याशा है कि-

(a) भारतीय बाजार में एकरूपता आएगी।
(b) कर अनुपालन में सुधार आएगा।
(c) उपरोक्त केवल (a)
(d) उपरोक्त (a) तथा (b) दोनों

[U.P. P.C.S. (mains) 2017]

 

14. वस्तु एवं सेवा कर (GST) में निम्नांकित में से कौन-सा कर शामिल नहीं किया गया है?

(a) उत्पादन शुल्क
(b) सीमा शुल्क
(c) मूल्यवर्धित कर
(d) सेवा कर

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre.), 2019]

 

15. भारत में निम्न में से कौन राजकोषीय नीति निर्धारित करता है?

(a) योजना आयोग
(b) वित्त आयोग
(c) वित्त मंत्रालय
(d) भारतीय रिजर्व बैंक

[U.P. P.C.S. (Mains) 2012]

 

16. “राजस्व तटस्थ दर” जो हाल ही में समाचारों में था, वह संबंधित है-

(a) वस्तु एवं सेवा कर (जी.एस.टी.)
(b) विदेशी पोर्टफोलियो निवेश (एफ.पी.आई.)
(c) सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों का विनिवेश
(d) प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफ.डी.आई.)

[U.P.R.O./A.R.O. (Mains) 2016]

 

17. भारत में दीर्घकालीन राजकोषीय नीति की घोषणा किस वित्त मंत्री द्वारा की गई?

(a) वी.पी. सिंह
(b) पी. चिदंबरम
(c) डॉ. मनमोहन सिंह
(d) यशवंत सिन्हा

[U. P. R. O./A.R.O. (Pre) 2014]

 

18. सरकारी व्यय को नियंत्रित करने का प्राधिकारी है –

(a) भारतीय रिजर्व बैंक
(b) योजना आयोग
(c) वित्त मंत्रालय
(d) वित्त आयोग

[56th to 59th B. P. S.C. (Pre) 2015]

 

19. कथन (A): 1991 के बाद भारत में सार्वजनिक क्षेत्र में रोजगार की वृद्धि बहुत शिथिल रही है।
कारण (R): आर्थिक विकास में राज्य की भूमिका का पुनर्मूल्यांकन किया गया है।

कूट :

(a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या करता है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं, परंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[U.P.P.C.S. (Pre) 1997]

 

20. भारत सरकार की राजकोषीय नीति का निम्न में से कौन एक उद्देश्य नहीं है?

(a) पूर्ण रोजगार
(b) मूल्य स्थिरता
(c) अंतर राज्यीय व्यापार का नियमन
(d) धन तथा आय का न्यायोजित वितरण

[U.P.P.C.S. (Pre) 2006]

 

21. निम्नलिखित में से किस अर्थशास्त्री ने 1929-30 की महान मंदी को सुधारने के लिए, राजकोषीय नीति के उपाय का उपयोग किया?

(a) प्रो. कीन्स
(b) प्रो. पीगू
(c) प्रो. मार्शल
(d) प्रो. क्राउथर

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2012]

 

22. वित्तीय (फिस्कल) नीति का संबंध निम्नांकित में से किससे है?

(a) मुद्रा की उस मात्रा से जो बैंक अर्थतंत्र में डालते हैं।
(b) कर लगाने और शासन के व्यय से संबंधित नीति।
(c) शेयर बाजारों को नियंत्रित करने संबंधी नीति।
(d) देश की अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से संबंधों के बारे में नीति।

[M.P. P.S.C. (Pre) 1996]

 

23. निम्नलिखित में से कौन एक राजकोषीय नीति का भाग है?

(a) उत्पादन नीति
(b) कर नीति
(c) विदेश नीति
(d) ब्याज दर नीति

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2012]

 

24. भारत में बजट का राजस्व अनुमान तैयार किया जाता है-

(a) प्रत्यक्ष-कर के केंद्रीय बोर्ड द्वारा
(b) मंत्रिमंडल सचिवालय द्वारा
(c) संबंधित आयोगों द्वारा
(d) वित्त मंत्रालय द्वारा

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2013]

 

25. वार्षिक आर्थिक समीक्षा को तैयार करने के लिए निम्नलिखित में से कौन उत्तरदायी है?

(a) योजना मंत्रालय
(b) वित्त मंत्रालय
(c) भारतीय रिजर्व बैंक
(d) केंद्रीय सांख्यिकीय संगठन

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Spl.) (Pre) 2010]

 

26. ‘बजट’ एक लेख-पत्र है-

(a) सरकार की मौद्रिक नीति का
(b) सरकार की वाणिज्य नीति का
(c) सरकार की राजकोषीय नीति का
(d) सरकार की मुद्रा बचत नीति का

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2013]

 

27. निम्नलिखित में से किस देश में शून्य आधारित बजट सर्वप्रथम लागू किया गया था?

(a) संयुक्त राज्य अमेरिका
(b) फ्रांस
(c) भारत
(d) जर्मनी

[U.P. P.C.S. (mains) 2017]

 

28. भारतीय रेलवे के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

1. 2023 तक शत-प्रतिशत विद्युतीकरण लक्ष्य प्राप्त करना।
2. 2030 तक शून्य कार्बन उत्सर्जन नेटवर्क।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए-

कूट –

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 ना ही 2

[U.P. R.O./A.R.O. (Pre) 2021]

 

29. निम्नांकित में कौन केंद्र सरकार के चालू खाते में आय के स्रोत हैं?

I. निगम कर
II. सार्वजनिक प्रतिष्ठानों से प्राप्त लाभ
III. राष्ट्रीय बचत-पत्रों का विक्रय
IV. विश्व बैंक से प्राप्त ऋण
V. उत्पाद शुल्क

नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर चुनिए :

कूट :

(a) I, II तथा III
(b) II, III तथा IV
(c) III, IV तथा V
(d) I,II तथा V

[U.P. P.C.S. (Pre) 1998]

 

30. निम्नलिखित में से किसको किनको भारत सरकार के पूंजी बजट में शामिल किया जाता है?

1. सड़कों, इमारतों, मशीनरी आदि जैसी परिसंपत्तियों के अधिग्रहण पर व्यय
2. विदेशी सरकारों से प्राप्त ऋण
3. राज्यों और संघ राज्य क्षेत्रों को अनुदत्त ऋण और अग्रिम

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :

(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2016]

 

31. निम्नलिखित में से क्या-क्या गैर-योजना व्यय के अंतर्गत आते हैं?

1. सब्सिडी
2. व्याज भुगतान
3. रक्षा व्यय
4. पिछली योजनाओं में निर्माण आधारिक संरचना का अनुरक्षण व्यय

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

(a) 1 तथा 2
(b) 1 तथा 3
(c) 2 तथा 4
(d) 1,2,3 तथा 4

[I.A.S. (Pre) 1995, 1997]

 

32. भारत में संघीय बजटों में निम्न में से कौन-सी रकम सबसे अधिक होती है?

(a) योजना व्यय
(b) गैर-योजना व्यय
(c) आगम (रेवेन्यू) व्यय
(d) पूंजी व्यय

[U.P.P.C.S. (Pre) 2006]

 

33. निम्न में से कौन से बजट में, भारत में रेल बजट को केंद्रीय बजट में मिला दिया गया?

(a) बजट 2019-20
(b) बजट 2018-19
(c) बजट 2016-17
(d) बजट 2017-18

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2021]

 

34. निम्न में से कौन-सा केंद्रीय बजट के राजस्व खाते में सम्मिलित नहीं किया जाता है?

(a) ब्याज प्राप्तियां
(b) कर प्राप्तियां
(c) सरकारी विभागों व सार्वजनिक उपक्रमों से प्राप्त लाभ तथा लाभांश
(d) अल्प बचतें

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2018]

 

35. साल-दर-साल लगातार घाटे का बजट रहा है। घाटे को कम करने के लिए सरकार द्वारा निम्नलिखित में से कौन-सी कार्रवाई/ कार्रवाइयां की जा सकती है/हैं?

1. राजस्व व्यय को घटाना
2. नवीन कल्याणकारी योजनाओं को प्रारंभ करना
3. सहायिकी (सब्सिडी ) को युक्तिसंगत बनाना
4. आयात शुल्क को कम करना

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :

(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2, 3 और 4

[I.A.S. (Pre) 2016]

 

36. केंद्र सरकार के बजट के चालू खाते में व्यय का सबसे बड़ा मद है-

(a) प्रतिरक्षा व्यय
(b) परिदान
(c) ब्याज भुगतान
(d) सामाजिक सेवाओं पर व्यय

[U.P. P.C.S. (Pre) 1999, U.P.P.C.S. (Spl.) (Pre) 2004]

 

37. संघ-सरकार के राजस्व व्यय का सबसे महत्वपूर्ण मद निम्नलिखित में से कौन है?

(a) प्रमुख आर्थिक साहाय्य
(b) पेंशन
(c) वेतन तथा भत्ते
(d) ब्याज अदायगी

[U.P. P.C.S. (mains) 2017]

 

38. केंद्रीय बजट में राजस्व व्यय की सबसे बड़ी मद होती है-

(a) रक्षा व्यय
(b) मुख्य उपादान
(c) ब्याज की अदायगी
(d) राज्यों को अनुदान

[U.P. P.C.S. (Pre) 2005]

 

39. शासन के संदर्भ में, निम्नलिखित पर विचार कीजिए:

1. विदेशी प्रत्यक्ष निवेश अंतर्वाह को प्रोत्साहन देना
2. उच्च शैक्षिक संस्थानों का निजीकरण करना
3. अधिकारी तंत्र की डाउनसाइजिंग करना
4. सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के शेयरों की बिक्री/ऑफलोडिंग

उपर्युक्त में से कौन-से उपाय भारत में राजकोषीय घाटे पर नियंत्रण पाने के उपायों के रूप में काम आ सकते हैं?

(a) 1, 2 और 3
(b) 2, 3 और 4
(c) 1, 2 और 4
(d) केवल 3 और 4

[I.A.S. (Pre) 2010]

 

40. कभी-कभी समाचारों में आने वाले पद ‘व्यापारी छूट दर’ (मर्चेंट डिस्काउंट रेट) को निम्नलिखित में से कौन-सा सबसे सही स्पष्ट करता है?

(a) यह किसी बैंक द्वारा किसी व्यापारी को उस बैंक के डेबिट कार्ड के माध्यम से भुगतान स्वीकार करने के लिए दिया जाने वाला प्रोत्साहन है।
(b) यह बैंकों द्वारा अपने ग्राहकों को वस्तुओं और सेवाओं के क्रय हेतु वित्तीय लेन-देनों के लिए डेबिट कार्ड का प्रयोग करने पर वापसी दी जाने वाली राशि है।
(c) यह बैंक द्वारा किसी व्यापारी पर अपने ग्राहकों के डेबिट कार्ड से भुगतान लेने पर लगाया जाने वाला शुल्क है।
(d) यह सरकार द्वारा व्यापारियों को अपने ग्राहकों से ‘प्वॉइंट ऑफ सेल’ (पी.ओ.एस.) मशीनों और डेबिट कार्ड के माध्यम से डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए दिया जाने वाला प्रोत्साहन है।

[I.A.S. (Pre) 2018]

 

41. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए और उनके नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए :

अभिकथन (A) : भारत में शून्य आधार बजट प्रवर्तित किया गया है।
कारण (R) : शून्य आधार बजट तकनीक के अंतर्गत बजट प्रावधान करने से पूर्व प्रत्येक योजना की विवेचनात्मक समीक्षा की जाती है।

कूट :

(a) (A) और (R) दोनों सही हैं, किंतु (A), (R) सही व्याख्या नहीं है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं, और (A), (R) सही व्याख्या है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[U.P.P.C.S (Mains) 2011]

 

42. किसी देश में आय का पुनर्वितरण (Redistribution) करने का सर्वोत्तम मार्ग है?

(a) प्रगामी व्यय से संयुक्त प्रगामी कराधान
(b) प्रतिगामी व्यय से संयुक्त प्रगामी कराधान
(c) प्रतिगामी व्यय से संयुक्त प्रतिगामी कराधान
(d) प्रगामी व्यय से संयुक्त प्रतिगामी कराधान

[I.A.S. (Pre) 1996]

 

43. वर्ष-प्रतिवर्ष निरंतर घाटे का बजट रहा है। घाटे को कम करने के लिए सरकार द्वारा निम्नलिखित में से कौन-सी कार्रवाई /कार्रवाइयां की जा सकती है/हैं?

1. राजस्व-व्यय में कमी लाना
2. नई कल्याणकारी योजनाएं आरंभ करना
3. उपादानों (सब्सिडीज) का युक्तीकरण करना
4. उद्योगों का विस्तार करना

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1
(d) 1, 2, 3 और 4

[I.A. S. (Pre) 2015]

 

44. भारतीय लोक वित्त के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. केंद्रीय बजट में दर्शाए गए विदेशी ऋण ऐतिहासिक विनिमय दरों पर निर्भर होते हैं।
2. निरंतर अधिक ऋण ने अर्थव्यवस्था में वास्तविक ब्याज दरों को ऊंचा रखा है।
3. हाल ही के वर्षों में राजकोषीय घाटे और सकल घरेलू उत्पाद (जी.डी.पी.) के बीच बढ़ते अनुपात का निजी निवेशों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है।
4. ब्याज की अदायगी केंद्र सरकार के योजनेत्तर राजस्व व्यय का अकेला सबसे बड़ा घटक है।

इनमें से कौन-कौन से कथन सही हैं?

(a) 1,2 और 3
(b) 1 और 4
(c) 2,3 और 4
(d) 1,2,3 और 4

[I.A.S. (Pre) 2002]

 

45. भारत के केंद्रीय बजट में राजकोषीय घाटे का तात्पर्य होता है?

(a) भारतीय रिजर्व बैंक से केंद्र सरकार के उधार में शुद्ध वृद्धि
(b) चालू खर्च और चालू आय के बीच का अंतर
(c) राजकोषीय घाटा बताता है कि सरकार को अपने खर्चों को पूरा करने के लिए कितने और पैसों की जरूरत है।
(d) मुद्रीकृत घाटे और बजटीय घाटे का जोड़।

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2021]

 

46. सूची-1 को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :

सूची-1 सूची-II
(पद) (व्याख्या)
A. राजकोषीय घाटा 1. कुल प्राप्तियों की तुलना में कुल व्यय की अधिकता
B. बजटीय घाटा 2. राजस्व प्राप्तियों की तुलना में राजस्व व्यय की अधिकता
C. राजस्व घाटा 3. ऋणादानों को घटाकर कुल प्राप्तियों की तुलना में कुल व्यय की अधिकता
D. प्राथमिक घाटा 4. ऋणादानों और ब्याज अदायगियों को घटाकर कुल प्राप्तियों की तुलना में कुल व्यय की अधिकता

कूट :

(a) A-3,B-1, C-2, D-4
(b) A-4, B-3, C-2, D-1
(c) A-1, B-3, C-2, D-4
(d) A-3, B-1, C-4, D-2

[I.A.S. (Pre) 2001]

 

47. भारत में राजस्व घाटे से तात्पर्य है कि-

(a) भारत सरकार को अपने उन व्ययों के वित्तपोषण के लिए उधार लेने की आवश्यकता है, जो पूंजीगत परिसंपत्तियों का निर्माण करते हैं।
(b) भारत सरकार को अपने उन व्ययों के वित्तपोषण के लिए उधार लेने की आवश्यकता है, जो पूंजीगत परिसंपत्तियों का निर्माण नहीं करते हैं।
(c) भारत सरकार को भारतीय रिजर्व बैंक से सरकारी प्रतिभूतियों के बदले उधार लेने की आवश्यकता है।
(d) भारत सरकार को अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थाओं से उधार लेने की आवश्यकता है।
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक

[66th B.P.S.C. (Pre) Exam. 2020]

 

48. राजस्व घाटे में से पूंजी परिसंपत्तियों के सृजन हेतु अनुदान को घटाने पर हम पाते हैं –

(a) बजटीय घाटा
(b) राजकोषीय घाटा
(c) प्राथमिक घाटा
(d) प्रभावी राजस्व घाटा

[U. P. P. C. S. (Mains) 2015]

 

49. प्रभावी राजस्व घाटा किस केंद्रीय बजट में पेश किया गया?

(a) 2010-11
(b) 2011-12
(c) 2009-10
(d) 2012-13

[56th to 59th B. P. S.C. (Pre) 2015]

 

50. बजट के हिसाब-किताब की जांच भारतीय संसद किसके द्वारा करती है?

(a) आकलन समिति
(b) सार्वजनिक लेखा समिति
(c) विशेषाधिकार समिति
(d) हिसाब-किताब जांच समीक्षा समिति

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2013]

 

51. कथन (A): राजकोषीय घाटा, बजटीय घाटे से बड़ा होता है।
कारण (R) : राजकोषीय घाटे का अर्थ है, सरकार द्वारा भारतीय रिजर्व बैंक से उधार लेकर तथा अन्य देयताओं से लेकर अपने खर्च पूरे करना।

कूट :

(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[I.A.S. (Pre) 1999]

 

52. राजस्व घाटे की अपेक्षा, राजकोषीय घाटा सदैव रहेगा-

(a) अधिक
(b) कम
(c) समान
(d) उपरोक्त सभी

[U.P.P.C.S. (Mains) 2008]

 

53. निम्न कथनों पर विचार कीजिए :

कथन (A): भारत में केंद्र सरकार के बजट में राजकोषीय घाटे का एक इतिहास रहा है।
कारण (R): भारतीय कृषि में पाश्चात्य देशों की तुलना में राज सहायता की मात्रा अधिक रही है।

नीचे लिखे कूटों से सही उत्तर दीजिए:

कूट :

(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं, किंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है।
(c) (A) सही है, किंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, किंतु (R) सही है।

[U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2004]

 

54. संघीय सरकार के बजटों में राजकोषीय घाटे के बड़े भाग की पूर्ति की जाती है-

(a) कर आगम से
(b) घरेलू उधारों से
(c) विदेशी उधारों से
(d) कागजी मुद्रा छापकर

[U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2005]

 

55. कथन (A): हीनार्थ प्रबंधन से मुद्रास्फीति होती है।
कारण (R): इससे मुद्रा की आपूर्ति वस्तुओं एवं सेवाओं की तुलना में अधिक हो जाती है।

उपर्युक्त के संदर्भ में निम्न में से कौन-सा एक सही है?

(a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं परंतु (R), (A) की सही व्याख्या है।
(b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[U.P.P.C.S. (Mains) 2003]

 

56. घाटे की वित्त व्यवस्था में व्यय और राजस्व का अंतर अतिरिक्त कागजी मुद्रा छापकर पाटते हैं। इस युक्ति का उद्देश्य आर्थिक विकास है। परंतु यदि यह विफल हुई, तो इससे स्थिति उत्पन्न होती है-

(a) मुद्रा संकुचन
(b) विमुद्रीकरण
(c) मुद्रा अवमूल्यन
(d) मुद्रास्फीति

[U.P. P.C.S. (Pre) 1993]

 

57. भारत में घाटे की वित्त व्यवस्था किसके लिए संसाधनों को बढ़ाने के लिए उपयोग की जाती है?

(a) आर्थिक विकास के लिए
(b) सार्वजनिक ऋण चुकाने के लिए
(c) भुगतान शेष का समायोजन करने के लिए
(d) विदेशी ऋण कम करने के लिए

[I.A.S. (Pre) 2013]

 

58. संसद में बजट संबंधित प्रक्रिया के विषय में ‘मांग की राशि को घटाकर एक रुपया करना है’, को कहा जाता है-

(a) आर्थिक कटौती प्रस्ताव
(b) नीति कटौती प्रस्ताव
(c) आधारभूत कटौती प्रस्ताव
(d) सांकेतिक कटौती प्रस्ताव

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2013]

 

59. निम्नलिखित में से कौन एक सार्वजनिक आगम का स्रोत नहीं है?

(a) आयकर
(b) सार्वजनिक ऋण
(c) वैट (मूल्य-वर्धित कर)
(d) अर्थ-साह्ययकी (परिदान)

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2009]

 

60. वित्त मंत्रालय (भारत सरकार) ने वर्ष 2005 के बजट से परि- णाम (आउटकम) बजट का विचार लागू किया है। इसके अंतर्गत परिणामों की यथार्थता सत्यापित करने का दायित्व निम्न में से किसका होगा?

(a) संघीय मंत्रिमंडल
(b) योजना आयोग
(c) वित्त मंत्रालय और योजना आयोग का संयुक्त रूप से
(d) प्रोग्राम कार्यान्वयन मंत्रालय

[U.P.P.C.S. (Mains) 2009]

 

61. धन विधेयक के संबंध में, निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?

(a) किसी बिल (विधेयक) को धन विधेयक तब माना जाएगा, जब इसमें केवल किसी कर के अधिरोपण, उन्मूलन, माफी, परिवर्तन या विनियमन से संबंधित प्रावधान हों।
(b) धन विधेयक में भारत की संचित निधि एवं भारत की आकस्मिकता निधि की अभिरक्षा से संबंधित उपबंध होते हैं।
(c) धन विधेयक भारत की आकस्मिकता निधि से धन के विनियोजन से संबंधित होता है।
(d) धन विधेयक भारत सरकार द्वारा धन के उधार लेने या कोई प्रत्याभूति देने के विनियमन से संबंधित होता है।

[I.A.S. (Pre) 2018]

 

62. निष्पादन बजट की अवधारणा ली गई है-

(a) जर्मनी से
(b) फ्रांस से
(c) यू.के. से
(d) संयुक्त राज्य अमेरिका से

[U.P.P.S.C. (GIC) 2010]

 

63. भारत में बजट घाटे को पूरा करने की तदर्थ ट्रेजरी बिल प्रणाली को समाप्त कर दिया गया –

(a) 1 अप्रैल, 1992 को
(b) 1 अप्रैल, 1994 को
(c) 31 मार्च, 1996 को
(d) 31 मार्च, 1997 को

[56th to 59th B. P. S.C. (Pre) 2015]

 

64. निम्नलिखित प्रस्तावों में से किसका संदर्भित संबंध संघीय बजट से है?

(a) निंदा प्रस्ताव
(b) ध्यानाकर्षण प्रस्ताव
(c) कटौती प्रस्ताव
(d) स्थगन प्रस्ताव

[U.P. P.C.S. (Pre) 2002, U.P. Lower Sub. (Spl.) (Pre) 2003]

 

65. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए

1. राजकोषीय दायित्व और बजट प्रबंधन (एफ.आर.बी.एम.) समीक्षा समिति के प्रतिवेदन में सिफारिश की गई है कि वर्ष 2023 तक केंद्र एवं राज्य सरकारों को मिलाकर ऋण जी. डी.पी. अनुपात 60% रखा जाए, जिसमें केंद्र सरकार के लिए यह 40% तथा राज्य सरकारों के लिए 20% हो।
2. राज्य सरकारों के जी.डी.पी. के 49% की तुलना में केंद्र सरकार के लिए जी.डी.पी. का 21% घरेलू देयताएं हैं।
3. भारत के संविधान के अनुसार, यदि किसी राज्य के पास केंद्र सरकार की बकाया देयताएं हैं, तो उसे कोई भी ऋण लेने से पहले केंद्र सरकार से सहमति लेना अनिवार्य है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2018]

 

66. राजकोषीय उत्तरदायित्व एवं बजट प्रबंधन अधिनियम भारत वर्ष में कब पारित किया गया था?

(a) 2007
(b) 2005
(c) 2002
(d) 2003

[U.P.P.C.S. (Mains) 2008]

 

67. निम्नलिखित में से कौन-सा एक, राजकोषीय उत्तरदायित्व तथा बजट प्रबंधन अधिनियम, 2003 (फिस्कल रिस्पॉन्सिबिलिटी एंड बजट मैनेजमेंट एक्ट, 2003) में अनुबद्ध नहीं है?

(a) राजकोषीय वर्ष 2007-08 की समाप्ति तक राजस्व घाटे को खत्म करना।
(b) केंद्र सरकार द्वारा RBI से, कतिपय परिस्थितियों के सिवाय, उधार न लेना।
(c) राजकोषीय वर्ष 2008-09 की समाप्ति तक प्राथमिक घाटे को खत्म करना।
(d) सरकारी गारंटियों को, किसी भी वित्तीय वर्ष में, सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की प्रतिशतता के रूप में नियत करना।

[I.A.S. (Pre) 2010]

 

68. निम्नलिखित में से कौन-से पूंजीगत लेखा की रचना करते हैं?

1. विदेशी ऋण
2. प्रत्यक्ष विदेशी निवेश
3. निजी प्रेषित धन
4. पोर्टफोलियो निवेश

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।

(a) 1, 2 और 3
(b) 1, 2 और 4
(c) 2, 3 और 4
(d) 1, 3 और 4

[I.A.S. (Pre) 2013]

 

69. अप्रत्यक्ष करों को प्रतिगामी कर व्यवस्था क्यों कहा जाता है?

(a) ये प्रत्यक्ष करों की तुलना में अधिक दर पर लगाए जाते हैं।
(b) ये सभी आय समूहों पर समान दरों पर लगाए जाते हैं।
(c) ये सभी आय समूहों पर समान नहीं लगाए जाते हैं।
(d) इनमें से कोई नहीं।

[U.P.B.E.O. (Pre) 2019]

 

70. भारत में प्रत्यक्ष कर कोड निम्नलिखित में किससे संबंधित है?

(a) बिक्री कर
(b) आयकर
(c) उत्पाद कर
(d) सेवा कर

[U.P.P.C.S. (Pre) 2018]

 

71. निम्न में से कौन-सा कर केंद्र सरकार द्वारा लगाया जाता है पर राज्यों द्वारा एकत्रित एवं आवंटित किया जाता है?

(a) स्टाम्प शुल्क
(b) यात्री एवं वस्तु कर
(c) संपदा शुल्क
(d) अखबारों पर कर
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/ उपरोक्त में से एक से अधिक

[B.P.S.C. (Pre) 2016]

 

72. भारत के बजट में किस वर्ष वस्तु लेन-देन कर (सी.टी.टी.) प्रस्तुत किया गया था?

(a) 2013-14
(b) 2012-13
(c) 2014-15
(d) 2017-18
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

[66th B.P.S.C. Re Exam. 2020]

 

73. किसने भारत में पहली बार ‘व्यय कर’ लगाने का सुझाव दिया था?

(a) कलेरकी ने
(b) कॉल्डॉर ने
(c) आर.जे. चेलैया ने
(d) गौतम माथुर ने

[U.P.P.C.S. (Pre) 2010]

 

74. संघ विक्रय कर के बारे में निम्नलिखित में से क्या सत्य है?

(i) यह अंतर्राज्य व्यापार पर लगाया जाता है।
(ii) यह केंद्रशासित प्रदेशों पर लगाया जाता है।
(iii) यह विशेष आर्थिक क्षेत्र पर लगाया जाता है।

नीचे दिए गए कूटों में से सही उत्तर चुनिए :

कूट :

(a) केवल (i) और (ii)
(b) केवल (i)
(c) केवल (ii) और (iii)
(d) उपर्युक्त सभी

[U.P.P.C.S. (Mains) 2010]

 

75. भारत में केंद्र सरकार की कर आय के दो सबसे बड़े स्रोत हैं-

(a) केंद्रीय उत्पाद कर व निगम कर
(b) तट कर व निगम कर
(c) केंद्रीय उत्पाद कर व तट कर
(d) तट कर व आयकर

[U.P. P.C.S. (Pre) 1995]

 

76. केंद्रीय सरकार के निम्नलिखित महत्वपूर्ण कर राजस्व के स्रोतों पर विचार कीजिए –

I. निगम – कर
II. निगम – कर के अलावा अन्य आय पर कर
III. कस्टम्स
IV. संघ उत्पादन शुल्क

सकल कर राजस्व के मामले में इनका सही अवरोही क्रम निम्नलिखित में से कौन-सा है?

(a) I-II-IV-III
(b) I-II-III-IV
(c) III-I-II-IV
(d) II-III-I-IV

[56th to 59th B. P. S.C. (Pre) 2015]

 

77. निम्नलिखित में से कौन-सा कर भारत सरकार द्वारा नहीं

(a) सेवा कर
(b) शिक्षा कर
(c) सीमा कर
(d) मार्ग कर (Toll Tax)

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2011, U.P.P.C.S. (Pre) 2013]

 

78. किसी देश की, कर से GDP के अनुपात में कमी क्या सूचित करती है?

1. आर्थिक वृद्धि-दर धीमी होना
2. राष्ट्रीय आय का कम साम्यिक (इक्विटेबल) वितरण

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

[I.A. S. (Pre) 2015]

 

79. भारत में निम्न में से कौन-सा एक कर आगम का सबसे बड़ा स्रोत है?

(a) आयकर
(b) निगम कर
(c) केंद्रीय उत्पाद शुल्क
(d) सीमा शुल्क

[U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2004, 47th B.P.S.C. (Pre) 2005]

 

80. निगम कर का-

(a) उद्ग्रहण (Levied) और विनियोजन (Appropriate) राज्य करते हैं।
(b) उद्ग्रहण संघ करता है और संग्रह तथा विनियोजन राज्य करते हैं।
(c) उद्ग्रहण संघ करता है और उसका सहभाजन संघ तथा राज्य करते हैं।
(d) उग्रहण संघ करता है और वही पूर्णतः उसका स्वामी होता है।

[I.A.S. (Pre) 1995]

 

81. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही सुमेलित है?

(a) आयकर – अप्रत्यक्ष कर
(b) सीमा शुल्क प्रत्यक्ष कर
(c) उत्पाद शुल्क – केंद्र का अधिकतम कर आय स्रोत
(d) मनोरंजन कर – राज्यों का अधिकतम कर आय स्रोत

[U.P.P.C.S. (Mains) 2004]

 

82. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए कूट से सही उत्तर चुनिए :

सूची-1 सूची-II
A. कैपिटल गेन टैक्स 1. आय
B. सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी 2. फैक्टरी निर्मित वस्तु
C. कस्टम ड्यूटी 3. आयात
D. कॉर्पोरेट टैक्स 4. संपत्ति विक्रय

कूट :

   A B C D
(a) 4,2,3,1
(b) 1,3,2,4
(c) 3,1,4,2
(d) 2,4,1,3

[U.P.R.O./A.R.O. (Pre) 2016]

 

83. आयकर के लगाने, उग्रहण करने और वितरण करने के संबंध में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सही है?

(a) संघ कर लगाता है, उद्ग्रहण करता है और कर प्राप्तियों का स्वयं और राज्यों के बीच वितरण करता है।
(b) संघ कर लगाता है, उद्ग्रहण करता है और कर प्राप्तियों को अपने लिए रख लेता है।
(c) संघ कर लगाता है और उद्ग्रहण करता है, लेकिन सभी प्राप्तियां राज्यों में वितरित कर दी जाती हैं।
(d) केवल आयकर पर लगाया गया अधिभार ही संघ और राज्यों के बीच बांटा जाता है।

[I.A.S. (Pre) 1999]

 

84. निम्नलिखित कथनों में से भारत में आयकर के संबंध में कौन-सा कथन सत्य है?

1. यह एक प्रगतिशील कर है।
II . यह एक प्रत्यक्ष कर है।
III . यह राज्य सरकारों द्वारा एकत्रित किया जाता है।
IV. यह एक आनुपातिक कर है।

कूट :

(a) केवल I सही है।
(b) केवल I तथा II सही हैं।
(c) I, II तथा III सही हैं।
(d) II, III तथा IV सही हैं।

[U.P.P.C.S. (Mains) 2004, U.P.P.S.C. (GIC) 2010]

 

85. निम्नलिखित में से किस कर का आरोपण केंद्र करता है, किंतु संग्रह और विनियोजन राज्य करते हैं?

(a) स्टाम्प शुल्क
(b) यात्री और माल कर
(c) संपदा शुल्क
(d) समाचार-पत्रों पर कर

[I.A.S. (Pre) 1994]

 

86. निम्नलिखित आय के साधनों की जोड़ी में से कौन-सी केवल संघीय सरकार के लिए होती है?

(a) उपहार कर, जोत कर
(b) बिक्री कर, आयकर
(c) सीमा शुल्क, निगम कर
(d) संपत्ति कर, भू-राजस्व

[U.P.P.C.S. (Mains) 2005]

 

87. भारत में निम्न में से प्रत्यक्ष कर कौन-सा नहीं है?

(a) आयकर
(b) संपत्ति कर
(c) संपदा शुल्क
(d) बिक्री कर

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2010]

 

88. भारत सरकार के किस वर्ष के बजट में न्यूनतम वैकल्पिक कर (MAT) का समावेश किया गया था?

(a) 1991-92
(b) 1992-93
(c) 1995-96
(d) 1996-97

[I.A.S. (Pre) 1997]

 

89. ‘मोडवेट’ संबंधित है-

(a) उत्पाद कर से
(b) मूल्य वर्धित कर (वैट) से
(c) धन-कर से
(d) आयकर से

[U.P.P.C.S. (Pre) 2011]

 

90. संशोधित मूल्यवर्धित कर का संबंध है-

(a) बिक्री कर
(b) धन कर
(c) आयकर
(d) उत्पाद कर

[48th to 52nd B.P.S.C. (Pre) 2008]

 

91. मूल्यवर्धित टैक्स (वैट) लगाया जाता है-

(a) प्रत्यक्ष रूप से उपभोक्ता पर।
(b) उत्पादन के अंतिम स्तर पर।
(c) उत्पादन के प्रथम स्तर पर।
(d) उत्पादन के अंतिम बिक्री तक प्रत्येक स्तर पर।

[U.P.P.C.S. (Mains) 2006, 2012]

 

92. सेनवैट (CENVAT) का संबंध है-

(a) सीमा शुल्क से
(b) मूल्यवर्धित कर से
(c) केंद्रीय उत्पाद शुल्क से
(d) केंद्रीय बिक्री कर से

[U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2004, U.P.P.C.S. (Mains) 2008]

 

93. वंशागत संपत्ति के बिक्री पर कर लगता है।

(a) पूंजी लाभ कर
(b) भूमि कर
(c) संपत्ति कर
(d) आय कर

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2021]

 

94. संपदा कर भारत में पहली बार किस वर्ष में लागू किया गया?

(a) 1991
(b) 1976
(c) 1957
(d) 1948

[M.P. P.C.S. (Pre) 2006]

 

95. सेवा कर की वर्तमान दर भारत में कितने प्रतिशत है?

(a) 14%
(b) 12%
(c) 10%
(d) 8%

[M.P.P.C.S. (Pre) 2006]

 

96. सेवा कर के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें :

(1) यह प्रत्यक्ष कर है।
(2) यह अप्रत्यक्ष कर है।
(3) यह 1994-95 की अवधि में लागू किया गया।

उपरोक्त में से कौन-से कथन सही हैं। सही विकल्प नीचे दिए गए कूट से चुनिए-

कूट :

(a) केवल (1) सही है।
(b) केवल (2) और (3) सही हैं।
(c) केवल (1) और (3) सही हैं।
(d) केवल (2) सही है।

[U.P. P.C.S. (Mains) 2013]

 

97. भारत में अब जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) स्थापित करने के लिए प्रस्तावित है-

(a) अप्रैल 01, 2011
(b) अप्रैल 01, 2012
(c) अप्रैल 01, 2013
(d) अप्रैल 01, 2014

[U.P.P.C.S. (Mains) 2009]

 

98. निम्नलिखित राज्यों में से किसने वैट प्रणाली लागू नहीं की है?

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

1. आंध्र प्रदेश
2. छत्तीसगढ़
3. महाराष्ट्र
4. उत्तर प्रदेश

कूट :

(a) 1 तथा 2
(b) 2 तथा 3
(c) 1 तथा 4
(d) 2 तथा 4

[U.P. P.C.S. (Pre) 2005]

 

99. दिसंबर, 2005 तक भारत में जिन राज्यों ने ‘मूल्यवर्धक कर’ लागू नहीं किया उनकी संख्या है-

(a) 7
(b) 8
(c) 9
(d) 10

[U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2004]

 

100. भारत में सबसे पहले किस राज्य में मूल्य वर्धित कर लागू हुआ?

(a) झारखंड
(b) दिल्ली
(c) हरियाणा
(d) गोवा

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2011]

 

101. किस राज्य केंद्रशासित क्षेत्र में बिक्री कर लागू नहीं है?

(a) अंडमान और निकोबार तथा लक्षद्वीप
(b) पांडिचेरी
(c) गोवा, अरुणाचल प्रदेश
(d) सभी राज्य एवं केंद्रशासित क्षेत्रों में बिक्री कर लागू है

[M.P.P.C.S. (Pre) 2006]

 

102. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. ग्लोबल ट्रस्ट बैंक का पंजाब नेशनल बैंक में समामेलन किया गया है।
2. प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष करों से संबद्ध केलकर समिति की द्वितीय रिपोर्ट ने गृह-निर्माण ऋण से संबंधित छूटों की समाप्ति सहित अपनी प्रारंभिक सिफारिशें कायम रखी हैं।

उपरोक्त कथनों में से कौन-सा / से सही है/हैं?\

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों 1 और 2
(d) न ही 1 और न ही 2

[I.A.S. (Pre) 2005]

 

103. भारत में किसने आमदनी पर कर की शुरुआत की थी?

(a) सर चार्ल्स वुड
(b) लॉर्ड मैकहेल
(c) जेम्स विल्सन
(d) विलियम जोन्स

[U. P. R. O./A.R.O. (Pre) 2014]

 

104. निम्न में से कौन-सा कर खरीददारों के लिए प्रत्यक्ष रूप से वस्तुओं के मूल्यों की वृद्धि नहीं करता?

(a) आयकर
(b) व्यापार कर
(c) आयात कर
(d) उत्पाद कर

[U.P. P.C.S. (Pre) 1995]

 

105. आयात एवं निर्यात पर लगाए जाने वाले कर को किस नाम से जाना जाता है?

(a) आयकर
(b) व्यापार कर
(c) सीमा कर (शुल्क)
(d) उक्त में से कोई नहीं

[U.P.P.C.S. (Pre) 2006, U.P.P.C.S. (Mains) 2006]

 

106. निम्न में से प्रत्यक्ष कर कौन है?

(a) आयकर
(b) उत्पादन कर
(c) चुंगी कर
(d) बिक्री कर

[U.P. P.C.S. (Pre) 1991]

 

107. उत्पाद शुल्क क्या है?

(a) प्रत्यक्ष कर
(b) अप्रत्यक्ष कर
(c) एक प्रकार का उपयोग कर
(d) एक प्रकार का विक्रय कर

[M.P.P.C.S. (Spl.) (Pre) 2004]

 

108. निम्नलिखित में से कौन-सा प्रत्यक्ष-कर है?

(a) विक्रय कर
(b) एक्साइज ड्यूटी
(c) कस्टम्स ड्यूटी
(d) संपदा कर

[U. P. R. O./A.R.O. (Pre) 2014]

 

109. निम्न में से कौन अप्रत्यक्ष कर है ?

(a) बिक्री कर
(b) आमदनी कर
(c) आबकारी कर
(d) चुंगी कर

[U.P. P.C.S. (Pre) 1993]

 

110. विक्रय कर, जिसका भुगतान आप कोई टूथपेस्ट खरीदते समय करते हैं, निम्नलिखित में से किस प्रकार का कर है?

(a) केंद्र सरकार द्वारा आरोपित कर
(b) केंद्र सरकार द्वारा आरोपित किंतु राज्य सरकार द्वारा संग्रहीत कर
(c) राज्य सरकार द्वारा आरोपित किंतु केंद्र सरकार द्वारा संग्रहीत कर
(d) राज्य सरकार द्वारा आरोपित एवं संग्रहीत कर

[I.A.S. (Pre) 2014]

 

111. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. अनुषंगी लाम कर
2. व्याज कर
3. प्रतिभूति लेन-देन कर

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा / से प्रत्यक्ष कर है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2009]

 

112. भारत में निम्न में से किस एक का संबंध निगम की आय से नहीं है?

(a) सामूहिक अतिरिक्त लाभ कर
(b) न्यूनतम वैकल्पिक कर
(c) पूंजी लाभ कर
(d) कंपनियों के लाभ पर कर

[U.P.P.C.S. (Mains) 2005]

 

113. निम्न में कौन-सा कर केंद्र सरकार नहीं लगाती है?

(a) उपहार कर
(b) मनोरंजन कर
(c) व्यक्तिगत आयकर
(d) निगम कर

[U.P. P.C.S. (Pre) 1992]

 

114. निम्नलिखित करों में से राज्य सरकारों द्वारा कौन-सा कर नहीं लगाया जाता है?

(a) मनोरंजन कर
(b) राज्य उत्पादन शुल्क
(c) कृषि आयकर
(d) निगम कर (कॉर्पोरेशन टैक्स)

[U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2008]

 

115. भारत में राज्य सरकारों में निम्नलिखित में से कौन-सा एक मुख्यतः राजस्व कर का भाग नहीं होता है?

(a) भूमि राजस्व
(b) पंजीकरण शुल्क
(c) सीमा शुल्क
(d) वाणिज्य कर

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2013]

 

116. शराब पर उत्पादन कर लगाया जाता है-

(a) केंद्र सरकार द्वारा
(b) राज्य सरकारों द्वारा
(c) नगर निगमों द्वारा
(d) जिला बोर्ड द्वारा

[U.P. P.C.S. (Mains) 2014]

 

117. कंपनी कर वह है, जो लगता है-

(a) कंपनी के उत्पाद पर
(b) माल के बेचने पर
(c) कंपनी की आय पर
(d) वस्तुओं के स्टॉक पर

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1996]

 

118. भारत में मूल्य संवर्धित कर निम्नलिखित का स्थान लेगा-

(a) विक्रय और क्रय कर का
(b) प्रवेश कर का
(c) पण्यावर्त कर का
(d) उपर्युक्त सभी का

[Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Pre) 2003]

 

119. निम्नलिखित में से किस एक कर समूह को, जो केंद्र सरकार द्वारा एकत्र किए जाते हैं, राज्यों के साथ बांटा जाता है?

(a) आयकर, निगम कर, तटकर
(b) आयकर, निगम कर, उत्पाद कर
(c) उत्पाद कर, आय पर उपकर, निगम कर
(d) उत्पाद कर, आय पर उपकर, तटकर

[U.P.P.C.S. (Mains) 2003, 2004]

 

120. अक्टूबर 2015 में ‘ई-सहयोग’ योजना किस विभाग द्वारा प्रारंभ की गई थी?

(a) ब्रिकी कर
(b) आयकर
(c) आबकारी कर
(d) पथ कर

[M.P.P.C.S. (Pre) 2016]

 

121. इंटीग्रेटेड लो कॉस्ट सेनीटेशन (आईएलसीएस) योजना के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए।

I. यह व्यवस्था साझेदारी के आधार पर वित्तपोषित है।
II. केंद्रीय राज योगदान 75 प्रतिशत है।
III. राज्य राज योगदान 25 प्रतिशत है।

इन कथनों में से सही कथन हैं-

(a) केवल I और II
(b) केवल II और III
(c) केवल I और III
(d) I, II और III सभी

[U.P.P.C.S. (Pre) 2016]

 

122. राष्ट्रीय निवेश निधि के, जिसमें विनिवेश प्राप्तियां पहुंचती हैं, संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :

1. केंद्रीय वित्त मंत्रालय राष्ट्रीय निवेश निधि की परिसंपत्ति का प्रबंधन करता है।
2. राष्ट्रीय निवेश निधि, भारत की संचित निधि के अंतर्गत रखी जाती है।
3. कुछ परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनियां, निधि प्रबंधकों के रूप में नियुक्त की जाती हैं।
4. वार्षिक आय का निश्चित अनुपात चुनिंदा सामाजिक क्षेत्रों का वित्तपोषण करने के लिए प्रयुक्त होता है।

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

(a) 1 और 2
(b) केवल 2
(c) 3 और 4
(d) केवल 3

[L.A.S. (Pre) 2010]

 

123. वित्त मंत्रालय द्वारा ‘आय की स्वैच्छिक घोषणा योजना, 1997’ लागू की गई थी-

(a) 1 जनवरी, 1997 से
(b) 1 अप्रैल, 1997 से
(c) 1 जून, 1997 से
(d) 1 जुलाई, 1997 से

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1997]

 

124. स्तंभ-क के साथ स्तंभ-ख को मिलाइए और नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए –

स्तंभ – क स्तंभ – ख
A. राष्ट्रीय कृषि नीति 1. 2004
B. समुद्रीय मत्स्य नीति 2. 1978
C. नवीन विदेशी व्यापार नीति 3. 2000
D. सातवां वित्तीय आयोग 4. 2014

कूट:

   A B C D
(a) 2,1,3,4
(b) 4,3,1,2 
(c) 1,4,2,3
(d) 3,1,4,2

[56th to 59th B. P. S.C. (Pre) 2015]

 

125. संघ वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अक्टूबर, 2016 में यह घोषित किया कि आय घोषणा योजना (आई.डी.एस.), 2016 के अंतर्गत 30 सितंबर, 2016 तक घोषित काला धन है, लगभग-

(a) 29,365 करोड़ रुपये
(b) 55,250 करोड़ रुपये
(c) 64,275 करोड़ रुपये
(d) 65,250 करोड़ रुपये

[U.P.R.O./A.R.O. (Pre) 2016]

 

126. सामान्य रूप से भारत में प्रति पांच वर्ष बाद वित्त आयोग की नियुक्ति की जाती है-

(a) राज्यों की वित्तीय स्थिति निर्धारित करने के लिए
(b) केंद्रीय सरकार की वित्तीय स्थिति निर्धारित करने के लिए
(c) केंद्रीय सरकार के वित्तीय संसाधन निर्धारित करने के लिए
(d) केंद्रीय अनुदान और संघ के राजस्व में राज्यों का अंश निर्धारित करने के लिए

[U.P. P.C.S. (Pre) 2003]

 

127. निम्न में से किस अनुच्छेद के अंतर्गत वित्त आयोग का गठन का प्रावधान किया गया है?

(a) अनुच्छेद 280
(b) अनुच्छेद 269
(c) अनुच्छेद 268
(d) अनुच्छेद 265
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

[B.P.S.C. (Pre) 2018]

 

128. चौदहवें वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन थे?

(a) श्री महावीर त्यागी
(b) श्री. एन.के.पी. साल्वे
(c) प्रो.ए.एम. खुसरो
(d) डॉ. वाई.वी. रेड्डी
(e) इनमें से कोई नहीं

[Chhattisgarh P.C.S (Pre) 2015]

 

129. सूची-1 तथा सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का उपयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए :

सूची-1 सूची-II
वित्त आयोग अध्यक्ष
(A) नवां 1. एन.पी.के. साल्वे
(B) दसवां 2. सी. रंगराजन
(C) ग्यारहवां 3. के.सी. पंत
(D) बारहवां 4. ए. एम. खुसरो

कूट :

   A B C D
(a) 1,3,4,2
(b) 1,2,4,3
(c) 2,3,4,1
(d) 1,2,3,4

[U.P.P.C.S. (Mains) 2007]

 

130. योजना आयोग तथा वित्त आयोग के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कर बताइए कि इनमें से कौन कथन सही नहीं है?

(a) योजना आयोग और वित्त आयोग, दोनों केंद्र से राज्यों को धन स्रोत हस्तांतरित करने से संबंधित संस्थाएं हैं।
(b) दोनों द्वारा की गई संस्तुतियां शासन पर बाध्य हैं।
(c) योजना आयोग एक स्थायी संस्था है, जबकि वित्त आयोग का गठन प्रत्येक 5 वर्ष में किया जाता है।
(d) वित्त आयोग नान-प्लान धन स्रोतों की संस्तुति करता है, जबकि योजना आयोग प्लान संबंधी धन स्रोतों की।

[U.P.P.C.S. (Mains) 2009]

 

131. केलकर टास्क फोर्स की सिफारिशों का संबंध है-

(a) व्यापार से
(b) बैंकिंग से
(c) विदेशी निवेश से
(d) करों से

[U.P.P.C.S. (Mains) 2004]

 

132. भारतीय आयकर अधिनियम की धारा-88 में उपलब्ध आयकर छूट को समाप्त करने की सिफारिश निम्नलिखित समिति ने की है-

(a) चेलैया समिति
(b) केलकर समिति
(c) शोम समिति
(d) रंगराजन समिति

[U.P.P.C.S. (Pre) 2016, U.P.P.C.S. (Spl.)(Mains) 2008]

 

133. केंद्र सरकार द्वारा राज्यों को गैर-योजना अनुदान निम्नलिखित की अनुशंसा पर दिया जाता है-

(a) वित्त आयोग
(b) भारतीय रिजर्व बैंक
(c) वित्त मंत्रालय
(d) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

[U.P. P.C.S. (mains) 2017]

 

134. वित्त आयोग की सिफारिशों के अनुसार, कौन-सा एक कर केंद्र सरकार, उत्तर प्रदेश सरकार के साथ नहीं बांटती है?

(a) आयकर
(b) उत्पादन कर
(c) तट कर
(d) कृषि आयकर

[U.P. P.C.S. (Pre) 2000]

 

135. अप्रवासी सत्त्वों द्वारा दी जा रही ऑनलाइन विज्ञापन सेवाओं पर भारत द्वारा 6% समकरण कर लगाए जाने के निर्णय के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

1. यह आयकर अधिनियम के भाग के रूप में लागू किया गया है।
2. भारत में विज्ञापन सेवाएं देने वाले अप्रवासी सत्त्व अपने गृह देश में “दोहरे कराधान से बचाव समझौते” के अंतर्गत टैक्स क्रेडिट का दावा कर सकते हैं।

निम्नलिखित कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए –

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2

[I.A.S. (Pre) 2018]

 

136. निम्नलिखित में से कौन-सी अनुशंसा /अनुशंसाएं तेरहवें वित्त आयोग की सुस्पष्ट विशिष्टता/विशिष्टताएं है/हैं?

1. वस्तुओं व सेवाओं पर कर (टैक्स) लगाए जाने का अभिकल्प तथा इस प्रस्तावित अभिकल्प के संपालन से संबद्ध क्षतिपूर्ति पैकेज
2. भारत के जनांकिकीय लाभांश के अनुरूप अगले दस वर्षों में लाखों नौकरियां सृजन करने की योजना
3. केंद्रीय करों के एक निश्चित अंश का स्थानीय निकायों को अनुदान के रूप में हस्तांतरण

निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिए :

(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2012]

 

137. सूची-1 को सूची-11 के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए-

सूची-1 सूची-II
(समितियां) (किसने अध्यक्षता की)
A. सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों में शेयरों का विनिवेश 1. आर.जे. चेलैया
B. औद्योगिक रुग्णता 2. ओंकार गोस्वामी
C. कर सुधार 3. आर.एन. मल्होत्रा
D. बीमा क्षेत्र में सुधार 4. सी. रंगराजन

कूट :

   A B C D
(a) 1,4,2,3
(b) 4,2,1,3
(c) 4,1,2,3
(d) 1,3,4,2

[I.A.S. (Pre) 1997]

 

138. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :

1. जीएसटी परिषद की अध्यक्षता संघीय वित्त मंत्री करते हैं और केंद्र के राजस्व या वित्त के प्रभारी राज्य मंत्री इसके एक सदस्य हैं।
2. जीएसटी परिषद कर दर से छूट वाली वस्तुओं के बारे में निर्णय करेगी और नई कर नीति की देहली निर्धारण भी करेगी।
3. राज्य सरकारों के पास वैट उगाही का विकल्प होगा, यदि वे ऐसा चाहें।

इनमें से

(a) केवल (1) सही है।
(b) केवल (2) सही है।
(c) केवल (2) और (3) सही हैं।
(d) केवल (1) और (2) सही हैं।

[U.P.R.O./A.R.O. (Pre) 2016]

 

139. चेलैया समिति का संबंध है-

(a) प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष कर में सुधार
(b) बैकिंग प्रणाली में सुधार
(c) आयात-निर्यात नीति
(d) इनमें से कोई नहीं

[M.P.P.C.S. (Pre) 1994]

 

140. किस समिति ने धारा 88 के अंतर्गत मिलने वाली कर राहत खत्म करने की सिफारिश की थी?

(a) शोम समिति
(b) चेलैया समिति
(c) रंगराजन समिति
(d) केलकर समिति

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2018]

 

141. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :

सूची-I सूची-II
(प्रकाशक) (प्रकाशन)
A. उद्योग मंत्रालय 1. करेंसी और वित्त संबंधी रिपोर्ट
B. केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय 2. आर्थिक समीक्षा संगठन
C. भारतीय रिजर्व बैंक 3. थोक मूल्य सूचकांक
D. वित्त मंत्रालय 4. राष्ट्रीय लेखा सांख्यिकी

कूट :

   A B C D
(a) 4,3,2,1
(b) 3,4,1,2
(c) 4,3,1,2
(d) 3,4,2,1

[I.A.S. (Pre) 2001]

 

142. ग्यारहवीं योजना के दौरान शिशु मृत्यु दर (आईएमआर) को कम करने का लक्ष्य था-

(a) 27 प्रति 1000 लाइव बर्थ
(b) 28 प्रति 1000 लाइव बर्थ
(c) 29 प्रति 1000 लाइव बर्थ
(d) 30 प्रति 1000 लाइव बर्थ

[U.P.P.C.S. (Pre) 2017]

 

143. भारत सरकार द्वारा अनुमोदित सक्षम परियोजना संबंधित है-

(a) अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति जनसंख्या के कौशल विकास से
(b) प्रभावी आपदा प्रबंधन हेतु सैन्य इकाई से
(c) नवीन अप्रत्यक्ष कर नेटवर्क से
(d) दिव्यांग युवाओं में आत्मविश्वास सृजन करने से

[U.P.P.C.S. (Pre) 2017]

 

144. ‘स्टार्ट-अप्स’ की विशेष आवश्यकताओं को पूरा किया जाता है-

(a) दूत निवेशकों के माध्यम से
(b) जोखिम युक्त पूंजी से
(c) भीड़ वित्तपोषण के माध्यम से
(d) उपरोक्त सभी से

[U.P.P.C.S. (Pre) 2017]

 

145. धनी अधिक धनी होते जा रहे हैं और निर्धन अधिक निर्धन, यह जानने के लिए किस बात की तुलना करना आवश्यक है?

(a) विविध क्षेत्रों में विविध अवधियों के थोक मूल्य सूचकों की।
(b) विविध अवधियों में समरूप वर्ग के आय आदाताओं की आय के वितरण की।
(c) किसी समय बिन्दु पर विविध वर्गों के आय आदाताओं की आय के वितरण की।
(d) विविध अवधियों में धनी और निर्धन, दोनों वर्गों के व्यक्तियों को खाद्यान्नों की उपलब्धता की।

[I.A.S. (Pre) 1994]

 

146. व्यक्तियों को कर राहत के दृष्टिकोण से निम्न में कौन अन्य से मिन्न हैं?

(a) राष्ट्रीय बचत-पत्र
(b) सार्वजनिक भविष्य निधि
(c) इंदिरा विकास-पत्र
(d) राष्ट्रीय बचत योजना

[U.P. P.C.S. (Pre) 1997]

 

147. निम्नांकित में से किस पर कोई आयकर छूट नहीं है?

(a) किसान विकास-पत्र
(b) राष्ट्रीय बचत-पत्र
(c) लोक भविष्य निधि
(d) यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस योजना

[U.P.P.C.S. (Mains) 2008]

 

148. निम्नलिखित में से कौन-सा एक वित्त मंत्रालय का एक विभाग नहीं है?

(a) व्यय
(b) राजस्व
(c) बैंकिंग विभाग
(d) आर्थिक मामला

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2013]

 

149. ‘पैन’ के प्रारंभ में पांच अंग्रेजी के अक्षर होते हैं, जैसे AFZPK 7190K इसमें P दर्शाता है-

(a) व्यक्तिगत
(b) फर्म
(c) अविभाजित हिंदू परिवार
(d) व्यक्तियों का समूह

[U. P. R. O./A.R.O. (Pre) 2014]

 

150. आयकर विभाग द्वारा जारी PAN कार्ड निम्न में से किस उद्देश्य के लिए प्रयोग नहीं किया जा सकता है?

(a) पते का प्रमाण
(b) पहचान का प्रमाण
(c) पंजीकृत करदाता का प्रमाण
(d) जन्मतिति का प्रमाण

[U.P.P.C.S. (Pre) 2007]

 

151. वर्ष 2001 में प्रधानमंत्री ने पांच वर्ष के उत्पाद शुल्क अवकाश की घोषणा की-

(a) चक्रवात प्रवृत तटीय आंध्र प्रदेश के उद्योगों के लिए
(b) उत्तर-पूर्व के सीमांत राज्यों के उद्योगों के लिए
(c) भूकंप से बर्बाद हुए कच्छ जिले के उद्योगों के लिए
(d) हाल ही में गठित छत्तीसगढ़, झारखंड राज्य के उद्योगों के लिए

[I.A.S. (Pre) 2002*]

 

152. संघीय बजट 2000 ने पूर्वोत्तर क्षेत्र के लिए औद्योगीकरण को बढ़ावा देने हेतु कर अवकाश प्रदान किया-

(a) 5 वर्षों के लिए
(b) 7 वर्षों के लिए
(c) 9 वर्षों के लिए
(d) 10 वर्षों के लिए

[I.A.S. (Pre) 2001]

 

153. पंचायतों के राजस्व के निम्न स्रोतों पर ध्यान दीजिए :

1. वित्त आयोग द्वारा स्थानीय निकाय अनुदान
2. केंद्रीय सहकारी बैंकों से सहायता
3. केंद्र द्वारा प्रायोजित योजनाओं हेतु आवंटन
4. नाबार्ड
5. राज्य वित्त आयोग द्वारा आवंटन

उपर्युक्त में से पंचायतों हेतु वित्तीयन के लिए सही विकल्प होगा-

(a) 1, 2, 3 तथा 5
(b) केवल 1 तथा 2
(c) 1, 2 तथा 5
(d) 1, 2, 4 तथा 5

[U.P.P.C.S. (Mains) 2007]

 

154. निम्नलिखित करों में कौन-सा कर ग्राम पंचायतों द्वारा लगाया जाता है?

(a) बिक्री कर
(b) भू-राजस्व कर
(c) स्थानीय मेलों पर कर
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[U.P.P.C.S. (Pre) 2018]

 

155. सरकार के निम्नलिखित कार्यों पर विचार कीजिए:

1. कर दरों में कटौती करना
2. सरकारी व्यय को बढ़ाना
3. उपादानों को समाप्त करना

आर्थिक मंदी के संदर्भ में, उपर्युक्त कार्यों में से कौन-सा/से ‘राजकोषीय उद्दीपन’ पैकेज का भाग माना/जाने जा सकता/ते है/हैं?

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2010]

 

156. भारतीय राजमार्ग प्राधिकरण के वित्त का प्रमुख स्रोत है-

(a) उपकर
(b) विदेशी सहायता
(c) बाजार से ऋण उगाही
(d) संघ सरकार के बजट में अनुदान

[U.P.P.C.S. (Pre) 2011]

 

157. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित है?

(a) राशनिंग                              –        राजवित्तीय नियंत्रण
(b) नकद आरक्षण अनुपात       –         चयनात्मक उधार
(c) अनुज्ञापन                            –          व्यापक नियंत्रण
(d) आयात कोटा                       –           भौतिक नियंत्रण

[I.A.S. (Pre) 1993]

        

158. स्तभ-क के साथ स्तंभ-ख को मिलाइए और नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए –

स्तंभ – क स्तंभ – ख
A. ओपन-जनरल लाइसेंस 1. रोजगार
B. TRYSEM 2. विदेशी व्यापार
C. थोक मूल्य सूचकांक 3. ऋण नियंत्रण
D. नकदी रिजर्व अनुपात 4. मुद्रास्फीति

कूट :

   A B C D
(a) 2,1,4,3
(b) 2,4,3,1
(c) 4,3,2,1
(d) 3,2,1,4

[56th to 59th B. P. S.C. (Pre) 2015]

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.