उत्तर का पर्वतीय प्रदेश – भारत का भौतिक विभाजन – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. निम्न वक्तव्यों पर विचार कीजिए तथा सही उत्तर का चयन नीचे दिए कूट से कीजिए:

कथन (A): हिमालय से निकलने वाली सभी नदियां सतत वाहिनी हैं।
कारण (R): हिमालय अपनी वर्षा का अधिकांश दक्षिणी-पश्चिमी मानसून से प्राप्त करता है।

कूट :

(a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
(b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं, परंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[U.P.P.C.S. (Mains) 2011]

 

2. निम्न वक्तव्यों पर विचार कर सही उत्तर का चयन कीजिए:

कथन (A): हिमालय से निकलने वाली नदियां सतत वाहिनी हैं।
कारण (R): हिमालयी नदियों का उद्गम स्रोत हिमानियों में स्थित है।

(a) (A) गलत है और (R) सही है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की पुष्टि करता है।
(c) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की पुष्टि नहीं करता है।
(d) (A) सही और (R) गलत है।

[R.A.S./R.T.S. (Re-Pre) 2013]

 

3. हिमालय की रचना समांतर वलय श्रेणियों से हुई है, जिसमें से प्राचीनतम श्रेणी है-

(a) शिवालिक श्रेणी
(b) निम्न हिमालय
(c) वृहत हिमालय श्रेणी
(d) धौलाधर श्रेणी

[I.A.S. (Pre) 1994]

 

4. यदि हिमालय पर्वत-श्रेणियां नहीं होतीं, तो भारत पर सर्वाधिक संभाव्य भौगोलिक प्रभाव क्या होता?

1. देश के अधिकांश भाग में साइबेरिया से आने वाली शीत लहरों का अनुभव होता।
2. सिंधु-गंगा मैदान इतनी सुविस्तृत जलोढ़ मृदा से वंचित होता।
3. मानसून का प्रतिरूप वर्तमान प्रतिरूप से भिन्न होता।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2010]

 

5. उत्तर भारत में उप हिमालय क्षेत्र के सहारे फैले समतल मैदान को कहा जाता है-

(a) तराई
(b) दून
(c) खादर
(d) भाबर

[U.P.P.C.S. (Pre) 2007]

 

6. हिमालय का पर्वत पदीय प्रदेश है-

(a) ट्रांस-हिमालय
(b) शिवालिक
(c) वृहत हिमालय
(d) जरावली

[43rd B.P.S.C. (Pre) 1999]

 

7. शिवालिक श्रेणी का निर्माण हुआ-

(a) इयोजोइक में
(b) पैलियोजोइक में
(c) मेसोजोइक में
(d) सेनोजोइक में

[42nd B.P.S.C. (Pre) 1997]

 

8. कुमाऊं हिमालय निम्नलिखित में किन नदियों के बीच स्थित है?

(a) सिंधु और सतलज
(b) काली और तिस्ता
(c) सतलज और काली
(d) तिस्ता और ब्रह्मपुत्र

[U.P.R.O./A.R.O. (Re Exam) (Pre) 2016]

 

9. ‘शिवालिक शैल समूह के दक्षिण में भावर क्षेत्र उदाहरण है-

(a) मध्यभूमि स्थिति का
(b) अंतरा पर्वतीय स्थिति का
(c) निरिषद की स्थिति का
(d) अनुसमुद्री स्थिति का

[U.P.P.C.S. (Pre) 1994]

 

10. जब जाप हिमालय की यात्रा करेंगे, तो आप निम्नलिखित को देखेंगे-

1. गहरे खङ्ग
2. U घुमाव वाले नदी-वार्ग
3. समानांतर पर्वत श्रेणियां
4. भूस्खलन के लिए उत्तरदायी तीव्र दाल प्रवणता

उपर्युक्त में से कौन-से हिमालय के तरुण दलित पर्वत (नवीन मोड़दार पर्वत) के राज्य कड़े जा सकते हैं?

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 1,2 और 4
(c) केवल 3 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4

[I.A.S (Pre) 2012]

 

11. नीचे दिए हुए जम्मू और कश्मीर के मानचित्र की जांच कीजिए-

1, 2, 3 और 4 से अंकित पर्वत-श्रेणियां क्रमशः हैं-

(a) लद्दाख, जास्कर, काराकोरम और पीर पंजाल
(b) काराकोरम, पीर पंजाल, जास्कर और लद्दाख
(c) काराकोरम, लद्दाख, जास्कर, पीर पंजाल
(d) लद्दाख, पीर पंजाल, काराकोरम और जास्कर

[I.A.S. (Pre) 1995]

 

12. लघु हिमालय स्थित है, मध्य में-

(a) ट्रांस हिमालय और महान हिमालय
(b) शिवालिक और महान हिमालय
(c) ट्रांस हिमालय और शिवालिक
(d) शिवालिक और बाह्य हिमालय

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2006]

 

13. पश्चिमी भाग में हिमालय की श्रेणियों का दक्षिण से उत्तर की ओर निम्नांकित में से कौन-सा क्रम सही है?

(a) महान हिमालय – लघु हिमालय – शिवालिक
(b) शिवालिक – लघु हिमालय – महान हिमालय
(c) लघु हिमालय – महान हिमालय – शिवालिक
(d) शिवालिक – महान हिमालय – लघु हिमालय
(e) इनमें से कोई नहीं

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2015]

 

14. निम्नलिखित में से कौन सबसे नवीन पर्वत श्रेणी है?

(a) विंध्य
(b) अरावली
(c) शिवालिक
(d) अन्नामलाई

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2010]

 

15. अधोलिखित उच्चावच आकृतियों पर ध्यान दीजिए-

1. जास्कर पर्वत श्रृंखला
2. धौलाधर पर्वत श्रृंखला
3. लद्दाख पर्वत श्रृंखला
4. काराकोरम पर्वत श्रृंखला

उपरोक्त उच्चावच आकृतियों का दक्षिण से उत्तर की ओर बढ़ते हुए सही क्रम बताइए-

(a) 2, 1, 3, 4
(b) 2, 3, 4, 1
(c) 4, 3, 2, 1
(d) 4, 2, 1, 3

[Jharkhand P.C.S (Pre.), 2013]

 

16. निम्नलिखित में से उत्तर दिशा की ओर के क्रम वाली पर्वत श्रेणी कौन-सी है?

(a) जास्कर पर्वत श्रेणी, पीर पंजाल पर्वत श्रेणी, लद्दाख पर्वत श्रेणी, काराकोरम पर्वत श्रेणी
(b) पीर पंजाल पर्वत श्रेणी, जास्कर पर्वत श्रेणी, लद्दाख पर्वत श्रेणी, काराकोरम पर्वत श्रेणी
(c) काराकोरम पर्वत श्रेणी, लद्दाख पर्वत श्रेणी, जास्कर पर्वत श्रेणी, पीर पंजाल पर्वत श्रेणी
(d) पीर पंजाल पर्वत श्रेणी, लद्दाख पर्वत श्रेणी, जास्कर पर्वत श्रेणी, काराकोरम पर्वत श्रेणी

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2013]

 

17. निम्नलिखित समूहों में कौन-सा पूर्व से पश्चिम की ओर पर्वत शिखरों का सही क्रम है?

(a) एवरेस्ट, कंचनजंगा, अन्नपूर्णा, धौलागिरि
(b) कंचनजंगा, एवरेस्ट, अन्नपूर्णा, धौलागिरि
(c) कंचनजंगा, धौलागिरि, अन्नपूर्णा, एवरेस्ट
(d) एवरेस्ट, कंचनजंगा, धौलागिरि, अन्नपूर्णा

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2012]

 

18. उत्पत्ति की दृष्टि से निम्न पर्वत श्रेणियों में से सबसे नवीनतम कौन- सी है?

(a) अजंता श्रेणी
(b) पालकोंडा श्रेणी
(c) कैमूर पर्वत
(d) पटकोई श्रेणियां

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1996]

 

19. निम्नलिखित राज्यों में से कौन-सा पटकाई पहाड़ियों से संलग्न नहीं है?

(a) नगालैंड
(b) त्रिपुरा
(c) मणिपुर
(d) मिजोरम

[U.P.P.C.S. (Mains) 2015]

 

20. पीर पंजाल श्रेणी पाई जाती है-

(a) अरुणाचल प्रदेश में
(b) जम्मू एवं कश्मीर में
(c) पंजाब में
(d) उत्तराखंड में

[U.P.P.C.S. (Mains) 2007]

 

21. ‘अटल टनल’ से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए। उनमें कौन-सा/से सही है/हैं?

1. इसका निर्माण सीमा सड़क संगठन द्वारा किया गया है।
2. यह मनाली और लाहौल स्पीती घाटी को जोड़ती है।
3. यह हिमालय के पीर पंजाल पर्वत श्रृंखला के मध्य स्थित है।
4. यह भारत के लिए सामरिक दृष्टि से महत्त्वपूर्ण है।

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए।
कूट :

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1, 2 और 4
(d)  1, 2, 3 और 4

[U.P. R.O./A.R.O. (Mains) 2016]

 

22. अटल सुरंग, रोहतांग, हिमाचल प्रदेश की लंबाई कितनी है?

(a) 8.02 किमी.
(b) 9.02 किमी.
(c) 10.02 किमी.
(d) 11.02 किमी.
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक

[67th B.P.S.C. (Pre) 2022]

 

23. किन दो पर्वत श्रेणियों के मध्य कश्मीर घाटी स्थित है?

(a) लद्दाख व जस्कर
(b) वृहत् हिमालय व पीर पंजाल
(c) वृहत् हिमालय व जस्कर
(d) काराकोरम व लद्दाख

[M.P.P.C.S. (Pre) 2016]

 

24. निम्नलिखित में कौन अक्साई चिन का भाग है?

(a) काराकोरम श्रेणी
(b) शिवालिक श्रेणी
(c) कश्मीर घाटी
(d) लद्दाख पठार

[U.P.P.C.S. (Pre) 1995]

 

25. ग्रेट हिमालय की ऊंचाई क्या है?

(a) 8850 मी.ए.एस.एल.
(b) 8815 मी.ए.एस.एल.
(c) 8890 मी.ए.एस.एल.
(d) 8860 मी.ए.एस.एल.

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2011]

 

26. हिमाचल पर्यायवाची है-

(a) महान हिमालय का
(b) मध्य हिमालय का
(c) शिवालिक का
(d) ट्रांस हिमालय का

[U.P.P.C.S. (SpL.) (Mains) 2008]

 

27. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. भारत में, हिमालय केवल पांच राज्यों में फैला हुआ है।
2. पश्चिमी घाट केवल पांच राज्यों में फैले हुए हैं।
3. पुलिकट झील केवल दो राज्यों में फैली हुई है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा / से सही है/हैं?

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 3
(c) केवल 2 और 3
(d) केवल 1 और 3

[I.A.S. (Pre) 2017]

 

28. हिमालय पर्वत श्रेणियां निम्नलिखित में से किस राज्य का हिस्सा नहीं हैं?

(a) उत्तराखंड
(b) उत्तर प्रदेश
(c) सिक्किम
(d) हिमाचल प्रदेश

[M.P.P.C.S. (Pre) 2012]

 

29. भारत में निम्नलिखित में से कौन-सी श्रेणी नवीनतम है?

(a) अरावली
(b) विंध्याचल श्रेणी
(c) हिमालय श्रेणी
(d) पूर्वी घाट

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre), 2018]

 

30. नीचे दो कथन दिए गए हैं जिनमें एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।

कथन (A): भारत में सर्वाधिक सघनता वाला भूकंपीय क्षेत्र हिमालय क्षेत्र में स्थित है।
कारण (R): हिमालय में कई अनुदैर्ध्य उत्क्रम क्षेत्र अवस्थित हैं।

कूट :

(a) कथन (A) तथा कारण (R) दोनों सही हैं तथा कारण (R) कथन (A) की सही व्याख्या है।
(b) कथन (A) तथा कारण (R) दोनों सही हैं, परंतु कारण (R) कथन (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) कथन (A) सही है, किंतु कारण (R) गलत है।
(d) कथन (A) गलत है, किंतु कारण (R) सही है।

[U.P.P.C.S. (Pre) 2019]

 

31. मणिपुर पहाड़ियों से घिरा ‘इंफाल बेसिन’ एक सुंदर उदाहरण है

(a) सरोवरीय मैदान का
(b) लोयस मैदान का
(c) हिमनदीय मैदान का
(d) जलोढ़ मैदान का

[U.P.P.C.S. (Pre) 2019]

 

32. हिमालय पर्वत श्रेणी के संबंध में, निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

1. मुख्य हिमालय की परतदार चट्टानें जीवाश्म हीन हैं।
2. लघु हिमालय की परतदार चट्टानों में समुद्री जीव-जंतुओं के जीवाश्म मिलते हैं।
3. बाह्य हिमालय या शिवालिक हिमालय में मानव सभ्यता के अवशेष मिले हैं।

नीचे दिए हुए कूट में से सही उत्तर चुनिए-

कूट :

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3 सही हैं

[U.P.P.C.S. (Pre) 2019]

 

33. हिमालय के किस भाग पर ‘करेवा’ भू-आकृति पाई जाती है?

(a) उत्तर-पूर्वी हिमालय
(b) पूर्वी हिमालय
(c) हिमाचल उत्तराखंड हिमालय
(d) कश्मीर हिमालय

[M.P.P.C.S. (Pre) 2019]

 

34. कैलाश पर्वत निम्न में से किस क्षेत्र में अवस्थित है?

(a) सिक्किम
(b) तिब्बत
(c) नेपाल
(d) उत्तराखंड

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2021]

 

35. निम्नलिखित पर्वत श्रृंखलाओं में से कौन-सी हिमालय पर्वत श्रेणी में अवस्थित है?

1. चो ओऊ
2. ल्होत्से
3. अन्नामलाई
4. सिरुमाली

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए
कूट :

(a) केवल 1, 2 तथा 3
(b) केवल 1 तथा 2
(c) केवल 2, 3 तथा 4
(d) केवल 3 तथा 4

[U.P.P.C.S. (Pre) 2022]

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.