मुस्लिम लीग का गठन (1906) – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. निम्नलिखित में किसने ऑल इंडिया मुस्लिम लीग की स्थापना की थी?

(a) सर सैयद अहमद खां
(b) सर मोहम्मद इकबाल
(c) आगा खां
(d) नवाब सलीमुल्लाह खान

[41 B.P.S.C. (Pre) 1996, U.P.P.C.S. (Pre) 2007]

 

2. 1906 में मुस्लिम लीग की स्थापना हुई थी-

(a) लाहौर में
(b) दिल्ली में
(c) कलकत्ता में
(d) ढाका में

[M.P. P.C.S. (Pre)1992, Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Pre) 2007]

 

3. मुस्लिम लीग का प्रथम अध्यक्ष कौन था?

(a) आगा खां
(b) हमीद खां
(c) हसन खां
(d) एम.ए. जिन्ना

[U.P. P.C.S (Pre) 1997, Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2015]

 

4. 1907 में मुस्लिम लीग का वार्षिक अधिवेशन कहां हुआ था?

(a) ढाका में
(b) कराची में
(c) अलीगढ़ में
(d) लखनऊ में

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2008]

 

5. मुस्लिम लीग ने अपना वार्षिक अधिवेशन नियमित रूप से प्रारंभ किया था-

(a) 1916 ई. से
(b) 1919 ई. से
(c) 1924 ई. से
(d) 1925 ई. से
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

[66th B.P.S.C. (Re-Exam) (Pre) 2020]

 

6. निम्नलिखित वक्तव्यों पर विचार कीजिए-

कथन (A): लीग ने कांग्रेस के मुस्लिम जनता के साथ मिलकर उद्देश्य पूर्ति में लगाने के अधिकार को मानने से मना कर दिया।
कारण (R): वैसा अधिकार अकेली मुस्लिम लीग का ही था।

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-
कूट :

(a) (A) और (R) दोनों सही है तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
(b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं, परंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[U.P Lower Sub. (Spl.) (Pre) 2002, U.P Lower Sub. (Spl.) (Pre) 2003]

 

7. भारतीय स्वाधीनता संघर्ष के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?

(a) हकीम अजमल खान राष्ट्रवादी तथा चरमपंथी अहरार आंदोलन शुरू करने वाले नेताओं में से थे।
(b) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संगठन के समय सर सैयद अहमद खान ने इसका विरोध किया।
(c) 1906 में गठित अखिल भारतीय मुस्लिम लीग ने बंगाल के विभाजन और अलग निर्वाचक समूह बनाए जाने का प्रबल विरोध किया।
(d) मौलाना बरकतुल्ला और मौलाना अब्दुल्ला सिंधी काबुल में भारत की अंतःकालीन सरकार का गठन करने वालों में से थे।

[I.A.S. (Pre) 2002]

 

8. 1906 में मिंटो से शिमला में मिले मुसलमानों के शिष्टमंडल ने प्रार्थना की-

(a) मुसलमानों के लिए पृथक निर्वाचक वर्ग
(b) संयुक्त निर्वाचक वर्ग
(c) हिंदुओं को अधिक प्रतिनिधित्व देने के लिए
(d) मुसलमानों को मनोनयन द्वारा विशेष प्रतिनिधित्व देने के लिए

[46 B.P.S.C. (Pre) 2004]

 

9. सन् 1908 में अखिल भारतीय मुस्लिम लीग की एक लंदन शाखा की स्थापना हुई-

(a) आगा खां की अध्यक्षता में
(b) अमीर अली की अध्यक्षता में
(c) लिआकत अली खान की अध्यक्षता में
(d) एम.ए. जिन्ना की अध्यक्षता में

[I.A.S. (Pre) 2001]

 

10. “मुसलमान यदि खुश और संतुष्ट हैं, तो भारत में ब्रिटिश शक्ति का महत्तम बचाव होगा।” यह किसने लिखा ?

(a) हर्बट रिसले
(b) लॉर्ड लिटन
(c) डब्ल्यू. डब्ल्यू. हंटर
(d) एच.एन. ब्रेल्सफोर्ड
(e) उपर्युक्त में से i से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से एक से अधिक

[Bihar P.C.S. (Pre) 2016]

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.