भारत का संवैधानिक विकास – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. रेग्युलेटिंग एक्ट पारित किया गया-

(a) 1773 में
(b) 1774 में
(c) 1785 में
(d) 1793 में

[39th B.P.S.C. (Pre) 1994]

 

2. निम्नलिखित अधिनियमों में से प्रथम बार किसमें गवर्नर जनरल ऑफ बंगाल के पद हेतु प्राविधान किया गया था?

(a) रेग्युलेटिंग अधिनियम, 1773
(b) पिट का भारत अधिनियम, 1784
(c) 1813 का चार्टर अधिनियम
(d) 1833 का अधिनियम

[U.P.P.C.S. (Mains) 2013]

 

3. निम्न में से किसके अंतर्गत भारत में सर्वप्रथम सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना हुई?

(a) रेग्युलेटिंग अधिनियम, 1773
(b) चार्टर अधिनियम, 1853
(c) भारत सरकार अधिनियम, 1935
(d) भारतीय संविधान अधिनियम, 1950

[U.P. P.C.S. (Pre) 1998]

 

4. कलकत्ता में सुप्रीम कोर्ट भारत वर्ष में प्रथम बार किस अधिनियम द्वारा बनाई गई थी?

(a) पिट्स इंडिया एक्ट
(b) 1909 का अधिनियम
(c) 1919 का अधिनियम
(d) 1858 का अधिनियम
(e) इनमें से कोई नहीं

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2014]

 

5. ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा स्थापित उच्चतम न्यायालय के प्रथम मुख्य न्यायाधीश थे-

(a) एलिजा इम्पे
(b) कोर्टनी इल्बर्ट
(c) फिलिप फ्रांसिस
(d) उपर्युक्त में से कोई भी नहीं

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2012]

 

6. भारत के गवर्नर जनरल को किस एक्ट के द्वारा अपनी समिति के निर्णय को अस्वीकार करने का अधिकार मिला?

(a) 1773 ई. का रेग्युलेटिंग एक्ट
(b) 1784 ई. का पिट्स इंडिया एक्ट
(c) 1786 ई. का एक्ट
(d) 1813 ई. का एक्ट

[U.P. P.C.S. (Pre) 1990]

 

7. निम्नलिखित में से किस अधिनियम के तहत लॉर्ड कॉर्नवालिस को अपनी काउंसिल के फैसलों को रद्द करने का अधिकार मिला था?

(a) रेग्युलेटिंग एक्ट
(b) 1786 का एक्ट
(c) 1793 का चार्टर एक्ट
(d) 1813 का चार्टर एक्ट

[44th B.P.S.C. (Pre) 2000]

 

8. 1793 में एक विनियम द्वारा जिला कलेक्टर को उसकी न्याविक शक्तियों से वंचित कर दिया गया और केवल संग्राहक अभिकर्ता बना दिया गया। ऐसे विनियमन का कारण क्या था?

(a) लॉर्ड कॉर्नकालिस ने महसूस किया कि जिला कलेक्टर की राजस्व संग्रहण की चक्षता, अन्य कायों के बोझ न रहने से, बहुत अधिक बढ़ जाएगी।
(b) लॉर्ड कॉर्नवालिस ने महसूस किया कि न्यायिक शक्ति अनिवार्य रूप से यूरोपियनों के हाथ में होनी चाहिए, जबकि जिलों में राजस्व संग्रहण का कार्य भारतीयों को सौंपा जा सकता है।
(c) लॉर्ड कॉर्नवालिस जिला कलेक्टर में संकेंद्रित इतनी बिस्तृत शक्ति से सतर्क हो गया था और महसूस करता था कि एक व्यक्ति में इतनी परम शक्ति का होना अवांछनीय है।
(d) न्यायिक कार्य के लिए भारत का गहरा ज्ञान और कानून में अच्छा प्रशिक्षण होना आवश्यक था और लॉर्ड कॉर्नवालिस महसूस करता था कि जिला कलेक्टर को केवल राजस्व संग्राहक होना चाहिए।

[I.A.S. (Pre) 2010]

 

9. भारतीय व्यापार में ईस्ट इंडिया कंपनी का एकाधिकार समाप्त किया गया-

(a) 1793 में
(b) 1803 में
(c) 1813 में
(d) 1833 में

[U.P.P.C.S. (Mains) 2015]

 

10. किस अधिनियम के द्वारा ब्रिटिश संसद ने चाय और चीन के साथ व्यापार को छोड़कर ईस्ट इंडिया कंपनी के भारत के साथ व्यापारिक एकाधिकार को समाप्त कर दिया था?

(a) 1813 का चार्टर अधिनियम
(b) 1833 का चार्टर अधिनियम
(c) 1853 का चार्टर अधिनियम
(d) 1873 का चार्टर अधिनियम

[U.P. R.O/A.R.O. (Mains) 2018]

 

11. निम्नलिखित में से किस अधिनियम द्वारा ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी का भारत में व्यापारिक एकाधिकार समाप्त किया गया?

(a) 1793 का चार्टर एक्ट
(b) 1813 का चार्टर एक्ट
(c) 1833 का चार्टर एक्ट
(d) 1853 का चार्टर एक्ट
(e) इनमें से कोई नहीं
[Chhattisgarh P.S.C. (Pre) 2017]

 

12. चार्टर अधिनियम, 1813 भारत के लिए महत्वपूर्ण समझे जाने का निम्नलिखित में से कौन-सा एक कारण है?

(a) इसने ईसाई मिशनरियों द्वारा भारत में प्रचार पर रोक लगा दी।
(b) इसने भारत के औद्योगीकरण पर जोर दिया।
(c) इसके द्वारा भारतीयों की शिक्षा के लिए वित्तीय प्रावधान किया गया।
(d) इसके द्वारा भारत में रेल तंत्र विकसित करने के लिए स्वीकृति दी गई।

[U.P.P.C.S (Mains) 2016]

 

13. चार्टर एक्ट, 1833 में निम्न प्रावधानों में से कौन-सा एक नहीं था?

(a) ईस्ट इंडिया कंपनी की व्यापारिक गतिविधियों का समापन
(b) काउंसिल में परम सत्ताधिकारी के पदनाम को भारत के गवर्नर जनरल के पदनाम में बदलना
(c) काउंसिल में गवर्नर जनरल को विधिकर्ता की सभी शक्तियां प्रदान करना
(d) गवर्नर जनरल की काउंसिल में विधि सवस्व के रूप में एक भारतीय की नियुक्ति

[I.A.S. (Pre) 2003]

 

14. लोक सेवाओं की परीक्षा इंग्लैंड तथा भारत में एक साथ करने की संस्तुति निम्न में किसके द्वारा की गई थी?

(a) एविसन आयोग द्वारा
(b) हॉबहाउस आयोग द्वारा
(c) मॉन्टेग्यू चेम्सफोर्ड रिपोर्ट द्वारा
(d) लॉर्ड कॉर्नवालिस द्वारा

[U.P. U.D.A.AD.A. (Spl.) (Mains) 2010]

 

15. नागरिक सेवाओं के लिए प्रतियोगी परीक्षा प्रणाली को स्वीकार किया गया-

(a) 1833 में
(b) 1853 में
(c) 1858 में
(d) 1882 में

[46th B.P.S.C. (Pre) 2003]

 

16. निम्नलिखित में से किस कानून ने पहली बार भारत में एक क्रियाशील विधान परिषद का सृजन किया?

(a) चार्टर एक्ट, 1793
(b) चार्टर एक्ट, 1813
(c) चार्टर एक्ट, 1853
(d) चार्टर एक्ट, 1833

[U.P.P.C.S. (Mains) 2016]

 

17. निम्न में से किस एक वर्ष से ब्रिटिश सरकार अंतिम रूप से भारत एवं इंग्लैंड में एक ही समय साथ-साथ इंडियन सिविल सर्विसेज (आई.सी.एस.) की परीक्षा आयोजित करने हेतु सहमत हुई थी?

(a) 1922
(b) 1923
(c) 1924
(d) 1925

[U.P.P.C.S. (Mains) 2014]

 

18. भारतीय सिविल सेवा के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

1. भारत सरकार अधिनियम, 1919 में भारतीय सिविल सेवा के लिए एक अलग परीक्षा का प्रावधान किया गया, जो भारत में होनी थी।
2. भारतीय सिविल सेवा में 1941 में, भारतीयों का प्रतिशत यूरोपवासियों से अधिक था।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए-
कूट:

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 ना ही 2

[U.P.R.O/A.R.O. (Pre) 2021]

 

19. सूची-I तथा सूची-11 को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

सूची-I  सूची-II
A. नियंत्रण परिषद की स्थापना 1. नियामक अधिनियम, 1773
B. सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना 2. पिट का भारतीय अधिनियम, 1784
C. ईसाई मिशनरियों को भारत में कार्य करने की अनुमति  3. चार्टर अधिनियम, 1813  
D. गवर्नर जनरल परिषद में कानूनी- सदस्य की नियुक्ति  4. चार्टर अधिनियम, 1833    

 कूट :
A B C D

(a) 1, 2, 3, 4
(b) 2, 1, 3, 4
(c) 1, 2, 4, 3
(d) 2, 4, 1, 3

[U.P. U.D.A/L.D.A. (Pre) 2002]

 

20. सूची-I (भारत की उपनिवेशीय सरकार के अधिनियम) को सूची-II (प्रावधान) के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

सूची-I (भारत की उपनिवेशीय सरकार के अधिनियम) सूची-II (प्रावधान)
A. चार्टर एक्ट, 1813 1. भारत में ईस्ट इंडिया कंपनी के कार्यों को पूरी तरह विनियमित करने के लिए ब्रिटेन में एक बोर्ड ऑफ कंट्रोल स्थापित करना
B. रेग्युलेटिंग एक्ट, 1773 2. भारत में कंपनी का व्यापार एकाधिकार समाप्त कर दिया गया
C. एक्ट ऑफ 1858 3. शासन का अधिकार ईस्ट इंडिया कंपनी से ब्रिटिश क्राउन को हस्तांतरित कर दिया गया
D. पिट्स इंडिया एक्ट, 1784 4. कंपनी के निदेशकों को कंपनी के प्रबंध से संबंधित सभी पत्राचार और दस्तावेज ब्रिटिश सरकार को प्रस्तुत करने को कहा गया

कूट :

(a) A-2, B-4, C-3, D-1
(b) A-1, B-3, C-4, D-2
(c) A-2, B-3, C-4, D-1
(d) A-1, B-4, C-3, D-2

[I.A.S. (Pre) 2002]

 

21. बोर्ड ऑफ कंट्रोल की स्थापना किस अधिनियम के अंतर्गत की गई?

(a) रेग्युलेटिंग अधिनियम, 1773
(b) सेटलमेंट अधिनियम, 1781
(c) चार्टर अधिनियम, 1813
(d) पिट्स इंडिया अधिनियम, 1784

[U.P.P.C.S. (Mains) 2015]

 

22. किस अधिनियम के द्वारा ब्रिटिश सरकार ने ईस्ट इंडिया कंपनी का चाय व चीनी के व्यापार का एकाधिकार समाप्त किया?

(a) रेग्युलेटिंग एक्ट, 1773
(b) पिट्स इंडिया एक्ट, 1784
(c) चार्टर एक्ट, 1813
(d) चार्टर एक्ट, 1833

[M.P.P.C.S. (Pre) 2013]

 

23. ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी ने चाय के व्यापारिक एकाधिकार को खो दिया-

(a) 1793 के चार्टर एक्ट द्वारा
(b) 1813 के चार्टर एक्ट द्वारा
(c) 1833 के चार्टर एक्ट द्वारा
(d) 1853 के चार्टर एक्ट द्वारा

[U.P. P.C.S. (Pre) 2015]

 

24. निम्नलिखित में से किस वर्ष वर्तमान उत्तर प्रदेश का प्रायः संपूर्ण क्षेत्र बंगाल प्रेसीडेंसी से अलग करके आगरा प्रेसीडेंसी के अधीन कर दिया गया?

(a) 1832 ई.
(b) 1833 ई.
(c) 1834 ई.
(d) 1835 ई.

[U.P.R.O./A.R.O. (Pre) 2021]

 

25. भारत का शासन ईस्ट इंडिया कंपनी से क्राउन को स्थानांतरित किया गया-

(a) 1833 के चार्टर अधिनियम के अंतर्गत
(b) 1853 के चार्टर अधिनियम के अंतर्गत
(c) 1858 के भारत सरकार अधिनियम के अंतर्गत
(d) 1861 के भारतीय परिषद अधिनियम के अंतर्गत

[U.P. P.S.C. (GIC) 2010, U.P. P.C.S. (Mains) 2007]

 

26. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. चार्टर एक्ट, 1853 के द्वारा ईस्ट इंडिया कंपनी के भारतीय व्यापार के एकाधिकार को उत्सादित कर दिया गया।
2. गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट, 1858 के अंतर्गत ब्रिटिश संसद ने ईस्ट इंडिया कंपनी को पूर्णतः समाप्त कर भारत में सीधा शासन करने का उत्तरदायित्व ग्रहण किया।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों । और 2
(d) न ही 1 और न ही 2

[I.A.S. (Pre) 2006]

 

27. निम्नांकित में से किस एक्ट के द्वारा भारत के गवर्नर जनरल को अध्यादेश जारी करने की शक्ति प्रदान की गई?

(a) चार्टर एक्ट, 1833
(b) इंडियन काउंसिल्स एक्ट, 1861
(c) इंडियन काउंसिल्स एक्ट, 1892
(d) इंडियन काउंसिल्स एक्ट, 1909

[U.P. P.C.S. (Pre) 1997, U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2001]

 

28. ब्रिटिश इंडिया के निम्नलिखित में से किस एक अधिनियम ने सामूहिक कार्यपालन के स्थान पर “विभाग” या विभागीय फहमी द्वारा वायसराय की कार्यकारी परिषद पर उनके प्राधिकार को और बल प्रदान किया?

(a) इंडियन काउंसिल एक्ट, 1861
(b) गवर्नमेंट जॉफ इंडिया एक्ट, 1858
(c) इंडियन कासित एक्ट, 1992
(d) इंडियन काउंसिल एक्ट, 1909

[I.A.S. (Pre) 2002 U.P.P.C.S. (Pre) 2021]

 

29. निम्नलिखित में से किस अधिनियम के अंतर्गत भारतीय विधान परिषद को बजट पर बहस करने की शक्ति प्रामा हुई?

(a) भारतीय परिषद अधिनियम, 1861
(b) भारतीय परिषद अधिनियम, 1892
(c) भारतीय परिषद अधिनियम, 1909
(d) भारत शासन अधिनियम, 1919

[U.P. UDAL.D.A. (Pre) 2002]

 

30. निम्नलिखित में से किस अधिनियम के द्वारा अंग्रेजों ने भारत में सर्वप्रथम परोक्ष निर्वाचन प्रणाली की शुरुआत की?

(a) 1909
(b) 1861
(c) 1867
(d) 1892

[U.P.P.C.S (Mains) 2016]

 

31. भारत में मीडिया को नियंत्रित करने के लिए ‘एक्ट’ कब पारित किए गए थे?

(a) 1835, 1867, 1878, 1908
(b) 1854, 1864, 1872, 1910
(c) 1854, 1872, 1908, 1910
(d) 1867, 1908, 1910, 1919

[56 to 59 B.P.S.C. (Pre) 2015]

 

32. बॉम्बे, मद्रास और कलकत्ता में उच्च न्यायालयों की स्थापना कब हुई?

(a) 1861
(b) 1851
(c) 1871
(d) 1881

[U.P. P.C.S. (Pre) 2013, U.P. U.D.A/L.D.A. (Spl.) (Pre) 2010]

 

33. भारत में ब्रिटेन के सभी सवैधानिक प्रयोगों में से सबसे कम समय तक चला-

(a) 1861 का इंडियन काउंसिल एक्ट
(b) 1892 का इंडियन काउंसिल एक्ट
(c) 1909 का इंडियन काउंसिल एक्ट
(d) 1919 का गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट

[I.A.S. (Pre) 1999]

 

34. ब्रिटिश भारत में सांप्रदायिक प्रतिनिधित्व की व्यवस्था निम्नलिखित में से किस अधिनियम द्वारा की गई थी?

(a) भारतीय कौंसिल अधिनियम, 1892
(b) मिंटो-मॉर्ले सुधार, 1909
(c) मॉन्टेग्यू-चेम्सफोर्ड सुधार, 1919
(d) भारत सरकार अधिनियम, 1935

[M.P.P.C.S. (Pre) 2019]

 

35. निम्न में से किस अधिनियम ने भारत में पृथक् निर्वाचक मंडल का आरंभ किया?

(a) रेग्युलेटिंग अधिनियम, 1773
(b) चार्टर अधिनियम, 1833
(c) पिट इंडिया अधिनियम, 1784
(d) भारतीय परिषद अधिनियम, 1909
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

[66th B.P.S.C (Pre) 2020]

 

36. 20 अगस्त, 1917 के सुधारों की घोषणा को जाना जाता है-

(a) मॉनटेग्यू घोषणा के नाम से
(b) मॉर्ज घोषणा के नाम से
(c) मिंटो घोषणा के नाम से
(d) चेम्सफोर्स घोषणा के नाम से

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2011]

 

37. द्वैध शासन का जनक किसे माना जाता है?

(a) लॉर्ड क्लाइम
(b) हेक्टर मुगरो
(c) लॉर्ड मैकाले
(d)  सर लियोजित कर्टिस
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं जायुक्त में से एक से अधिक

[R.P.C.S. (Pre.) 2016]

 

38. मॉन्टेग्यू-चेम्सफोर्ड की रिपोर्ट-

(a) भारतीय परिषद अधिनियम, 1909 का आधार बनी
(b) भारत सरकार अधिनियम, 1919 का आधार बनी
(c) भारत सरकार अधिनियम, 1935 का आधार बनी
(d) भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम, 1947 का आधार बनी

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2011, 53d to 55th B.P.S.C. (Pre) 2011]

 

39. 1919 में जब मॉन्टेग्यू चेम्सफोर्ड अधिनियम पास हुआ था, तब इंग्लैंड का प्रधानमंत्री कौन था?

(a) लॉयड जॉर्ज
(b) जॉर्ज हैमिल्टन
(c) सर सैमुअल हौर
(d) लॉर्ड सैलिशबरी
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक

[60th To 62nd B.P.S.C. (Pre) 2017]

 

40. प्रांतों में द्वैध शासन प्रणाली (Dyarchy) किस अधिनियम के अंतर्गत लागू की गई थी?

(a) 1892
(b) 1909
(c) 1919
(d) 1935

[U.P. P.C.S. (Pre) 2004, U.P. P.C.S. (Pre) 2005]

 

41. भारतीय इतिहास के संदर्भ में ‘द्वैध शासन’ (डायआर्की) सिद्धांत किसे निर्दिष्ट करता है?

(a) केंद्रीय विधानमंडल का दो सदनों में विभाजन।
(b) दो सरकारों अर्थात केंद्रीय और राज्य सरकारों का शुरू किया जाना।
(c) दो शासक-समुच्चय; एक लंदन में और दूसरा दिल्ली में होना।
(d) प्रांतों में प्रत्यायोजित विषयों का दो प्रवगों में विभाजना

[I.A.S. (Pre) 2017]

 

42. मॉन्टेग्यू-चेम्सफोर्ड प्रस्ताव किससे संबंधित थे?

(a) सामाजिक सुधार
(b) शैक्षिक सुधार
(c) पुलिस प्रशासन में सुधार
(d) सांविधानिक सुधार

[I.A.S. (Pre) 2016]

 

43. भारत सरकार अधिनियम, 1919 ने निम्नलिखित में से किसको स्पष्ट रूप से परिभाषित किया?

(a) न्यायपालिका एवं विधायिका (लेजिस्लेचर) के बीच शक्ति का पृथक्करण
(b) केंद्रीय एवं प्रांतीय सरकारों की अधिकारिता
(c) भारत के सेक्रेटरी ऑफ स्टेट एवं वायसराय की शक्तियां
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[I.A.S. (Pre) 2015]

 

44. द्वैध शासन प्रणाली लागू करने वाला एक्ट आया था-

(a) 1861 में
(b) 1892 में
(c) 1909 में
(d) 1919 में

[Uttarakhand P.C.S. (Mains) 2002]

 

45. निम्न में से भारत सरकार अधिनियम 1919 के बारे में असत्य कथन को चिह्नित कीजिए-

(a) यह अधिनियम मॉर्ले-मिंटो सुधार अधिनियम के नाम से भी जाना जाता है।
(b) इस अधिनियम में केंद्रीय एवं प्रांतीय विषयों को अलग कर दिया गया था।
(c) भारत सरकार अधिनियम, 1919 वर्ष 1921 में लागू हुआ।
(d) मॉन्टेग्यू भारत के राज्य सचिव एवं लॉर्ड चेम्सफोर्ड भारत के वायसराय थे।

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2016]

 

46. निम्न कथनों पर विचार कीजिए-

कथन (A): भारत सरकार अधिनियम, 1919 के प्रवर्तन के साथ शासन का ढांचा और उसकी विशेषताएं एकात्मक और केंद्रीय ही रहीं।
कारण (R): सत्ता का एक बड़ा भाग प्रांतों को प्रत्यायोजित किया गया था।

उपर्युक्त के संदर्भ में निम्न में से कौन-सा एक सही उत्तर है?
कूट :

(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं, परंतु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[U.P. U.D.A/L.D.A. (Pre) 1998]

 

47. निम्न कथनों पर विचार कीजिए-

कथन (A): द्विशासन का अर्थ प्रशासन के विषयों का दो वर्गों में विभाजन था।
कारण (R): प्रांतों में उत्तरदायी शासन के बोध का प्रवर्तन कराने का प्रयत्न किया गया था।

उपर्युक्त के संदर्भ में निम्न में से कौन-सा एक सही उत्तर है?
कूट :

(a) दोनों (A) और (R) सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) दोनों (A) और (R) सही हैं, परंतु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 1998]

 

48. भारतीय उच्चायुक्त के पद का सृजन किस अधिनियम से हुआ?

(a) भारतीय काउंसिल अधिनियम, 1909
(b) भारत सरकार अधिनियम, 1919
(c) भारत सरकार अधिनियम, 1935
(d) भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम, 1947
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

[63rd B.P.S.C. (Pre) 2017]

 

49. भारत सरकार अधिनियम, 1935 के मुख्य तत्वों में सम्मिलित थे-

1. एक संघ का प्रावधान
2. प्रांतों को स्वायत्तता देना
3. प्रांतों में द्विशासन की प्रस्तावना
4. केंद्रीय विधायिका को संप्रभुता प्रदान करना

नीचे दी गई कूट संरचना में से ही सही उत्तर का चयन कीजिए-
कूट:

(a) 1 और 2
(b) 1 और 3
(c) 2 और 3
(d) 3 और 4

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 1998]

 

50. निम्नलिखित में से किसने ब्रिटिश भारत में प्रांतीय स्वायत्तता शुरू की?

(a) भारत सरकार अधिनियम 1919
(b) कैबिनेट मिशन
(c) साइमन कमीशन
(d) भारत सरकार अधिनियम 1935

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2021]

 

51. भारत सरकार अधिनियम, 1935 निम्नलिखित में से किसकी रिपोर्ट पर आधारित था?

(a) कैबिनेट मिशन
(b) क्रिप्स मिशन
(c) रौलेट कमीशन
(d) साइमन कमीशन

[U.P. P.S.C. (GIC) 2010]

 

52. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1935 के भारत सरकार अधिनियम की कुछ विशेषताएं थीं-

1. गवर्नरी प्रांतों में द्वैध शासन की समाप्ति (Abolition of Diarchy in States)
2. गवर्नरों को विधायी क्रियाओं में निषेधाविकार (वीटो) की शक्ति तथा स्वयं द्वारा विधि बनाना
3. सांप्रदायिक प्रतिनिधित्व के नियम की समाप्ति

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) 1 और 2
(c) 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2004]

 

53. भारत सरकार अधिनियम, 1935 ने समाप्त की-

(a) प्रांतीय स्वायत्तता
(b) प्रांतीय द्वैध शासन व्यवस्था
(c) भारत की संघीय संरचना
(d) जिम्मेदार केंद्रीय सरकार

[42nd B.P.S.C. (Pre) 1997]

 

54. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट, 1935 में

1. प्रांतीय स्वशासन का उपबंध था।
2. एक संघीय न्यायालय (फेडरल कोर्ट) की स्थापना का उपबंध था।
3. केंद्र में अखिल भारत संघ का उपबंध था।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-से सही हैं?

(a) 1 और 2
(b) 2 और 3
(c) 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2005]

 

55. 1935 का गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट क्यों महत्वपूर्ण है?

(a) यह भारतीय संविधान का प्रमुख स्रोत है।
(b) इसके द्वारा भारत को स्वतंत्रता मिली।
(c) इसमें भारत विभाजन उल्लिखित है।
(d) इसके द्वारा रियासतें समाप्त हुई।

[PL U.P. Lower Sub. (Pre) 2015]

 

56. 1935 के भारत सरकार अधिनियम की निम्नलिखित में से कौन- सा एक वैशिष्ट-युक्त नहीं है?

(a) केंद्र में, साथ ही साथ राज्यों में द्वैध शासन
(b) द्विसदनी विधानमंडल
(c) प्रांतीय स्वायत्तता
(d) एक अखिल भारतीय संघ

[I.A.S. (Pre) 2000]

 

57. 1935 के भारत अधिनियम द्वारा प्रस्तावित फेडरल यूनियन में राजसी प्रांतों को शामिल करने के पीछे अंग्रेजों की असली मंशा थी-

(a) राजसी प्रांतों पर और अधिक प्रत्यक्ष राजनैतिक और प्रशासनिक नियंत्रण रखना
(b) उपनिवेश के प्रशासन में राजाओं को सक्रिय रूप से शामिल करना
(c) अंग्रेजों द्वारा समस्त राजसी प्रांतों के संपूर्ण राजनैतिक और प्रशासनिक अधिग्रहण को अंततः प्रभावी बनाना
(d) राष्ट्रवादी नेताओं के साम्राज्यवाद विरोधी सिद्धांतों को व्यर्थ करने के लिए राजाओं का इस्तेमाल करना

[I.A.S. (Pre) 2002]

 

58. निम्नलिखित में से किसने 1935 के अधिनियम के बारे में कहा था, “एक कार जिसमें ब्रेक तो है पर इंजन नहीं?”

(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) सी. राजगोपालाचारी
(c) महात्मा गांधी
(d) एस.सी. बोस

[U.P. P.C.S. (Mains) 2007]

 

59. किस अधिनियम के बारे में जवाहरलाल नेहरू ने कहा था कि “हमें एक ऐसी कार दी गई थी, जिसमें सब ब्रेक थे किंतु इंजन नहीं था”?

(a) 1858 का अधिनियम
(b) 1909 का अधिनियम
(c) 1919 का अधिनियम
(d) 1935 का अधिनियम
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं उपर्युक्त में से एक से अधिक

[66th B.P.S.C (Pre) 2020]

 

60. निम्नलिखित में से किस अधिनियम द्वारा ‘संवैधानिक निरंकुशता का सिद्धांत’ प्रवृत्त किया गया?

(a) 1909 का भारतीय काउंसिल अधिनियम
(b) 1919 का भारत सरकार अधिनियम
(c) 1935 का भारत सरकार अधिनियम
(d) 1947 का भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम

[M.P. P.C.S. (Pre) 2017]

 

61. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने अपने किस अधिवेशन में भारत सरकार अधिनियम, 1935 को अस्वीकार किया था?

(a) रामगढ़ अधिवेशन, 1940
(b) लखनऊ अधिवेशन, 1936
(c) फैजपुर अधिवेशन
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[U.P. U.D.A/L.D.A. (Pre) 2013]

 

62. केंद्रीय विधानसमा का/के निम्नांकित में से कौन-सा/से निर्वाचन भारत शासन अधिनियम, 1919 के तहत हुआ हुए?

(A) 1926
(B) 1937
(C) 1945

सही उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूट से कीजिए:
कूट:

(a) केवल (A)
(b) (B) और (C)
(c) (A) और (C)
(d) (A), (B) और (C)

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2018]

 

63. भारत शासन अधिनियम, 1919 के अंतर्गत भारतीय विधायिका का अंतिम निर्वाचन किस वर्ष में आयोजित किया गया था?

(a) 1930
(b) 1934
(c) 1945
(d) 1947

[M.P.P.C.S. (Pre) 2020]

 

64. निम्नलिखित में से किसने भारत सरकार अधिनियम, 1935 को “गुलामी का अधिकार-पत्र” कहा था?

(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) एम.ए. जिन्ना
(c) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(d) मौलाना अबुल कलाम आजाद

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Spl.) (Pre) 2010]

 

65. भारत सरकार अधिनियम, 1935 में अंतर्विष्ट “अनुदेश-प्रपत्र (इंस्ट्रूमेंट ऑफ इंस्ट्रक्शंस)” को वर्ष 1950 में भारत के संविधान में किस रूप में समाविष्ट किया गया?

(a) मूल अधिकार
(b) राज्य की नीति के निर्देशक तत्व
(c) राज्य की कार्यपालिका शक्ति का विस्तार
(d) भारत सरकार के कार्य का संचालन

[I.A.S. (Pre) 2010]

 

66. भारतीय शासन अधिनियम, 1935 के द्वारा स्थापित संघ में अवशिष्ट शक्तियां किसे दी गई थीं?

(a) संघीय विधानमंडल को
(b) गवर्नर जनरल को
(c) प्रांतीय विधानमंडल को
(d) प्रांतीय राज्यपालों को

[I.A.S. (Pre) 2018]

 

67. निम्नलिखित अधिनियमों में से किसके द्वारा भारत परिषद (इंडिया कौंसिल) को समाप्त किया गया?

(a) मॉर्ल-मिंटो सुधार, 1909
(b) भारत सरकार अधिनियम, 1919
(c) भारत सरकार अधिनियम, 1935
(d) भारत स्वतंत्रता अधिनियम, 1947

[U.P. R.O./A.R.O. (Re-Exam) (Pre) 2016]

 

68. यह किसने कहा- मुझे इस आरोप के संबंध में कोई क्षमा नहीं मांगनी है कि संविधान के प्रारूप में गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट, 1935 के एक बड़े भाग को पुनः उत्पादित कर दिया गया है?”

(a) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(b) सरदार पटेल
(c) जवाहरलाल नेहरू
(d) डॉ. बी.आर. अंबेडकर

[U.P.P.C.S. (Mains) 2015]

 

69. “क्या आप मुझे एक भी स्वतंत्र देश दिखा सकते हैं जहां पृथक मताधिकार हो ?…….. अंग्रेज जा चुके हैं, परंतु वे शरारत छोड़ गए हैं।” निम्नलिखित में से किसने उपर्युक्त वाक्य को संविधान सभा के बहस में कहा था?

(a) सोमनाथ लाहिड़ी
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) सरदार वल्लभभाई पटेल
(d) एन.जी. रंगा

[U.P.P.C.S. (Pre) 2021]

 

70. सूची-1 को सूची-11 से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए- 

सूची-1 सूची-2
A. दि रेग्युलेटिंग एक्ट, 1773 1. प्रदेशों की स्वायत्तता के लिए प्रावधान
B. भारतीय परिषद अधिनियम, 1909 2. द्वैध शासन का प्रारंभ
C. भारतीय सरकार अधिनियम,1919 3. सांप्रदायिक निर्वाचन मंडल का प्रारंभ
D. भारत सरकार अधिनियम,1935 4. सुप्रीम कोर्ट की स्थापना

A B C D

(a) 1, 2, 3, 4
(b) 4, 3, 2, 1
(c) 2, 1, 4, 3
(d) 3, 4, 1, 2

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2003]

 

71. ब्रिटिश शासनकाल में संविधान के विकास में कौन-सा कानून ऐतिहासिक नहीं था?

(a) रेग्युलेटिंग एक्ट, 1773
(b) चार्टर एक्ट, 1833
(c) गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट, 1919
(d) प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट्स एक्ट, 1955
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

[66th B.P.S.C (Pre) 2020]

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.