भारत छोड़ो आंदोलन – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. 6 जुलाई, 1942 को वर्धा में महात्मा गांधीजी ने कांग्रेस की कार्यकारी समिति में अपने ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ की चर्चा की, तब उस समिति के अध्यक्ष थे-

(a) राजगोपालाचारी
(b) मौलाना अबुल कलाम आजाद
(c) पंडित जवाहरलाल नेहरू
(d) एनी बेसेंट

[43rd B.P.S.C. (Pre) 1999]

 

2. 14 जुलाई, 1942 को कांग्रेस कार्यसमिति द्वारा ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ का प्रस्ताव कहां पारित किया गया?

(a) बंबई
(b) वर्धा
(c) लखनऊ
(d) त्रिपुरा

[PDE R.A.S./R.T.S. (Pre) 2010 M.P. P.C.S. (Pre) 1996]

 

3. भारत छोड़ो आंदोलन के समय भारत का प्रधान सेनापति कौन था?

(a) लॉर्ड वेवेल
(b) लॉर्ड लिनलिथगो
(c) लॉर्ड माउंटबेटन
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[U.P.P.C.S. (Mains) 2013]

 

4. भारत छोड़ो आंदोलन कब प्रारंभ हुआ?

(a) 9 अगस्त, 1942
(b) 10 अगस्त, 1942
(c) 15 अगस्त, 1942
(d) 16 अगस्त, 1942

[48 to 52 B.P.S.C. (Pre) 2008]

 

5. भारतीय इतिहास में 8 अगस्त, 1942 के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा सही है?

(a) ए.आई.सी.सी.द्वारा भारत छोड़ो प्रस्ताव अंगीकार किया गया।
(b) वायसराय की एक्जेक्यूटिव काउंसिल का विस्तार अधिक संख्या में भारतीयों को सम्मिलित करने के लिए किया गया।
(c) सात प्रांतों में कांग्रेस मंत्रिमंडलों ने त्यागपत्र दिया।
(d) क्रिप्स ने प्रस्ताव रखा कि द्वितीय विश्व युद्ध समाप्त होते ही संपूर्ण डोमिनियन स्टेटस वाले भारतीय संघ की स्थापना की जाएगी।

[I.A.S. (Pre) 2021]

 

6. ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ का प्रस्ताव बंबई के किस मैदान में पारित किया गया?

(a) मैरीन ड्राइव मैदान
(b) काला घोड़ा मैदान
(c) चैम्बूर मैदान
(d) ग्वालिया टैंक
(e) इनमें से कोई नहीं

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2015]

 

7. वर्ष 1942 क्यों महत्वपूर्ण है?

(a) नमक सत्याग्रह
(b) असहयोग आंदोलन
(c) भारत छोड़ो आंदोलन
(d) भारत की स्वतंत्रता

[M.P. P.C.S. (Spl.) (Pre) 2003, M.P. P.C.S. (Pre) 2004]

 

8. भारत छोड़ो आंदोलन कहां से शुरू हुआ था?

(a) साबरमती
(b) कलकत्ता
(c) बंबई
(d) मद्रास

[U.P. P.C.S. (Pre) 1990]

 

9. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

भारत छोड़ो आंदोलन प्रारंभ करने के पूर्व दिन महात्मा गांधी ने

1. सरकारी कर्मचारियों को त्यागपत्र देने को कहा।
2. सैनिकों को अपने पद छोड़ने को कहा।
3. राजसी रियासतों के राजकुमारियों को अपनी जनता की प्रभुसत्ता स्वीकार करने को कहा।

उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2005]

 

10. यह कथन, “हम भारत को या तो आजाद करेंगे या आजादी के प्रयास में दिवंगत होंगे।” किससे जुड़ा है?

(a) असहयोग आंदोलन
(b) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(c) वैयक्तिक सत्याग्रह
(d) भारत छोड़ो आंदोलन

[U.P. P.C.S. (Mains) 2009]

 

11. ‘करो या मरो’ का नारा किसने दिया?

(a) तिलक
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) भगत सिंह
(d) महात्मा गांधी

[U.P. P.C.S. (Pre) 1991]

 

12. ‘करो या मरो’ का संबंध किस आंदोलन से है?

(a) डांडी
(b) असहयोग
(c) खिलाफत
(d) भारत छोड़ो

[53d to 55th B.P.S.C. (Pre) 2011]

 

13. भारत छोड़ो आंदोलन किसकी प्रतिक्रिया में प्रारंभ किया गया?

(a) कैबिनेट मिशन योजना
(b) क्रिप्स प्रस्ताव
(c) साइमन कमीशन रिपोर्ट
(d) वैवेल योजना

[I.A.S. (Pre) 2013]

 

14. बलदेव सहाय ने महाधिवक्ता के पद से त्यागपत्र कब दिया?

(a) 1942 में
(b) 1943 में
(c) 1913 में
(d) 1911 में

[48 to 52-B.P.S.C. (Pre) 2008]

 

15. 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सी एक टिप्पणी सत्य नहीं है?

(a) यह आंदोलन अहिंसक था।
(b) उसका नेतृत्व महात्मा गांधी ने किया था।
(c) यह आंदोलन स्वतः प्रवर्तित था।
(d) इसने सामान्य श्रमिक वर्ग को आकर्षित नहीं किया था।

[I.A.S. (Pre) 2011]

 

16. भारत छोड़ो आंदोलन का नेतृत्व किया था-

(a) बी.आर. अम्बेडकर ने
(b) जवाहरलाल नेहरू ने
(c) महात्मा गांधी ने
(d) वल्लभभाई पटेल ने

[45th B.P.S.C. (Pre) 2001]

 

17. “1942 के भारत छोड़ो आंदोलन” के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य नहीं है?

(a) इसका नेतृत्व महात्मा गांधी द्वारा किया गया
(b) कांग्रेस को एक असंवैधानिक संस्था घोषित किया गया
(c) यह एक अहिंसक आंदोलन था
(d) यह एक स्वतः स्फूर्त आंदोलन था

[U.P. R.O./A.R.O. (Re-Exam) (Pre) 2016]

 

18. निम्नलिखित में से किन पार्टियों ने ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ का समर्थन नहीं किया था?

(a) हिंदू महासभा ने
(b) कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया ने
(c) यूनियनिस्ट पार्टी ऑफ पंजाब ने
(d) उपर्युक्त सभी ने

[U.P. Lower Sub. (Pre)2004]

 

19. निम्नलिखित में से किसने 1942 में ‘भारत छोड़ो प्रस्ताव’ का समर्थन किया था?

(a) ए.के. आजाद
(b) राजेंद्र प्रसाद
(c) सरदार वल्लभभाई पटेल
(d) जवाहरलाल नेहरू

[U.P. Lower Sub.(Pre) 2009]

 

20. 1942 में कांग्रेस के बंबई अधिवेशन में किसके द्वारा ‘भारत छोड़ो’ प्रस्ताव प्रस्तावित किया गया था?

(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) नरेंद्र देव
(c) राजेंद्र प्रसाद
(d) जे.बी. कृपलानी

[U.P. P.C.S. (Pre) 2013]

 

21. ‘भारत छोड़ो’ प्रस्ताव का आलेख बनाया था-

(a) जवाहरलाल नेहरू ने
(b) महात्मा गांधी ने
(c) मौलाना अबुल कलाम आजाद ने
(d) सरोजिनी नायडू ने

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2002]

 

22. ‘भारत छोड़ो’ का नारा किसने दिया था?

(a) महात्मा गांधी
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) यूसुफ मेहर अली
(d) अरुणा आसफ अली

[M.P.P.C.S. (Pre) 2018]

 

23. जब भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने ‘भारत छोड़ो’ आंदोलन प्रस्ताव पारित किया, कांग्रेस अध्यक्ष कौन था?

(a) महात्मा गांधी
(b) मौलाना अबुल कलाम आजाद
(c) सरदार पटेल
(d) पं. जवाहरलाल नेहरू

[U.P. P.C.S. (Pre)1996]

 

24. निम्नलिखित में से कौन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का लगातार छः वर्षों तक अध्यक्ष था?

(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) दादाभाई नौरोजी
(c) अबुल कलाम आजाद
(d) गोपाल कृष्ण गोखले

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2008, U.P. P.C.S. (Mains) 2012]

 

25. ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ फल था-

(1) क्रिप्स के प्रस्तावों से भारतीयों के नैराश्य का
(2) भारत पर जापानी आक्रमण की धमकी का
(3) गांधीजी के लेखनों में देशवासियों को हिंसक साधन अपनाने के लिए भड़काने का
(4) ए.आई.सी.सी. द्वारा अगस्त, 1942 में एक प्रस्ताव पारित करने का

नीचे दिए गए कूटों का प्रयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए-

कूट :

(a) 1 और 2
(b) 1, 2 और 4
(c) 2, 3 और 4
(d) उपर्युक्त सभी

[Uttarakhand U.D.A/L.D.A. (Pre) 2003]

 

26. ‘भारत छोड़ो’ आंदोलन के समय निम्नांकित में से किसने ‘कांग्रेस रेडियो’ का प्रसारण किया?

(a) अरुणा आसफ अली
(b) जयप्रकाश नारायण
(c) उषा मेहता
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[U.P. P.C.S. (Pre) 1997]

 

27. निम्न में से कौन कांग्रेस रेडियो पर भारत छोड़ो आंदोलन की अवधि में नियमित रूप से कार्यक्रम प्रसारित करता था?

(a) जयप्रकाश नारायण
(b) सुभाष चंद्र बोस
(c) राम मनोहर लोहिया
(d) सुचेता कृपलानी

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2008]

 

28. भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान बकरी का टापू में अखिल भारतीय आजाद दस्ता का गठन किया था-

(a) राम मनोहर लोहिया ने
(b) उषा मेहता ने
(c) चित्तू पाण्डेय ने
(d) जयप्रकाश नारायण ने
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

[66th B.P.S.C. (Pre) (Re-Exam) 2020]

 

29. भारत छोड़ो आंदोलन के समय इंग्लैंड के प्रधानमंत्री थे-

(a) चैम्बरलेन
(b) चर्चिल
(c) क्लीमेंट एटली
(d) मैक्डोनॉल्ड

[46th B.P.S.C. (Pre) 2005]

 

30. अमेरिकी पत्रकार, जो महात्मा गांधी के ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ के दौरान उनके साथ था, का नाम था-

(a) लुई फिशर
(b) विलियम एल. शिवेर
(c) वेब मिलर
(d) नेगली फार्सन

[U.P. P.C.S. (Pre) 2001, U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2002]

 

31. निम्नलिखित पत्रकारों में से कौन महात्मा गांधी का जीवनीकार है?

(a) लुई फिशर
(b) रिचर्ड ग्रेग
(c) वेब मिलर
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[U.P.P.C.S. (Mains) 2013]

 

32. भारत छोड़ो आंदोलन से उत्पन्न दंगे किस क्षेत्र में सबसे अधिक व्यापक रहे ?

(i) बिहार
(iii) गुजरात
(ii) बंगाल
(iv) संयुक्त प्रांत

अपना उत्तर निम्नांकित कूटों से चुने-

(a) (i) एवं (ii)
(c) (ii) एवं (iii)
(b) केवल (i)
(d) (i) एवं (iv)

[41 B.P.S.C. (Pre) 1996]

 

33. निम्न कथनों पर विचार कीजिए-

कथन (A): लॉर्ड लिनलिथगो ने 1942 के अगस्त आंदोलन को, सिपाही विद्रोह के बाद, सर्वाधिक गंभीर विद्रोह कहा था।
कारण (R) : कुछ क्षेत्रों में किसान व्यापक जनांदोलन में उठ खड़े हुए थे।

अब नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

कूट :

(a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
(b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं, परंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[I.A.S. (Pre) 1999]

 

34. डॉ. राजेंद्र प्रसाद को 9 अगस्त, 1942 को गिरफ्तार करके भेजा गया-

(a) कैम्प जेल
(b) हजारीबाग जेल
(c) भागलपुर जेल
(d) बांकीपुर जेल

[43rd B.P.S.C. (Pre) 1999, 48th to 52nd B.P.S.C. (Pre) 2008]

 

35. 7 दिसंबर, 1942 को श्री योगेंद्र शुक्ल कहां लाए गए?

(a) रांची
(b) मुंगेर
(c) पटना
(d) भागलपुर

[45th B.P.S.C. (Pre) 2001]

 

36. श्री जगत नारायण लाल की पत्नी कौन थीं

(a) श्रीमती रामप्यारी
(b) श्रीमती सुंदरी देवी
(c) श्रीमती भगवती देवी
(d) श्रीमती मंगला देवी

[37th B.P.S.C. (Pre) 1991]

 

37. भारत छोड़ो आंदोलन के संदर्भ में महात्मा गांधी को कहां बंदी बनाया गया?

(a) बंबई में
(b) मद्रास में
(c) कलकत्ता में
(d) नई दिल्ली में

[U.P. P.C.S. (Mains) 2012]

 

38. भारत छोड़ो प्रस्ताव पारित होने के बाद गांधीजी को कैद किया गया था-

(a) यरवदा मंदिर में
(b) नैनी जेल में
(c) अहमदनगर के किले में
(d) आगा खान पैलेस में

[41 B.P.S.C. (Pre) 1996]

 

39. महात्मा गांधी तथा उनके सहयोगियों की 1942 में हुई घरपकड़ से बिहार में बहुत दंगे हुए। इसमें रेल सेवा पूर्ण रूप से ठप हो गई। उसमें अधिकतम प्रभावित जिला था-

(a) मुंगेर
(b) गया
(c) पटना
(d) शाहाबाद

[43 B.P.S.C. (Pre) 1999]

 

40. जयप्रकाश नारायण को राष्ट्रीय स्तर के नेता की पहचान किस संदर्भ में मिली ?

(a) भारत छोड़ो आंदोलन
(b) कांग्रेस समाजवादी दल की स्थापना
(c) भूदान आंदोलन
(d) उनको कांग्रेस कार्यकारिणी समिति का सदस्य बनाया जाना

[41 B.P.S.C. (Pre) 1996]

 

41. 1942 ई. में, किस त्योहार के अवसर पर जयप्रकाश नारायण हजारीबाग जेल से निकल भागे?

(a) बैसाखी
(b) होली
(c) दशहरा
(d) दीपावली
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

[67th B.P.S.C. (Pre) (Re. Exam), 2021]

 

42. निम्नलिखित नेताओं में से किसने ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ के दौरान जेल से फरार होकर भूमिगत गतिविधियों को संगठित किया था?

(a) जे.बी. कृपलानी ने
(b) राम मनोहर लोहिया ने
(c) अच्युत पटवर्धन ने
(d) जयप्रकाश नारायण ने

[U.P.P.C.S. (Pre) 2011]

 

43. गंगाराम तथा खीमदेव नामक दो भाई किस आंदोलन के दौरान शहीद हुए थे?

(a) नमक सत्याग्रह आंदोलन
(b) डोला-पालकी आंदोलन
(c) कुली-बेगार आंदोलन
(d) भारत छोड़ो आंदोलन

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2021]

 

44. कथन (A): भारत छोड़ो आंदोलन से लोगों को जाग्रत करने और साहस दिलाने में सफलता मिली।
कारण (R): ‘करो या मरो’ का नारा लोगों के मन में प्रवेश कर गया।

उपर्युक्त के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही है?

कूट :

(a) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं, किंतु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, किंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, किंतु (R) सही है।

[Uttarakhand U.D.A/L.D.A. (Pre) 2003]

 

45. नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं जिनमें एक कथन (A) और दूसरा कारण (R) है, दोनों को ध्यानपूर्वक पढ़ें-

कथन (A): राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन से पृथक रहा।
कारण (R): इसका विचार था कि इस आंदोलन से भारत की स्वतंत्रता में देर होगी।

उपर्युक्त दोनों वक्तव्यों के संदर्भ में निम्नलिखित में कौन सही है

(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (A) की सही व्याख्या (R) करता है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं, परंतु (A) की सही व्याख्या (R) नहीं करता है।
(c) (A) सत्य है, परंतु (R) असत्य है।
(d) (A) असत्य है परंतु (R) सत्य है।

[40th B.P.S.C. (Pre) 1995]

 

46. नीचे दिए गए कथनों पर विचार करें एवं सही उत्तर नीचे के कूट से चयन करें-

कथन (A): भारत छोड़ो आंदोलन के परिणामस्वरूप अंग्रेज और मुसलमान कांग्रेस के प्रति समान घृणा के कारण एक-दूसरे के नजदीक आ गए।
कारण (R): जिन्ना ने ब्रिटिश सरकार के पक्के सहयोगी की तरह कार्य किया और मुसलमानों को 1942 के कांग्रेस आंदोलन से दूर रहने के लिए कहा।

कूट :

(a) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं, परंतु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2003]

 

47. स्वतंत्रता संग्राम के दौरान, अरुणा आसफ अली किस भूमिगत क्रिया-कलाप की प्रमुख महिला संगठक थी?

(a) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(b) असहयोग आंदोलन
(c) भारत छोड़ो आंदोलन
(d) स्वदेशी आंदोलन

[U.P. P.C.S. (Pre) 2009]

 

48. नीचे कुछ स्थानों की सूची दी गई है। उनका नामोल्लेख कीजिए, जहां ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ में समांतर सरकारों की स्थापना की गई थी।

सूची के नीचे दिए गए कूट से अपना उत्तर चुनिए-

1. बलिया
2. सतारा
3. हजारीबाग
4. मेरठ

कूट :

(a) 1 तथा 2
(b) 1, 2 तथा 3
(c) 2, 3 तथा 4
(d) 1, 3 तथा 4

[U.P. P.C.S. (Mains) 2002]

 

49. निम्नलिखित में से किस वर्ष बंगाल के मिदनापुर जिले में जातीय सरकार की स्थापना हुई थी?

(a) 1939
(b) 1940
(c) 1941
(d) 1942

[U.P. P.C.S. (Pre) 2017]

 

50. भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित जिलों में से किसमें समानांतर सरकार की स्थापना की गई थी?

(a) इलाहाबाद
(b) लखनऊ
(c) बलिया
(d) फैजाबाद

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2013]

 

51. निम्नलिखित में से उत्तर प्रदेश के किस एक जनपद में भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान समानांतर सरकार की स्थापना की गई थी?

(a) जौनपुर में
(b) आजमगढ़ में
(c) बलिया में
(d) गाजीपुर में

[U.P.P.C.S. (Mains) 2013]

 

52. भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान कनकलता बरुआ नामक एक कन्या ने जनता का एक जुलूस निकाला और पुलिस की परवाह न करते हुए थाने में घुसने के प्रयास में गोली खाई। यह घटना किस स्थान की है?

(a) सोनितपुर
(b) मिदनापुर
(c) कोरापुर
(d) गोहपुर

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2021]

 

53. कथन (A): ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन की पराकाष्ठा थी।
        कारण (R) : ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ के पश्चात शक्ति हस्तांतरण की प्रक्रिया की खोज समय का तकाजा थी।

नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर चुनिए-

कूट :

(a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
(b) (A) तथा R दोनों सही हैं, परंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[U.P. P.C.S (Pre) 2005]

 

54. भारत छोड़ो आंदोलन के उपरांत, सी. राजगोपालाचारी ने “दी वे आउट” नामक पैम्फलेट जारी किया। निम्नलिखित में से कौन-सा एक प्रस्ताव इस पैम्फलेट में था?

(a) ब्रिटिश भारत तथा भारतीय राज्यों के प्रतिनिधियों को मिलाकर एक “युद्ध सलाहकार परिषद” की स्थापना।
(b) केंद्रीय कार्यकारी परिषद का इस प्रकार पुनर्गठन कि गवर्नर जनरल तथा कमांडर-इन-चीफ के अतिरिक्त अन्य सभी सदस्य भारतीय नेता हों।
(c) केंद्रीय तथा प्रांतीय विधानमंडलों के 1945 के अंत में नए चुनाव कराए जाएं तथा संविधान का निर्माण करने वाले निकाय को यथासंभव शीघ्र आयोजित किया जाए।
(d) संवैधानिक गतिरोध का हल।

[I.A.S. (Pre) 2010]

 

55. ‘ऑपरेशन रुबिकॉन’ वह कूट शब्द था, जिसे भारत में ब्रिटिश सरकार द्वारा निम्नलिखित में से किस संदर्भ में प्रयोग में लाया जाना था?

(a) जेल में गांधी का आमरण अनशन
(b) जयप्रकाश नारायण की गतिविधियां
(c) गोलमेज सम्मेलन में गांधी की सहभागिता
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[R.O./A.R. O. (Pre.) 2017]

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.