संसदीय समितियां वन लाइनर प्रश्न और उत्तर

प्रश्न उत्तर
1 भारतीय संसद किस रीति से प्रशासन (Administration) पर नियंत्रण करती है? संसदीय समितियों के माध्यम से
2 प्राक्कलन समिति के सदस्यों का कार्यकाल होता है – एक वर्ष का
3 संसद की स्थायी समिति के सदस्यों को लोक सभा एवं राज्य सभा से किस अनुपात में लिया जाता है? क्रमशः दो और एक के अनुपात में
4 संसद की लोक लेखा समिति का प्रमुख कार्य है –
कॅम्पट्रोलर एवं ऑडिटर जनरल की रिपोर्ट का परीक्षण
5 लोक लेखा समिति अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करती है – लोक सभा के स्पीकर को
6 रेलवे अंचलों के लिए संसद सदस्यों की परामर्शदात्री समिति का गठन किया जाता है – संसदीय कार्य मंत्रालय द्वारा
7 कौन –सी एक सबसे बड़ी संसदीय समिति है? प्राक्कलन समिति
8 किसके बारे में संसदीय समिति गठित नहीं की गई है? अल्पसंख्यकों के कल्याण के बारे में
9 भारत की संसद के संदर्भ में से कौन –सी संसदीय समिति इसकी संवीक्षा करती है और सदन को सूचित करती है कि जो विनियम, नियम, उप –नियम, उप –विधि आदि बनाने की शक्तियां संविधान द्वारा प्रदत्त हैं या सदन द्वारा प्रत्यायोजित हैं, उनका कार्यपालिका द्वारा इन प्रत्यायोजनों (डेलिगेशन) की परिधि के भीतर उचित प्रयोग हो रहा है? अधीनस्थ विधान संबंधी समिति

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.