मुगलकालीन साहित्य वन लाइनर प्रश्न और उत्तर

 

Questions Answers
1 ‘बाबरनामा’ का अंग्रेजी अनुवाद किसने किया ? लेडेन और रस्किन
2 गुलबदन बेगम पुत्री थी – बाबर की
3 दिल्ली का वह शिक्षा केंद्र जो मदरसा-ए-बेगम कहलाता था, किसके द्वारा स्थापित किया गया था ? माहम अनगा
4 किसने ‘हितोपदेश’ का फारसी में अनुवाद किया था ? ताजुल माली
5 तबकात-ए-अकबरी किसने लिखी थी ? निजामुद्दीन अहमद
6 मुसलमान विद्वानों में से हिंदी साहित्य के लिए किसका सबसे महत्वपूर्ण योगदान है ? अब्दुर्रहीम खानखाना
7 भारत के इतिहास के संदर्भ में अब्दुल हमीद लाहौरी कौन थे ?
शाहजहां के शासन का एक राजकीय इतिहासकार
8 शाहजहांनामा के लेखक कौन हैं ? इनायत खां
9 ‘अनवर-ए-सुहेली’ नामक ग्रंथ किसका अनुवाद है? पंचतंत्र
10 किसके राज्यकाल में ‘योगवशिष्ठ’ का निजामुद्दीन पानीपति द्वारा फारसी में अनुवाद किया गया ? अकबर
11 अबुल फजल द्वारा ‘अकबरनामा’ पूरा किया गया था – सात वर्षों में
12 ‘आइन-ए-अकबरी’ किसके द्वारा लिखी गई थी ? अबुल फजल
13 मुगलकाल में दरबारी भाषा थी – फारसी
14 मुगलकालीन ग्रंथ ‘मासिर-ए-आलमगीरी’ किसकी रचना है ? साकी मुस्तैद खां
15 नस्तालीक है –
एक प्रकार की फारसी लिपि, जो मध्यकालीन भारत में प्रयुक्त होती थी।
16 कवि हृदय राजा जिसने नागरीदास के नाम से भगवान कृष्ण की प्रशंसा में छंद लिखे – राजा सावंत सिंह थे।
17 किस एक ने महत्वपूर्ण कृतियां ‘रामचंद्रिका’ एवं ‘रसिकप्रिया’ की रचना की थी ?
केशवदास (1555-1617) ने दो रचनाएँ लिखीं, ‘रामचंद्रिका’ और ‘रसिक प्रिया’।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.