ईस्ट इंडिया कंपनी और बंगाल के नवाब – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. निम्नलिखित में से कौन एक मुगल सम्राट द्वारा नियुक्त बंगाल का अंतिम गवर्नर था?

(a) सरफराज खान
(b) मुर्शीद कुली खान
(c) अलीवर्दी खान
(d) शुजाउद्दीन मुहम्मद खान

[U.P.P.C.S. (Mains) 2013]

 

2. निम्नलिखित में से कौन-सा युद्ध था, जिसने भारत में ब्रिटिश प्रभुत्व को प्रारंभ किया?

(a) बक्सर की लड़ाई
(b) प्लासी का युद्ध
(c) मैसूर की तीसरी लड़ाई
(d) 1857 का स्वतंत्रता संग्राम

[M.P. P.C.S. (Pre) 1994]

 

3. प्लासी का युद्ध लड़ा गया था, वर्ष-

(a) 1761 में
(b) 1757 में
(c) 1760 में
(d) 1767 में

[Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Pre) 2007, M.P. P.C.S. (Pre) 2006]

 

4. सिराजुद्दौला लॉर्ड क्लाइव द्वारा परास्त हुआ था …… के युद्ध में।

(a) प्लासी
(b) बक्सर
(c) मुंगेर
(d) वांडीवाश

[U.P. P.C.S. (Mains) 2005]

 

5. भारतवर्ष में ब्रिटिश साम्राज्य का संस्थापक कौन था?

(a) वॉरेन हेस्टिंग्स
(b) लॉर्ड एमहर्स्ट
(c) लॉर्ड रॉबर्ट क्लाइव
(d) लॉर्ड विलियम बेंटिक

[Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Pre) 2007]

 

6. निम्नलिखित में से किसे ‘स्वर्ग से उत्पन्न सेनानायक’ कहा गया?

(a) अल्बुकर्क
(b) रॉबर्ट क्लाइव
(c) फ्रांसिस डूप्ले
(d) लॉर्ड कार्नवालिस

[U.P. P.C.S. (Mains) 2009]

 

7. प्लासी का युद्ध मैदान कहां स्थित है?

(a) बिहार
(b) आंध्र प्रदेश
(c) उड़ीसा
(d) पश्चिम बंगाल

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2010]

 

8. निम्न में से किसने अपनी राजधानी मुर्शिदाबाद से मुंगेर स्थानांतरित की?

(a) अलीवर्दी खां
(b) सिराजुद्दौला
(c) मीर जाफर
(d) मीर कासिम

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2003, I.A.S. (Pre) 2005]

 

9. सबसे अधिक निर्णायक युद्ध, जिसने अंग्रेजों के भारत में प्रभुत्व को संस्थापित किया, था-

(a) बक्सर का युद्ध
(b) प्लासी का युद्ध
(c) वांडीवाश का युद्ध
(d) पानीपत का तीसरा युद्ध

[U.P. P.C.S. (Pre) 1990, 2003, U.P. P.C.S. (Pre) 2003, U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2002]

 

10. बक्सर के युद्ध के समय दिल्ली का शासक कौन था?

(a) औरंगजेब
(b) शाहआलम प्रथम
(c) बहादुरशाह जफर
(d) शाहआलम द्वितीय

[M.P. P.C.S. (Pre) 2005]

 

11. बक्सर की लड़ाई के समय बंगाल का नवाब कौन था?

(a) सिराजुद्दौला
(b) मीर जाफर
(c) मीर कासिम
(d) नजमुद्दौला

[U.P.P.C.S (Mains) 2016]

 

12. निम्नलिखित में से जिस एक शासक ने ईस्ट इंडिया कंपनी को दीवानी प्रदान की थी, वह था-

(a) फर्रुखसियर
(b) शाहआलम प्रथम
(c) शाहआलम द्वितीय
(d) शुजाउद्दौला

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2003, U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2006]

 

13. किस गवर्नर के कार्यकाल में ईस्ट इंडिया कंपनी को शहंशाह शाहआलम द्वारा बंगाल, बिहार तथा उड़ीसा में दीवानी अधिकार दिए गए?

(a) लॉर्ड क्लाइव
(b) लॉर्ड कॉर्नवालिस
(c) लॉर्ड वेलेजली
(d) लॉर्ड विलियम बैंटिक

[U.P. P.C.S. (Spl.) (Mains) 2004]

 

14. इलाहाबाद की संधि के बाद रॉबर्ट क्लाइव ने मुर्शिदाबाद का उप-दीवान किसे बनाया था?

(a) मुहम्मद रजा खान
(b) शिताब राय
(c) राय दुर्लभ
(d) सैयद गुलाम हुसैन

[45th B.P.S.C. (Pre) 2001]

 

15. 1765 ई. में दीवानी प्रदान किए जाने के बाद ब्रिटिश सबसे पहले निम्नलिखित में से किस पर्वतीय जनजाति के संपर्क में आए?

(a) गारो
(b) खासी
(c) कूकी
(d) टिप्पराह

[I.A.S. (Pre) 2002]

 

16. अवध सल्तनत के हिंदू नायब वजीर के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों में कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

1. राजा टिकैत राय, नवाब आसफुद्दौला के ‘अर्थ मंत्री’ थे।
2. अवध के नवाबों के राज्य में सामान्यतया कतिपय हिंदू जातियों के लोगों को उच्च स्थान प्राप्त था।

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए।
कूट :

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो । न ही 2

[U.P. R.O./A.R.O. (Mains) 2016]

 

17. 18वें शतक में भारत में लड़े गए युद्धों का निम्नलिखित में से सही कालानुक्रम कौन-सा है?

(a) वांडीवाश युद्ध – बक्सर युद्ध – अम्बर युद्ध – प्लासी युद्ध
(b) अम्बर युद्ध – प्लासी युद्ध – वांडीवाश युद्ध – बक्सर युद्ध
(c) वांडीवाश युद्ध – प्लासी युद्ध – अम्बर युद्ध – बक्सर युद्ध
(d) अम्बर युद्ध – बक्सर युद्ध – वांडीवाश युद्ध – प्लासी युद्ध

[I.A.S. (Pre) 2005]

 

18. उस फ्रांसीसी सेनापति का नाम बताइए, जो 1760 के वांडीवाश युद्ध में पराजित हुआ-

(a) काउंट लाली
(b) फ्रांसिस मार्टिन
(c) डूप्ले
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[Uttarakhand P.C.S. (Pre.) 2016]

 

19. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित है?

(a) बक्सर का युद्ध  –  मीर जाफर विरुद्ध क्लाइव
(b) वांडीवाश का युद्ध  –  फ्रांसीसी विरुद्ध ईस्ट इंडिया कंपनी
(c) चिलियांवाला का युद्ध  –  डलहौजी के विरुद्ध मराठे
(d) खुर्दा का युद्ध  –  निजाम विरुद्ध ईस्ट इंडिया कंपनी

[I..A.S. (Pre) 1995]

 

20. निम्न में से किसने भारत में अंग्रेजों का सर्वाधिक विरोध किया?

(a) मराठा
(b) मुगल
(c) राजपूत
(d) सिख

[U.P P.C.S. (Pre) 1993]

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.