मार्ले-मिंटो सुधार – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. मार्ले-मिंटो सुधार बिल किस वर्ष में पारित किया गया?

(a) 1905
(b) 1909
(c) 1911
(d) 1920

[U.P P.C.S. (Pre) 199]

 

2. 1909 के इंडियन काउंसिल एक्ट में किस बात की व्यवस्था की गई थी?

(a) द्वैध शासन प्रणाली
(b) सांप्रदायिक प्रतिनिधित्व
(c) संघीय व्यवस्था
(d) प्रांतीय स्वायत्तता

[U.P P.C.S. (Pre) 1996]

 

3. राष्ट्रीय आंदोलन की अवधि में जिस घटना में मतभेद के बीज थे और वह जिसने अंततः देश का विभाजन कराया-

(a) वर्ष 1906 में मुस्लिम लीग की स्थापना
(b) वर्ष 1905 में बंगाल का विभाजन
(c) गांधीजी द्वारा खिलाफत आंदोलन को समर्थन
(d) विधानसभाओं में मुसलमानों के लिए पृथक निर्वाचन क्षेत्रों और स्थानों का आरक्षण

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2001, U.P P.C.S. (Spl.) (Pre) 2004]

 

4. राजेंद्र प्रसाद ने किसे पाकिस्तान का जन्मदाता माना है?

(a) मुहम्मद जिन्ना
(b) लॉर्ड माउंटबेटेन
(c) लॉर्ड मिंटो
(d) लियाकत अली खान
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

[63rd B.P.S.C (Pre.) 2017]

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.