क्षेत्रीय राज्य : पंजाब एवं मैसूर – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. रणजीत सिंह के राज्य में सम्मिलित था?

(a) दिल्ली
(b) काबुल
(c) मकराना
(d) श्रीनगर

[U.P. P.C.S. (Spl.) (Mains) 2004]

 

2. महाराजा रणजीत सिंह के राज्य की राजधानी थी-

(a) अमृतसर
(b) पटियाला
(c) लाहोर
(d) कपूरथला

[U.P. P.C.S. (Pre) 1995, Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2006]

 

3. राजा रंजीत सिंह ने किस स्थान पर अदालत-ए-आला की स्थापना की?

(a) अमृतसर
(b) लाहौर
(c) फिरोजपुर
(d) मुल्तान

[U.P.P.C.S. (Pre) 2021]

 

4. रणजीत सिंह ने सुप्रसिद्ध कोहिनूर हीरा प्राप्त किया था-

(a) शाहशुजा से
(c) दोस्त मोहम्मद से
(b) जमानशाह से
(d) शेरअली से

[41 B.P.S.C. (Pre) 1996]

 

5. निम्नलिखित में से किसने कहा था, “ईश्वर की इच्छा थी कि मैं सब धर्मों को एक निगाह से देखूं, इसीलिए उसने दूसरी आंख की रोशनी ले ली”?

(a) महाराजा रणजीत सिंह
(b) महाराजा शेरसिंह
(c) महाराजा दलीप सिंह
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[U.P. P.C.S. (Mains) 2007]

 

6. महाराजा रणजीत सिंह के उत्तराधिकारी थे-

(a) हरिसिंह नलवा
(b) खड्ग सिंह
(c) शेरसिंह
(d) नौनिहाल सिंह

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2003]

 

7. सिख राज्य का अंतिम राजा कौन था?

(a) खड़क सिंह
(b) शेर सिंह
(c) नव निहाल सिंह
(d) दलीप सिंह

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2013]

 

8. पंजाब के पूर्व महाराजा दलीप सिंह के विषय में निम्नलिखित में से कौन एक कथन सत्य है?

(a) 23 अक्टूबर, 1893 को उनका निधन पेरिस में हुआ।
(b) नासिक में उनकी अन्त्येष्टि हुई।
(c) उन्होंने कभी भी सिख धर्म नहीं छोड़ा था।
(d) वह कभी भी रूस नहीं गए थे।

[U.P.P.C.S. (Mains) 2013]

 

9. पंजाब के विलय के पश्चात पंजाब पर शासन करने के लिए निम्नलिखित में से कौन ‘तीन की परिषद’ का सदस्य नहीं था?

(a) एच.एम. इलियट
(b) सर हेनरी लॉरेंस
(c) जॉन लॉरेंस
(d) रॉबर्ट मॉन्टगोमरी

[U.P.P.C.S. (Mains) 2013]

 

10. प्रथम आंग्ल-मैसूर युद्ध (1766-69 ई.) में कौन विजयी हुआ?

(a) अंग्रेज
(b) हैदर अली
(c) मराठा
(d) हैदाराबाद का निजाम

[U.P.P.C.S. (Mains) 2015]

 

11. निम्नलिखित में से कौन 1755 में डिंडीगुल मैसूर में एक आधुनिक शस्त्रागार की स्थापना की थी?

(a) नंजराज
(b) हैदर अली
(c) देवराज
(d) चिक्का कृष्णराज

[U.P. P.C.S. (Pre) 2020]

 

12. ब्रिटिश जनरल जिसने हैदर अली को पोर्टो नोवो के युद्ध में हराया-

(a) कैप्टन पौपहेम
(b) सर आयरकूट
(c) सर हेक्टर मुनरो
(d) जनरल गोडार्ड

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2003]

 

13. टीपू सुल्तान ने अपनी राजधानी बनाई-

(a) श्रीरंगपट्टनम में
(b) मैसूर में
(c) बंगलौर में
(d) कोयम्बटूर में

[38 B.P.S.C. (Pre) 1992]

 

14. निम्नलिखित भारतीय शासकों में से कौन था, जिसने विदेशों में आधुनिक पद्धति से दूतावास स्थापित किए थे?

(a) हैदर अली
(b) मीर कासिम
(c) शाह आलम II
(d) टीपू सुल्तान

[I.A.S. (Pre) 2001, U.P. P.C.S. (Pre) 2011]

 

15. टीपू सुल्तान ने ब्रिटिश सेना को 1780 ई. में हराया था-

(a) हैदराबाद में
(b) पोल्लीलुर में
(c) सेरिंगपट्टनम में
(d) निजामाबाद में

[U.P. P.C.S. (Mains) 2009]

 

16. अंग्रेजों ने श्रीरंगपट्टनम की संधि किसके साथ की थी?

(a) हैदर अली
(b) डूप्ले
(c) टीपू सुल्तान
(d) नन्दराज

[42 B.P.C.S. (Pre) 1997]

 

17. टीपू सुल्तान अंग्रेजों के साथ युद्ध में कब मारे गए?

(a) 1857
(b) 1799
(c) 1793
(d) 1769

[M.P. P.C.S. (Pre) 2000]

 

18. निम्नलिखित में से कौन एक सुमेलित है?

(a) प्रथम आंग्ल-मैसूर युद्ध  –  हैदर अली पराजित हुआ था
(b) द्वितीय आंग्ल-मैसूर युद्ध  –  हैदर अली ने अंग्रेजों को पराजित किया
(c) तृतीय आंग्ल-मैसूर युद्ध  –   टीपू सुल्तान युद्ध जीता और अपना भू-भाग अंग्रेजों को नहीं दिया
(d) चतुर्थ आंग्ल-मैसूर युद्ध  –  टीपू पराजित किया गया और युद्ध के मध्य दिवंगत हुआ

[U.P.P.C.S. (Mains) 2014]

 

19. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए –

सूची-I  सूची-II
A. इलाहाबाद की संधि  1. 1782
B. मंगलौर की संघि    2. 1784
C. सालबाई की संधि    3. 1769
D. मद्रास की संधि  4. 1765

कूट :
A B C D

(a) 4, 2, 3, 1
(b) 2, 4, 3, 1
(c) 4, 2, 1, 3
(d) 2, 4, 1, 3

[U.P.P.C.S. (Pre) 2019]

 

20. बेगम समरू ने एक अति प्रसिद्ध चर्च का निर्माण करवाया-

(a) माउंट आबू में
(b) नैनीताल में
(c) सरधना में
(d) कानपुर में

[U.P. P.C.S. (Mains) 2012]

 

21. निम्न कथनों में से कौन-सा एक सही नहीं है?

(a) अली मर्दान खान ने बंगाल में राजस्व कृषि पद्धति प्रारंभ की
(b) महाराजा रणजीत सिंह ने लाहौर में तोपों के निर्माण के लिए आधुनिक ढलाई खाने स्थापित किए
(c) आमेर में सवाई जयसिंह ने यूक्लिड के ‘रेखागणित के तत्वों’ का संस्कृत में अनुवाद कराया
(d) मैसूर में टीपू सुल्तान ने श्रृंगेरी मंदिर में देवी शारदा की मूर्ति के निर्माण के लिए धन दिया

[I.A.S. (Pre) 2003]

 

22. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

(1) पानीपत के तृतीय युद्ध में अहमदशाह अब्दाली ने इब्राहिम लोदी को पराजित किया।
(2) तृतीय आंग्ल-मैसूर युद्ध में टीपू सुल्तान की मृत्यु हुई।
(3) प्लासी के युद्ध में सिराजुद्दौला की पराजय के लिए मीर जाफर ने अंग्रेजों से मिलकर षड्यंत्र रचा।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) 1, 2 और 3
(b) केवल 3
(c) 2 और 3
(d) कोई भी नहीं

[I.A.S. (Pre) 2004]

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.